7. आधुनिक भौतिकी


1. प्रकाश किरण पुंजजो अत्यंत दिशिक होकहलाती है-

(a) इरेजर

(b) ग्रेजर

(c) मेसर

(d) लेसर

Ans:- (d)


2. 'लेजर' (LASER) बीम सदा होती है-

(a) अभिसारी बीम

(b) अपसारी बीम

(c) समान्तर बीम

(d) शुरू में समान्तर और बाद में अपसारी

Ans:- (b)


3. परमाणु के नाभिक में होते हैं-

(a) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन

(b) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन

(c) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन

(d) सिर्फ इलेक्ट्रॉन

Ans:- (a)


4. निम्न में अस्थायी कण है-

(a) प्रोटॉन

(b) इलेक्ट्रॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) अल्फा कण

Ans:- (c)


5. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉनदो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन होंउस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितना होता है?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

Ans:- (b)


6. 'नाभिकका आकार है-

(a) 10-10 मी.

(b) 10-9 मी.

(c) 10-13 मी.

(d) 10-15 मी.

Ans:- (d)


7. हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या ज्ञात करें।

(a) शून्य

(b) एक

(c) तीन

(d) पाँच

Ans:- (b)


8. 'इलेक्ट्रॉनकी खोज की थी-

(a) थॉमसन 

(b) जेम्स वाट

(c) गैलीलियो

(d) रदरफोर्ड

Ans:- (a)


9. किसी तत्व की परमाणु संख्या ...... की संख्या है।

(a) नाभिक में न्यूट्रॉन

(b) नाभिक में इलेक्ट्रॉन

(c) नाभिक में प्रोटॉन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


10. परमाणु में प्रोटॉन रहते हैं-

(a) नाभिक के भीतर

(b) नाभिक के बाहर

(c) कक्षक में

(d) नाभिक और कक्षक दोनों में

Ans:- (a)


11. किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप यह नाभिक हैजिसमें -

(a) न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती हैपरन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होती है

(b) प्रोटॉनों की संख्या वही होती हैपरन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है

(c) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या वही होती है

(d) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या भिन्न होती है

Ans:- (b)


12. ऐसे दो तत्वों जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न होपरन्तु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान होको कहते हैं-

(a) समस्थानिक

(b) समभारिक

(c) समावयवी

(d) समन्यूट्रॉनिक

Ans:- (b)


13. किस तत्व के सर्वाधिक समस्थानिक होते हैं?

(a) यूरेनियम

(b) रेडियम

(c) हाइड्रोजन

(d) सीजियम

Ans:- (d)


14. परमाणु जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती हैक्या कहलाते हैं?

(a) समदाबिक

(b) समावयवी

(c) समन्यूट्रॉनिक

(d) समस्थानिक

Ans:- (d)


15. एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं-

(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखण्डन

(c) रेडियोएक्टिव विघटन

(d) द्रव्यमान क्षति

Ans:- (b)


16. 'परमाणु बमका सिद्धान्त आधारित है-

(a) नाभिकीय संलयन पर

(b) नाभिकीय विखण्डन पर

(c) उपर्युक्त दोनों पर

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (b)


17. 'हाइड्रोजन बमआधारित है-

(a) नाभिकीय संलयन पर

(b) नाभिकीय विखण्डन पर

(c) रेडियोएक्टिव विघटन पर

(d) उपर्युक्त सभी पर

Ans:- (a)


18. सबसे पहला 'नाभिकीय रिएक्टरबनाया था- 

(a) आइन्सटीन 

(b) न्यूटन

(c) रदरफोर्ड

(d) फर्मी

Ans:- (d)


19. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है?

(a) X-किरण

(b) α-कण

(c) β-कण

(d) γ-कण 

Ans:- (c)


20. 'नाभिकीय रिएक्टरऔर 'परमाणु बममें यह अन्तर है कि-

(a) नाभिकीय रिएक्टर में कोई श्रृंखला अभिक्रिया नहीं होती जबकि परमाणु बम में होती है

(b) नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है

(c) नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभिक्रिया नियंत्रित नहीं होती है

(d) परमाणु बम में कोई श्रृंखला अभिक्रिया नहीं होती है जबकि नाभिकीय रिएक्टर में होती है

Ans:- (b)


21. नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनिवार्य है?

(a) कोबाल्ट

(b) निकेल

(c) जर्कोनियम

(d) टंगस्टन

Ans:- (c)


22. नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन नियंत्रक के रूप में निम्नलिखित में से क्या प्रयोग किया जाता है?

(a) भारी जल

(b) ग्रेफाइट

(c) कैडमियम 

(d) ऐल्युमिनियम

Ans:- (c)


23. 'परमाणु पाइलका प्रयोग कहां होता है?

(a) एक्स किरणों के उत्पादन में 

(b) नाभिकीय विखण्डन के प्रचलन में

(c) ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में

(d) परमाणु त्वरण में

Ans:- (b)


24. 'क्यूरीकिसकी इकाई का नाम है?

(a) रेडियोधर्मिता 

(b) तापक्रम

(c) ऊष्मा

(d) ऊर्जा

Ans:- (a)


25. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है-

(a) नियंत्रित संलयन द्वारा

(b) अनियंत्रित संलयन द्वारा

(c) नियंत्रित विखण्डन द्वारा

(d) अनियंत्रित विखण्डन द्वारा

Ans:- (c)


26. 'परमाणु रिएक्टरक्या है?

(a) परमाणु बम निर्माण स्थल

(b) भारी पानी का तालाब

(c) U-238 का उत्सर्जक

(d) आणविक भट्टी 

Ans:- (d)


27. पृथ्वी की आयु का निर्धारण निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है?

(a) कार्बन डेटिंग विधि

(b) जैव तकनीक विधि

(c) जैव घड़ी विधि

(d) यूरेनियम विधि

Ans:- (d)


28. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है-

(a) आयनन द्वारा

(b) नाभिकीय संलयन द्वारा

(c) नाभिकीय विखण्डन द्वारा

(d) ऑक्सीकरण द्वारा

Ans:- (b) 


29. 'द्रव्यमान-ऊर्जा सम्बन्धकिसका निष्कर्ष है?

(a) क्वान्टम सिद्धांत

(b) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत

(c) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत

(d) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत 

Ans:- (b) 


30. सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करने के लिए कौन-सी युक्ति प्रयुक्त की जाती है?

(a) इलेक्ट्रोकेमिकल सेल

(b) गैल्वेनी सेल

(c) प्रकाश वोल्टीय सेल

(d) डेनियल सेल

Ans:- (c) 


31. p तथा n प्रकार के दो अर्द्धचालक जब सम्पर्क में लाये जाते हैंतो वे जो p-n संधि बनाते हैंवह किस रूप में कार्य करती है?

(a) प्रवर्धक

(b) चालक

(c) दोलित्र

(d) दिष्टकारी

Ans:- (d)


32. सेमीकंडक्टर में उसके प्रयोग के आधार पर उपयुक्त अशुद्धियां किस लिए मिलायी जाती है?

(a) उसकी विद्युत चालकता बढ़ाने

(b) उसकी विद्युत प्रतिरोधकता बढ़ाने

(c) उसकी कार्य विधि बढ़ाने

(d) उसे उच्चतर वोल्टता को सहने योग्य बनाने

Ans:- (a)


33. N-P-N ट्रॉन्जिस्टर P-N-P ट्रान्जिस्टर की तुलना में श्रेष्ठ होते हैंक्योंकि-

(a) सस्ते होते हैं

(b) इनमें ऊर्जा क्षय कम होता है

(c) इनमें इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह अधिक होता है

(d) अधिक ताप सहन करने की क्षमता रखते हैं

Ans:- (c)


34. दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते क्योंकि-

(a) संकेत दुर्बल हैं 

(b) एन्टीना दुर्बल है

(c) वायु संकेतों को शोषित कर लेते हैं 

(d) पृथ्वी की सतह वक्राकार है

Ans:- (d)


35. जब जर्मेनियम जाली में आर्सेनिक परमाणु डाले जाते हैंतो वह क्या बन जाता है?

(a) बाह्य सेमीकंडक्टर

(b) विद्युतरोधक

(c) सुपर कंडक्टर

(d) अंतर सेमी कंडक्टर

Ans:- (a)


36. 'राडार' (Radar) का प्रयोग किस लिए किया जाता है?

(a) निमग्न पनडुब्बियों का पता लगाना

(b) रेडियो रिसीवर से सिग्नल प्राप्त करना

(c) दूरस्थ वस्तुओं की पहचान करना और ऊर्जा का पता लगाना

(d) तुल्यकाली उपग्रह का पता लगाना

Ans:- (c)


37. त्रिविमीय चित्र किसके द्वारा लिया जाता है?

(a) होलोग्राफी

(b) फोटोग्राफी

(c) फोटोक्रोमेटिक

(d) रेडियोग्राफी

Ans:- (a)


38. 'प्रकाश-वैद्युत प्रभावक्या है?

(a) तात्कालिक प्रक्रिया

(b) विलम्बित प्रक्रिया

(c) प्रोटॉन का उत्सर्जन

(d) न्यूट्रॉन का उत्सर्जन 

Ans:- (a)


39. बिना शल्य चिकित्सा के पथरी का इलाज किसके द्वारा किया जाता है?

(a) एक्स रे

(b) प्लूरेस्कोपी

(c) लेसर

(d) अल्ट्रासाउण्ड

Ans:- (c)


40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गुण X-किरणों का नहीं है?

(a) ये विद्युत क्षेत्रों से विक्षेपित हो जाती हैं

(b) ये चुम्बकीय क्षेत्रों से विक्षेपित नहीं होती हैं

(c) द्रव्य (पदार्थ) में इनकी वेधन लम्बाई अधिक (उच्च) होती है

(d) दृश्य प्रकाश की तुलना में इसका तरंगदैर्ध्य बहुत कम (छोटा) होता है

Ans:- (a)


41. तारे अपनी ऊर्जा किस प्रकार प्राप्त करते हैं

(a) नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप

(b) नाभिकीय विखण्डन से

(c) रासायनिक क्रिया से

(d) गुरुत्वाकर्षण खिंचाव से

Ans:- (a)


42. हाल ही में खोजे गए उच्चतापीय अतिचालक है-

(a) शुद्ध विरल भू-धातु

(b) अकार्बनिक बहुलक

(c) सिरेमिक ऑक्साइड

(d) मिश्रधातु

Ans:- (c)


43. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है-

(a) बेरिलियम 

(b) कार्बन

(c) सिलिकॉन 

(d) जिरकॉन

Ans:- (c)


44. ऑटो हान ने अणु बम की खोज निम्न सिद्धांत के आधार पर की-

(a) यूरेनियम विखण्डन

(b) नाभिक विखण्डन

(c) अल्फा विकिरण

(d) गामा विकिरण 

Ans:- (a)


45. रडार सिस्टम में उपयोग की जाने वाली तरंगें …….. होती हैं।

(a) इन्फ्रारेड

(b) रेडियो

(c) पराबैंगनी

(d) सूक्ष्म

Ans:- (d)


46. 'न्यूट्रॉनकी खोज की थी-

(a) रदरफोर्ड

(b) थॉमसन

(c) चैडविक

(d) न्यूटन

Ans:- (c)


47. 'पोजिट्रॉन' (Positron) की खोज किसने की थी?

(a) रदरफोर्ड

(b) थॉमसन

(c) चैडविक

(d) एण्डरसन

Ans:- (d)


48. इलेक्ट्रॉन वहन करता है-

(a) एक यूनिट ऋणावेश

(b) एक यूनिट धनावेश

(c) दो यूनिट ऋणावेश

(d) दो यूनिट धनावेश

Ans:- (a)


49. समस्थानिक परमाणुओं में-

(a) प्रोटॉनों की संख्या समान होती है 

(b) न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है

(c) न्यूक्लियानों की संख्या समान होती है

(d) सभी सत्य हैं

Ans:- (a)


50. पराबैंगनी प्रकाश के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) यह एक विद्युतचुम्बकीय तरंग है

(b) इसका तरंगर्दर्घ्यदृश्य प्रकाश की तरंगदैर्ध्य से लघु/छोटा होता है

(c) यह एक अनुदैर्ध्य तरंग है 

(d) यह निर्वात् में गति कर सकता है

Ans:- (c)




BACK
1 2 3 ...