11. 15वीं - 16वीं सदी के धार्मिक आंदोलन I. (भक्ति आंदोलन)


1. भक्ति आंदोलन के प्रारंभिक प्रतिपादक थे-

(a) रामानुज आचार्य

(b) ज्ञानदेव / ज्ञानेश्वर

(c) वल्लभ आचार्य

(d) निम्बार्क आचार्य

Ans:- (a) 


2. पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत थे-

(a) नानक

(b) अर्जुन देव

(c) तेगबहादुर

(d) गुरु गोविन्द सिंह

Ans:- (a) 


3. महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था।

(a) संत तुकाराम

(b) संत ज्ञानेश्वर

(c) समर्थ गुरु रामदास

(d) चैतन्य महाप्रभु

Ans:- (b) 


4. कबीर के गुरु कौन थे?

(a) रामानुज

(b) रामानंद

(c) वल्लभाचार्य

(d) नामदेव

Ans:- (b) 


5. पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की?

(a) चैतन्य ने

(b) नानक ने

(c) सूरदास ने

(d) वल्लभाचार्य ने

Ans:- (d) 


6. किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन) को माध्यम बनाया?

(a) शंकरदेव

(b) चंडी दास

(c) ज्ञानदेव

(d) चैतन्य महाप्रभु

Ans:- (d) 


7. भक्ति आंदोलन के दौरान असम में किसने इस आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया?

(a) शंकरदेव

(b) तुकाराम

(c) नरसिंह मेहता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


8. गुरु नानक का धर्म उपदेश है- 

(a) मानव बंधुत्व का

(b) सिखों को लड़ाकू संगठन बनाने का

(c) धर्म के रूप में सिखत्व का

(d) सिखों की एकता का

Ans:- (a) 


9. निम्नलिखित में से किस भाषा को लोकप्रिय बनाने में कवि चण्डीदास का योगदान है?

(a) बंगाली

(b) हिन्दी

(c) मराठी

(d) गुजराती

Ans:- (a) 


10. 'महापुरुषीय धर्म' ('एक शरण संप्रदाय') के संस्थापक थे-

(a) रामानुज आचार्य

(b) वल्लभ आचार्य

(c) चैतन्य महाप्रभु

(d) शंकरदेव

Ans:- (d) 


11. शंकराचार्य का जन्म 788 ई० में केरल के किस गाँव में हुआ?

(a) कलाडि / कलादि

(b) निम्बापुर

(c) उदिपी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


12. सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने-

(a) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखेजिसे उनके भक्त समझते थे।

(b) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा।

(c) स्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहित किए।

(d) मूर्ति पूजा को प्रोत्साहित किए।

Ans:- (a) 


13. रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है-

(a) शैव

(b) वैष्णव

(c) अद्वैतवाद

(d) अवधूत 

Ans:- (b) 


14. आदिशंकरजो बाद में शंकराचार्य बनेउनका जन्म हुआ था-

(a) कश्मीर में

(b) पश्चिमी बंगाल में

(c) आन्ध्र प्रदेश में

(d) केरल में

Ans:- (d) 


15. 'बीजकका रचयिता कौन है?

(a) सूरदास

(b) कबीर

(c) रैदास

(d) पीपा 

Ans:- (b) 


16. प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम था-

(a) राणा रतन सिंह

(b) राजकुमार भोजराज

(c) राणा उदय सिंह

(d) राणा सांगा

Ans:- (b) 


17. बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था-

(a) अहिंसा व्रत का पालन

(b) निर्वाण के लिए तपस्या

(c) संसार दुखपूर्ण है

(d) सत्य बोलना

Ans:- (c) 


18. 'ब्राह्म सत्य है और जगत मिथ्या (भ्रम या माया) है' - यह किसकी उक्ति है?

(a) शंकराचार्य

(b) रामानुजाचार्य

(c) वल्लभाचार्य

(d) चैतन्य

Ans:- (a) 


19. निम्नलिखित में से किसे कुछ विचारकों ने 'प्रच्छन्न बौद्धकी संज्ञा दी है?

(a) रामानुजाचार्य

(b) शंकराचार्य 

(c) कुमारिल भट्ट

(d) चैतन्य

Ans:- (b) 


20. किसने भक्ति के क्षेत्र में 'शूद्रोंको भगवत दर्शन व मोक्ष का अधिकार देकर उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकार करने से रोका?

(a) रामानुजाचार्य 

(b) वल्लभाचार्य 

(c) चैतन्य महाप्रभु 

(d) मध्वाचार्य

Ans:- (a) 


21. दक्षिण भारत का वह संत कौन था जिसने अपना अधिकांश जीवन उत्तर भारत में वृन्दावन में बिताया?

(a) रामानुजाचार्य

(b) निम्बार्क आचार्य

(c) मध्वाचार्य

(d) विष्णु स्वामी

Ans:- (b) 


22. महाराष्ट्र में विठोबा या विठ्ठल (विष्णु का एक नाम) आंदोलन का केन्द्र था- 

(a) पण्ढरपुर

(b) पैठन

(c) कार्ले

(d) एलीफैण्टा

Ans:- (a) 


23. भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट् के समकालीन थे?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) औरंगजेब

Ans:- (c) 


24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है

(a) शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य

(b) रामानुज-शंकराचार्य-चैतन्य

(c) रामानुज-चैतन्य-शंकराचार्य

(d) शंकराचार्य-चैतन्य-रामानुज

Ans:- (a) 


25. निम्नलिखित में किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?

(a) दादू

(b) कबीर

(c) रामानंद

(d) तुलसीदास 

Ans:- (c) 


26. 'दास बोधके रचयिता थे-

(a) एकनाथ

(b) तुकाराम

(c) रामदास

(d) तुलसीदास

Ans:- (c) 


27. 'जांति-पांति पूछै नहीं कोई / हरि का भजै सो हरि का होई' - ये पंक्तियां किसकी है?

(a) रामानंद

(b) कबीर

(c) तुलसी

(d) सूर

Ans:- (a) 


28. गुरु नानक का जन्म 1469 ई० में कहां हुआ था?

(a) तलवंडी / ननकाना

(b) मुल्तान

(c) अमृतसर

(d) रोपड़

Ans:- (a) 


29. भक्ति आंदोलन को दक्षिण भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) शंकराचार्य

(b) रामानुज

(c) रामानंद

(d) कबीर

Ans:- (c) 


30. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) दिल्ली

(b) मगहर / वाराणसी

(c) मथुरा

(d) हैदराबाद

Ans:- (b) 


31. चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे?

(a) श्री संप्रदाय

(b) वारकरी संप्रदाय

(c) गौड़ीय संप्रदाय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


32. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?

(a) रामानुज

(b) शंकराचार्य

(c) मध्वाचार्य

(d) विवेकानंद

Ans:- (b) 


33. 'गीत गोविंदके रचयिता हैं-

(a) बाणभट्ट

(b) जयदेव

(c) सूरदास

(d) चैतन्य

Ans:- (b) 


34. किसने भगवद्गीता पर 'भावार्थ दीपिकानाम से एक वृहत टीका मराठी में लिखेजिसे सामान्यतः 'ज्ञानेश्वरीके नाम से जाना जाता है?

(a) ज्ञानदेव

(b) नामदेव 

(c) एकनाथ

(d) तुकाराम

Ans:- (a) 


35. 'यदि संस्कृत देवभाषा है तो क्या मेरी मातृभाषा (मराठी) दस्यु भाषा है'- यह उक्ति किसकी है?

(a) ज्ञानदेव 

(b) एकनाथ

(c) तुकाराम

(d) रामदास

Ans:- (b) 


36. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे?

(a) रामदास

(b) तुकाराम

(c) एकनाथ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


37. चैतन्य महाप्रभु का जन्म स्थल है-

(a) नदिया / नवद्वीप

(b) तलवंडी

(c) निम्बापुर

(d) मगहर

Ans:- (a) 


38. उड़ीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था?

(a) चैतन्य

(b) शंकरदेव

(c) कबीर

(d) चण्डीदास

Ans:- (a) 


39. निम्नलिखित में से किसे 'गौरांग प्रभुभी कहा जाता है?

(a) चैतन्य

(b) वल्लभाचार्य

(c) रामानुज

(d) शंकराचार्य

Ans:- (a) 


40. नरसी मेहता …….. के प्रसिद्ध संत थे।

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) राजस्थान

(d) बिहार

Ans:- (a) 


41. मुगल शासक मुहम्मद शाह 'रंगीलाकिस संप्रदाय का अनुयायी था?

(a) शिव नारायण

(b) राधावल्लभ

(c) एकशरण

(d) सतनामी

Ans:- (a) 


42. 'असम का चैतन्यकिसे कहा जाता है?

(a) शंकर देव 

(b) लालगिर

(c) दरिया साहेब 

(d) शिवनारायण 

Ans:- (a) 


43. भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करनेवाले प्रथम आचार्य थे-

(a) रामानुज आचार्य

(b) शंकराचार्य

(c) मध्वाचार्य

(d) वल्लभाचार्य

Ans:- (a) 


44. भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया-

(a) आलवार-नयनार संतों द्वारा

(b) सूफी-संतों द्वारा

(c) सूरदास द्वारा

(d) तुलसीदास द्वारा 

Ans:- (a) 


45. भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी

(a) एक कुलीन नारी जिसने कभी विवाह नहीं किया

(b) गुजराती शाही परिवार से संबंधितजिनका विवाह राजपूत से हुआ

(c) मध्य प्रदेश के एक पुजारी की पुत्री

(d) एक राजपूत शासक की पत्नी

Ans:- (d) 


46. रामानुजाचार्य को किस कट्टर शैव मतावलम्बी चोल शासक के धमकी के कारण त्रिचनापल्ली छोड़कर मैसूर जाना पड़ा?

(a) राजराजा I

(b) राजेन्द्र I

(c) कुलोतुंग I

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


47. रामानुजाचार्य को होयसल वंश के जैन धर्मावलम्बी शासक विट्टिग को वैष्णव धर्मावलम्बी बनाने में सफलता मिली। विट्टिग ने अपना नाम बदलकर क्या रखा?

(a) विष्णुवर्धन

(b) विष्णुस्वामी 

(c) रामास्वामी

(d) विठ्ठलस्वामी

Ans:- (a) 


48. सिख / सिक्ख धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है?

(a) गुरु नानक

(b) अर्जुन देव

(c) तेगबहादुर

(d) गुरु गोविंद सिंह

Ans:- (a) 


49. बंगाल और उड़ीसा में वैष्णववाद को लोकप्रिय बनाने का श्रेय किसे है?

(a) चैतन्य

(b) कबीर

(c) रामानुजाचार्य

(d) नानक

Ans:- (a) 


50. आलसियों का मूल मंत्र 'अजगर करे न चाकरीपंछी करे न कामका रचयिता है- 

(a) दादू दयाल

(b) मलूक दास 

(c) कबीर

(d) तुलसी

Ans:- (b) 


51. महात्मा गाँधी के प्रिय भजन- 'वैष्णव जन तो तेने कहिए / जो पीर पराई जाने रेके रचयिता हैं-

(a) नरसी / नरसिंह मेहता

(b) वल्लभाचार्य

(c) कबीरदास

(d) सूरदास

Ans:- (a) 


52. निम्नलिखित में से कौनभक्ति आंदोलन का प्रस्तावक नहीं था

(a) नागार्जुन

(b) तुकाराम

(c) त्यागराज

(d) वल्लभाचार्य

Ans:- (a) 




9. पूर्व मध्यकाल (650 ई. - 1206 ई.) I. उत्तर भारत (राजपूत काल) Read
9. पूर्व मध्यकाल (650 ई. - 1206 ई.) II. दक्षिण भारत (चोल साम्राज्य व अन्य) Read
10. सल्तनतकाल (1206 ई. - 1526 ई.) I. दिल्ली सल्तनत Read
10. सल्तनत काल (1206 ई. - 1526 ई.) II. विजयनगर व अन्य प्रांतीय राज्य Read
11. 15वीं - 16वीं सदी के धार्मिक आंदोलन I. (भक्ति आंदोलन) Read
11. 15वीं - 16वीं सदी के धार्मिक आंदोलन II. (सूफी आंदोलन) Read
12. मुग़ल काल (1526 ई. - 1857 ई.) Read
13. मराठा राज्य (1674 ई. - 1720 ई.) व मराठा राज्य-संघ (1720 ई. - 1818 ई.) Read
14. यूरोपीयों का आगमन Read