2. ऊष्मा
|
101. पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। टुकड़े के पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल-
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
102. जब बर्फ को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है, तो जल की आयतन-
(a) एकसमान रूप से बढ़ती है
(b) एकसमान रूप से कम होती है
(c) पहले बढ़ती है और उसके बाद कम होती है
(d) पहले कम होती है और उसके बाद बढ़ती है
Ans:- (d)
103. यदि जल को 10°C से 0°C तक ठंडा किया जाए तो-
(a) जल का आयतन 4°C तक तो कम होगा फिर बढ़ेगा
(b) जल का घनत्व लगातार बढ़ेगा और 4°C पर अधिकतम हो जाएगा
(c) जल का आयतन लगातार घटेगा और 4°C पर न्यूनतम हो जाएगा
(d) जल का घनत्व 4°C तक घटेगा फिर बढ़ेगा
Ans:- (a)
104. अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइपलाइनें फट जाती हैं। इसका कारण है-
(a) पाइप ठण्डक से सिकुड़ जाता है
(b) पाइप में पानी जमने पर सिकुड़ जाता है
(c) पाइप में पानी जमने पर फैल जाता है
(d) पाइप ठंडक पाकर बढ़ जाते हैं
Ans:- (c)
105. दो रेल पटरियों के मध्य जोड़ पर एक छोटा सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है?
(a) क्योंकि ऐसे स्थान छोड़ने से कुछ लागत बचेगी
(b) क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी होने पर संकुचित होती है
(c) आवश्यक गुरुत्व बल उत्पन्न करने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
106. विद्युत् केतली में पानी गर्म होता है-
(a) चालन के कारण
(b) संवहन के कारण
(c) विकिरण के कारण
(d) इनमें से सभी
Ans:- (b)
107. ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएँ तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंडा लगता है, क्योंकि-
(a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है
(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है
(c) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है
(d) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है
Ans:- (b)
108. कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किन्तु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है। यह किस कारण से होता है?
(a) बर्फ ऊष्मा की कुचालक है
(b) झील की सतह और वायु का तापमान एक जैसा होने के कारण ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती है
(c) जल की सघनता 4°C पर अधिकतम होती है
(d) इस सन्दर्भ में उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
Ans:- (c)
109. निम्नलिखित में कौन ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है?
(a) ठंडा पानी
(b) गर्म पानी
(c) समुद्र का पानी
(d) आस्वित पानी
Ans:- (c)
110. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है?
(a) चालन
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) प्रकीर्णन
Ans:- (b)
111. सुबह का सूरज इतना गरम नहीं होता है जितना दोपहर का, क्योंकि-
(a) सूरज की किरणें सुबह के समय धीरे चलती है
(b) सुबह के समय सूरज ठंडा होता है
(c) सुबह के समय पृथ्वी सूरज से अधिक दूर होती है
(d) सुबह के समय सूरज की किरणों को अन्तरिक्ष में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है
Ans:- (d)
112. काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं?
(a) अपने पास पहुँचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित करते हैं
(b) उनके पास जो भी प्रकाश पहुँचता है उसे वे परावर्तित करते हैं
(c) प्रकाश भेदक नहीं होने देते हैं
(d) सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं
Ans:- (b)
113. "किसी वस्तु के ठण्डे होने की दर वस्तु तथा उसके चारों ओर के माध्यम के तापान्तर के अनुक्रमानुपाती होती है।" यह नियम है-
(a) न्यूटन का शीतलन नियम
(b) स्टीफन का विकिरण नियम
(c) किर्कहॉफ का नियम
(d) ऊष्मागतिकी का शून्यांक नियम
Ans:- (a)
114. थर्मस फ्लास्क में लम्बे समय तक तरल गर्म या ठंडा रहता है, क्योंकि ऊष्मा की कोई हानि अथवा प्राप्ति नहीं होती है-
(a) संचालन
(b) संवहन व विकिरण
(c) a और b दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (c)
115. थर्मस फ्लास्क की आन्तरिक दीवारें चमकीली होती है-
(a) संवहन द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए
(b) विकिरण द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए
(c) चालन द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
116. न्यून तापमानों (Cryogenics) का अनुप्रयोग होता है-
(a) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म, एवं चुम्बकीय प्रोत्यापन में
(b) शल्य कर्म, चुम्बकीय प्रोत्यापन एवं दूरमिति में
(c) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म एवं दूरमिति में
(d) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्यापन एवं दूरमिति में
Ans:- (a)
117. किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं-
(a) क्वथन
(b) आसवन
(c) ऊर्ध्वपातन
(d) बहुलीकरण
Ans:- (c)
118. दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक-
(a) घटेगा
(b) बढ़ेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा
Ans:- (b)
119. अपद्रव्यों को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
120. जल का क्वथनांक (Boiling Point)
(a) सदैव 100°C होता है
(b) पात्र के पदार्थ पर निर्भर करता है
(c) आपेक्षिक आर्द्रता पर निर्भर करता है
(d) जल की खुली सतह के ऊपर के दाब पर निर्भर करता है
Ans:- (d)
121. ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात क्यों होता है?
(a) ऊंची पहाड़ियों पर कुछ गैस जलवाष्प को जमा कर देती है
(b) बादल पहाड़ियों पर धरती के निकट होते हैं अतः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है
(c) ऊँची पहाड़ियों पर तापमान हिमांक से कम होता है, अतः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans:- (c)
122. प्रेशर कुकर में भोजन कम समय में हो जाता है, क्योंकि- तैयार
(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है
(b) जल का क्वथनांक घट जाता है
(c) भोजन कम ऊष्मा लेता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (a)
123. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है?
(a) अधिक पसीना आना
(b) कम पसीना आना
(c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans:- (c)
124. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(a) वाष्पीकरण
(b) संघनन
(c) हिमीकरण
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (a)
125. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है-
(a) 100°C से कम
(b) 100°C से अधिक
(c) 100°C
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
126. वह उत्सर्जित या अवशोषित ऊष्मा जो पदार्थ का अवस्था परिवर्तन तो करती है, परन्तु ताप में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं करती, कहलाती है-
(a) विशिष्ट ऊष्मा
(b) अवशोषित ऊष्मा
(c) उत्सर्जित ऊष्मा
(d) गुप्त ऊष्मा
Ans:- (d)
127. किसी ठोस पदार्थ के एकांक द्रव्यमान को उसके गलनांक पर ठोस से द्रव में बदलने के लिये आवश्यक ऊष्मा को कहते हैं-
(a) ठोस का गलनांक
(b) ठोस का क्वथनांक
(c) ठोस के गलन की गुप्त ऊष्मा
(d) वाष्पण
Ans:- (c)
128. भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि-
(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
(b) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है
(c) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है
(d) भाप हल्की होती है
Ans:- (a)
129. ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है-
(a) संवेग
(b) ऊर्जा
(c) संवेग और ऊर्जा दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
130. आन्तरिक ऊर्जा की संकल्पना ऊष्मागतिकी के किस नियम से मिलती है?
(a) शून्यांक नियम
(b) प्रथम नियम
(c) द्वितीय नियम
(d) तृतीय नियम
Ans:- (b)
131. रुद्धोष्म परिवर्तन (Adiabatic Change) में-
(a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है
(b) ताप अपरिवर्तित रहती है
(c) ऊष्मा व ताप दोनों बदलते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
132. समतापीय परिवर्तन (Isothermal Change) में-
(a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है
(b) ताप अपरिवर्तित रहती है
(c) ऊष्मा व ताप दोनों बदलते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
133. सूर्य की सतह का ताप होता है-
(a) 600K
(b) 2000K
(c) 6000K
(d) 7000K
Ans:- (c)
134. जब पानी में नमक मिलाया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तन होता है?
(a) क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है
(b) क्वथनांक घटता है और जमाव बिन्दु बढ़ता है
(c) क्वथनांक और जमाव बिन्दु दोनों घटते हैं
(d) क्वथनांक और जमाव बिन्दु दोनों बढ़ते हैं
Ans:- (a)
135. गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है, क्योंकि-
(a) पंखा ठंडी हवा देता है
(b) हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
(c) हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरित होती है
(d) हवा की संवाहकता बढ़ जाती है.
Ans:- (b)
136. कमरे को ठंडा किया जा सकता है-
(a) पानी के बहने से
(b) सम्पीडित गैस को छोड़ने से
(c) रसोई गैस से
(d) ठोस को पिघलाने से
Ans:- (b)
137. कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो-
(a) काला और खुरदरा
(b) काला और मसृण
(c) सफेद और खुरदरा
(d) सफेद और मसृण
Ans:- (a)
138. किस बिन्दु पर फॉरेनहाइट तापक्रम सेन्टीग्रेड तापक्रम का दोगुना होता है?
(a) -6.7°F
(b) -12.3°F
(c) 135°F
(d) 160°F
Ans:- (d)
139. थर्मामीटरों में आमतौर पर पारद का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें-
(a) उच्च (अधिक) तरलता होती है
(b) उच्च सघनता होती है
(c) उच्च चालकता होती है
(d) उच्च विशिष्ट ऊष्मा होती है
Ans:- (c)
140. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक (B.P)-
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) वही रहता है
(d) कोई संबंध नहीं है
Ans:- (a)
141. प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है, क्योंकि-
(a) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप कम हो जाता
(b) चारों ओर से बंद होने के कारण वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है
(c) अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है
(d) प्रयुक्त पानी का वाष्पन बहुत कम होता है
Ans:- (c)
142. किसी वस्तु की विशिष्ट ऊष्मा किस पर निर्भर करती है?
(a) पिण्ड के द्रव्य पर
(b) पिण्ड को उपलब्ध करायी गई ऊष्मा पर
(c) पिण्ड के द्रव्यमान पर
(d) पिण्ड के तापमान पर
Ans:- (a)
143. गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना आरामदेह है, क्योंकि-
(a) ये अपने ऊपर पड़ने वाली सभी ऊष्मा को परावर्तित कर देते हैं
(b) ये शरीर से स्थानांतरित होने वाली सारी ऊष्मा को विकसित कर देते हैं
(c) ये पसीना सोख लेते हैं
(d) ये आँखों को शीतलता प्रदान करते हैं
Ans:- (a)
144. खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है?
(a) उसे रोजाना साफ करना मुश्किल होता है
(b) काली सतह ऊष्मा की सुचालक होती है
(c) काली सतह ऊष्मा की कुचालक होती है
(d) काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है
Ans:- (d)
145. एक श्वेत और चिकनी सतह कैसी होती है?
(a) ताप की खराब अवशोषक तथा खराब परावर्तक
(b) ताप की अच्छी अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
(c) ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
(d) ताप की अच्छी अवशोषक तथा खराब परावर्तक
Ans:- (c)
146. किसी द्रव के वाष्पन की दर किस पर निर्भर नहीं होती है?
(a) तापमान पर
(b) आर्द्रता पर
(c) उसके द्रव्यमान पर
(d) वायुमंडल में उघड़े हुए उसके पृष्ठीय क्षेत्रफल पर
Ans:- (d)
147. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है?
(a) लोहे का टुकड़ा
(b) जल
(c) स्वर्ण का टुकड़ा
(d) बेन्जीन
Ans:- (b)
148. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आर्द्रता-
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) घटती-बढ़ती रहती है
Ans:- (b)
149. सेल्सियस में माप का कौन-सा तापक्रम 300 K के बराबर है?
(a) 30°C
(b) 27°C
(c) 300°C
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (b)
150. बिना किसी ताप-परिवर्तन के किसी पदार्थ को द्रव से गैस में परिवर्तित करने के लिए अपेक्षित ऊष्मा को किसकी गुप्त ऊष्मा कहा जाता है?
(a) वाष्पन
(b) ऊर्ध्वपातन
(c) संघनन
(d) वाष्पीभवन
Ans:- (a)
1 | 2 | 3 | 4 |
0 Comments