3. ध्वनि
|
1. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है-
(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैर्ध्य
(c) विद्युत् चुम्बकीय
(d) अप्रगामी
Ans:- (b)
2. निम्न में से कौन-सा कयन ध्वनि तरंगों के लिये सत्य है?
(a) इनको ध्रुवित किया जा सकता है।
(b) ये निर्वात में चल सकती है।
(c) 0°C पर इनकी चाल 332 मी० प्रति सेकण्ड होती है।
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Ans:- (c)
3. पराश्रव्य तरंगें वे ध्वनि तरंगें है, जिनकी आवृति-
(a) 20 हर्ट्ज और 1000 हर्ट्ज के बीच है
(b) 1000 हर्ट्ज और 20000 हर्ट्ज के बीच है
(c) 20 किलो हर्ट्ज से अधिक है
(d) 20 हर्ट्ज से कम है
Ans:- (c)
4. पराश्रव्य तरंगें मनुष्य द्वारा-
(a) सुनी जा सकती है
(b) नहीं सुनी जा सकती है
(c) कभी-कभी सुनी जा सकती है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
5. कीड़ों तथा हानि पहुंचाने वाले तत्वों को घरों से दूर भगाने के लिये प्रयोग में लाया जाता है-
(a) अल्ट्रासोनिक तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) इन्फ्रारेड तरंग
(d) सबसोनिक तरंग
Ans:- (a)
6. ध्वनि का तारत्व (Pitch) किस पर निर्भर करता है?
(a) आवृति
(b) तीव्रता
(c) वेग
(d) आयाम
Ans:- (a)
7. ध्वनि की आवृत्ति v तरंगदैर्ध्य λ और चाल के बीच क्या सम्बंध है?
(a) u = λv
(b) u = λν²
(c) u = λ/v
(d) u = v/λ
Ans:- (a)
8. चंद्रमा पर धरातल से दूर विस्फोट सुनाई नहीं पड़ता है-
(a) वायुमण्डल की अनुपस्थिति के कारण
(b) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण कम होने के कारण
(c) ध्वनि तरंगों की तीव्रता कम होने के कारण
(d) छत में से कोई नहीं
Ans:- (a)
9. चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकती है, क्योंकि-
(a) अंधेरे में उसे दिखायी देता है।
(b) उसकी आँख का प्यूपिल बहुत बड़ा होता है।
(c) वे अति तीव्र ध्वनि तरंगें पैदा करती है जो उसका नियंत्रण करती है।
(d) कोई भी चिड़िया ऐसा कर सकती है
Ans:- (c)
10. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी-
(a) 664 m/s
(b) 332 m/s
(c) 166 m/s
(d) 100 m/s
Ans:- (b)
11. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग -
(a) 330 m/s
(b) 220 m/s
(c) 110 m/s
(d) 232 m/s
Ans:- (a)
12. किस माध्यम में ध्वनि सबसे तेज चलती है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) वायु
Ans:- (a)
13. ध्वनि का वेग भिन्न-भिन्न माध्यमों में-
(a) समान होता है।
(b) भिन्न-भिन्न होता है और ठोस में सबसे अधिक होता है।
(c) भिन्न-भिन्न होता है और द्रव में सबसे कम होता है।
(d) भिन्न-भिन्न होता है और गैस में सबसे अधिक होता है।
Ans:- (b)
14. वायु में ध्वनि का वेग-
(a) तापमान के बढ़ने से घटता है।
(b) तापमान के घटने से बढ़ता है।
(c) तापमान पर आश्रित नहीं रहता है।
(d) तापमान के घटने से घटता है।
Ans:- (d)
15. पराध्वनिक विमान उड़ते हैं-
(a) ध्वनि की चाल से
(b) ध्वनि की चाल से कम चाल से
(c) ध्वनि की चाल से अधिक चाल से
(d) प्रकाश की चाल से
Ans:- (c)
16. वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में एवं उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि के वेग अनुपात को कहते हैं-
(a) स्थायित्व संख्या
(b) लैप्लास संख्या
(c) ओक्टेन संख्या
(d) मैक संख्या
Ans:- (d)
17. ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है-
(a) फॉन में
(b) डेसी में
(c) डेसीबल में
(d) डेसीमल में
Ans:- (c)
18. साधारण बातचीत के ध्वनि की तीव्रता होती है-
(a) 20-30 डेसीबल
(b) 30-40 डेसीबल
(c) 50-60 डेसीबल
(d) 90-100 डेसीबल
Ans:- (b)
19. ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी (Grave) या पतली (Shrill) होती है?
(a) तीव्रता (Intensity)
(b) तारत्व (Pitch)
(c) गुणता (Quality)
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
20. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की आवाज अधिक तीक्ष्ण होती है क्योंकि महिलाओं की आवाज का-
(a) आयाम कम होता है
(b) आयाम अधिक होता है
(c) तारत्व कम होता है
(d) तारत्व अधिक होता है
Ans:- (d)
21. एक युवक पुरुष की आवाज की तुलना में छोटे बच्चे की आवाज अधिक प्रिय क्यों लगती है?
(a) बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में कम होता है।
(b) बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में अधिक होता है।
(c) बच्चे में अधिक ताकत होती है।
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं।
Ans:- (b)
22. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु में ध्वनि तरंगों द्वारा उत्पादित नहीं होता?
(a) ध्रुवण
(b) विवर्तन
(c) परावर्तन
(d) अपवर्तन
Ans:- (a)
23. ध्वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता-
(a) 50 Db
(b) 70 Db
(c) 85 Db
(d) 95 Db
Ans:- (d)
24. निम्न में से किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है?
(a) मोटर गाड़ी
(b) रेलवे इंजन
(c) पॉप म्यूजिक
(d) हवाई जहाज की उड़ान भरना
Ans:- (d)
25. अवश्रव्य तरंगों की आवृति होती है-
(a) 20 Hz से कम
(b) 20 Hz से अधिक
(c) 20,000 Hz से अधिक
(d) 20 Hz से 20,000 Hz
Ans:- (a)
26. पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने सीटी बजाकर उत्पन्न किया था?
(a) न्यूटन ने
(b) गाल्टन ने
(c) हर्ज ने
(d) फैराडे ने
Ans:- (b)
27. शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं?
(a) ध्वनि का अपवर्तन
(b) विस्पंदों का बनना
(c) ध्वनि का प्रकीर्णन
(d) प्रतिध्वनि का निर्धारण
Ans:- (d)
28. विमानों के आन्तरिक भागों की सफाई में किसका उपयोग किया जाता है?
(a) पराश्रव्य तरंग
(b) ऑक्जैलिक अम्ल
(c) अवश्रव्य तरंग
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (a)
29. किसी औसत वयस्क व्यक्ति के लिए ध्वनि की श्रव्य सीमा कितनी है?
(a) 2 Hz-2000 Hz
(b) 20 Hz-2000 Hz
(c) 20 Hz-20,000 Hz
(d) 2 Hz-20,000 Hz
Ans:- (c)
30. निम्न द्रव्यों मे से ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है-
(a) स्टील में
(b) वायु में
(c) निर्वात में
(d) जल में
Ans:- (a)
31. लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी?
(a) हवा
(b) ग्रेनाइट
(c) पानी
(d) लोहा
Ans:- (d)
32. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(a) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है।
(b) वायु में ध्वनि का वेग दाब पर निर्भर नहीं करता है।
(c) आर्द्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है।
(d) आयाम तथा आवृति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि वेग प्रभावित नहीं होता है।
Ans:- (c)
33. मैक अकों का प्रयोग वेग के सम्बन्ध में किया जाता है-
(a) ध्वनि के
(b) जलयान के
(c) वायुयान के
(d) अन्तरिक्ष यान के
Ans:- (c)
34. ध्वनि की वह विशेषता जो एक मादा ध्वनि को नर ध्वनि से भिन्न करती है, क्या कहलाती है?
(a) तारत्व
(b) प्रावस्था
(c) गुणता
(d) प्रबलता
Ans:- (a)
35. नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए यह घटती जाती है। यह घटना उदाहरण हैं-
(a) रमन प्रभाव का
(b) जूल-थॉमसन प्रभाव का
(c) क्रॉम्पटन प्रभाव का
(d) डॉप्लर प्रभाव का
Ans:- (d)
36. एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चन्द्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि-
(a) उत्पादित आवृति ध्वनि आवृति से अधिक होती है
(b) रात्रि में तापमान बहुत कम और दिन में अत्यधिक होता है
(c) ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
(d) चन्द्रमा की सतह पर कई क्रेटर हैं
Ans:- (c)
37. कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है
(a) विवर्तन
(b) परावर्तन
(c) ध्रुवण
(d) अपवर्तन
Ans:- (c)
38. चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुंह के समीप रखते हैं, क्योंकि-
(a) उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी।
(b) ध्वनि पूर्णता ध्वनि की बढ़ जाती है।
(c) ध्वनि स्वर का उतार-चढ़ाव बढ़ जाता है।
(d) इस कार्यवाही का ध्वनि पर कोई प्रभाव नहीं होता है।
Ans:- (a)
39. डेसीबल का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके मापन के लिए किया जाता है?
(a) प्रकाश की गति
(b) रेडियो तरंगों की बारंबारता
(c) ध्वनि की तीव्रता
(d) ऊष्मा की तीव्रता
Ans:- (c)
40. प्रतिध्वनि का कारण है-
(a) ध्वनि का परावर्तन
(b) ध्वनि का अपवर्तन
(c) ध्वनि का अवशोषण
(d) ध्वनि की चाल
Ans:- (a)
41. अच्छे ऑडीटोरियम की दीवारें, छत व फर्श किसी रेशेदार पदार्थ, कालीन, ग्लास फाइबर आदि से ढ़के रहते हैं। इसका उद्देश्य होता है-
(a) ऑडीटोरियम की सुन्दर बनाना
(b) निर्माण की लागत को कम करना
(c) ऑडीटोरियम में आग से सुरक्षा करना
(d) ध्वनि का अवशोषण करके प्रतिध्वनि को रोकना
Ans:- (d)
42. ध्वनि का प्रभाव मानव के कान में कितने समय तक रहता है?
(a) 1/5 सेकण्ड
(b) 1/10 सेकण्ड
(c) 1/20 सेकण्ड
(d) 1/2 सेकण्ड
Ans:- (b)
43. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं?
(a) अपवर्तन
(b) विवर्तन
(c) परावर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
44. एक व्यक्ति को अपनी प्रतिध्वनि सुनने के लिये परावर्तक तल से कितनी दूर खड़ा रहना चाहिए?
(a) 224 फीट
(b) 56 फीट
(c) 28 फीट
(d) 100 फीट
Ans:- (b)
45. स्टेथोस्कोप ध्वनि के किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) विवर्तन
(d) ध्रुवण
Ans:- (a)
46. प्रतिध्वनि तरंगों के ..... के कारण उत्पन्न होती है।
(a) अपवर्तन
(b) अवशोषण
(c) परावर्तन
(d) विवर्तन
Ans:- (c)
47. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर विभिन्न स्टेशनों के कार्यक्रम सुनते हैं। यह सम्भव है-
(a) अनुनाद के कारण
(b) विस्पन्द के कारण
(c) व्यतिकरण के कारण
(d) विवर्तन के कारण
Ans:- (a)
48. कहा जाता है कि जब तानसेन गाता था तो खिड़की के कांच या कांच के गिलास के टुकड़े-टुकड़े हो जाते थे। यदि ऐसा संभव भी हो तो वह ध्वनि के किस गुण के कारण होगा?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) अनुनाद
(d) व्यतिकरण
Ans:- (c)
49. जब हम जल के नीचे सुराही भरने के लिये रखते हैं तो जैसे-जैसे सुराही भरती जाती है वैसे-वैसे हमें विशेष प्रकार की ध्वनि सुनायी देती है। इसका कारण है-
(a) विवर्तन
(b) व्यतिकरण
(c) अनुनाद
(d) परावर्तन
Ans:- (c)
50. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है-
(a) परावर्तन
(b) अनुनाद
(c) व्यतिकरण
(d) अपवर्तन
Ans:- (b)
BACK
|
1 | 2 | 3 | ... |
0 Comments