COMPUTER GK
|
451. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में किसके संबंध वर्कशीट और डॉक्यूमेंट होते हैं?
(A) फार्मूला
(B) कॉलम
(C) वर्कबुक
(D) सेल
Ans:- (C)
452. किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते हैं?
(A) Ctrl + X
(B) Shift + F
(C) Ctrl + S
(D) Ctrl + A
Ans:- (C)
453. सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
(A) DOC
(B) TXT
(C) FIL
(D) WRD
Ans:- (A)
454. किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः कौन-सा अलाइन होते हैं?
(A) सेन्टर
(B) जस्टिफाइड
(C) राइट
(D) लेफ्ट
Ans:- (D)
455. नयी स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?
(A) Ctrl + M
(B) Ctrl + S
(C) Ctrl + N
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
456. एमएस-वर्ड डॉक्युमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशाना क्या दर्शाता है?
(A) ग्रामर त्रुटि
(B) स्पेलिंग में त्रुटि
(C) ऐड्रेस ब्लाक
(D) प्रिंटिंग त्रुटि
Ans:- (B)
457. कंप्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है?
(A) प्रोसेस
(B) आउटपुट
(C) इनपुट
(D) ये सभी
Ans:- (A)
458. किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को क्या कहते हैं?
(A) इनपुट
(B) रिपोर्ट
(C) आउटपुट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
459. कंप्यूटर चलाने के लिए यूज किया जाने वाला डाटा या सूचना क्या कहलाता है?
(A) हार्डवेयर
(B) पेरिफेरल
(C) सॉफ्टवेयर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (D)
460. प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सिलेक्ट किया जाता है?
(A) एडिट
(B) फाइल
(C) टूल्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B)
461. प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देते है उसे क्या कहते हैं?
(A) प्रोग्राम
(B) रिकोर्ड डाटा
(C) फाइल नाम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
462. माइकल एंजेलो वायरस है?
(A) एक कम्प्यूटर वायरस
(B) कैंसर से बचाव करनेवाला वायरस
(C) चूहों में फैलाने वाला वायरस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
463. सारे कम्प्यूटर में लागू होती है?
(A) फोरट्रान भाषा
(B) बेसिक भाषा
(C) कोबोल भाषा
(D) मशीनी भाषा
Ans:- (D)
464. एप्पल क्या है?
(A) कम्प्यूटर भाषा
(B) कम्प्यूटर नेटवर्क
(C) एक फल चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
465. कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है?
(A) परम पदम
(B) चिप्स
(C) अनुपम
(D) फ्लोसाल्वर मार्क
Ans:- (C)
466. कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा?
(A) क्वाण्टम कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) IBM चिप्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A)
467. एक लोकप्रिय विंडोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज- 3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई?
(A) 2000 में
(B) 1995 में
(C) 1990 में
(D) 1985 में
Ans:- (A)
468. निम्नलिखित में से कौन-सी विंडोज की एक वैध फाइल सिस्टम नहीं है?
(A) FAT8
(B) exFAT
(C) FAT32
(D) NTFS
Ans:- (A)
469. निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है?
(A) ऑरकुट
(B) जीमेल
(C) गूगल प्लस
(D) फेसबुक
Ans:- (B)
470. विंडोज में निम्न में से कौन-सी माउस तकनीक का प्रयोग नहीं होता है?
(A) Double Clicking
(B) Clicking
(C) Lifting
(D) Dragging
Ans:- (C)
471. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर है?
(A) परम
(B) एनीयक
(C) सिद्धार्थ
(D) डीप
Ans:- (B)
472. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नही करता है?
(A) इनपुटिंग
(B) कंट्रोलिंग
(C) अंडर स्टैंडिंग
(D) आउटपुटिंग
Ans:- (C)
473. एंड्राइड के नए वर्जन Android 8.0 का नाम क्या है?
(A) किटकैट
(B) नोगट
(C) ओरियो
(D) ऑरेंज
Ans:- (C)
474. एम एस एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए कौन-सा विकल्प सही है?
(A) व्यू >> चाट्र्स
(B) डेटा >> चाट्र्स
(C) फ़ॉर्मूलास >> चाट्र्स
(D) इंसर्ट मेनू >> चाट्र्स
Ans:- (D)
475. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है?
(A) मॅक्रोप्रोसेसर
(B) मॅक्रोचिप
(C) माइक्रोचिप
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C)
0 Comments