1. यांत्रिकी


101. सीढ़ी पर चढ़ने में अधिक ऊर्जा खर्च होती हैक्योंकि-

(a) व्यक्ति गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध कार्य करता है।

(b) व्यक्ति गुरुत्व के विरुद्ध कार्य करता है

(c) व्यक्ति गुरुत्व की दिशा में कार्य करता है

(d) व्यक्ति कोई कार्य ही नहीं करता

Ans:- (b) 


102. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश?

(a) ऊर्जा संरक्षण का नियम

(b) ला शातेलिए का नियम

(c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

(d) परासरण का नियम 

Ans:- (a) 


103. स्वचालित वाहनों में द्रवचालित नेकों का इस्तेमाल वस्तुतः किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है?

(a) पास्कल का नियम

(b) टॉरिसेली का नियम

(c) आर्किमिडीज का सिद्धान्त

(d) न्यूटन का नियम

Ans:- (a) 


104. रेल की पटरियों अपने वक्रों पर किस कारण से बैंक (Banked) की गई होती है?

(a) रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अपकेन्द्री बल प्राप्त किया जा सके

(b) रेलगाड़ी के पहिये और पटरियों के बीच किसी भी प्रकार का घर्षण बल उत्पन्न नहीं हो सके

(c) रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेन्द्रीय बल प्राप्त किया जा सके

(d) रेलगाड़ी अंदर की ओर नहीं गिर सके

Ans:- (c) 


105. साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है?

(a) साइकिल व आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी 

(b) वह झुकता है ताकि गुरुत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा 

(c) वह झुकता हैताकि यक मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दबाव डाला जा सके 

(d) यह झुकता हैताकि वक्र को और तेजी से पार कर सके 

Ans:- (b) 


106. जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता हैतो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है?

(a) अपकेन्द्री बल

(b) अभिकेन्द्री बल

(c) गरुत्व बल

(d) घर्षण बल

Ans:- (a) 


107. जब पानी की बाल्टी काफी तेजी से ऊर्ध्वाधर वृत्त में घुमायी जाती हैतब पानी बाल्टी से उसकी उच्चतम स्थिति से भी नहीं गिरता हैक्योंकि-

(a) अपकेन्द्र बल पानी के वजन से अधिक होता है

(b) अपकेन्द्र बल पानी के वजन से कम होता है

(c) बाल्टी की उच्चतम स्थिति में पानी का वजन कम हो जाता है

(d) पानी और बाल्टी के बीच का ससंजन बल अधिक होता है

Ans:- (a) 


108. वाशिंग मशीन (Washing Machine) का कार्य सिद्धान्त है-

(a) उपकेन्द्रण 

(b) अपोहन

(c) अपकेन्द्रण

(d) विसरण

Ans:- (c) 


109. चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं होने का क्या कारण है?

(a) यह पृथ्वी के निकट है

(b) यह सूर्य से प्रकाश प्राप्त करता है

(c) यह पृथ्वी की परिक्रमा करता है

(d) इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है

Ans:- (d) 


110. निम्नलिखित में से क्या रैखिक बल के संरक्षण के आधार पर कार्य करता है?

(a) रॉकेट

(b) हेलीकॉप्टर

(c) जेट

(d) विमान

Ans:- (c) 


111. पृथ्वी तल से किस न्यूनतम वेग से प्रक्षेपित किये जाने पर कोई रॉकेट पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण को पार करके अन्तरिक्ष में चला जायेगा?

(a) 11.2 km/s 

(b) 11.2 m/s 

(c) 11.2 km/h

(d) 10.2 m/s

Ans:- (a) 


112. भूस्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite) का आवर्त काल होता है-

(a) 9 घण्टे

(b) 12 घण्टे 

(c) 24 घण्टे

(d) 28 घण्टे

Ans:- (c) 


113. यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 km/s के वेग से फेंका जाएतो पिण्ड-

(a) पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा

(b) 2 घण्टे बाद लौट आएगा

(c) 24 घण्टे बाद लौट आएगा

(d) कुछ निश्चित नहीं

Ans:- (a) 


114. जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता हैतो-

(a) इसका द्रव्यमान बदल जाएगा

(b) इसका भार बदल जाएगापरन्तु द्रव्यमान नहीं

(c) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे

(d) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे

Ans:- (b) 


115. डायनेमो परिवर्तित करता है-

(a) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में 

(b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

(c) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(d) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में

Ans:- (c) 


116. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्तरण करने से निम्न में से किसका उत्पादन होता है?

(a) प्रकाशीय ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) ऊष्मीय ऊर्जा

(d) यांत्रिक ऊर्जा

Ans:- (b) 


117. कोई साइकिल सवार किसी मोड़ में घूमता हैतो वह

(a) बाहर की ओर झुकता है

(b) अंदर की ओर झुकता है।

(c) आगे की ओर झुकता है

(d) विल्कुल नहीं झुकता है

Ans:- (b) 


118. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है

(a) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो

(b) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो

(c) समान वेग से नीचे आ रही हो

(d) समान वेग से ऊपर जा रही हो

Ans:- (b) 


119. पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद-

(a) पृथ्वी पर चली जाएगी

(b) चन्द्रमा पर चली जाएगी

(c) पृथ्वी पर गिरेगी

(d) पृथ्वी के परितः उपग्रह के समान आवर्त काल के साथ उसी की कक्ष में घूमती रहेगी

Ans:- (d) 


120. किसी तुल्यकारी उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊँचाई लगभग कितनी होती है

(a) 36,000 km

(b) 42,000 km 

(c) 30,000 km 

(d) इनमें कोई नहीं 

Ans:- (a) 


121. टेनिस की गेंद मैदान की अपेक्षा किसी पहाड़ी पर अधिक ऊंची उछलती हैक्योंकि-

(a) पर्वतों पर वायुदाब अपेक्षाकृत कम होता है

(b) पर्वतों पर गेंद और हल्की हो जाती है

(c) पर्वतों पर पृथ्वी का गुरुत्वीय त्वरण कम हो जाता है

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:- (c) 


122. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?

(a) 1/5

(b) 1/4

(c) 1/6

(d) 1/8

Ans:- (c) 


123. लोलक की आवर्त काल (Time Period)-

(a) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है 

(b) लम्बाई के ऊपर निर्भर करता है

(c) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है 

(d) समय के ऊपर निर्भर करता है

Ans:- (b) 


124. लोलक घड़ियां गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती हैं?

(a) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण

(b) कुण्डली में घर्षण के कारण

(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है

(d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है

Ans:- (c) 


125. किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल-

(a) 8% बढ़ जाएगा

(b) 2% बढ़ जाएगा 

(c) 4% बढ़ जाएगा

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (b) 


126. यदि लोलक की लम्बाई चार गुनी कर दी जाए तो लोलक के झुलने का समय-

(a) घटता है

(b) दुगुना होता है

(c) एक चौथाई हो जाता है

(d) चार गुना हो जाता है 

Ans:- (b) 


127. पेंडुलम को चन्द्रमा पर ले जाने पर उसकी समयावधि-

(a) उतनी ही रहेगी

(b) घटेगी

(c) शून्य हो जायेगी

(d) बढ़ेगी

Ans:- (d) 


128. एक कण का द्रव्यमान m तथा संवेग है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी-

(a) mp

(b) p²m

(c) p²/m

(d) p²/2m

Ans:- (d) 


129. हुक का सिद्धान्त- निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(a) द्रव दाब 

(b) प्रत्यास्थता 

(c) रेडियोधर्मिता 

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (b) 


130. वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है?

(a) श्यानता

(b) पृष्ठ-तनाव 

(c) प्रत्यास्थता

(d) गुरुत्व

Ans:- (b) 


131. एक द्रव बूंद गोलीय आकार धारण कर लेती है 

(a) पृष्ठ तनाव के कारण 

(b) श्यानता के कारण

(c) ऊर्ध्वमुखी प्रणोद के कारण 

(d) गुरुत्वाकर्षण के कारण 

Ans:- (a) 


132. स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्छड़ कम होते हैंक्योंकि यह-

(a) प्रजनन में बाधा डालता है 

(b) मच्छड़ों के लिए उच्च विष है

(c) लार्वा के सांस में बाधा डालता है 

(d) मच्छड़ों को भगाता है 

Ans:- (c) 


133. पानी से निकालने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं। इसका कारण है-

(a) पृष्ठ तनाव

(b) श्यानता

(c) प्रत्यास्थता

(d) घर्षण

Ans:- (a) 


134. स्थिर गति से जा रही खुली कार में बैठा एक बालक गेंद को हवा में सीधे ऊपर फेंकता है। गेंद गिरती है-

(a) उसके पीछे

(b) उसके सामने

(c) उसके हाथ में 

(d) उसके बगल में

Ans:- (c) 


135. कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर क्यों नाचते हैं?

(a) पृष्ठ तनाव के कारण

(b) श्यानता के कारण

(c) कपूर का यह गुण है

(d) जल के घनत्व के कारण

Ans:- (a) 


136. जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता हैतो पृष्ठ तनाव-

(a) बढ़ जाता है

(b) घट जाता है

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) अपरिमित हो जाता है

Ans:- (b) 


137. साबुन को जल में घोलने पर पृष्ठ तनाव-

(a) घट जाता है

(b) बढ़ जाता है

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है

Ans:- (a) 


138. अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में सीधे खड़े नहीं रह सकतेक्योंकि-

(a) गुरुत्व नहीं होता

(b) वायुमण्डल में श्यानता बल बहुत तीव्र होता है 

(c) सौर वायु ऊपर की ओर बल लगाती है

(d) वायुमण्डलीय दाब बहुत कम होता है

Ans:- (a) 


139. यदि केशनली का व्यास दुगुना कर दिया जाए तो इसमें चढ़ने वाले जल सतह की ऊंचाई-

(a) दुगुनी हो जाती है

(b) आधी रह जाती है

(c) वही रहती है

(d) शून्य हो जाती है

Ans:- (b) 


140. श्यानता की इकाई है-

(a) प्वाइज

(b) पास्कल

(c) प्वाइजुली 

(d) इनमें कोई नहीं 

Ans:- (a) 


141. जब दो भिन्न-भिन्न व्यास के केशनलियों को किसी द्रव में ऊर्ध्वाधर डुबोने पर चढ़े द्रव की ऊंचाई-

(a) दोनों केशनलियों में बराबर होगी 

(b) अधिक व्यास वाली केशनली में अधिक होगी 

(c) कम व्यास वाली केशनली में अधिक होगी

(d) जल के द्रव्यमान पर निर्भर करता है

Ans:- (c) 


142. लैम्प की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर उठता है?

(a) तेल में कार्बोक्सिलिक समूह

(b) केशिकीय घटना

(c) तेल की कम श्यानता

(d) दाब अंतर

Ans:- (b) 


143. उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक हैं-

(a) आर्किमिडीज

(b) न्यूटन

(c) लुई पाश्चर

(d) इनमें से सभी

Ans:- (a) 


144. द्रव में आंशिक या पूर्णतः डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है-

(a) ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर

(b) ठोस के द्रव्यमान पर

(c) ठोस के भार पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


145. जल पृष्ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण है-

(a) लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता है

(b) लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से अधिक होता है

(c) लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार के बराबर होता है

(d) यह जल का विस्थापन नहीं करता है

Ans:- (a) 


146. कोई भी नाव डूब जाएगीयदि वह पानी हटाती हैअपने-

(a) आयतन के बराबर

(b) भार के बराबर

(c) पृष्ठ भाग के बराबर

(d) घनत्व के बरावर

Ans:- (a) 


147. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्बन्धित थे?

(a) ब्रिटेन

(b) जर्मनी

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) ग्रीस

Ans:- (d) 


148. तुल्यकारी उपग्रह घूमता हैपृथ्वी के गिर्द-

(a) पूर्व से पश्चिम

(b) पश्चिम से पूर्व

(c) उत्तर से दक्षिण

(d) दक्षिण से उत्तर

Ans:- (b) 


149. पहिये में बॉल-बियरिंग का कार्य है

(a) घर्षण को बढ़ाना

(b) गतिज घर्षण को बेलन घर्षण में बदलना

(c) स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना

(d) मात्र सुविधा के लिए

Ans:- (c) 


150. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकार हो जाएगा-

(a) अधिक लम्बा

(b) अधिक छोटा

(c) गोलाकार

(d) वही रहेगा

Ans:- (d) 




1 2 3 4