3. मुद्रा एवं बैंकिंग
|
251. NIFTY निम्नलिखित में से किस शेयर बाजार का मूल्य सूचकांक है?
(a) N.S.E.
(b) B.S.E.
(c) C.S.E.
(d) D.S.E.
Ans:- (a)
252. 'बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज' (BSE) की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की?
(a) आशीष कुमार चौहान
(b) रॉयचंद दीपचंद
(c) प्रेमचंद रॉयचंद
(d) विक्रमजीत सेन
Ans:- (c)
253. चुनिन्दा कम्पनियों के शेयर मूल्यों पर आधारित शेयर मूल्य सूचकांक संसेक्स (SENSEX) कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्यों पर आधारित है?
(a) 30
(b) 60
(c) 100
(d) 150
Ans:- (a)
254. 'निक्की' है-
(a) टोकियो स्टॉक एक्सचेन्ज का शेयर मूल्य सूचकांक
(b) जापान के केन्द्रीय बैंक का जापानी नाम
(c) जापान का केन्द्रीय बैंक
(d) जापानी विदेशी मुद्रा बाजार
Ans:- (a)
255. टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेन्ज का नाम है-
(a) हांगसांग
(b) सिमेक्स
(c) डो-जोन्स
(d) निक्की
Ans:- (d)
256. 'बम्बई स्टॉक एक्सचेंज' स्थित है
(a) वाल स्ट्रीट में
(b) दलाल स्ट्रीट में
(c) नीडल ग्रेड स्ट्रीट में
(d) गाँधी स्ट्रीट में
Ans:- (b)
257. भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुम्बई
(d) चेन्नई
Ans:- (c)
258. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) दि नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिक्योरिटीज डीलर्स ऑटोमेटेड कोटेशंस, जो NASDAQ के नाम से जाना जाता है, एक अमेरिकी शेयर बाजार है
(b) निक्की (Nikkei) टोकियो शेयर बाजार का शेयर बाजार इण्डेक्स है
(c) S & P CNX निफ्टी बम्बई शेयर बाजार में 50 बड़ी कम्पनियों का इंडेक्स है
(d) हांगकांग शेयर बाजार की वृहतम कम्पनियों के दैनिक परिवर्तनों को हेंगसेंग इंडेक्स दर्ज कराता है
Ans:- (c)
259. निम्नलिखित में से कौन भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है?
(a) फेमा
(b) सेबी
(c) एम आर टी पी अधिनियम
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (b)
260. वह व्याज दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकों को अल्पकालिक तरलता प्रदान करता है ...... कहलाती है।
(a) लीवरेज दर
(b) रिवर्स रेपो दर
(c) रेपो दर
(d) सीमांत स्थायी सुविधा दर
Ans:- (c)
261. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में केंद्र सरकार की पूंजी के स्वामित्व का अनुपात कितना है?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 55%
(d) 45%
Ans:- (a)
262. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 2011
(b) 1999
(c) 1995
(d) 2002
Ans:- (b)
263. भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है?
(a) केन्द्रीय सरकार
(b) भारत का औद्योगिक वित्त विभाग
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारत का औद्योगिक विकास निगम
Ans:- (c)
264. निम्नलिखित में कौन-सी वाणिज्यिक शब्दावली उस क्रियाविधि को इंगित करती है जिसके माध्यम से वाणिज्यिक बैंक सरकार को उधार देता है?
(a) नकदी उधार अनुपात (CRR)
(b) ऋण सेवा दायित्व (DSO)
(c) तरलता समायोजन सुविधा
(d) साविधिक तरलता अनुपात (SLR)
Ans:- (d)
265. हमारे देश के लगभग सभी बैंकों ने किसानों को फसल ऋण देने के लिए .......... की सुविधा शुरू की है।
(a) सावधि ऋण
(b) किसान क्रेडिट कार्ड
(c) बैंक गारन्टी
(d) विदेशी मुद्रा विनिमय
Ans:- (b)
266. RTGS लेन-देनों के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा (रुपया मे) क्या है?
(a) निर्धारित न्यूनतम सीमा 1 लाख और अधिकतम 10 लाख
(b) निर्धारित न्यूनतम सीमा 25000 और अधिकतम 1 लाख है
(c) निर्धारित न्यूनतम सीमा 2 लाख और अधिकतम सीमा कोई नहीं है
(d) निर्धारित न्यूनतम सीमा 25000 और अधिकतम सीमा कोई नहीं है
Ans:- (c)
267. कौन-सा बैंक कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकताओं तक सीमित है?
(a) IFC
(b) RBI
(c) SBI
(d) NABARD
Ans:- (d)
268. निम्नलिखित में से भारत में विमुद्रीकरण का कौन औपचारिक उद्देश्य नहीं था?
(a) अर्थव्यवस्था में नकदी की मात्रा को कम करना
(b) सव्यवहार के अंकीय तरीकों का अधिक उपयोग
(c) कर आधार को बढ़ावा देना
(d) GDP की विकास दर में वृद्धि करना
Ans:- (d)
269. यदि किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति निरंतर बढ़ रही है, तो केंद्रीय बैंक ...... सकता है।
(a) रेपो दर को अपरिवर्तित रख
(b) रेपो दर में कमी कर
(c) रेपो दर में वृद्धि कर
(d) रिवर्स रेपो दर में कमी कर
Ans:- (c)
270. भारत में बीमा क्षेत्र का नियमन कौन-सी संस्था करती है?
(a) DFHI
(b) CII
(c) SEBI
(d) IRDA
Ans:- (d)
271. पद 'बैंकेश्यूरेंस' से क्या समझते हैं?
(a) बैंक की जमाराशियों के बीमे के लिए एक बीमा योजना
(b) बैंक के कर्मचारियों के लिए एक बीमा योजना
(c) बैंक द्वारा दी जा रही कंपोजिट वित्तीय सेवा जिसमें बीमा उत्पाद शामिल है
(d) बैंक की एक जमा योजना जो केवल बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए है
Ans:- (c)
272. आरक्षित निधि अनुपात (CRR) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR) इन पदों का अत्यधिक करीबी से संबंध निम्नलिखित में से किस उद्योग/बाजार से है?
(a) पूँजी बाजार
(b) बैंकिंग उद्योग
(c) कमोडिटी बाजार
(d) मुद्रा बाजार
Ans:- (b)
273. भारतीय स्टॉक बाजार का विनियमन और पर्यवेक्षण किसके द्वारा किया जाता है?
(a) RBI
(b) UTI
(c) ICICI
(d) SEBI
Ans:- (d)
274. 'बुल एण्ड बीयर' शब्दावली का सम्बन्ध किससे है?
(a) स्टॉक मार्केट
(b) बैंकिंग
(c) विदेशी मुद्रा रिजर्व
(d) आंतरिक व्यापार
Ans:- (a)
275. सेबी (SEBI) ने पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय पड़े किस स्टॉक एक्सचेंज की मान्यता 9 जुलाई, 2007 को समाप्त कर दी, जिससे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों की संख्या 24 से घटकर 23 रह गई?
(a) K. S. E. सौराष्ट्र
(b) C.S.E, कोच्चि
(c) M.S.E, पटना
(d) G.S.E, गुवाहाटी
Ans:- (a)
276. बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज (B.S.E.) का राष्ट्रीय सूचकांक कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्य पर आधारित है?
(a) 30
(b) 85
(c) 100
(d) 200
Ans:- (c)
277. 'दलाल स्ट्रीट' स्थित है-
(a) नई दिल्ली में
(b) लंदन में
(c) मुम्बई में
(d) पेरिस में
Ans:- (c)
278. 'वाल स्ट्रीट' (Wall street) किसका नाम है?
(a) मुम्बई में सुपर मार्केट
(b) वाशिंगटन में इण्डियन टाऊनशिप
(c) कोलकाता का स्टॉक एक्सचेंज
(d) न्यूयॉर्क का स्टॉक एक्सचेंज
Ans:- (d)
279. 'डो-जोन्स' (Dow-Jones) है-
(a) न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेन्ज का शेयर बाजार सूचकांक
(b) बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज का शेयर बाजार सूचकांक
(c) विश्व स्वर्ण परिषद् का स्वर्ण सूचकांक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
280. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी वैश्विक शेयर बाजार का संवेदनशील सूचकांक का नाम नहीं है?
(a) नासडाक
(b) निक्की
(c) कोस्पी
(d) सेबी
Ans:- (d)
281. निम्नलिखित में से क्या ग्रामीण बैंकिंग की संस्थागत संरचना का भाग नहीं है?
(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) साहुकार
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) सहकारी और भूमि विकास बैंक
Ans:- (b)
3 | 4 | 5 | 6 |
NEXT
|
0 Comments