4. प्रकाश
|
151. निम्नलिखित में से किस रंग का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है?
(a) नीला
(b) पीला
(c) हरा
(d) लाल
Ans:- (d)
152. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है?
(a) नारंगी और नीला
(b) श्वेत और काला
(c) पीला और नीला
(d) लाल और हरा
Ans:- (d)
153. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है?
(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(b) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है
Ans:- (a)
154. फोटाग्राफिक कैमरे का कौन-सा भाग आंख की रेटिना की तरह कार्य करता है?
(a) प्रकाश छिद्र
(b) शटर
(c) लेन्स
(d) फिल्म
Ans:- (d)
155. उम्र बढ़ने के साथ-साथ निकट और दूर की वस्तुओं को फोकस करने में आँख की योग्यता में कमी कहलाती है-
(a) प्रेसबायोपिया
(b) एस्टिगमेटिग्म
(c) हाइपरमेट्रोपिया
(d) मायोपिया
Ans:- (a)
156. मानव की सामान्य स्वस्थ आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी मापी जाती है-
(a) 50 cm
(b) 10 cm
(c) 15 cm
(d) 25 cm
Ans:- (d)
157. यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन-सा दोष होगा?
(a) दूर दृष्टि
(b) निकट दृष्टि
(c) दृष्टि वैषम्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
158. लेंसों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) एक उत्तल लेंस वास्तविक और आभासी दोनों प्रतिबिम्ब बनाता है
(b) एक अवतल लेंस वास्तविक और आभासी दोनों प्रतिबिम्ब बनाता है
(c) एक उत्तल लेंस वस्तु के आकार के बराबर वस्तु के आकार से बड़ा और वस्तु के आकार से छोटा प्रतिबिम्ब बना सकता है
(d) एक अवतल लेंस सदैव वस्तु के आकार से छोटा प्रतिबिम्ब बनाता है
Ans:- (b)
159. दूर दृष्टि निवारण के लिये काम में लेते हैं-
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल दर्पण
(c) उत्तल लेन्स
(d) अवतल दर्पण
Ans:- (c)
160. मायोपिया से क्या तात्पर्य है?
(a) दूर दृष्टि दोष
(b) निकट दृष्टि दोष
(c) वर्णान्धता
(d) रतौंधी
Ans:- (b)
161. एक मनुष्य 1 मीटर से कम दूरी की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख सकता है। वह व्यक्ति किस दोष से पीड़ित है?
(a) दूर दृष्टि
(b) निकट दृष्टि
(c) ताल का रोग
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (a)
162. किसी परिदर्शी (Periscope) में दो समतल दर्पण रखे जाते हैं-
(a) एक-दूसरे के समानांतर
(b) एक-दूसरे के लम्बवत
(c) एक-दूसरे के साथ 60° का कोण बनाते हुए
(d) एक-दूसरे के साथ 45° का कोण बनाते हुए
Ans:- (a)
163. दूरबीन (Telescope) क्या है?
(a) दूर की वस्तु देखी जाती है
(b) नजदीक की वस्तु देखी जाती है
(c) पानी की गहराई मापी जाती है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
164. फोटॉन (Photon) किसकी मूलभूत यूनिट/मात्रा है?
(a) प्रकाश
(b) गुरुत्वाकर्षण
(c) विद्युत
(d) चुम्बकत्व
Ans:- (a)
165. विकिरण की कण प्रकृति की पुष्टि किससे की जाती है?
(a) व्यतिकरण
(b) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
(c) विवर्तन
(d) ध्रुवीकरण
Ans:- (b)
166. प्रकाश ऊर्जा का ऑप्टिकल फाइबर में संचरण निम्नांकित घटना के अनुप्रयोग द्वारा किया जाता है-
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(b) विवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) अपवर्तन
Ans:- (a)
167. सम्बन्धित माध्य युग्म के क्रांतिक कोण से अधिक आपतन कोण का सघन से विरल माध्यम की ओर जाने वाली प्रकाश किरण क्या करती है?
(a) विवर्तन
(b) समग्र आंतरिक परावर्तन
(c) परार्वन
(d) अपवर्तन
Ans:- (b)
168. धूप के चश्मे की क्षमता होती है-
(a) 0 डायोप्टर
(b) 1 डायोप्टर
(c) 2 डायोप्टर
(d) 4 डायोप्टर
Ans:- (a)
169. प्रिज्म से गुजरने पर सूर्य के प्रकाश की किरणें विभिन्न रंगों में विभक्त हो जाती है, क्योंकि-
(a) प्रकाश किरणें विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं
(b) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का विचलन होता है
(c) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का अपवर्तन होता है
(d) विभिन्न रंगों की किरणों का विचलन भिन्न-भिन्न होता है
Ans:- (d)
170. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है?
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) वर्तुलाकार
(d) समान मोटाई का
Ans:- (a)
171. दृष्टिदोष मायोपिया वाला व्यक्ति देख सकता है-
(a) नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(b) दूर स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(c) नजदीक एवं दूर स्थित वस्तुओं दोनों को स्पष्ट रूप से
(d) न ही नजदीक की और न ही दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट रूप से
Ans:- (a)
172. एक समतल दर्पण द्वारा बनाए गए प्रतिबिम्ब के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) इसका आकार वही होता है, जो प्रयोग-वस्तु का होता है
(b) यह पार्श्वीय रूप से व्युत्क्रमित (प्रतिलोमित/उल्टा) होता है
(c) यह वास्तविक प्रतिबिम्ब होता है
(d) यह दर्पण के पीछे की ओर उतनी ही दूरी पर बनता है जितनी दूर वस्तु दर्पण के सामने होती है
Ans:- (a)
173. हाइपरमेट्रोपिया (Hypermetropia) का अर्थ है-
(a) निकट दृष्टि दोष
(b) दूर दृष्टि दोष
(c) जरा दूर दृष्टि
(d) प्रेसवायोपिया
Ans:- (b)
174. एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूरी की वस्तु स्पष्ट नहीं देख पाता है। वह किस दृष्टिदोष से पीड़ित है?
(a) हाइपर मेट्रोपिया
(b) हाइड्रोफोबिया
(c) मायोपिया
(d) केटारेक्ट
Ans:- (c)
175. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है?
(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(b) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है
Ans:- (a)
176. एक अन्तरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में आकाश कैसा दिखायी देगा?
(a) बैंगनी
(b) लाल
(c) नीला
(d) काला
Ans:- (d)
177. पानी से भरे कप की तली में एक पत्थर रखा है। पत्थर की आभासी गहराई है-
(a) इसकी वास्तविक गहराई के बराबर
(b) इसकी वास्तविक गहराई से कम
(c) इसकी वास्तविक गहराई से अधिक
(d) या तो a या c में कोई
Ans:- (b)
178. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) मुख कोटर की जांच के लिए डॉक्टरों द्वारा उत्तल दर्पण का इस्तेमाल किया जाता है
(b) अवतल दर्पण परावर्तक के रूप में इस्तेमाल किये जाते हैं
(c) उत्तल दर्पणों को हजामत बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए
(d) उत्तल दर्पण परावर्तक के रूप में इस्तेमाल किये जाते हैं
Ans:- (b)
179. किस साल में ओले रोमर ने इतिहास में पहली बार प्रकाश की गति को मापा था?
(a) 1776 ई.
(b) 1676 ई.
(c) 1876 ई.
(d) 1867 ई.
Ans:- (b)
180. कौन-सा यंत्र समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए पनडुब्बी में प्रयोग किया जाता है?
(a) पाइरोमीटर
(b) एपीडियास्कोप
(c) पेरिस्कोप
(d) ओडोमीटर
Ans:- (c)
181. दो प्राथमिक रंग, लाल और नीले के मिश्रण से कौन-सा सेकेंडरी रंग प्राप्त होता है?
(a) सफेद
(b) पीला
(c) मैजेंटा
(d) सियान
Ans:- (c)
182. हमें घास का रंग हरा दिखाई देता है क्योंकि-
(a) यह हरे रंग के प्रकाश को वापस हमारी आँखों पर परावर्तित करती है
(b) यह हमारी आँखों पर सफेद प्रकाश को परावर्तित करती है
(c) यह हरे रंग के अलावा अन्य सभी प्रकाश को परावर्तित करती है
(d) यह हरे रंग के प्रकाश को अवशोषित करती है
Ans:- (a)
183. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे में जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी/ सा नहीं बदलती/बदलता है?
(a) वेग/गति
(b) तरंगदैर्ध्य
(c) आवृत्ति
(d) अपवर्तनांक
Ans:- (c)
184. यदि कोई प्रकाश किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में शून्य आपतन कोण पर प्रवेश करती है, तो वह-
(a) वापस परावर्तित होगी
(b) सीधी जाएगी
(c) दायीं ओर मुड़ेगी
(d) 45° पर मुड़ेगी
Ans:- (b)
185. हम समतल दर्पण में जो प्रतिबिम्ब देखते हैं, वह-
(a) वास्तविक होता है और इसलिए उसकी फोटो खींची जा सकती है
(b) आभासी होता है और बिम्ब की तुलना में अधिक निकट होता है
(c) आभासी होता है और पार्श्वतः उल्टा होता है
(d) वास्तविक होता है, एवं उसकी फोटो नहीं खींची जा सकती है
Ans:- (c)
186. जल से काँच माध्यम में 0° आपतन कोण पर प्रवेश करने वाली प्रकाश किरण के लिए अपवर्तन कोण क्या होगा?
(a) 90°
(b) 45°
(c) 0°
(d) किरण बिलकुल प्रवेश नहीं करेगी
Ans:- (c)
187. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में सूर्य लाल (रक्ताभ) दिखाई देता है, प्रकाशिकी में यह घटना जो सूर्य के इस तरह से दिखाई देने के लिए जिम्मेवार है, क्या कहलाती है?
(a) परावर्तन
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) व्यतिकरण
Ans:- (c)
188. एक काँच का प्रिज्म श्वेत प्रकाश को विभिन्न रंगों में विभक्त करता है, इस परिघटना को प्रिज्म द्वारा प्रकाश का विक्षेपण कहा जाता है, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) प्रकाश के परावर्तन के कारण लाल प्रकाश का सर्वाधिक विचलन होगा
(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण बैंगनी प्रकाश का सर्वाधिक विचलन होगा
(c) प्रकाश के अपवर्तन के कारण लाल प्रकाश का सर्वाधिक विचलन होगा
(d) प्रकाश के परावर्तन के कारण बैंगनी प्रकाश का सर्वाधिक विचलन होगा
Ans:- (b)
189. निम्नलिखित में से प्रकाश के प्राथमिक रंग कौन-से हैं?
(a) पीला, लाल और हरा
(b) नीला, लाल और हरा
(c) बैंगनी, लाल और पीला
(d) जामुनी, बैंगनी और हरा
Ans:- (b)
190. जब किसी अणु द्वारा प्रकाश प्रकीर्णित होता है और प्रकीर्णित प्रकाश की आवृत्ति परिवर्तित होती है, तो इस परिघटना को क्या कहते हैं?
(a) रैले प्रकीर्णन
(b) रमण प्रभाव
(c) प्रकाश विद्युत् प्रभाव
(d) रदरफोर्ड प्रकीर्णन
Ans:- (b)
191. एक समतल दर्पण द्वारा बनाए गए प्रतिबिम्ब के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) इसका आकार वही होता है, जो प्रयोग-वस्तु का होता है
(b) यह पार्श्वीय रूप से व्युत्क्रमित होता है
(c) यह वास्तविक प्रतिबिम्ब होता है
(d) यह दर्पण के पीछे की ओर उतनी ही दूरी पर बनता है, जितनी दूर वस्तु दर्पण के सामने होती है
Ans:- (a)
192. उत्तल दर्पण द्वारा बनने वाला प्रतिबिम्ब हमेशा …….. होता है।
(a) आभासी और सीधा
(b) आभासी और उल्टा
(c) वास्तविक और उल्टा
(d) वास्तविक और सीधा
Ans:- (a)
193. वर्णान्धता को किस लेन्स से दूर किया जा सकता है?
(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) बेलनाकार लेन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (d)
194. मानव नेत्र एक कैमरे के समान है, अतः इसमें एक लेंस निकाय है। नेत्र लेंस क्या बनाता है?
(a) दृष्टिपटल पर पिण्ड का सीधा या ऊर्ध्वाधर वास्तविक प्रतिबिम्ब
(b) दृष्टिपटल पर पिण्ड का प्रतिलोमित, आभासी प्रतिबिम्ब
(c) दृष्टिपटल पर पिण्ड का प्रतिलोमित, वास्तविक प्रतिबिम्ब
(d) आइरिस पर पिण्ड का सीधा या ऊर्ध्वाधर, वास्तविक प्रतिबिम्ब
Ans:- (c)
1 | 2 | 3 | 4 |
NEXT
|
0 Comments