2. ऊष्मा


51. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर निम्न में से किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है?

(a) संवहन

(b) विकिरण 

(c) सन्नयन

(d) ताप विनिमय

Ans:- (b)


52. निम्नलिखित में से किन तरीकों (प्रक्रमों) द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती?

(a) विकिरण और चालक

(b) विकिरण

(c) चालन

(d) संवहन

Ans:- (b)


53. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण गति नहीं करते हैंकौन-सी है

(a) चालन 

(b) संवहन 

(c) विकिरण 

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (c)


54. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है

(a) जल

(b) पारा

(c) लकड़ी

(d) चमड़ा 

Ans:- (b)


55. चांदी की ऊष्मीय चालकता तांबे की ऊष्मीय चालकता की अपेक्षा-

(a) कम होती है

(b) अधिक होती है

(c) बराबर होती है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


56. बोलोमीटर मापन की एक युक्ति है-

(a) दाब के 

(b) पौधों में वृद्धि के

(c) ऊष्मीय विकिरण के

(d) वायु की गति के 

Ans:- (c)


57. एक टेबुल पंखे को बन्द कमरे में चलाने पर कमरे की हवा- 

(a) गरम होगी

(b) ठंडी होगी

(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:- (a)


58. यदि रेफ्रिजरेटर के दरवाजे कुछ घंटों के लिए खुले छोड़ देंतो कमरे का तापमान-

(a) कम हो जाएगा

(b) बढ़ जाएगा

(c) वही रहेगा

(d) केवल रेफ्रिजरेटर के आसपास के क्षेत्र में घट जाएगा

Ans:- (b)


59. यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता-

(a) कम होनी चाहिए

(b) अधिक होनी चाहिए

(c) विद्युत् चालकता कम होनी चाहिए

(d) घनत्व अधिक होना चाहिए

Ans:- (a)


60. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?

(a) पारा

(b) पानी

(c) ईथर

(d) बेंजीन

Ans:- (a)


61. सूर्य विकिरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है?

(a) पराबैंगनी किरण

(b) अवरक्त किरण

(c) कॉस्मिक किरण

(d) प्रकाशीय किरण

Ans:- (b)


62. शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैंक्योंकि-

(a) ऊष्मा प्रदान करते हैं

(b) ऊष्मा का विकिरण नहीं करते हैं

(c) वायु को शरीर के सम्पर्क में आने से रोकते हैं

(d) शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं

Ans:- (d)


63. धूप से बचने के लिये छाते में रंग संयोजन निम्न में से कौन-सा सबसे उचित है?

(a) ऊपर काला नीचे सफेद

(b) ऊपर सफेद नीचे काला

(c) ऊपर व नीचे दोनों काला

(d) ऊपर व नीचे दोनों सफेद

Ans:- (b)


64. अफ्रीका के काली त्वचा वाले व्यक्ति ब्रिटेन के सफेद त्वचा वाले व्यक्तियों की तुलना में-

(a) अधिक गर्मी महसूस करते हैं

(b) कम गर्मी महसूस करते हैं

(c) समान गर्मी महसूस करते हैं

(d) गर्मी महसूस नहीं करते हैं

Ans:- (a)


65. ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा गर्म होते हैंक्योंकि वे- 

(a) ताप के अच्छे शोषक होते हैं

(b) ताप के अच्छे वितरक होते हैं

(c) सूती वस्त्रों से भारी होते हैं

(d) ताप के अच्छे रोधक होते हैं

Ans:- (d)


66. उबलते जल द्वारा जलने की तुलना में भाप द्वारा जलना अधिक कष्टदायक (गम्भीर) होता है-

(a) भाप में गुप्त ताप होता है

(b) भाप एक प्रकार से गैस है तथा यह काय को शीघ्रतापूर्वक निमग्न करती है

(c) शरीर के काय में उपस्थित छिद्रों द्वारा भाप आसानी से प्रवेश कर जाती है 

(d) भाप का ताप बहुत अधिक होता है

Ans:- (a)


67. वायुमण्डल में आर्द्रता की उपस्थिति एक ऐसे स्टील के गिलास की बाह्य सतह पर जल की बूंदें देखकर सुनिश्चित की जाती हैजो भरा हो-

(a) गर्म दूध से 

(b) गर्म जल से 

(c) ठंडे जल से 

(d) सामान्य जल से

Ans:- (c)


68. "अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते हैं।" यह नियम है-

(a) किर्कहॉफ का नियम

(b) स्टीफन का नियम

(c) न्यूटन का शीतलन नियम

(d) ऊष्मागतिकी का नियम

Ans:- (a)


69. "किसी कृष्णिका के एकांक पृष्ठीय क्षेत्रफल से प्रति सेकण्ड उत्सर्जित विकिरण ऊर्जा उसके परम ताप के चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती होती है"। यह नियम है-

(a) न्यूटन का शीतलन नियम

(b) किरर्कहॉफ का नियम

(c) स्टीफन का नियम

(d) ऊष्मागतिकी का नियम

Ans:- (c) 


70. न्यूटन का शीतलन नियम लागू तभी होता हैजब-

(a) ताप में अन्तर बहुत ज्यादा न हो

(b) ताप में अन्तर बहुत ज्यादा हो

(c) ताप के अन्तर पर निर्भर नहीं करता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


71. गर्म जल 90°C से 80°C तक ठंडा होने में 10 मिनट लेता हैतो 80°C से 70°C तक ठंडा होने में लेगा-

(a) 10 मिनट

(b) 10 मिनट से कम

(c) 10 मिनट से अधिक

(d) निश्चित नहीं

Ans:- (c) 


72. थर्मस फ्लास्क (Thermos Flask) के आविष्कारक हैं-

(a) डिवार

(b) स्टीफन

(c) किर्कहॉफ

(d) न्यूटन

Ans:- (a) 


73. थर्मस फ्लास्क तरल पदार्थों को लम्बे समय तक गरम रखता हैक्योंकि-

(a) उसमें गैस भरी रहती हैजो ऊष्मा उत्सर्जित करती है

(b) उसमें आन्तरिक तापन होता है

(c) चमकदार आन्तरिक दीवार तथा बाह्य आवरण की दोहरी दीवारें ऊष्मा को निकलने से या प्रविष्ट होने से रोकती है

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:- (c) 


74. किस विधि से ऊष्मा स्थानान्तरण को न्यूनतम करने के लिए थर्मस फ्लास्क की दीवारों पर कलई की जाती है?

(a) चालन

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c) 


75. किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने में लगी ऊष्मा है-

(a) विशिष्ट ऊष्मा

(b) ऊष्मा धारिता

(c) जल तुल्यांक

(d) गुप्त ऊष्मा

Ans:- (a) 


76. 'निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?

(a) कांच 

(b) तांबा 

(c) सीसा 

(d) जल 

Ans:- (d) 


77. दिन के समय पृथ्वी समुद्र के जल की अपेक्षा बहुत जल्दी गर्म हो जाती हैक्योंकि-

(a) पृथ्वी का घनत्व जल की अपेक्षा अधिक होता है

(b) समुद्र में रहने वाले जलीय जन्तुओं के कारण

(c) जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता काफी अधिक होती है 

(d) जल हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन से बना होता है

Ans:- (c) 


78. मोटरगाड़ी के रेडिएटर को ठंडा करने के लिए पानी का व्यवहार किया जाता है क्योंकि-

(a) पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है

(b) पानी का घनत्व कम होता है

(c) पानी सस्ता होता है

(d) पानी कम ताप पर मिलता है

Ans:- (a) 


79. निम्नतापी इंजनों (Cryogenic engine) का अनुप्रयोग होता है-

(a) पनडुब्बी नोदन में

(b) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में

(c) रॉकेट प्रौद्योगिकी में

(d) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में

Ans:- (c) 


80. निम्नतापी परीक्षण किस ताप पर किया जाता है?

(a) -20°C

(b) -40°C

(c) -100°C

(d) -196°C

Ans:- (d) 


81. ऊर्ध्वपातज (Sublimate) पदार्थ हैं

(a) कपूर

(b) नेप्थलीन

(c) अमोनियम क्लोराइड

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d) 


82. जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्मा पाकर द्रव में परिणत होता हैकहलाता है-

(a) क्वथनांक 

(b) गलनांक 

(c) वाष्पन

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (b) 


83. जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता हैकहलाता है-

(a) गलनांक

(b) द्रवणांक

(c) क्वथनांक

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (c) 


84. शुद्ध पदार्थ में कोई अन्य पदार्थ मिला देने पर उसके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) बढ़ जाता है

(b) घट जाता है

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) पहले बढ़ता फिर घटता है

Ans:- (b) 


85. मिश्रधातुओं के गलनांक उनके अवयवी धातुओं की अपेक्षा-

(a) निम्न होते हैं 

(b) उच्च होते हैं 

(c) बराबर होते हैं 

(d) इनमें कोई नहीं 

Ans:- (a) 


86. द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं-

(a) गलन

(b) वाष्पन

(c) क्वथन

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (b) 


87. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं-

(a) गलन

(b) वाष्पन

(c) क्वथन

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (a) 


88. पानी कब उबलता है?

(a) जब इसका वाष्प दाब एक ग्राम प्रति वर्ग सेमी होता है

(b) जब इसका वाष्प दाब पारे के 76 सेमी के बराबर होता है

(c) जल का स्थितीय वाष्प दाब वातावरणीय दाब के बराबर होता है

(d) जब पानी का तापमान 100°C तक पहुंच जाता है

Ans:- (c) 


89. पानी का त्रिगुणात्मक बिन्दु (Triple Point) होता है- 

(a) 273.16°C 

(b) 273.16°F 

(c) 273.16 K

(d) 373.16 K

Ans:- (c) 


90. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान-

(a) बढ़ेगा

(b) घटेगा

(c) तेजी से बढ़ेगा

(d) अपरिवर्तित रहेगा

Ans:- (b) 


91. वह ताप जिस पर बर्फपानी और वाष्प संतुलन में रहता हैकहा जाता है- 

(a) हिमांक 

(b) क्वथनांक 

(c) क्रांतिक ताप 

(d) त्रिक बिन्दु

Ans:- (d) 


92. वाष्पीकरण की दर निर्भर नहीं करती है- 

(a) द्रव के ताप पर

(b) द्रव के पृष्ठ क्षेत्रफल पर

(c) द्रव की सम्पूर्ण मात्रा पर

(d) वायुदाब पर

Ans:- (c) 


93. चावल को पकाने में कहां अधिक समय लगेगा?

(a) समुद्र तट पर

(b) समुद्र की गहराई पर

(c) शिमला में

(d) माउण्ट एवरेस्ट पर

Ans:- (d) 


94. किसी निश्चित द्रव के लिए वाष्पन की दर निर्भर करती है-

(a) द्रव के ताप पर

(b) वायु के ताप पर

(c) द्रव की खुली सतह के क्षेत्रफल पर

(d) उपर्युक्त सभी कारकों पर 

Ans:- (d) 


95. पहाड़ की चोटियों पर आलुओं को पकाने में अधिक समय लगता हैक्योंकि-

(a) पहाड़ की चोटी पर का ताप समुद्रतल के ताप से कम होता है 

(b) पहाड़ की चोटी पर ताप उच्चतर होता है

(c) वायुमंडलीय दाब उच्च (अधिक) होता है

(d) वायुमंडलीय दाब कम होता है

Ans:- (d) 


96. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती हैक्योंकि- 

(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है 

(b) हवा में नमी कम होती है

(c) तापमान ऊंचा रहता है

(d) आकाश साफ नहीं होता है

Ans:- (a) 


97. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं-

(a) वाष्पीकरण 

(b) हिमीकरण 

(c) पिघलना 

(d) ऊर्ध्वपातन

Ans:- (d) 


98. गर्मी के दिनों के दौरान मिट्टी के बर्तन में रखा पानी ठंडा हो जाता हैनिम्नलिखित संवृत्ति के कारण-

(a) विसरण

(b) वाष्पोत्सर्जन 

(c) ऑस्मोसिस 

(d) वाष्पीकरण

Ans:- (d) 


99. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैंक्योंकि-

(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है 

(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है

(c) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है 

(d) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है

Ans:- (a) 


100. बर्फ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक-

(a) बढ़ जाता है

(b) अपरिवर्तित रहता है

(c) घट जाता है

(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है

Ans:- (c) 




1 2 3 4