1. यांत्रिकी
|
151. निम्नलिखित में से किस एक के लिए केशिकत्व एकमात्र कारण नहीं है?
(a) स्याही का सोखना
(b) भूमिगत जल का ऊपर चढ़ना
(c) सूती कपड़े पर जल की बूंद का फैलना
(d) पौधे की जड़ों से जल का इसके पर्णसमूह की ओर बढ़ना
Ans:- (d)
152. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया?
(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) कॉपरनिकस
(d) आइन्स्टीन
Ans:- (a)
153. ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि-
(a) ऊर्जा का सृजन और विनाश होता है
(b) ऊर्जा का सृजन हो सकता है, विनाश नहीं
(c) ऊर्जा का सृजन नहीं हो सकता, किन्तु विनाश हो सकता है
(d) ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
Ans:- (d)
154. पृथ्वी का पलायन वेग है-
(a) 15 km/s
(b) 21.1 km/s
(c) 7.0 km/s
(d) 11.2 km/s
Ans:- (d)
155. क्यूसेक से क्या मापा जाता है?
(a) जल की शुद्धता
(b) जल की गहराई
(c) जल का बहाव
(d) जल की मात्रा
Ans:- (c)
156. किसी पिण्ड का भार-
(a) पृथ्वीतल पर सब जगह समान होता है
(b) ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
(c) विषुवत रेखा पर अधिक होता है
(d) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर अधिक होता है
Ans:- (b)
157. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है. तो-
(a) उसका भार बढ़ जाता है
(b) उसका भार घट जाता है
(c) उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(d) वह पूर्ण रूप से भार रहित हो जाती है
Ans:- (b)
158. किसी वस्तु का भार निम्नलिखित में से किसके परिणामस्वरूप होता है?
(a) वस्तु पर लगने वाला नेट बल
(b) वस्तु पर किन्हीं भी दिशाओं से लगने वाले सभी बलों का योग
(c) वस्तु द्वारा जमीन पर आरोपित बल
(d) इसका अक्रिय गुणधर्म
Ans:- (c)
159. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो-
(a) त्वरण के साथ ऊपर
(b) त्वरण के साथ नीचे
(c) समान गति के साथ ऊपर
(d) समान गति से नीचे
Ans:- (b)
160. यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा परिणाम सही होगा?
(a) वस्तु का भार शून्य हो जायेगा, परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा
(b) वस्तु का द्रव्यमान शून्य हो जायेगा, परन्तु भार वही रहेगा
(c) वस्तु का भार तथा द्रव्यमान दोनों शून्य हो जायेंगे
(d) वस्तु का द्रव्यमान बढ़ जायेगा
Ans:- (a)
161. तेल की एक छोटी बूंद पानी पर फैल जाती है, क्योंकि
(a) तेल की श्यानता अधिक होती है
(b) जल की श्यानता अधिक होती है
(c) तेल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
(d) जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
Ans:- (c)
162. साबुन के द्वारा सतहों को साफ करने का सिद्धांत आधारित है-
(a) श्यानता पर
(b) प्लवन पर
(c) प्रत्यास्थता पर
(d) पृष्ठ तनाव पर
Ans:- (d)
163. एक व्यक्ति पूर्णतः चिकने बर्फ के क्षैतिज समतल के मध्य में विराम स्थिति में है। न्यूटन के किस/किन नियम/नियमों का उपयोग करके वह अपने आपको तट तक ला सकता है?
(a) पहला गति नियम
(b) दूसरा गति नियम
(c) तीसरा गति नियम
(d) पहला, दूसरा व तीसरा गति नियम
Ans:- (c)
164. आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) प्लवन का नियम
(b) समकोण त्रिभुज का नियम
(c) गुरुत्वाकर्षण का नियम
(d) करेन्ट व वोल्टेज में सम्बन्ध
Ans:- (a)
165. जब कोई वस्तु किसी द्रव में पूर्णतः या आंशिक रूप से डुबाई जाती है, तो उसके भार में कुछ कमी प्रतीत होती है तथा उसके भार में आभासी कमी उस वस्तु के द्वारा हटाये गए द्रव के भार के बराबर होती है। यह सिद्धान्त है-
(a) बरनौली का सिद्धान्त
(b) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
(c) पास्कल का सिद्धान्त
(d) हुक का नियम
Ans:- (b)
166. एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है, इसका कारण है-
(a) तरल जल की अपेक्षा अधिक श्यान है
(b) तरल का ताप जल की अपेक्षा अधिक है
(c) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम है
(d) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है
Ans:- (d)
167. एक भूस्थिर उपग्रह अपनी कक्षा में निरन्तर गति करता है। यह अपकेन्द्र बल के प्रभाव से होता है, जो प्राप्त होता है
(a) उपग्रह को प्रेरित करने वाले रॉकेट ईंजन से
(b) पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगाने वाले गुरुत्वाकर्षण से
(c) सूर्य द्वारा उपग्रह पर लगाने वाले गुरुत्वाकर्षण से
(d) उपग्रह द्वारा पृथ्वी पर लगाने वाले गुरुत्वाकर्षण से
Ans:- (b)
168. स्वचालित कलाई घड़ियों में ऊर्जा मिलती है-
(a) करचल ऐंठन से
(b) बैटरी से
(c) द्रव क्रिस्टल से
(d) हमारे हाथ के विभिन्न संचालन से
Ans:- (d)
169. जब कुएँ से पानी की बाल्टी को ऊपर खींचते हैं तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी-
(a) पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है
(b) पानी की सतह से ऊपर हल्की हो गई है
(c) पानी से बाहर आकर स्थिरता खो बैठी है
(d) पानी से बाहर आकर उसके द्रव्यमान में प्राप्ति हुई है
Ans:- (a)
170. भारहीनता होती है-
(a) गुरुत्वाकर्षण की शून्य स्थिति
(b) जब गुरुत्वाकर्षण घटता है
(c) निर्वात की स्थिति में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (a)
171. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है?
(a) रबड़
(b) गीली मिट्टी
(c) स्टील
(d) प्लास्टिक
Ans:- (c)
172. घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा है-
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) ऊष्मा ऊर्जा
(d) रासायनिक ऊर्जा
Ans:- (b)
173. कक्षा में अंतरिक्षयान में भारहीनता की अनुभूति का कारण है-
(a) बाहरी गुरुत्वाकर्षण का अभाव
(b) कक्षा में त्वरण बाहरी गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण के बराबर होता है
(c) बाहरी गुरुत्वाकर्षण, किन्तु अंतरिक्ष यान के भीतर नहीं
(d) कक्षा में अंतरिक्ष यान में ऊर्जा का न होना
Ans:- (b)
174. डोरी से बँधे हुए एक पत्थर को तेजी से वृत्त में घुमाया जाता है। घुमाते समय अचानक डोरी टूट जाती है, तो-
(a) पत्थर स्पर्श रैखिकतः उड़ जाता है
(b) पत्थर भीतर की ओर त्रिज्यतः गति करता है
(c) पत्थर बाहर की ओर त्रिज्यतः गति करता है
(d) पत्थर की गति उसके वेग पर निर्भर करती है
Ans:- (a)
175. अण्डा मृदु जल में डूब जाता है, किन्तु नमक के सान्द्र घोल में तैरता है, क्योंकि-
(a) अण्डा घोल से नमक का अवशोषण करता है और फैल जाता है
(b) एल्बुमिन नमक के घोल में घुल जाता है और अंडा हल्का हो जाता है
(c) नमक के घोल का घनत्व अण्डे के घनत्व से अधिक हो जाता है
(d) जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
Ans:- (c)
176. संवातक कमरे की छत के निकट लगाए जाते हैं, क्योंकि-
(a) साँस में छोड़ी हुई गरम हवा ऊपर उठती है और बाहर चली जाती है
(b) उनसे कमरे में क्रास वेन्टिलेशन होता है
(c) उनसे कमरे में कुछ रोशनी मिलती है
(d) निचले भाग में वह शोभा नहीं देती है
Ans:- (a)
177. पानी में लोहे की सूई डूब जाती है, लेकिन जहाज तैरता रहता है। यह किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) पास्कल का सिद्धान्त
(b) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
(c) केप्लर का सिद्धान्त
(d) गुरुत्वाकर्षण का नियम
Ans:- (b)
178. पानी की बूंदों का तैलीय पृष्ठों पर न चिपकने का कारण है-
(a) आसंजक बल का अभाव
(b) तेल की अपेक्षा जल हल्का होता है
(c) आपस में मिल नहीं सकते
(d) पृष्ठ तनाव
Ans:- (a)
179. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा?
(a) बढ़ेगा
(b) कम होगा
(c) उतना ही रहेगा
(d) पहले बढ़ेगा फिर कम होगा
Ans:- (c)
180. एक ऊँची इमारत से एक गेंद 9.8 m/s² के एक समान त्वरण के साथ गिरायी जाती है। 3 सेकण्ड के बाद उसका वेग क्या होगा?
(a) 9.8 m/s
(b) 9.6 m/s
(c) 29.4 m/s
(d) 39.3 m/s
Ans:- (c)
181. यदि किसी गतिमान पिण्ड का रेखीय संवेग किसी बल के अनुप्रयोग द्वारा दोगुना हो जाए, तो उसकी गतिज ऊर्जा-
(a) आठ गुना बढ़ जाएगी
(b) चार गुना बढ़ जाएगी
(c) दोगुना बढ़ जाएगी
(d) समान रहेगी
Ans:- (b)
182. किसी व्यक्ति को मुक्त रूप से घूर्णन कर रहे घूर्णी मंच पर अपनी (कोणीय) चाल कम करने के लिए क्या करना चाहिए?
(a) अपने हाथ एक साथ मिला लें
(b) अपने हाथ ऊपर उठा लें
(c) अपने हाथ बाहर की तरफ फैला दें
(d) हाथ ऊपर उठाकर बैठ जाएं
Ans:- (c)
183. साबुन कपड़ों की बेहतर सफाई में क्यों सहायक होता है?
(a) यह घोल के पृष्ठीय तनन को कम करता है
(b) यह गंदगी को अवशोषित कर लेता है
(c) यह घोल को शक्ति देता है
(d) साबुन उत्प्रेरक की तरह काम करता है
Ans:- (a)
184. न्यूटन मीटर मात्रक है-
(a) त्वरण का
(b) बल का
(c) शक्ति का
(d) ऊर्जा का
Ans:- (d)
185. डायनेमो इसे परिवर्तित करता है-
(a) यांत्रिक ऊर्जा को चुम्बकीय ऊर्जा में
(b) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(c) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
186. दूध से क्रीम निकाल लेने पर-
(a) दूध का घनत्व बढ़ता है
(b) दूध का घनत्व घटता है
(c) दूध का घनत्व अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
187. इस्पात के गोले में पदार्थ की मात्रा उसका क्या होती है?
(a) वजन
(b) द्रव्यमान
(c) घनत्व
(d) आयतन
Ans:- (b)
188. चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है, क्योंकि-
(a) यह पृथ्वी के पास है
(b) यह सूर्य की परिक्रमा करता है
(c) यह सूर्य से प्रकाश पाता है
(d) यहाँ परमाणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम है
Ans:- (d)
189. निम्नलिखित में से किस स्थान पर 'g' (गुरुत्वाकर्षण) का मान सर्वाधिक होगा?
(a) माउण्ट एवरेस्ट की चोटी पर
(b) कुतुबमीनार के ऊपर
(c) भूमध्य रेखा पर
(d) अंटार्कटिका के कैम्प में
Ans:- (d)
190. द्रवचालित ब्रेक किसके नियम पर कार्य करता है?
(a) पास्कल नियम
(b) बर्नोली प्रमेय
(c) थॉमसन नियम
(d) न्यूटन नियम
Ans:- (a)
191. निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन मीटर नहीं है?
(a) बल
(b) गतिज ऊर्जा
(c) कार्य
(d) ऊर्जा
Ans:- (a)
192. एक धावक लम्बी छलांग लगाने से पहले कुछ दूरी तक दौड़ता है, क्योंकि-
(a) दौड़ने से छलांग लगाना आसान हो जाता है
(b) इससे उसका शरीर गर्म हो जाता है
(c) छलांग लगाते समय उसके शरीर की गति जड़ता उसको ज्यादा दूरी तय करने में मदद करती है
(d) छलांग लगाते समय वह फिसलता नहीं
Ans:- (c)
193. बर्नोली का सिद्धांत निम्नलिखित में से किसके संरक्षण का प्रकथन है?
(a) द्रव्यमान
(b) ऊर्जा
(c) रैखिक संवेग
(d) दाब
Ans:- (b)
194. लोहे की सुई पानी की सतह पर किस कारण तैरती रहती है?
(a) पानी के उत्प्लावन के कारण
(b) पृष्ठ तनाव के कारण
(c) श्यानता के कारण
(d) गुरुत्वाकर्षणीय बल के कारण
Ans:- (b)
195. किसी वस्तु को किसी सतह पर समान गति से फिसलते रहने के लिए किस बल की आवश्यकता होती है?
(a) स्थैतिक घर्षण
(b) लोटनिक घर्षण
(c) सम्पर्क घर्षण
(d) सर्पी घर्षण
Ans:- (d)
196. एक वस्तु का द्रव्यमान 100 किग्रा है (गुरुत्वजनित ge = 10 ms-1) अगर चन्द्रमा पर गुरुत्वजनित त्वरण है, तो चन्द्रमा में वस्तु का द्रव्यमान होगा-
(a) 100/6 किग्रा
(b) 60 किग्रा
(c) 100 किग्रा
(d) 600 किग्रा
Ans:- (c)
197. पावर (शक्ति) का SI मात्रक 'वाट' (Watt) किसके समतुल्य है?
(a) किग्रा मी. से.-2
(b) किग्रा मी.-2 से.-2
(c) किग्रा मी.2 से.-3
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
198. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) किसी भी पिण्ड का भार भिन्न-भिन्न ग्रहों पर भिन्न भिन्न होता है
(b) किसी भी पिण्ड का द्रव्यमान पृथ्वी पर, चंद्रमा पर और रिक्त आकाश में समान होता है
(c) किसी भी पिण्ड की भारहीनता की स्थिति उस पर लगने वाले गुरुत्वीय बल के प्रति संतुलित होने पर होती है
(d) पृथ्वी की सतह पर समुद्र तल पर किसी भी पिण्ड का भार और द्रव्यमान समान होता है
Ans:- (d)
199. भिन्न-भिन्न द्रव्यमान के दो पत्थरों को एक भवन के शिखर से एक साथ गिराया जाता है-
(a) छोटा पत्थर जमीन पर पहले पहुँचता है
(b) बड़ा पत्थर जमीन पर पहले पहुँचता है
(c) दोनों पत्थर जमीन पर एक साथ पहुँचते हैं
(d) पत्थर की रचना पर निर्भर करता है
Ans:- (c)
200. कोणीय संवेग इसके बराबर है
(a) जड़त्व आघूर्ण × कोणीय वेग
(b) द्रव्यमान × कोणीय वेग
(c) रैखिक वेग × कोणीय वेग
(d) द्रव्यमान × रैखिक वेग
Ans:- (a)
201. ब्लाटिंग पेपर द्वारा स्याही के सोखने में शामिल है-
(a) स्याही की श्यानता
(b) केशिकीय अभिक्रिया परिघटना
(c) ब्लाटिंग से होकर स्याही का विसरण
(d) साइफन क्रिया
Ans:- (b)
202. निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं?
(a) आर्यभट्ट
(b) वराहमिहिर
(c) बुद्धगुप्त
(d) ब्रह्मगुप्त
Ans:- (d)
203. यदि एक पेंडुलम से दोलन करने वाली घड़ी को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाए, तो घड़ी होगी-
(a) सुस्त
(b) कार्य करना बन्द कर देगी
(c) पृथ्वी के समान समय देगी
(d) तेज
Ans:- (a)
204. लिफ्ट में मनुष्य का प्रत्यक्ष वजन वास्तविक वजन से कम कब रहता है?
(a) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो
(b) जब लिफ्ट समान गति से नीचे आ रही हो
(c) जब लिफ्ट समान गति से ऊपर जा रही हो
(d) जब लिफ्ट तेजी से ऊपर जा रही हो
Ans:- (a)
205. क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सके?
(a) क्षैतिज से 60° का कोण
(b) क्षैतिज से 45° का कोण
(c) क्षैतिज से 30° का कोण
(d) क्षैतिज से 15° का कोण
Ans:- (b)
206. उस बल का नाम क्या है, जिससे पृथ्वी सब वस्तुओं को अपनी ओर खींचती है?
(a) धक्का
(b) प्रतिरोध
(c) वायुदाब
(d) गुरुत्वाकर्षण
Ans:- (d)
207. यदि दो पिण्डों के मध्य दूरी को दोगुना बढ़ा दिया जाए, तो उनके बीच गुरुत्वीय बल-
(a) चार गुना घट जाएगा
(b) दोगुना बढ़ जाएगा
(c) दोगुना घट जाएगा
(d) समान रहेगा
Ans:- (a)
208. न्यूटन का निम्न में से कौन-सा नियम बल की परिमाणात्मक परिभाषा देता है?
(a) सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण का नियम
(b) गति का पहला नियम
(c) गति का तीसरा नियम
(d) गति का दूसरा नियम
Ans:- (d)
209. अपनी स्थिति अथवा स्वरूप में परिवर्तन के कारण किसी पिंड (बॉडी) द्वारा धारित ऊर्जा को क्या कहते हैं?
(a) ऊष्मीय ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा
(d) वैद्युत ऊर्जा
Ans:- (b)
210. गुरुत्वीय स्थिरांक की विमा (Dimension) क्या है?
(a) ML3T-2
(b) M-1L3T-2
(c) M2L-2T-2
(d) M2L-1T-2
Ans:- (b)
211. गैस भरे गुब्बारे का नाखून की तुलना में सूई से फटना आसान क्यों होता है?
(a) नाखून गुब्बारे पर सूई की तुलना में अधिक दाब डालता है
(b) गैस सूई के साथ अधिक प्रतिक्रियाशील होती है
(c) नाखून सूई की तुलना में अधिक लम्बा होता है
(d) सूई गुब्बारे पर नाखून की तुलना में अधिक दाब डालती है
Ans:- (d)
212. निम्नलिखित में से कौन-सा गति के तीसरे नियम का एक अनुप्रयोग नहीं है?
(a) फुटबॉल को किक मारते समय विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से टकराकर चोटिल होना
(b) नाविक के आगे की ओर कूदने की स्थिति में नाव पीछे की ओर गति करती है
(c) क्रिकेट के खेल में कैच लपकने के लिए क्षेत्ररक्षक गेंद के साथ अपने हाथों की धीरे-धीरे पीछे की ओर खींचता है
(d) गोली पर लगने वाला त्वरित बल और बंदूक का प्रतिक्षेपण
Ans:- (c)
213. जड़त्व के बारे में सही कथन की पहचान कीजिए-
(a) द्रव्यमान जितना कम होगा, जड़त्व उतना ही अधिक होगा
(b) भार जितना कम होगा, जड़त्व उतना ही अधिक होगा
(c) द्रव्यमान जितना अधिक होगा, जड़त्व उतना ही अधिक होगा
(d) द्रव्यमान जितना अधिक होगा, जड़त्व उतना ही कम होगा
Ans:- (c)
214.'G' के मान की खोज किसके द्वारा की गई?
(a) मैरी क्यूरी
(b) आइजैक न्यूटन
(c) हैनरी कैवेडिश
(d) माइकल फैराडे
Ans:- (c)
215. पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति के लिए कौन-सा बल उत्तरदायी है?
(a) अभिकेंद्रीय बल
(b) घर्षणात्मक बल
(c) वाण्डरवाहस बल
(d) अपकेंद्रीय बल
Ans:- (a)
1 | 2 | 3 | 4 |
NEXT
|
0 Comments