COMPUTER GK
|
476. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है?
(A) टूल्स
(B) फाइल
(C) स्पैशल
(D) एडिट
Ans:- (D)
477. रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता है?
(A) करैक्टर
(B) डाटाबेस
(C) फील्ड
(D) रिकॉर्ड
Ans:- (B)
478. स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है?
(A) खेल
(B) कम्प्यूटर
(C) संगीत
(D) कला
Ans:- (B)
479. एक अनुमान के अनुसार विश्व की 70% आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी, वह है?
(A) 2050
(B) 2060
(C) 2070
(D) 2040
Ans:- (A)
480. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं?
(A) यूटिलिटी फाइल
(B) डाटाबेस
(C) स्प्रेडशीट
(D) डाटाशीट
Ans:- (B)
481. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है?
(A) 101
(B) 100
(C) 110
(D) 111
Ans:- (D)
482. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है?
(A) बस
(B) प्रिन्टर
(C) डिस्क
(D) टेप
Ans:- (B)
483. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है?
(A) सी. डी. रोम
(B) स्कैनर
(C) मॉडेम
(D) प्रिन्टर
Ans:- (C)
484. निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रोद्योगिकी नहीं है?
(A) मोडेम
(B) अपलोड
(C) साइबर स्पेस
(D) प्रकाश भण्डारण
Ans:- (D)
485. विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है?
(A) परम – 10000
(B) जे – 8
(C) T – 3A
(D) येन्हा – 3
Ans:- (C)
486. अनुपम क्या है?
(A) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र
(B) एक सुपर कम्प्यूटर
(C) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
(D) एक शोध संस्थान
Ans:- (B)
487. भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किया संस्था ने किया है?
(A) IIT कानपुर
(B) C-DAC
(C) IIT दिल्ली
(D) BARC
Ans:- (B)
488. माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है?
(A) मदर बोर्ड
(B) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
(C) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी
(D) सॉफ्ट ड्रिंक
Ans:- (B)
489. गूगल क्या है?
(A) सर्च इंजन
(B) ब्राउज़र
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) वायरस
Ans:- (A)
490. फ़ाइल एक्सटेंशन .avi संबंधित है?
(A) इमेज
(B) डॉक्युमेंट्स
(C) वीडियो
(D) म्यूजिक
Ans:- (C)
491. समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में किसे प्रयुक्त किया जा सकता है?
(A) Ctrl + A
(B) Ctrl + N
(C) Shift + A
(D) Ctrl + H
Ans:- (A)
492. फाइल को अकसर क्या कहते हैं?
(A) डॉक्यूमेंट
(B) पेन
(C) विजर्ड
(D) डिवाइस
Ans:- (A)
493. कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है?
(A) हार्डवेयर का
(B) सॉफ्टवेयर का
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं
Ans:- (B)
494. कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं?
(A) प्रोग्रामों को
(B) हार्डवेयर को
(C) आँकड़ों को
(D) उपकरणों को
Ans:- (A)
495. कम्प्यूटर डाटा का सबसे छोटी इकाई है?
(A) फाइल
(B) बिट
(C) रिकॉर्ड
(D) बाइट
Ans:- (B)
496. IBM क्या है?
(A) कम्पनी
(B) प्रोग्राम
(C) हार्डवेयर
(D) सॉफ्टवेयर
Ans:- (A)
497. माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(A) विन्डोज कम्पनी
(B) विस्टा
(C) विन्डोज- 7
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
498. कम्प्यूटर बंद होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं?
(A) मेमोरी
(B) स्टोरेज
(C) इनपुट
(D) आउटपुट
Ans:- (A)
499. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास होता है?
(A) 16 बिट तक
(B) 32 बिट तक
(C) 128 बिट तक
(D) 64 बिट तक
Ans:- (D)
500. बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है?
(A) लैंडस्केप
(B) पोर्ट्रेट
(C) पेज सेटअप
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
0 Comments