4. प्रकाश
|
51. मानव नेत्र का वह भाग जिस पर प्रतिबिम्ब बनता है, क्या कहलाता है?
(a) पुतली
(b) कॉर्निया
(c) रेटिना
(d) आइरिस
Ans:- (c)
52. रेटिना पर नेत्र द्वारा निर्मित प्रतिबिम्व होता है-
(a) वास्तविक, उल्टा, छोटा
(b) वास्तविक, सीधा, बड़ा
(c) वास्तविक, सीधा, छोटा
(d) अवास्तविक, उल्टा, छोटा
Ans:- (a)
53. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिविम्व देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होती है-
(a) व्यक्ति की ऊँचाई के बरावर
(b) व्यक्ति की ऊँचाई की आधी
(c) व्यक्ति की ऊँचाई की एक चौथाई
(d) व्यक्ति की ऊँचाई की दोगुनी
Ans:- (b)
54. जब समतल दर्पणों की सहायता से किसी वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिये दर्पणों के बीच कितना कोण होना चाहिए?
(a) 0°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 45°
Ans:- (c)
55. यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिविम्व दिखेंगे?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans:- (c)
56. एक-दूसरे पर 120° पर झुके दो दर्पणों द्वारा कुल कितनी छवियाँ बनेंगी?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
Ans:- (c)
57. सूर्य द्वारा उत्सर्जित प्रकाश का रंग कैसा होता है?
(a) सफेद
(b) लाल
(c) पीला
(d) नारंगी
Ans:- (a)
58. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है-
(a) उत्तल दर्पण
(b) उत्तल लेन्स
(c) अवतल दर्पण
(d) अवतल लेन्स
Ans:- (d)
59. एक लेंस की क्षमता -2.0 D है। यहाँ D किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) डायलेशन
(b) डिस्टेंस
(c) डायोप्टर
(d) डिग्री
Ans:- (c)
60. डायोप्टर किसकी इकाई है?
(a) लेंस की क्षमता की
(b) लेंस की फोकस दूरी की
(c) प्रकाश की तीव्रता की
(d) ध्वनि की तीव्रता की
Ans:- (a)
61. 10 cm फोकस दूरी वाले लेन्स की क्षमता कितनी है?
(a) 0.1 डायोप्टर
(b) 1 डायोप्टर
(c) 10 डायोप्टर
(d) 100 डायोप्टर
Ans:- (c)
62. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 0.2 मीटर है। इसकी क्षमता होगी-
(a) +2 D
(b) -2 D
(c) -4 D
(d) +5 D
Ans:- (d)
63. यदि किसी ऐनक के लेन्स का पावर +2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी-
(a) 200 सेमी
(b) 100 सेमी
(c) 50 सेमी
(d) 2 सेमी
Ans:- (c)
64. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बना होता है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 7
Ans:- (d)
65. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है तो जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है, वह है-
(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) पीला
(d) आसमानी
Ans:- (b)
66. प्रकाश का निम्न में से कौन-सा रंग प्रिज्म में होकर सबसे कम अपसरित होता है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) पीला
Ans:- (a)
67. तीन मूल रंग हैं-
(a) हरा, पीला, लाल
(b) नीला, पीला, लाल
(c) नीला, लाल, हरा
(d) नीला, पीला, हरा
Ans:- (c)
68. श्वेत प्रकाश का अपने विभिन्न रंगों में अलग होने की क्रिया को कहते हैं-
(a) प्रकीर्णन
(b) परिक्षेपण
(c) विवर्तन
(d) वर्ण विक्षेपण
Ans:- (d)
69. निम्न में से कौन-सा प्राथमिक रंग नहीं है?
(a) हरा
(b) पीला
(c) लाल
(d) नीला
Ans:- (b)
70. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह-
(a) अवशोषित करता है
(b) अपवर्तित करता है
(c) परावर्तित करता है
(d) प्रकीर्णित करता है
Ans:- (c)
71. हरी पत्तियों का पौधा लाल रोशनी में रखने पर कैसा दिखायी देगा?
(a) हरा
(b) बैंगनी
(c) काला
(d) लाल
Ans:- (c)
72. कुछ परिवहन वाहनों में अतिरिक्त पीली बत्तियां होती है। ऐसा इसलिये किया जाता है, क्योंकि-
(a) बत्ती पीली होने से वाहन सुन्दर दिखलायी देता है
(b) पीली बत्ती कम विद्युत् ऊर्जा खर्च करती है
(c) पीला प्रकाश कोहरे को बेघता है जिससे सड़क साफ दिखायी देता है अतः कोहरे वाली रातों में पीली बत्ती काम आती है
(d) पीली प्रकाश सड़क पर चलते हुए व्यक्तियों की आंखों में चमक उत्पन्न नहीं करता है
Ans:- (c)
73. लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा-
(a) लाल
(b) हरा
(c) नीला
(d) पीला
Ans:- (b)
74. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है-
(a) वेग द्वारा
(b) आयाम द्वारा
(c) तरंगदैर्ध्य द्वारा
(d) आवृत्ति द्वारा
Ans:- (c)
75. सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Ans:- (c)
76. प्राथमिक रंग है-
(a) प्रकृति में पाये जाने वाले रंग
(b) इन्द्रधनुष के रंग
(c) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के रंग
(d) वे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किये जा सकते हैं।
Ans:- (d)
77. यदि वायुमण्डल न हो तो पृथ्वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगा?
(a) काला
(b) नीला
(c) नारंगी
(d) लाल
Ans:- (a)
78. फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौन-से होते हैं?
(a) लाल, नीला, पीला
(b) लाल, पीला, हरा
(c) लाल, नीला, हरा
(d) नीला, पीला, हरा
Ans:- (c)
79. सबसे कम तरंगदैर्ध्य वाला प्रकाश होता है-
(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) बैंगनी
Ans:- (d)
80. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है, तो परिणामी रंग होगा-
(a) मैजेन्टा
(b) सफेद
(c) काला
(d) श्याम
Ans:- (b)
81. आइरिस का क्या काम होता है?
(a) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
(b) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
(c) प्रतिबिम्ब लेन्स को चित्र भेजना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
82. दृष्टि पटल (Retina) पर बना प्रतिबिम्ब होता है-
(a) वस्तु के बराबर लेकिन उल्टा
(b) वस्तु से छोटा लेकिन सीधा
(c) वस्तु के बराबर लेकिन सीधा
(d) वस्तु से छोटा लेकिन उल्टा
Ans:- (d)
83. आंख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रित होती है?
(a) रेटिना
(b) कॉर्निया
(c) आइरिस
(d) आई-बॉल
Ans:- (c)
84. नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है?
(a) कॉर्निया
(b) लेन्स
(c) रेटिना
(d) पूरी आंख
Ans:- (a)
85. मनुष्य की आंख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है
(a) कॉर्निया से
(b) नेत्र तारा से
(c) रेटिना से
(d) लेन्स से
Ans:- (c)
86. निकट दृष्टि दोष की रोग मुक्ति होती है-
(a) उत्तल लेंस द्वारा
(b) अवतल लेंस द्वारा
(c) सिलिंडरी लेंस द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
87. दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति को-
(a) दूर की वस्तुएं दिखायी नहीं देती है
(b) निकट की वस्तुएं दिखायी नहीं देती है
(c) वस्तुएं तिरछी दिखायी देती है
(d) वस्तुएं उल्टी दिखायी देती है
Ans:- (b)
88. दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में कौन-सा लेन्स प्रयोग किया जाता है?
(a) उत्तल लेन्स
(b) अवतल लेन्स
(c) समतल लेन्स
(d) समतल-अवतल लेन्स
Ans:- (a)
89. बुढ़ापे में दूर वृष्टिता वह खराबी होती है, जिसमें लेन्स–
(a) अपनी प्रत्यास्थता खो देता है
(b) अधिक पारदर्शी हो जाता है
(c) अपारदर्शी हो जाता है
(d) बहुत अधिक छोटा हो जाता है
Ans:- (d)
90. जरा दृष्टि दोष (Presbyopia) के उपचार के लिये प्रयुक्त होता है-
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) उत्तल दर्पण
(d) बायफोकल लेन्स
Ans:- (d)
91. घड़ी साज घड़ी के बारीक पुजों को देखने के लिये किसका उपयोग करता है?
(a) फोटो कैमरा का
(b) आवर्द्धक सेन्स
(c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
(d) दूरदर्शी
Ans:- (b)
92. जीव विज्ञान की प्रयोगशालाओं में सूक्ष्म कोशिकाओं या जीवो के आवर्द्धित प्रतिबिम्ब देखने के लिये किसका उपयोग किया जाता है?
(a) फोटो कैमरा
(b) सरल सूक्ष्मदर्शी
(c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
(d) दूरदर्शी
Ans:- (c)
93. दूर की वस्तुओं के निरीक्षण के लिये किस प्रकाशिक यंत्र का उपयोग किया जाता है?
(a) सरल सूक्ष्मदर्शी
(b) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
(c) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप
(d) दूरदर्शी
Ans:- (d)
94. दूरबीन का आविष्कार किया था-
(a) गैलीलियो
(b) गुटेनबर्ग
(c) एडीसन
(d) ग्राह्म बेल
Ans:- (a)
95. अवतल लेंस प्रयुक्त होता है, सुधार हेतु-
(a) मोतियाबिन्द
(b) दीर्घदृष्टि
(c) निकट दृष्टि
(d) दूर दृष्टि
Ans:- (c)
96. तन्तु प्रकाशिक संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है?
(a) प्रकाश तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) सूक्ष्म तरंग
(d) विद्युत तरंग
Ans:- (a)
97. किस कारण से तारे टिमटिमाते हैं?
(a) तारे के प्रकाश का वायुमंडलीय विर्तन (डिफ्रैक्शन)
(b) तारे के प्रकाश का वायुमंलीय परावर्तन (रिफ्लेक्शन)
(c) तारे के प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन (रिफ्रैक्शन)
(d) तारे के प्रकाश का वायुमंडलीय परिक्षेपण (डस्पर्शन)
Ans:- (c)
98. निम्नलिखित प्रकार के काँचों में से कौन-सा एक पराबैंगनी किरणों का विच्छेदन कर सकता है?
(a) सोडा काँच
(b) पाइरेक्स काँच
(c) जेना काँच
(d) क्रुक्स काँच
Ans:- (d)
99. प्रकाश के निम्नलिखित प्रकारों में से किनका पौधे द्वारा तीव्र अवशोषण होता है?
(a) बैंगनी और नारंगी
(b) नीला और लाल
(c) इण्डिगो और पीला
(d) पीला और बैंगनी
Ans:- (b)
100 निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है?
(a) नीला प्रकाश
(b) हरा प्रकाश
(c) लाल प्रकाश
(d) पीला प्रकाश
Ans:- (a)
1 | 2 | 3 | 4 |
0 Comments