7. आधुनिक भौतिकी
|
51. निम्न में से कौन-सा विद्युत चुम्बकीय तरंग का उदाहरण नहीं है?
(a) पराध्वनिकी तरंग
(b) γ-किरण
(c) x-किरण
(d) पराबैंगनी किरण
Ans:- (a)
52. प्रकाश उत्सर्जक डायोड के कार्य करने का सिद्धान्त है-
(a) वैद्युत संदीप्ति
(b) लेसर
(c) तापायनिक उत्सर्जन
(d) प्रकाश-वैद्युत कोड
Ans:- (a)
53. किसी लेजर में सभी परमाणु प्रकाश तरंगें उत्सर्जित करते हैं-
(a) एक ही आवृति की
(b) एक ही आयाम की
(c) एक ही कला (फेज) की
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
54. विद्युत चुम्बकीय तरंगें, जो उपग्रह संचार के लिए प्रयुक्त की जाती है, वह है-
(a) अवरक्त विकिरण
(b) पराबैंगनी विकिरण
(c) रेडियो तरंगें
(d) दृश्य प्रकाश
Ans:- (a)
55. 'सुपर कंडक्टर' ऐसे पदार्थ हैं-
(a) जो विद्युत करेंट के प्रवाह को न्यूनतम रोधिका देते हैं
(b) जो निम्न तापमान पर विद्युत का चालन करते हैं
(c) जो उच्च तापमान पर विद्युत का चालन करते हैं
(d) जो विद्युत करेंट के प्रवाह को उच्च रोधिका देते हैं
Ans:- (a)
56. परमाणु बम के विस्फोट में भारी मात्रा में ऊर्जा किसके कारण निकलती है?
(a) द्रव्य का ऊर्जा में परिवर्तन
(b) रासायनिक ऊर्जा का ताप ऊर्जा में परिवर्तन
(c) यांत्रिक ऊर्जा का नाभिकीय ऊर्जा में परिवर्तन
(d) न्यूट्रॉन का प्रोटॉन में परिवर्तन
Ans:- (a)
57. अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है, जिससे लाखों रुपये की बचत हो-
(a) अत्यन्त कम तापमान पर
(b) उस तापमान पर जिस पर अर्द्धचालक हो जाता है
(c) सामान्य तापमान पर
(d) अत्यधिक ऊंचे तापमान पर
Ans:- (c)
58. X-किरणों का उपयोग क्रिस्टल संरचना के अध्ययन के लिए किया जाता है, क्योंकि-
(a) X-किरणों को क्रिस्टल पूर्णतः अवशोषित करता है
(b) X-किरणों की तरंगदैर्ध्य तथा क्रिस्टल के अन्तरपरमाणुक की दूरी की परिमाण की कोटि समान होती है
(c) X-किरणों की तरंगदैर्ध्य बहुत छोटी होती है, अपेक्षाकृत क्रिस्टल के अन्तर परमाणुक की दूरी के
(d) X-किरणों के लिए क्रिस्टल पूर्णतया पारदर्शी होता है
Ans:- (b)
59. 'डायोड' वह प्रयुक्ति है, जो धारा को-
(a) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है
(b) दोनों दिशाओं में प्रवाहित होने देती है
(c) किसी भी दिशा में प्रवाहित होने नहीं देती है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (a)
60. टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है?
(a) अवरक्त (Infrared)
(b) पराबैंगनी (Ultraviolet)
(c) दृश्य (Visible)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (a)
61. X-किरणों का प्रयोग किस लिए किया जा सकता है?
(a) जमीन के नीचे सोना का पता लगाने
(b) हृदय रोग का पता लगाने
(c) बहुमूल्य पत्थरों और हीरों में खराबी का पता लगाने
(d) धातु को काटने और वेल्डिंग करने
Ans:- (c)
62. टी.वी. रिमोट कंट्रोल ...... के सिद्धांत पर कार्य करता है।
(a) इन्फ्रारेड तरंग
(b) ब्लूटुथ तकनीक
(c) लेजर तकनीक
(d) अल्ट्रासोनिक तरंग
Ans:- (a)
63. 'लेजर' एक युक्ति है, जिसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है-
(a) स्वतः विकिरण
(b) वर्णविक्षेपित विकिरण
(c) प्रकीर्ण विकिरण
(d) उद्दीप्ति विकिरण
Ans:- (d)
64. जब TV का स्विच ऑन किया जाता है, तो-
(a) श्रव्य और दृश्य दोनों एक साथ शुरू होते हैं
(b) श्रव्य तुरन्त सुनाई देता है लेकिन दृश्य बाद में दिखायी देता है, क्योंकि दृश्य को कुछ अभ्यास समय चाहिए
(c) दृश्य तुरन्त प्रारम्भ हो जाता है, लेकिन श्रव्य बाद में सुनाई देता है, क्योंकि ध्वनि प्रकाश की अपेक्षा कम वेग से चलती है
(d) यह TV के ब्राण्ड पर निर्भर करता है
Ans:- (c)
65. सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है-
(a) हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
(b) हीलियम का हाइड्रोजन में परिवर्तन
(c) रेडियोधर्मी पदार्थों का क्षय
(d) ऑक्सीजन की अधिकता जो जलने में सहायक है तथा ऊर्जा उत्पन्न करती है
Ans:- (a)
66. एक्स-किरणों की बेधन क्षमता किसके द्वारा बढ़ाई जा सकती है?
(a) तन्तु में धारा बढ़ाकर
(b) कैथोड और एनोड के बीच विभवान्तर घटाकर
(c) तन्तु में धारा घटाकर
(d) कैथोड और एनोड के बीच विभवान्तर बढ़ाकर
Ans:- (d)
67. सुपर कंडक्टर की चालकता कितनी होती है?
(a) असीमित
(b) कम
(c) शून्य
(d) अधिक
Ans:- (a)
68. 'प्रकाश वोल्टीय सेल' होते हैं-
(a) सौर सेल
(b) थर्मल सेल
(c) सल्फर सेल
(d) मोलर सेल
Ans:- (a)
69. आइन्सटीन को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया-
(a) प्रकाश वैद्युत प्रभाव के लिए
(b) विशिष्ट ऊष्माओं के सिद्धांत के लिए
(c) विशेष सापेक्षिकता सिद्धांत के लिए
(d) बोस-आइन्सटीन सांख्यिकी के लिए
Ans:- (a)
70. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं
(a) समभारिक
(b) समस्थानिक
(c) आइसोबार
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (b)
71. 'हाइड्रोजन बम' किसके सिद्धांत पर आधारित है?
(a) नियंत्रित संलयन प्रतिक्रिया
(b) अनियंत्रित संलयन प्रतिक्रिया
(c) नियंत्रित विखंडन प्रतिक्रिया
(d) अनियंत्रित विखंडन प्रतिक्रिया
Ans:- (b)
72. सर्वप्राचीन शैल समूह की आयु आँकी जाती है-
(a) K-Ar विधि से
(b) यूरेनियम-लेड विधि से
(c) Ra-Si विधि से
(d) C14 विधि से
Ans:- (a)
73. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है-
(a) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(b) नाभिकीय संलयन द्वारा
(c) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
(d) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
Ans:- (b)
74. ऐल्फा कण के दो इकाई धन आवेश होते हैं। इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है-
(a) दो प्रोटॉनों के
(b) हीलियम के एक परमाणु के
(c) दो पोजिट्रॉनों और दो न्यूट्रॉनों के द्रव्यमान के योग के
(d) दो पोजिद्रानों के क्योंकि प्रत्येक पोजिट्रॉन में केवल एक धन आवेश होता है
Ans:- (b)
75. रेडियो कार्बन डेटिंग ...... की उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
(a) ग्रहों
(b) जीवाश्मों
(c) शिशुओं
(d) चट्टानों
Ans:- (b)
76. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D₂O) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
(a) मंदक
(b) शीतलक
(c) परिरक्षक
(d) नियंत्रक
Ans:- (a)
77. बेरियम एक उपयुक्त रूप में रोगियों को पेट के एक्स किरण परीक्षण से पूर्व खिलाया जाता है, क्योंकि-
(a) बेरियम एक्स किरणों के प्रति अपनी पारदर्शिता के कारण एक्स किरणों को पेट के आर-पार गुजरने देता है
(b) बेरियम यौगिक मैग्नीशियम सल्फेट की तरह एक्स किरण परीक्षण के पहले पेट को साफ करने में सहायता करता है
(c) बेरियम एक्स किरणों का एक अच्छा अवशोषक है और इससे चित्र में पेट की (अन्य क्षेत्रों की तुलना में) स्पष्टता से देखने में सहायता मिलती है
(d) बेरियम लवण रंग में सफेद होते हैं और इससे चित्र में पेट को अन्य क्षेत्रों की तुलना में स्पष्टता से देखने में सहायता मिलती है
Ans:- (c)
78. निम्न में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है?
(a) तांबा
(b) जर्मेनियम
(c) ग्रेफाइट
(d) चांदी
Ans:- (b)
79. प्रकाश विद्युत प्रभाव धातु के सतह से किस स्थिति में इलेक्ट्रॉनों के निष्कासन के रूप में व्याख्यायित किया जाता है?
(a) वह गर्म हो जाए
(b) उसे सशक्त विद्युत क्षेत्र में रख दिया जाए
(c) उपयुक्त वेग के इलेक्ट्रॉन उससे टकराए
(d) उपयुक्त तरंगदैर्ध्य का प्रकाश उस पर गिरे
Ans:- (d)
80. निम्नतापी इंजनों (क्रायोजनिक इंजन) का अनुप्रयोग किया जाता है-
(a) रॉकेट में
(b) परमाणु भट्टी में
(c) तुषारयुक्त प्रशीतित्रों में
(d) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
Ans:- (a)
81. पहले तापायनिक वाल्व का आविष्कार किसने किया था?
(a) थॉमस एडिसन ने
(b) रिचर्डसन ने
(c) जे. ए. फ्लेमिंग ने
(d) ली. डी. फॉरेस्ट ने
Ans:- (c)
82. निम्नलिखित में कौन विद्युत् चुम्बकीय तरंग नहीं है?
(a) एक्स किरणें
(b) प्रकाश
(c) पराश्रव्य तरंगें
(d) ऊष्मीय विकिरण
Ans:- (c)
83. निम्नलिखित में से किस प्रकार के विकिरण का तरंगदैर्ध्य न्यूनतम होता है?
(a) रेडियो तरंग
(b) पराबैंगनी/अल्ट्रावायलेट
(c) अवरक्त/इन्फ्रारेड
(d) दृश्य प्रकाश
Ans:- (b)
84. विद्युत चुम्बकीय तरंगें, जो उपग्रह संचार के लिए प्रयुक्त की जाती है, वह है-
(a) अवरक्त विकिरण
(b) पराबैंगनी विकिरण
(c) रेडियो तरंगें
(d) दृश्य प्रकाश
Ans:- (c)
85. 'समस्थानिक' होते हैं, किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका-
(a) परमाणु भार समान, किन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है
(b) परमाणु भार भिन्न, किन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है
(c) परमाणु भार तथा परमाणु क्रमांक दोनों ही समान होते हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (b)
86. रेडियोसक्रिय पदार्थ उत्सर्जित करता है-
(a) अल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
87. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है
(a) α (ऐल्फा) किरणें
(b) β (बीटा) किरणें
(c) γ (गामा) किरणें
(d) X (एक्स) किरणें
Ans:- (c)
88. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में निम्न में से कौन-सा शीतलक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) भारी जल
(c) समुद्री जल
(d) गलित सोडियम
Ans:- (d)
89. 'कूलिज नलिका' का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?
(a) रेडियो तरंगें
(b) सूक्ष्म तरंगें
(c) एक्स किरणें
(d) गामा किरणें
Ans:- (c)
90. लेसर बीम का उपयोग होता है-
(a) कैंसर चिकित्सा में
(b) हृदय की चिकित्सा में
(c) आंख की चिकित्सा में
(d) गुर्दे की चिकित्सा में
Ans:- (c)
1 | 2 | 3 | ... |
NEXT
|
0 Comments