3. ध्वनि


51. जब किसी स्थान पर दो लाउडस्पीकर साथ-साथ बजते हैंतो किसी स्थान विशेष पर बैठे श्रोता को इनकी ध्वनि नहीं सुनाई देती है। इसका कारण है-

(a) परावर्तन 

(b) व्यतिकरण

(c) अपवर्तन

(d) अनुनाद

Ans:- (b) 


52. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं-

(a) रमण प्रभाव

(b) डॉप्लर प्रभाव

(c) क्राम्पटन प्रभाव

(d) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव

Ans:- (b) 


53. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है-

(a) ध्वनि 

(b) जनसंख्या 

(c) मनोविज्ञान 

(d) मुद्रा प्रचलन 

Ans:- (a) 


54. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती हैऐसा किस घटना के कारण होता है?

(a) बिग बैंग सिद्धान्त

(b) डॉप्लर प्रभाव

(c) आर्किमिडीज का नियम

(d) चार्ल्स नियम

Ans:- (b) 


55. आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता हैक्योंकि आर्द्र वायु में-

(a) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व अधिक होता है

(b) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है 

(c) शुष्क वायु की तुलना में दाब अधिक होता है

(d) शुष्क वायु की तुलना में दाब कम होता है

Ans:- (b) 


56. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही हैध्वनि का वेग-

(a) माध्यम की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता है 

(b) गैसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है

(c) ठोसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है

(d) ठोसों में अधिकतम और गैसों में न्यूनतम होता है

Ans:- (d) 


57. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) गैसों में ध्वनि तरंगों की प्रकृति अनुदैर्ध्य होती है

(b) 20 हर्ट्ज से कम आवृत्ति की ध्वनि तरंगें पराश्रव्य तरंगें कहलाती है

(c) उच्चतर आयामों वाली ध्वनि तरंगें अपेक्षाकृत प्रबल होती है

(d) उच्च श्रव्य आवृत्तियों वाली ध्वनि तरंगें तीक्ष्ण होती है

Ans:- (b) 


58. लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम होगी?

(a) हवा

(b) ग्रेनाइट

(c) पानी

(d) लोहा 

Ans:- (d) 


59. एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है?

(a) सोनोग्राफी

(b) ई.सी. जी.

(c) ई.ई.जी.

(d) एक्स-रे

Ans:- (a) 


60. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकतीं?

(a) प्रकाश

(b) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक

(c) ध्वनि

(d) ऊष्मा

Ans:- (c) 


61. ध्वनि तरंगें किस माध्यम में नहीं चल सकती हैं?

(a) ठोस माध्यम 

(b) द्रव माध्यम 

(c) गैसीय माध्यम 

(d) निर्वात्

Ans:- (d) 


62. यदि Ua, Uतथा Us क्रमशः वायुजल एवं इस्पात में ध्वनि का वेग हो तो-

(a) <Ua<Uw<Us

(b) <Us<Uw<Ua

(c) <Uw<Us<Ua

(d) <Us<Ua<Uw

Ans:- (a) 


63. बादलों की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनायी देती है। इसका कारण है-

(a) बादल ध्वनि तरंगों को रोक देते हैं।

(b) गर्जन बाद में उत्पन्न होती है।

(c) प्रकाश निर्वात में चल सकता है परन्तु ध्वनि नहीं।

(d) प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल में बहुत अधिक है।

Ans:- (d) 


64. स्त्रियों की आवाज पुरुषों की अपेक्षा पतली (Shrill) होती है क्योंकि स्त्रियों की आवाज-

(a) की आवृति अधिक होती है

(b) की तरंगदैर्ध्य अधिक होती है

(c) का आयाम अधिक होता है

(d) का वेग अधिक होता है

Ans:- (a) 


65. यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया जा सकता है?

(a) तारत्वप्रबलता और गुणता

(b) केवल तारत्व और प्रबलता

(c) केवल ध्वनि प्रबलता

(d) केवल ध्वनि गुणता 

Ans:- (d) 


66. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक तल व ध्वनि स्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए-

(a) 10 मीटर

(b) 17 मीटर

(c) 24 मीटर

(d) 30 मीटर 

Ans:- (b) 


67. सोनार (Sonar) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है-

(a) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा

(b) डॉक्टरों द्वारा

(c) इन्जीनियरों द्वारा

(d) नौसंचालकों द्वारा

Ans:- (d) 


68. अनुरणन काल तथा हॉल के आयतन के बीच सम्बन्ध का प्रतिपादन किया है-

(a) डाप्छर ने

(b) न्यूटन ने

(c) सेबिन ने

(d) लाप्लास ने

Ans:- (c) 


69. गूंजहीन हॉल (Dead Hall) का अनुरणन काल होता है-

(a) शून्य सेकण्ड

(b) 0.8 सेकण्ड

(c) 1.8 सेकण्ड

(d) 8 सेकण्ड

Ans:- (a) 


70. जब सेना पुल को पार करती है तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर न चलने का निर्देश दिया जाता हैक्योंकि-

(a) दाब बढ़ने से पुल टूटने का खतरा रहता है

(b) पैरों से उत्पन्न ध्वनि के अनुनाद के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है

(c) डाप्लर प्रभाव के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


71. निम्नलिखित में से किस एक में ध्वनि चाल सबसे अधिक होती है?

(a) 0°C पर वायु में

(b) 100°C पर वायु में

(c) जल में

(d) लकड़ी में

Ans:- (d) 


72. एक जेट वायुयान 2 मैक के वेग से हवा में उड़ रहा है। जब ध्वनि का वेग 332 मी./से. है तो वायुयान की चाल कितनी है?

(a) 166 m/s

(b) 66.4 m/s

(c) 332 m/s

(d) 664 m/s 

Ans:- (d) 


73. वह उपकरण जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है क्या कहलाता है?

(a) राडार

(b) सोनार

(c) पुकर

(d) इनमें कोई नहीं 

Ans:- (b) 


74. श्रव्य ध्वनि तरंगों की तुलना में पराश्रव्य तरंगें-

(a) उच्चतर गति की होती हैं

(b) उच्चतर आवृत्ति की होती हैं

(c) अधिक लम्बी तरंगदैर्ध्य की होती हैं

(d) उच्चतर गति और उच्चतर आवृत्ति दोनों लिए होती हैं

Ans:- (b) 


75. इको साउण्डिंग प्रयोग होता है-

(a) ध्वनि में कम्पन उत्पन्न करने के लिए 

(b) ध्वनि की आवृति बढ़ाने के लिए

(c) समुद्र की गहराई मापने के लिए 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (c) 


76. मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है-

(a) 90 dB

(b) 60 dB

(c) 120 dB

(d) 100 dB

Ans:- (b) 


77. निमग्न वस्तुओं का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण को कहते हैं-

(a) राडार

(b) सोनार

(c) क्वासर

(d) स्पंदक

Ans:- (b) 


78. ध्वनि के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) आवृत्ति को हर्ट्ज में व्यक्त करते हैं

(b) मानव वाक् तंतुओं के कम्पन द्वारा ध्वनि उत्पन्न करते हैं

(c) ध्वनि निर्वात में संचरित हो सकती है

(d) अप्रिय ध्वनियाँ शोर कहलाती हैं

Ans:- (c) 


79. ध्वनि तरंगों का वह गुण जिससे ध्वनि का तारत्व निर्धारित होता हैवह है ध्वनि का/की-

(a) आवृत्ति

(b) आयाम

(c) तरंगदैर्ध्य

(d) तीव्रता

Ans:- (a) 


80. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथनध्वनि के बारे में सही नहीं है?

(a) प्रकाश की चाल की तुलना में ध्वनि धीमी चाल से आगे बढ़ती है

(b) शुष्क वायु की तुलना में आर्द्र वायु में ध्वनि तीव्रता से चलती है

(c) ध्वनि तरंगें अनुप्रस्थ तरंगें हैं

(d) ध्वनि तरंगें अनुदैर्ध्य तरंगें हैं

Ans:- (c) 


81. ध्वनि तरंगों के प्रगमन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) ध्वनि तरंगें पानी से होकर गुजर सकती हैं

(b) ध्वनि तरंगें हवा से होकर गुजर सकती हैं

(c) ध्वनि तरंगें इस्पात से होकर गुजर सकती हैं

(d) ध्वनि तरंगें निर्वात् से होकर गुजर सकती हैं

Ans:- (d) 


82. रडार (Radar) की कार्य प्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित होती है-

(a) रेडियो तरंगों का अपवर्तन

(b) रेडियो तरंगों का परावर्तन

(c) डाप्लर प्रभाव

(d) रमण प्रभाव

Ans:- (b) 


83. किसी प्रतिध्वनि को सुनने के लिए मूल आवाज और प्रतिध्वनि के बीच का समय अन्तराल क्या होना चाहिए?

(a) 1/10 सेकण्ड के बराबर

(b) 1/10 सेकण्ड से कम 

(c) 1/10 सेकण्ड से अधिक 

(d) इनमें से कोई नहीं.

Ans:- (c) 


84. समुद्र में स्थान-स्थान पर ऊंचे प्रकाश घर (Light House) बनाये जाते हैं जहां से बड़े-बड़े साइरन बजाकर जहाजों को संकेत भेजे जाते हैं। कभी-कभी जहाज नीरव क्षेत्र (Silence Zone) में पहुँच जाते हैंजहाँ साइरन की ध्वनि सुनाई नहीं देती है। ये नीरव क्षेत्र ध्वनि तरंगों के किस गुण के कारण निर्मित होते हैं?

(a) परावर्तन 

(b) व्यतिकरण 

(c) अपवर्तन 

(d) अनुनाद

Ans:- (b) 


85. जब हम कमरे के अंदर बैठे रहते हैं तो यद्यपि हम बराबर के कमरे में बातचीत करने वाले व्यक्तियों को देखते हैं तो नहींपरन्तु उनकी आवाज अवश्य सुन लेते हैं। इसका कारण है ध्वनि का-

(a) परावर्तन 

(b) अपवर्तन 

(c) व्यतिकरण 

(d) विवर्तन

Ans:- (d) 


86. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है?

(a) रेडियो तरंग

(b) सूक्ष्म तरंग

(c) अवरक्त तरंग

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (c) 


87. वायु के तापमान में परिवर्तन से ध्वनि का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण प्रभावित होता है?

(a) तरंगदैर्ध्य

(b) विस्तार

(c) आवृत्ति

(d) तीव्रता

Ans:- (c) 


88. 25°C (77°F) पर आसुत जल में ध्वनि की अनुमानित गति कितनी होती है?

(a) 1284 m/s

(b) 3980 m/s 

(c) 1598 m/s 

(d) 1498 m/s 

Ans:- (d) 


89. ध्वनि तरंगों का वह गुणजिससे ध्वनि का तारत्व निर्धारित होता हैवह है ध्वनि का/की-

(a) आवृत्ति

(b) आयाम

(c) तरंगदैर्ध्य

(d) तीव्रता 

Ans:- (a) 


90. एकॉस्टिक (Acoustic) विज्ञान है-

(a) प्रकाश से संबंधित

(b) ध्वनि से संबंधित

(c) जलवायु से संबंधित

(d) धातु से संबंधित

Ans:- (b) 




1 2 3 ...
NEXT