COMPUTER GK
|
501. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं?
(A) डाटाबेस
(B) यूटिलिटी फाइल
(C) डाटाशीट
(D) स्प्रेडशीट
Ans:- (A)
502. नयी स्लाइड के लिए की-बोर्ड शार्टकट क्या है?
(A) Ctrl + M
(B) Ctrl + N
(C) Ctrl + Shift + N
(D) Ctrl + S
Ans:- (B)
503. एमएस-वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है?
(A) स्पेलिंग में त्रुटि
(B) प्रिंटिंग त्रुटि
(C) ऐड्रेस ब्लाक
(D) ग्रामर त्रुटि
Ans:- (A)
504. एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है?
(A) एड्रेस
(B) फार्मूला
(C) लेबल
(D) नाम
Ans:- (A)
505. ‘निर्वात ट्यूब’ किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से संबंधित है?
(A) तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर
(B) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर
(C) द्वितीय पीढ़ी कम्प्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
506. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे?
(A) ट्रांजिस्टर
(B) मैग्नेटिक कोर
(C) वैक्यूम ट्यूब
(D) सिलिकॉन चिप
Ans:- (C)
507. स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं?
(A) प्लैटफॉर्म
(B) डिवाइस ड्राइवर
(C) मेन डिरेक्टरी
(D) रुट डिरेक्टरी
Ans:- (D)
508. प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सेलेक्ट किया जाता है?
(A) टूल्स
(B) फाइल
(C) एडिट
(D) स्पेशल
Ans:- (B)
509. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है?
(A) स्केनर
(B) ट्रेक
(C) माउस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
510. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है?
(A) हार्ड डिस्क पर
(B) केवल माउस स्मृति में
(C) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
(D) उक्त में कोई नहीं
Ans:- (C)
511. डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता है?
(A) पार्ट डिरेक्टरी
(B) मिनी डिरेक्टरी
(C) सब डिरेक्टरी
(D) जूनियर डिरेक्टरी
Ans:- (C)
512. भारत में सुपर कम्प्यूटर ‘परम’ का निर्माण कहाँ किया गया?
(A) हैदराबाद में
(B) बंगलौर में
(C) दिल्ली में
(D) पुणे में
Ans:- (D)
513. डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है?
(A) केवल तर्क
(B) गणना एवं तर्क
(C) मापन
(D) इलेक्ट्रॉनिक परिपथ
Ans:- (B)
514. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सेलेक्ट किया जाता है?
(A) टूल्स
(B) एडिट
(C) स्पेशल
(D) फाइल
Ans:- (B)
515. एक्सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता है?
(A) टास्कपेन
(B) रो हेडिंग्स
(C) फार्मूला बार
(D) नेम बॉक्स
Ans:- (C)
516. कम्प्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता है?
(A) डायरेक्टरी
(B) सूची
(C) इन्डेक्स
(D) डिक्शनरी
Ans:- (A)
517. किसी डाटाबेस के डाटा फाइलों की सूची को क्या कहा जाता है?
(A) डाटा कोष
(B) डाटा डायरी
(C) डाटा डिस्क
(D) डाटा डिक्शनरी
Ans:- (D)
518. MS Word में स्पेलिंग को सही करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं?
(A) स्पेलप्रो
(B) आउटलुक
(C) एक्सप्रेस
(D) स्पेल चेक
Ans:- (D)
519. सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
(A) DOC
(B) WRD
(C) FIL
(D) TXT
Ans:- (A)
520. किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः अलाइन (Align) होते हैं?
(A) जस्टिफाइड
(B) राइट
(C) लेफ्ट
(D) सेन्टर
Ans:- (C)
521. एक्सल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाये जा सकते हैं?
(A) पाई चार्ट
(B) पिवट टेबल
(C) बार चार्ट
(D) चार्ट विर्जड
Ans:- (D)
522. भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है?
(A) तमिलनाडु
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Ans:- (D)
523. विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश कौन-सा है?
(A) रूस
(B) न्यूजीलैंड
(C) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans:- (D)
524. फेसबुक का सबसे अधिक यूजर किस देश के हैं?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस
Ans:- (C)
525. कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहा जाता है?
(A) कुंजी पटल
(B) की बोर्ड
(C) सुचना देने वाला
(D) ये सभी
Ans:- (A)
0 Comments