2. ऊष्मा


151. यदि एक प्रणाली (निकाय/सिस्टम) का तापमान केल्विन में है तथा °C में हैतो उनके बीच सम्बन्ध है-

(a) x = 273 - y

(b) x = 273 + y

(c) x = 173 + y

(d) x = 173 - y

Ans:- (b) 


152. 14 डिग्री फॉरेनहाइट कितने डिग्री सेंटीग्रेड के बराबर है?

(a) - 20

(b) + 20

(c) - 10

(d) + 10

Ans:- (c) 


153. दो पिंडों के तापमान में अंतर 30 डिग्री सेंटीग्रेड है। डिग्री फॉरेनहाइट में यह अंतर कितना होगा?

(a) 72

(b) 86

(c) 54

(d) 64

Ans:- (b) 


154. फॉरेनहाइट पैमाने पर तापमान 200°F है। इसका मान सेल्सियस पैमाने पर क्या होगा?

(a) 93.3°C

(b) 40°C

(c) 99°C

(d) 30°C

Ans:- (a) 


155. ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है?

(a) केवल निम्न तरंगदैर्ध्य

(b) केवल मध्यवर्ती तरंगदैर्ध्य

(c) केवल उच्च तरंगदैर्ध्य

(d) सभी तरंगदैर्ध्य

Ans:- (c) 


156. शीत ऋतु के दिनों में हम मौसम किस प्रकार का होने पर ज्यादा ठंड महसूस करते हैं?

(a) साफ मौसम

(b) मेघाच्छन्न मौसम

(c) आर्द्र मौसम

(d) अनार्द्र मौसम

Ans:- (a) 


157. केल्विन पैमाने पर लिए गए ताप को सेल्सियस पैमाने पर बदलने के लिए दिए गए ताप में .......... होगा।

(a) 273 जोड़ना

(b) 273 से विभाजित करना

(c) 273 से गुणा करना

(d) 273 घटाना

Ans:- (d) 


158. बर्फ को बुरादे में पैक क्यों किया जाता है?

(a) बुरादा बर्फ से चिपकता नहीं है 

(b) बुरादा आसानी से पिघलने नहीं देता 

(c) बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता है 

(d) बुरादा ऊष्मा का सुचालक होता है 

Ans:- (c) 


159. मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?

(a) द्रवण

(b) वाष्पीकरण 

(c) ऊर्ध्वपातन

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (b) 


160. मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4°F है। इसके बराबर °C में तापक्रम है-

(a) 40.16

(b) 36.89 

(c) 35.72

(d) 32.36

Ans:- (b) 


161. फॉरेनहाइट मापक्रम पर सामान्य वायुमण्डलीय दाब पर उबलते पानी का ताप होता है-

(a) 32°F

(b) 100°F

(c) 180°F

(d) 212°F

Ans:- (d) 


162. दिल्ली में जल का क्वथनांक 100°C है तो मसूरी में जल का तापमान क्या होगा?

(a) 100°C

(b) 100°C से कम

(c) 100°C से अधिक

(d) सभी असत्य है

Ans:- (b) 


163. द्रवों तथा गैसों में ऊष्मा का स्थानान्तरण निम्न में से किस विधि द्वारा होता है?

(a) चालन

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) इनमें से सभी

Ans:- (b)


164. बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का मान होता है-

(a) 0.8 Cal/g 

(b) 8 Cal/g

(c) 80 Cal/g

(d) 536 Cal/g

Ans:- (c) 


165. वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है-

(a) 536 Cal/g

(b) 336 Cal/g 

(c) 542 Cal/g

(d) 340 Cal/g

Ans:- (a) 


166. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट (Thermostat) का कार्य है-

(a) तापमान को कम करना

(b) हिमायन ताप को बढ़ाना

(c) एकसमान तापमान बनाये रखना 

(d) गलनांक को घटाना 

Ans:- (c) 


167. तापगतिकी का प्रथम नियम सामान्यतया किससे सम्बद्ध मामला है?

(a) चार्ल्स नियम

(b) ऊर्जा के संरक्षण के नियम

(c) ऊष्मा विनिमय के नियम

(d) न्यूटन के शीतलन नियम

Ans:- (b) 


168. एक धूप वाले दिन किसी स्थान का तापमान फॉरेनहाइट पैमाने पर 113 है। इस तापमान का केल्विन स्केल पाठ्यांक कितना होगा?

(a) 318 K 

(b) 45 K

(c) 62.8 K

(d) 335.8 K

Ans:- (a) 


169. एक थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त होवह है-

(a) वाष्प दबाव थर्मामीटर

(b) पारे का थर्मामीटर

(c) पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर

(d) गैस थर्मामीटर

Ans:- (c) 


170. थर्मामीटर में निम्नलिखित में से किसका उपयोग पारा के विकल्प के रूप में किया जाता है?

(a) आर्सेनिक

(b) गैलिस्टन

(c) सिलिनियम

(d) ब्रोमीन

Ans:- (b) 


171. शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गरम क्यों रख सकती हैं?

(a) दो पतली कमीजें अधिक मोटी हो जाती हैंअतः ऊष्मा के संचरण को रोकती है

(b) दो कमीजों के बीच वायु की परत सुचालक के रूप में काम करती है

(c) दो कमीजों के बीच वायु की परतरोधी के माध्यम के रूप में काम करती है

(d) ऊष्मा का विकिरण नहीं होता है

Ans:- (c) 


172. शीतलन की दर किस पर निर्भर करती है?

(a) बॉडी और उसके आस-पास की चीजों के बीच तापमान में अंतर

(b) विकिरणकारी सतह का क्षेत्रफल

(c) विकिरणकारी सतह की प्रकृति

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (a) 


173. पसीना शरीर को ठंडा करता हैक्योंकि-

(a) त्वचा पर पानी की मौजूदगी शीतलता देती है

(b) वाष्पीकरण के लिए गुप्त ऊष्मा की आवश्यकता होती है

(c) पानी की विशिष्ट ऊष्मा उच्च होती है

(d) पानी ऊष्मा का हीन चालक है

Ans:- (b) 


174. किसी दिए गए द्रव के पृष्ठ से वाष्पीकरण कब अधिक तेजी से होता है?

(a) जब तापमान उच्च हो और द्रव का पृष्ठीय क्षेत्रफल बृहत् हो

(b) जब तापमान निम्न हो और द्रव का पृष्ठीय क्षेत्रफल बृहत् हो

(c) जब तापमान निम्न हो और द्रव का पृष्ठीय क्षेत्रफल लघु हो

(d) जब तापमान उच्च हो और द्रव का पृष्ठीय क्षेत्रफल लघु हो

Ans:- (a) 


175. पर्वतों पर आच्छादित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है- 

(a) यह अति कठोर हो जाती है

(b) यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है

(c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा क्षमता कम होती है

(d) इसमें संगलन की गुप्त ऊष्मा उच्च होती है

Ans:- (b) 


176. निम्न प्रकार के ऊष्मा इंजनों में से कार्बुरेटर का प्रयोग किसमें किया जाता है?

(a) दोनों डीजल तथा पेट्रोल इंजन

(b) भाप इंजन

(c) पेट्रोल इंजन

(d) डीजल इंजन

Ans:- (c)




1 2 3 4
NEXT