3. मुद्रा एवं बैंकिंग


151. 'बैंक दरवह दर हैजिस पर-

(a) एक बैंक पब्लिक को उधार देता है

(b) आर बी आई पब्लिक को उधार देता है

(c) आर बी आई वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है

(d) भारत सरकार अन्य देशों को उधार देती है

Ans:- (c)


152. बैंक दर में परिवर्तन से प्रभावित होता है-

(a) ब्याज की बाजार दर

(b) निवेश के लिए चुनिंदा उद्योग

(c) नकदी आरक्षण अनुपात

(d) ऋण देने वाले बैंक

Ans:- (a)


153. 'रेपो रेटके बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) यह अल्पावधि ऋण पर केंद्रीय बैंक द्वारा प्रभावित ब्याज दर है।

(b) यह अल्पावधि ऋण ग्रहण पर वाणिज्यिक बैंकों द्वारा चुकायी गई ब्याज दर है 

(c) यह किसी वाणिज्यिक बैंक और केंद्रीय बैंक के बीच ऋण संविदा में सहमत ब्याज दर है

(d) यह संपार्श्विक प्रतिभूति की लागत है

Ans:- (d)


154. वह कौन-सा बैंक हैजिसने कृषकों के पास आसानी से पहुँचने के लिए 'किसान क्लबबनाए हैं?

(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(b) पंजाब नेशनल बैंक

(c) भारतीय स्टेट बैंक

(d) इलाहाबाद बैंक

Ans:- (a)


155. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के साथ विजया बैंक और देना बैंक का समामेलन कब से लागू हुआ था?

(a) 1 अप्रैल, 2018

(b) 1 जनवरी, 2019

(c) 1 जून, 2019

(d) 1 अप्रैल, 2019

Ans:- (d)


156. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है, तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा-

(a) वृद्धि

(b) कमी

(c) कोई प्रभाव नहीं

(d) कोई अन्य नहीं

Ans:- (a)


157. 1969 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था?

(a) 10

(b) 12

(c) 14

(d) 16

Ans:- (c)


158. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी बैंकिंग संगठन का नाम नहीं है?

(a) HDFC

(b) IDBI

(c) YES

(d) SEBI

Ans:- (d)


159. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक

(b) वित्त मंत्रालय

(c) इण्डियन ओवरसीज बैंक

(d) भारतीय स्टेट बैंक

Ans:- (b)


160. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में एक प्राइवेट बैंक है

(a) ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स

(b) कॉर्पोरेशन बैंक

(c) साउथ इण्डियन बैंक

(d) बैंक ऑफ महाराष्ट्र

Ans:- (c)


161. भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गई-

(a) वर्ष 1951 में

(b) वर्ष 1955 में

(c) वर्ष 1957 में

(d) वर्ष 1960 में

Ans:- (c)


162. निम्नलिखित में कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय को स्वीकृति देता है?

(a) कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक

(b) विनिमय बैंक

(c) भारतीय रिजर्व बैंक

(d) वित्त मंत्रालय

Ans:- (c)


163. 1969 में निम्नलिखित में से किस बैंक का राष्ट्रीयकरण नहीं हुआ था?

(a) पंजाब नेशनल बैंक

(b) बैंक ऑफ इण्डिया

(c) भारतीय स्टेट बैंक

(d) बैंक ऑफ बड़ौदा

Ans:- (c)


164. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक या वित्तीय कम्पनी नहीं है?

(a) एबीएन एम्रो

(b) एचएसबीसी

(c) लुफ्थान्सा

(d) BNP पारिबास

Ans:- (c)


165. निम्नलिखित में से किस संस्था का सम्बन्ध आवास ऋण देने से है?

(a) RBI

(b) SBI

(c) IBA 

(d) HDFC

Ans:- (d)


166. निम्नलिखित में से किसे बतौर वाणिज्यिक बैंक वर्गीकृत नहीं किया गया है?

(a) सरकारी क्षेत्र के बैंक

(b) शहरी सहकारी बैंक

(c) प्राइवेट क्षेत्र के बैंक

(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

Ans:- (b)


167. निम्नलिखित में से क्या बैंक का मुख्य कार्य नहीं है?

(a) ऋण देना

(b) ग्राहकों के चेकों/ड्राफ्टों की वसूली

(c) माल का आयात फेसिलिटेट करना 

(d) बैंक ड्राफ्ट जारी करना

Ans:- (c)


168. किसी अर्थव्यवस्था में निम्न में से कौन-सा ऐसा कार्य हैजो केन्द्रीय बैंक के कार्यों में शामिल नहीं है

(a) विदेशी मुद्रा विनिमय का कार्य 

(b) मौद्रिक नीति पर नियंत्रण

(c) सरकारी खर्च पर नियंत्रण

(d) बैंकर का बैंक के रूप में कार्य

Ans:- (c)


169. भारत में सभी राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों में बचत खातों पर दी जाने वाली ब्याज दर किसके द्वारा निर्धारित की जाती है?

(a) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय

(b) केन्द्रीय वित्त आयोग

(c) भारतीय बैंक संघ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d)


170. जब भारतीय रिजर्व बैंक नकदी रिजर्व अनुपात (CRR) में वृद्धि की घोषणा करता हैतो उसका तात्पर्य क्या है?

(a) वाणिज्यिक बैंक के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी 

(b) भारतीय रिजर्व बैंक के पास उधार देने के लिए मुद्रा होगी

(c) केन्द्र सरकार के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी

(d) वाणिज्यिक बैंकों के पास उधार देने के लिए अपेक्षाकृत अधिक मुद्रा होगी

Ans:- (a)


171. भारत मेंनिम्नलिखित में कौन मुद्रास्फीति को नियंत्रित कर कीमत स्थिरता बनाए रखने के लिए उत्तरदायी है?

(a) उपभोक्ता मामले विभाग

(b) व्यय प्रबंधन आयोग

(c) वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद्

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

Ans:- (d)


172. किसी वित्तीय वर्ष में PPF खातों में निवेश की अधिकतम अनुमत सीमा कितनी है?

(a) ₹1.0 लाख

(b) ₹1.5 लाख

(c) ₹2.0 लाख 

(d) ₹2.5 लाख

Ans:- (b)


173. हमारे देश में भुगतान हेतु चेक उनके जारी करने की तारीख से ……… के लिए वैध रहता है-

(a) 3 महीने

(b) 6 महीने

(c) 9 महीने

(d) 12 महीने

Ans:- (a)


174. भारत सरकार ने भारत के एक प्रमुख बैंक में RBI के हिस्सों को अर्जित किया है। यह बैंक निम्नलिखित में से कौन है?

(a) AXIS बैंक 

(b) IDBI बैंक 

(c) ICICI बैंक

(d) SBI

Ans:- (d)


175. क्रेडिट कार्ड ……… के नाम से जाने जाते हैं।

(a) हार्ड मनी 

(b) ईजी मनी

(c) सॉफ्ट मनी 

(d) प्लास्टिक मनी

Ans:- (d)


176. निम्नलिखित में से किस लिखत को 'रेखांकनलागू होता है?

(a) चेक

(b) बिल

(c) बचत पत्र

(d) हुण्डी

Ans:- (a)


177. निम्नलिखित में से कौन सा एक विकास बैंक है?

(a) HDFC बैंक

(b) राष्ट्रीय आवास बैंक

(c) सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(d) सारस्वत कॉओपरेटिव बैंक

Ans:- (b)


178. 'टीजर ऋणक्या है?

(a) बैंकों द्वारा प्रभारित नियत ब्याज दर

(b) बैंकों द्वारा प्रभारित अस्थिर ब्याज दर

(c) आरंभ में ब्याज की दर कम रहती है और बाद के वर्षों में यह अत्यधिक बढ़ जाती है

(d) बाद के वर्षों में ब्याज की दर बहुत कम हो जाती है

Ans:- (c)


179. बैंक की एक शाखा को एक ग्राहक से 100 रु. का एक जाली नोट प्राप्त होता हैजो ग्राहक वापस चाहता है। बैंक को निम्नलिखित में से क्या कार्यवाही करनी चाहिए ?

(a) ग्राहक को नोट वापस करना

(b) नोट परिबद्ध करना और वापस नहीं लौटाना

(c) नोट बदलने के लिए कहेगा

(d) असली नोट से नोट प्रस्थापित करेगा

Ans:- (b)


180. खुदरा बैंकिंग के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसे एक ऋण नहीं माना जाता है?

 (a) कार ऋण 

(b) आवास ऋण

(c) वैयक्तिक ऋण

(d) मूलभूत सुविधा ऋण

Ans:- (d)


181. संकट के समय के दौरान वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियाँ बतौर बफर चल नीधि का काम कर सकती हैंवह है-

(a) CAR

(b) CRR

(c) CAR व CRR

(d) SLR

Ans:- (d)


182. RBI के मानदण्डों के अनुसार ग्राहक की पहचान के लिए वैध दस्तावेज निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) फोटोग्राफ

(b) चुनाव पहचान पत्र

(c) राशन कार्ड

(d) विश्वविद्यालय अंक पत्र

Ans:- (b)


183. चेक या माँग ड्राफ्ट जैसे बैंकिंग लिखत पर चुम्बकीय सामग्री से बनी विशेष प्रकार की स्याही से मुद्रित नौ अंकीय संख्या ........ कहलाती है। 

(a) PIN कोड 

(b) MICR कोड 

(c) IFSC कोड

(d) ISDN कोड

Ans:- (b)


184. बैंकिंग चैनल के माध्यम से सर्वाधिक तेज धन अंतरण सिस्टम ……. है

(a) डाक अंतरण

(b) तार अंतरण

(c) इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण

(d) राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण

Ans:- (d)


185. लिखत जो एक विशिष्ट अन्तर्निहित आस्ति से अपना मूल्य प्राप्त करता हैउसे कहते हैं।

(a) डिबेंचर

(b) बॉण्ड

(c) सिक्युरिटी रसीद

(d) डेरिवेटिव

Ans:- (b)


186. निम्नलिखित में से क्या वाणिज्यिक बैंक का कार्य नहीं है

(a) परियोजना वित्त देना

(b) ग्राहकों की ओर से भुगतान का निपटान

(c) CRR, SLR तथा रेपो दर जैसी नीतिगत दरें तय करना

(d) क्रेडिट/डेबिड/ATM कार्ड जारी करना

Ans:- (c)


187. बैंक पार चेक आहरित करने वाले ग्राहक को निम्नलिखित अधिकार होता है-

(a) चेक के भुगतान के बाद उसे वापस लेने का

(b) चेक के भुगतान के बाद RBI की अनुमति से चेक वापस लेने का

(c) चेक के भुगतान से पहले उसका भुगतान रोकने का

(d) चेक के भुगतान के बाद उसका भुगतान रोकने का

Ans:- (c)


188. सम्पूर्ण देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए RBI निम्नलिखित में से क्या उपाय करता है?

(a) CRR में वृद्धि

(b) SLR में वृद्धि

(c) मुद्रा आपूर्ति संकुचन

(d) रेपो/रिवर्स रेपो दर बढ़ाना

Ans:- (d)


189. विलास वस्तु के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है?

(a) उपभोग ऋण

(b) बंधक ऋण

(c) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण

(d) आवास ऋण

Ans:- (c)


190. कृषि और सम्बद्ध गतिविधियों के लिए दिये गये ऋण बैंक किस वर्ग में वर्गीकृत करते हैं?

(a) वैयक्तिक ऋण

(b) प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ऋण

(c) व्यापारिक ऋण

(d) कॉर्पोरेट ऋण

Ans:- (b)


191. निम्न में से कौन-सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखता/उपलब्ध कराता है?

(a) CIBIL

(b) SEBI

(c) RBI

(d) CAMELS

Ans:- (a)


192. यथा वित्तीय विश्व में प्रयुक्त पद FDI में अक्षर 'F' क्या दर्शाता है?

(a) Formal 

(b) Financial 

(c) Foreign

(d) Fiscal

Ans:- (c)


193. हाल ही के रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रुपये का मूल्य ह्यस हो रहा है। इसका अर्थ क्या है?

(a) रुपये का मूल्य कम हुआ है

(b) रुपये का मूल्य बढ़ा है

(c) रुपया स्थिर है

(d) विदेशी मुद्रा आरक्षिती बढ़ रही है

Ans:- (a)


194. बैंकिंग लोकपाल-

(a) बसों के लिए बैंक ऋण का प्रभारी है

(b) ऋण के लिए ब्याज दर निर्धारित करता है

(c) ग्राहकों की शिकायतों का प्रावधान करता है

(d) बैंक की नई शाखाओं के लिए लाइसेंस जारी करता है

Ans:- (c)


195. 'धनशोधनका अर्थ है-

(a) मुख्यतः आयकर टालने के लिए आय-स्रोत छिपाना

(b) आपराधिक स्रोत से प्राप्त धन

(c) अप्रकट स्रोत से प्राप्त और विदेशी बैंकों में जमा किया धन

(d) वैध स्रोत से प्राप्त हुई प्रतीत कराने के लिए अवैध रूप से प्राप्त धन से परिवर्तन की प्रक्रिया

Ans:- (d)


196. बचत बैंक खाते किसके द्वारा खोले जाते हैं?

(a) व्यापारिक प्रतिष्ठानविनिर्माण प्रतिष्ठान और व्यक्तियों द्वारा बचत के लिए

(b) व्यापारियों और विनिर्माता द्वारा कारोबार के लिए

(c) व्यक्तियों द्वारा बचत के लिए

(d) बचत के लिए लिमिटेड कम्पनियों और भागीदारियों द्वारा

Ans:- (c)


197. निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?

(a) डेबिट कार्ड 

(b) क्रेडिट कार्ड

(c) ATM कार्ड 

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (b)


198. भारत में खुदरा ऋण का सर्वाधिक प्रतिशत किसका है?

(a) ऑटो ऋण

(b) वैयक्तिक ऋण

(c) वैयक्तिक ओवरड्राफ्ट

(d) आवास ऋण

Ans:- (d)


199. निम्नलिखित में से कौन-सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है

(a) मोबाइल वैन

(b) मोबाइल बैंकिंग

(c) इंटरनेट बैंकिंग

(d) टेली बैंकिंग

Ans:- (a)


200. निम्नलिखित में से क्या वाणिज्यिक बैंकों के लिए निधियों का स्रोत नहीं है?

(a) पूँजी

(b) RBI से उधार

(c) मौग मुद्रा उधार

(d) RBI के पास नकदी आरक्षितियों

Ans:- (d)




3 4 5 6