3. मुद्रा एवं बैंकिंग
|
201. सेंट्रल बैंक (केन्द्रीय बैंक) के परिमाणात्मक उधार नियंत्रण उपाय में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?
(a) बैंक दर नीति
(b) खुला बाजार प्रचलन
(c) नकदी रिजर्व अनुपात
(d) नैतिक दबाव
Ans:- (d)
202. रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
(a) जब बैंक अपना अधिशेष धन RBI में जमा करता है, तो RBI उस बैंक को कुछ ब्याज देता है। इस ब्याज को 'रिवर्स रेपो रेट' के रूप में जाना जाता है
(b) रिवर्स रेपो रेट एक ऐसी स्थिति है जिसमें समय के साथ पैसे का मूल्य घटता जाता है और कीमतें बढ़ती जाती है
(c) जब RBI एक से 90 दिनों के बीच अल्पावधि के लिए बैंक को ऋण प्रदान करता है तो RBI बैंक से कुछ ब्याज लेता है, जिसे रिवर्स रेपो रेट कहते हैं
(d) जब 1 दिन से अधिक से लेकर 14 दिनों तक के लिए धन ऋण पर लिया या दिया जाता है, तो उसे रिवर्स रेपो रेट कहते हैं
Ans:- (a)
203. 'नकदी रिजर्व अनुपात' (CRR) किसे निर्दिष्ट करता है?
(a) निवल (नेट) माँग और आवधिक देनदारियों का अंश जो तरल परिसम्पत्ति के रूप में बैंकों को रोक रखना होता है
(b) निवल मांग और आवधिक देनदारियों का अंश जो RBI के पास शेष (Balance) के रूप में बैंकों को रोक रखना होता है
(c) निवल मांग और आवधिक देनदारियों का अंश जो बैंकों को उनके नकदी रिजर्व के हिस्से के रूप में रोक रखना होता है
(d) नकदी धारित राशि का बैंकों के रिजर्व के साथ अनुपात
Ans:- (b)
204. व्यापारिक बैंकों की समग्र जमा एवं संचय (रिजर्व) का अनुपात केन्द्रीय बैंक (RBI) के पास रखना होता है। निम्न में से कौन-सा इस अनुपात को दर्शाता है?
(a) वैधानिक तरलता अनुपात
(b) नकद कोष अनुपात
(c) न्यूनतम रिजर्व व्यवस्था
(d) रिवर्स रेपो रेट
Ans:- (b)
205. निम्नलिखित में से किस बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) बैंक ऑफ इण्डिया
(c) यूनाइटेड कॉमर्शियल बैंक
(d) कॉर्पोरेशन बैंक
Ans:- (c)
206. आर. बी. आई. (RBI) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) भारत में RBI बैंकों और प्रतिभूति बाजार का विनियामक है
(b) RBI ने 1870 से कार्य करना आरम्भ किया
(c) भारत में RBI स्वयं सहायता समूहों का नियंत्रण करता है
(d) RBI भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षतियाँ रखता है
Ans:- (d)
207. भारत में मुद्रा एवं साख का नियंत्रण किया जाता है-
(a) CBI द्वारा
(b) IDBI द्वारा
(c) RBI द्वारा
(d) SBI द्वारा
Ans:- (c)
208. मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) आर. बी. आई
(d) व्यापारिक बैंक
Ans:- (c)
209. भारत में ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष कार्यक्रम को क्रियान्वित करने वाली मुख्य संस्था है-
(a) नाबार्ड
(b) राज्य सहकारी बैंक
(c) आर. बी. आई.
(d) एस. बी. आई.
Ans:- (a)
210. भारत में कृषि एवं सम्बद्ध गतिविधियों में ऋण वितरण में निम्न में से किसका हिस्सा सर्वाधिक है?
(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) सहकारी बैंक
(c) निजी क्षेत्र के बैंक
(d) सूक्ष्म वित्त संस्था
Ans:- (a)
211. वाणिज्यिक बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखे हुए सांविधिक न्यूनतम से अधिक रिजर्व कहलाते हैं-
(a) नकदी रिजर्व
(b) जमा रिजर्व
(c) बेशी रिजर्व
(d) क्षणिक रिजर्व
Ans:- (a)
212. भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक दर कम करने के फलस्वरूप-
(a) बाजार की तरलता बढ़ जाती है
(b) बाजार की तरलता घट जाती है
(c) बाजार की तरलता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
(d) वाणिज्यिक बैंक अधिक जमा पूँजी संगृहीत कर लेते हैं
Ans:- (a)
213. हमारे देश के बैंक घरेलू सावधि जमाओं के लिए ……. से प्राप्त सावधि जमाओं पर ब्याज की अधिक दर देते हैं।
(a) अवयस्कों
(b) अविवाहित महिलाओं
(c) सरकारी कर्मचारियों
(d) वरिष्ठ नागरिकों
Ans:- (d)
214. निम्नलिखित में से कौन-सा लिखत पृष्ठांकन द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को अंतरित नहीं किया जा सकता है?
(a) सावधि जमा रसीद
(b) चेक
(c) विनिमय बिल
(d) बचत पत्र
Ans:- (a)
215. 'अशोध्य ऋण' का अर्थ निम्नलिखित में से क्या है?
(a) किसी कम्पनी को देय राशियाँ जिसका भुगतान एक महीने में होने वाला है
(b) किसी कम्पनी को देय राशियाँ जिसका भुगतान नहीं होने वाला है
(c) किसी कम्पनी को देय राशियाँ जिसका भुगतान 1 वर्ष में होने वाला है
(d) किसी कम्पनी को देय राशियाँ जिसका भुगतान 3 वर्ष के भीतर नहीं होने वाला है
Ans:- (b)
216. निम्नलिखित में से क्या रेपो दर' (Repo rate) का सही अर्थ दर्शाता है?
(a) वह दर जिसपर RBI बैंकों की सरकारी प्रतिभूतियाँ बेचता है
(b) बैंकों द्वारा RBI से रुपये उधार लेने की दर
(c) बैंकों द्वारा अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों को ऑफर की गई दर
(d) प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को ऋण देने के लिए लागू दर
Ans:- (b)
217. ओवरडाफ्ट खाते में ग्राहक बैंक का होता है।
(a) एजेंट
(b) मालिक
(c) लेनदार
(d) देनदार
Ans:- (d)
218. 'बैंक दर' यह दर है, जिस पर
(a) बैंक अपने उधारकर्ताओं को ऋण देता है
(b) बैंक जमाराशियों को स्वीकार करता है
(c) बैंक अपने ग्राहकों के बिल डिस्काउण्ट करते हैं
(d) RBI वाणिज्यिक बैंक के विनिमय बिल विडिस्काउण्ट करते हैं
Ans:- (d)
219. क्रेडिट कार्ड ग्राहकों द्वारा भुगतान का पसंदीदा तरीका क्यों है?
(a) ग्राहक को एक वर्ष के भीतर अपने विवेक पर किस्तों में अदायगी की छूट होती है
(b) हर महीने एक ही बार में ग्राहकों को समग्र अतिदेय अदा करने की बाध्यता होती है
(c) कभी भी खरीदने और कभी भी अदा करने की सुविधा
(d) ग्राहक कभी खरीद कर बाद में भुगतान कर सकता है
Ans:- (d)
220. एक प्रकार का ऋण 'सब प्राइम उधार' बैंकों द्वारा किस प्रकार के उपभोक्ताओं को दिया जाता है?
(a) ऐसे उधारकर्ता जिनकी ऋण पृष्ठभूमि अच्छी नहीं है
(b) जो पूर्व आस्तियों के बंधक पर ऋण लेना चाहते हैं
(c) जिनकी ऋण पृष्ठभूमि अच्छी है और जिन्हें बैंक 10 वर्ष से जानता है
(d) वे उधारकर्ता जो बैंक के पसंदीदा ग्राहक हैं
Ans:- (a)
221. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?
(a) इण्डिया कार्ड्स
(b) मास्टर कॉर्ड्स
(c) SBI कार्ड्स
(d) सिटीबैंक कॉर्ड्स
Ans:- (d)
222. मान लीजिए भारतीय रिजर्व बैंक, बैंक दर 1% घटा देता है। इसका प्रभाव क्या होगा?
(a) बाजार में कम नकदी
(b) बाजार में अधिक नकदी
(c) बाजार में नकदी की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं
(d) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अधिक जमाओं का संग्रहण
Ans:- (b)
223. बैंक की जो शाखाएँ सीधे विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार कर सकती है, उन्हें विदेशी मुद्रा के …….. कहा जाता है।
(a) अधिकृत डीलर
(b) विदेशी डीलर
(c) ओवरसीज शाखाएँ
(d) अनुमोदित डीलर
Ans:- (a)
224. भारत में वर्तमान मुद्रा प्रणाली का प्रबंधकर्ता है-
(a) केन्द्रीयवित्त मंत्रालय
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) राष्ट्रीयकृत बैंक
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans:- (b)
225. भारत में बैंकिग विनियमन अधिनियम ...... में पारित किया गया था।
(a) 1951
(b) 1974
(c) 1965
(d) 1949
Ans:- (d)
226. निम्न में से कौन-सी समिति बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों से सम्बन्धित है?
(a) एल.सी. गुप्ता
(b) नरसिंहन
(c) चक्रवर्ती
(d) केलकर
Ans:- (b)
227. भारत में विदेशी विनिमय संचय का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(b) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(c) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा
(d) भारतीय आयात-निर्यात बैंक द्वारा
Ans:- (a)
228. निम्नलिखित में से कौन भारतीय रिज़र्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर थे?
(a) पी.सी. भट्टाचार्य
(b) एच.वी.आर. लेंगर
(c) सी.डी. देशमुख
(d) एल.के. झा
Ans:- (c)
229. भारत सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कब की?
(a) 31 दिसम्बर, 2016
(b) 15 अक्टूबर, 2017
(c) 8 नवम्बर, 2016
(d) 8 सितम्बर, 2017
Ans:- (c)
230. 'रुपे' (Rupay) जारी किया गया है-
(a) एसबीआई द्वारा
(b) नाबार्ड द्वारा
(c) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम लि. द्वारा
(d) राष्ट्रीय प्रतिभूति निक्षेप लि. द्वारा
Ans:- (c)
231. रेपो दर विचारणीय होती है-
(a) मौद्रिक नीति के अंतर्गत
(b) राजकोषीय नीति के अंतर्गत
(c) श्रम नीति के अंतर्गत
(d) जनसंख्या नीति के अंतर्गत
Ans:- (a)
232. खुले बाजार की कार्यवाहियों समाहित होती है-
(a) साख नियंत्रण की गुणात्मक विधियों में
(b) साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधियों में
(c) राजकोषीय नीति नियंत्रण में
(d) श्रम नीति नियंत्रण में
Ans:- (b)
233. 'भारतीय यूनिट ट्रस्ट' (U.T.L.) की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) 1953 में
(b) 1956 में
(c) 1964 में
(d) 1969 में
Ans:- (c)
234. भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड संस्था है-
(a) G.I.C.
(b) L.I.C.
(c) S.B.I.
(d) U.T.I
Ans:- (d)
235. भारत में सबसे पहले किसने म्यूचुअल फण्ड प्रारंभ किया?
(a) L.I.C.
(b) G.L.C.
(c) U.T.I.
(d) S.B.I.
Ans:- (c)
236. 'भारतीय जीवन बीमा निगम' (LIC) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1948 में
(b) 1950 में
(c) 1956 में
(d) 1964 में
Ans:- (c)
237. 'साधारण बीमा निगम' (GIC) के अधीन कितनी बीमा कम्पनियों कार्यरत हैं?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans:- (b)
238. जीवन बीमा निगम (LIC) की कौन-सी पॉलिसी विशेषतः बच्चों के हितार्थ नहीं है?
(a) जीवन किशोर
(b) जीवन सुकन्या
(c) जीवना छाया
(d) जीवन सुरक्षा
Ans:- (d)
239. 'बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण' (IRDA) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) अहमदाबाद
(d) चेन्नई
Ans:- (b)
240. आर.एन. मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी?
(a) बीमार उद्योग
(b) कर सुधार
(c) बीमा क्षेत्र
(d) बैंकिंग क्षेत्र
Ans:- (c)
241. 'भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड' की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1988 में
(b) 1992 में
(c) 1993 में
(d) 2002 में
Ans:- (a)
242. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को किस वर्ष एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया?
(a) 1988 ई.
(b) 1990 ई.
(c) 1992 ई.
(d) 1993 ई.
Ans:- (c)
243. SEBI के कार्यों में सम्मिलित है-
(a) स्टॉक एक्सचेन्ज के कार्यों को विनियमित करना
(b) शेयर बाजार से संबंधित अनुचित एवं धोखाधड़ी से परिपूर्ण व्यापारिक
कार्यों पर रोक लगाना
(c) प्रतिभूतियों के अन्तरंग व्यापार को नियन्त्रित करना
(d) उपर्युक्त में से सभी
Ans:- (d)
244. भारत में शेयर बाजार की कार्यप्रणाली का विनियमन निम्नलिखित में से कौन करता है?
(a) MRTP Act
(b) FERA
(c) SEBI
(d) BIFR
Ans:- (c)
245. भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्जों की संख्या कितनी है?
(a) 10
(b) 16
(c) 23
(d) 24
Ans:- (c)
246. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है?
(a) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(b) नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज
(c) बंबई स्टॉक एक्सचेंज
(d) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज
Ans:- (c)
247. 'बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज' की स्थापना कब हुई?
(a) 1855 ई.
(b) 1861 ई
(c) 1875 ई
(d) 1885 ई.
Ans:- (c)
248. 'राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज' (N.S.E.) की स्थापना की संस्तुति 1991 में किस समिति द्वारा की गई थी?
(a) फेरवानी समिति
(b) वांचू समिति
(c) महालनोबिस समिति
(d) नरसिम्हम समिति
Ans:- (a)
249. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक है-
(a) DOLEX
(b) SENSEX
(c) S & PCNX-NIFTY FIFTY
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
250. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (B.S.E.) का संवेदी शेयर मूल्य सूचकांक कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्यों पर आधारित है?
(a) 15
(b) 30
(c) 60
(d) 100
Ans:- (b)
3 | 4 | 5 | 6 |
0 Comments