4. प्रकाश


101. जब प्रकाश की तरंगें वायु से कांच में होकर गुजरती हैतब कौन से परितर्त्य प्रभावित होंगे?

(a) तरंगदैर्घ्यआकृति एवं वेग

(b) केवल वेग तथा आवृत्ति

(c) केवल तरंगदैर्ध्य तथा आवृत्ति

(d) केवल तरंगदैर्ध्य तथा वेग

Ans:- (d) 


102. प्रकाश किरणें सरल रेखा में चलती हैं लेकिन किसी प्रकाशिक तंतु से वे टेढ़े-मेढ़े पथ से होकर गुजर सकती है। इसका कारण यह है कि-

(a) तंतु में अत्यंत बारीक छिद्र होते हैं

(b) प्रकाश किरणें तंतु के प्रविष्ट छोर पर अवशोषित होते हैं और निर्गम छोर पर मुक्त होती है

(c) तंतु के अंदर प्रकाश का प्रकीर्णन होता है

(d) जैसे ही किरण तंतु से गुजरती हैउत्तरोत्तर पूर्ण आंतरिक परावर्तन घटित होता है

Ans:- (d) 


103. उस दृष्टिदोष को क्या कहते हैंजिसमें किसी पदार्थ के एक तल में बिन्दु केन्द्र में दिखाई देते हैंजबकि दूसरे तल में बिन्दु केन्द्र के बाहर दिखाई देते हैं?

(a) दीर्घदृष्टि

(b) विकृति

(c) अबिन्दुकता

(d) निकटदृष्टि

Ans:- (c) 


104. जब किसी साबुन के बुलबुले को आवेशित किया जाता हैतो निम्नलिखित में से क्या घटित होता है?

(a) त्रिज्या बढ़ जाती है

(b) त्रिज्या घट जाती है

(c) बुलबुले का लोप हो जाता है

(d) इनमें कोई नहीं 

Ans:- (a) 


105. जब सूर्य क्षितिज के निकट होता हैअर्थात सुबह और शाम कोतब वह लालिमायुक्त दिखायी देता है। इसका कारण क्या है

(a) लाल प्रकाश का वायुमण्डल द्वारा न्यूनतम प्रकीर्णन होता है

(b) लाल प्रकाश का वायुमण्डल द्वारा सर्वाधिक प्रकीर्णन होता है

(c) सुबह और शाम में सूर्य का यही रंग होता है

(d) पृथ्वी का वायुमण्डल लाल प्रकाश उत्सर्जित करता है

Ans:- (a) 


106. जल के अंदर पड़ी हुई मछली किस कारण से अपनी वास्तविक गहराई से कुछ ऊपर उठी हुई दिखायी देती है?

(a) प्रकाश के विवर्तन के कारण

(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण

(c) प्रकाश के ध्रुवण के कारण

(d) प्रकाश के परावर्तन के कारण

Ans:- (b) 


107. जल के अंदर मौजूद व्यक्ति को किस कारण जल की सतह से ऊपर की वस्तु अपनी वास्तविक स्थिति से अपेक्षाकृत अधिक ऊँचाई पर प्रतीत होती है?

(a) प्रकाश के अपवर्तन के कारण 

(b) प्रकाश के परावर्तन के कारण

(c) प्रकाश के व्यतिकरण के कारण 

(d) प्रकाश के विवर्तन के कारण

Ans:- (a) 


108. मृग मरीचिका (Mirage) बनाने वाली प्रघटना को क्या कहते हैं?

(a) व्यतिकरण

(b) विवर्तन

(c) ध्रुवीकरण

(d) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

Ans:- (d) 


109. तरल से भरे हुए बीकर का तल किस कारण से कुछ ऊपर उठा हुआ दिखायी देता है?

(a) अपवर्तन

(b) व्यतिकरण

(c) विवर्तन 

(d) परावर्तन 

Ans:- (a) 


110. यौगिक सूक्ष्मदर्शी क्या होता है?

(a) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें एक लेंस होता है

(b) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसमें लेंसों के दो सेट होते हैं-एक नेत्राकार लेंस और एक नेत्रक

(c) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेंस अवतल होते हैं

(d) ऐसा सूक्ष्मदर्शी जिसके लेंस उत्तल होते हैं

Ans:- (b) 


111. चन्द्र सतह पर एक प्रेक्षक कोदिन के समय आकाश दिखायी देगा-

(a) हल्का पीला

(b) नीला

(c) नारंगी

(d) काला

Ans:- (d) 


112. एक गोलाकार वायु का बुलबुला किसी कांच के टुकड़े में अन्तःस्थापित है। उस बुलबुले से गुजरती हुई प्रकाश की किरण के लिए वह बुलबुला किसकी तरह व्यवहार करता है?

(a) समतल अपसारी लेंस

(b) अपसारी लेंस

(c) समतल-अभिसारी लेंस

(d) अभिसारी लेंस

Ans:- (b) 


113. तारे आकाश में वास्तव में जितनी ऊँचाई पर होते हैंवे उससे अधिक ऊँचाई पर प्रतीत होते हैं। इसकी व्याख्या किसके द्वारा की जा सकती है?

(a) वायुमण्डलीय अपवर्तन

(b) प्रकाश का विक्षेपण

(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(d) प्रकाश का विवर्तन 

Ans:- (a) 


114. सूर्य छिपने से पहले दीर्घवृत्तीय प्रतीत होता हैक्योंकि-

(a) उस समय सूर्य अपना आकार परिवर्तित कर लेता है

(b) प्रकाश का प्रकीर्णन हो जाता है

(c) प्रकाश के अपवर्तन का प्रभाव पड़ता है

(d) प्रकाश के विवर्तन का प्रभाव पड़ता है

Ans:- (c) 


115. उस घटना (प्रकाश के प्रकीर्णन द्वारा संचालित) का क्या नाम है जिसमें सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पर्वत की चोटी गुलाबी या संतरी रंग की हो जाती है

(a) ब्रिलोइन प्रकीर्णन

(b) भ्रम की स्थिति

(c) अल्पेनग्लो (हिम विभा)

(d) बैरल विरूपण

Ans:- (c) 


116. अवतल लेंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनाते हैं?

(a) वास्तविक प्रतिविम्ब

(b) आभासी प्रतिबिम्ब

(c) वस्तु की विशेषता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिम्ब 

(d) लेंस की वक्रता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिम्ब

Ans:- (b) 


117. यदि वायु में प्रकाश की गति (चाल) 3 × 108 m/sec हैतो एक ऐसा माध्यम जिसका अपवर्तनांक 3/2 हैमें प्रकाश की गति क्या होगी?

(a) 2 x 108 m/s

(b) 9/4 x 108 m/s 

(c) 9/2 x 108 m/s

(d) 3 x 108 m/s

Ans:- (a) 


118. हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखायी देने का कारण है-

(a) प्रकाश का प्रकीर्णन

(b) प्रकाश का विवर्तन

(c) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन 

(d) प्रकाश का अपवर्तन

Ans:- (d) 


119. यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाएतो क्या घटित होगा?

(a) दोनों बुलबुलों का आकार वही रहेगा

(b) छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा 

(c) समान आकार प्राप्त करने के लिए छोटा बुलबुला बड़ा व बड़ा बुलबुला छोटा हो जाएगा

(d) दोनों बुलबुले सम्पर्क में आते ही फट जाएँगे 

Ans:- (b) 


120. परावर्तित प्रकाश में ऊर्जा-

(a) आपतन कोण पर निर्भर नहीं करती है

(b) आपतन कोण के बढ़ने के साथ बढ़ती है

(c) आपतन कोण के बढ़ने के साथ घटती है

(d) आपतन कोण 45° के बराबर होने पर अधिकतम हो जाती है

Ans:- (a) 


121. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है?

(a) काँच

(b) निर्वात् 

(c) जल 

(d) वायु 

Ans:- (a) 


122. किसी तारे के रंग से पता चलता हैउसके-

(a) भार का

(b) आकार का

(c) ताप का

(d) दूरी का

Ans:- (c) 


123. आइन्स्टीन के E = mc² समीकरण में 'c' द्योतक है-

(a) ध्वनि वेग का

(b) प्रकाश वेग का

(c) प्रकाश तरंगदैर्ध्य का

(d) एक स्थिरांक

Ans:- (b) 


124. निम्न तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है?

(a) 25 दिसम्बर

(b) 21 मार्च

(c) 21 जून

(d) 14 फरवरी

Ans:- (c) 


125. बरसात के दिन जल पर छोटी तैलीय परतों में चमकीले रंग दिखायी देते हैं। यह किसके कारण होता है?

(a) प्रकीर्णन 

(b) परिक्षेपण

(c) अपवर्तन

(d) ध्रुवण

Ans:- (b) 


126. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखायी देता है। इसका कारण है- 

(a) अपवर्तन

(b) प्रकीर्णन

(c) परावर्तन

(d) व्यतिकरण

Ans:- (a) 


127. किसी गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या तथा फोकस दूरी में सही संबंध है-

(a) R=f

(b) R=2f

(c) R=3f

(d) R=4f

Ans:- (b) 


128. किसी अगोलाकार चमकदार चम्मच को सामान्यतः क्या माना जा सकता है?

(a) गोलाकार दर्पण

(b) परवलयिक दर्पण

(c) समतल दर्पण

(d) लेन्स

Ans:- (b) 


129. निम्न में से किसमें पूर्ण आंतरिक परावर्तन शामिल नहीं है?

(a) रेगिस्तान में मिराज

(b) कैलाइडोस्कोप

(c) हीरे की झिलमिलाहट/चमक

(d) ऑप्टीकल फाइबर में प्रकाश किरणों का संचरण

Ans:- (b) 


130. तारों का टिमटिमाना किस कारण से होता है?

(a) तारों के प्रकाश की विशिष्ट आवृत्तियों के कारण

(b) महासागर की सतह से तारों के प्रकाश के परावर्तन के कारण

(c) तारों के प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण

(d) पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के कारण

Ans:- (c) 


131. काँच के एक गिलास में पानी के अंदर रखा हुआ एक नींबू अपने वास्तविक आकार से बड़ा दिखाई देता हैऐसा किस कारण से होता है?

(a) प्रकाश का परावर्तन

(b) प्रकाश का प्रकीर्णन

(c) प्रकाश का अपवर्तन

(d) प्रकाश का ध्रुवण

Ans:- (c) 


132. 'मरीचिकानिम्नलिखित में से किसका दृष्टांत है?

(a) केवल प्रकाश के विक्षेपण

(b) केवल प्रकाश के अपवर्तन

(c) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(d) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन दोनों

Ans:- (d) 


133. निम्नलिखित परिघटनाओं में से कौन-सी इस तथ्य का सत्यापन करती है कि ध्वनि की तुलना में प्रकाश अत्यधिक तेजी से गमन करता है?

(a) रात्रि आकाश में तारों का टिमटिमाना

(b) माचिस की तीली का जलना

(c) तड़ित् झंझा

(d) मरीचिका

Ans:- (c) 


134. हरे और लाल रंगों को मिलाकर निम्न में से कौन-सा रंग प्राप्त किया जा सकता है

(a) नीला

(b) मैजेंटा 

(c) गुलाबी

(d) पीला

Ans:- (d) 


135. एक पतली झिल्ली से होकर प्रकाश नेत्र में प्रवेश करता हैइस झिल्ली को क्या कहा जाता है?

(a) रेटिना

(b) कॉर्निया

(c) पुतली

(d) आइरिस

Ans:- (b) 


136. प्राथमिक इन्द्रधनुष बनने में प्रकाश के कितने आंतरिक परावर्तन होते हैं

(a) 0

(b) 1

(c) 2

(d) 2 से अधिक

Ans:- (b) 


137. हवा में प्रकाश की चाल निर्भर करती है-

(a) ताप पर

(b) दाब पर

(c) घनत्व पर

(d) यह दाबताप और घनत्व से स्वतंत्र है

Ans:- (d) 


138. दर्पण के सामने खड़े एक व्यक्ति को अपना प्रतिबिम्ब अपने से बड़ा लगता है। इसका तात्पर्य है कि दर्पण का प्रकार है-

(a) अवतल

(b) समतल

(c) उत्तल

(d) बेलनाकार के साथ बाहर की तरफ उभरे हुए

Ans:- (a) 


139. ……….. किसी किरण का परावर्तित किरण से अभिलंब पृष्ठ पर मापा गया कोण है।

(a) आपतन कोण

(b) परावर्तन कोण

(c) विसरण कोण

(d) अपवर्तन कोण

Ans:- (b) 


140. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के अन्वेषण के लिए प्रयुक्त तकनीक एण्डोस्कोपी (Endoscopy) आधारित है-

(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना पर

(b) व्यतिकरण परिघटना पर

(c) विवर्तन परिघटना पर

(d) ध्रुवण परिघटना पर

Ans:- (a) 


141. इन्द्रधनुष तब बनते हैंजब सूर्य का प्रकाश-

(a) वायुमण्डल में वर्षा बूंदों पर गिरने से अपवर्तन व आंतरिक परावर्तन होने पर

(b) वायुमण्डल में निलंबी वर्षा बूंदों पर गिरने से परावर्तन होने पर विकीर्ण हो जाता है

(c) वायुमण्डल में वर्षा बूंदों पर गिरने से अपवर्तन होने पर विकीर्ण हो जाता है

(d) दिए गए कथनों में से कोई भी सही नहीं है

Ans:- (a) 


142. सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता हैजबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है

(a) यह एक प्रकाशीय भ्रम है

(b) इसका कारण परावर्तन है

(c) इसका कारण अपवर्तन है

(d) इसका कारण प्रकीर्णन है

Ans:- (b) 


143. पेरिस्कोप बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रयुक्त होता है?

(a) अवतल लेंस

(b) अवतल दर्पण

(c) समतल दर्पण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


144. निम्न में से क्या वायुमण्डलीय अपवर्तन का परिणाम नहीं है?

(a) सूर्य का अपने वास्तविक उदय से दो या तीन मिनट पहले दिखायी पड़ना

(b) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखायी देना

(c) सूर्य का आकाश में अपनी वास्तविक ऊँचाई से ज्यादा ऊँचाई पर दिखना

(d) रात में तारों का टिमटिमाना

Ans:- (b) 


145. सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैंक्योंकि-

(a) ये सस्ते होते है

(b) इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूंदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता

(c) ये आँखों के लिए शीतल हैं 

(d) ये चमकदार रोशनी देते हैं

Ans:- (b) 


146. एक वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती हैतो बने प्रतिबिम्बों की संख्या है-

(a) 4

(b) 1

(c) 2

(d) अनंत 

Ans:- (d) 


147. दो समतल दर्पणों को 90° के कोण पर रखा गया है और उनके मध्य एक मोमबत्ती जल रही है। दर्पण में मोमबत्ती के कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे

(a) 2

(b) 3

(c) 4 

(d) अनन्त

Ans:- (b) 


148. प्रकाश का रंग निर्धारित होता हैइसके

(a) आयाम से

(b) तरंगदैर्ध्य से

(c) तीव्रता से

(d) वेग से

Ans:- (b) 


149. एक उत्तल लेन्स को जब पानी में डुबाया जाता है तो उसकी क्षमता– 

(a) घट जाती है 

(b) बढ़ जाती है

(c) अपरिवर्तित रहती है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


150. प्रिज्म (Prism) में प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन कहलाता है-

(a) प्रकाश का परावर्तन

(b) प्रकाश का अपवर्तन

(c) प्रकाश का विवर्तन

(d) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

Ans:- (d) 




1 2 3 4