3. मुद्रा एवं बैंकिंग
|
101. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है?
(a) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) पंजाब एंड सिंध बैंक
Ans:- (b)
102. 'कैनाफिना' किस भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक की अनुषंगी संस्था है?
(a) केनरा बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) बैंक ऑफ इण्डिया
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
Ans:- (a)
103. भारतीय बैंकों की कहाँ अधिकतम शाखाएँ हैं?
(a) यू. एस. ए.
(b) यू.के.
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
Ans:- (b)
104. भारत में सर्वाधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की है?
(a) स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक
(b) सिटी बैंक
(c) ए एण्ड जेड ग्रिण्डलेज बैंक
(d) चाइना ट्रस्ट बैंक
Ans:- (a)
105. ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला 'नाबार्ड' है एक-
(a) बैंक
(b) बोर्ड
(c) खण्ड
(d) विभाग
Ans:- (a)
106. किस वर्ष 'नाबार्ड' (NABARD) की स्थापना हुई?
(a) 1992
(b) 1982
(c) 1962
(d) 1952
Ans:- (b)
107. निम्नलिखित में से किस संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकता तक सीमित है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) औद्योगिक वित्त निगम
(c) नाबार्ड
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans:- (c)
108. 'नाबार्ड' (NABARD) संबंधित है-
(a) राष्ट्रीय कृषि विकास संस्था
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्था
(c) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
(d) राष्ट्रीय वित्तीय संस्था
Ans:- (c)
109. देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत हैं?
(a) 43
(b) 56
(c) 196
(d) 216
Ans:- (a)
110. भारत के किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है?
(a) सिक्किम और गोवा
(b) बिहार और राजस्थान
(c) सिक्किम और असम
(d) मणिपुर और नगालैण्ड
Ans:- (a)
111. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसके द्वारा प्रायोजित होते हैं?
(a) राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(d) भारत सरकार
Ans:- (a)
112. भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1975 में
(b) 1985 में
(c) 1990 में
(d) 1992 में
Ans:- (b)
113. नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढाँचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans:- (c)
114. वित्तीय सुधारों पर नरसिम्हन समिति ने स्थापित करने का सुझाव दिया था-
(a) बैंकिंग संरचना का चार स्तरीय अधिक्रम
(b) बैंकिंग संरचना का तीन स्तरीय अधिक्रम
(c) बैंकिंग संरचना का दो स्तरीय अधिक्रम
(d) शीर्ष संस्थाओं द्वारा एकीकृत नियंत्रण
Ans:- (a)
115. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी?
(a) नरसिंहम समिति
(b) रंगराजन समिति
(c) खुसरो समिति
(d) फेरवानी समिति
Ans:- (c)
116. 'भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक' का मुख्यालय स्थित है-
(a) अहमदाबाद में
(b) चेन्नई में
(c) मुम्बई में
(d) लखनऊ में
Ans:- (d)
117.'फेडरल रिजर्व बैंक' किस देश का केन्द्रीय बैंक है?
(a) जर्मनी
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) यू. के.
(d) फ्रांस
Ans:- (b)
118. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विदेशी बैंक नहीं है?
(a) HSBC
(b) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
(c) BNP पारिबास
(d) ING वैश्या बैंक
Ans:- (d)
119. भारत में मुद्रा जारी करने का एकमात्र अधिकार (एक रुपए के सिक्कों तथा नोटों को छोड़कर) निम्नलिखित में से किसके पास है?
(a) भारत सरकार
(b) योजना आयोग
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans:- (d)
120. निम्नलिखित में से वह कौन-सी भारत की शीर्ष बैंकिंग संस्था है, जो मौद्रिक नीति को नियन्त्रित करती है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) बैंक ऑफ इण्डिया
Ans:- (b)
121. भारतीय रिजर्व बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है, क्रय और विक्रय-
(a) वाणिज्यिक बिलों का
(b) विदेशी मुद्रा का
(c) स्वर्ण का
(d) सरकारी बॉण्डों का
Ans:- (d)
122. 'इम्पीरियल बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1955
(b) 1921
(c) 1930
(d) 1935
Ans:- (b)
123. 'भारतीय स्टेट बैंक' की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1954
(b) 1955
(c) 1956
(d) 1957
Ans:- (b)
124. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है-
(a) NABARD
(b) SBI
(c) ICICI
(d) UBI
Ans:- (b)
125. 'भूमि विकास बैंक' का क्या कार्य है?
(a) दीर्घकालीन ऋण कृषकों को उपलब्ध कराना
(b) अल्पकालिक ऋण कृषकों को उपलब्ध कराना
(c) बड़े उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराना
(d) उघु उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराना
Ans:- (a)
126. 'राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक' (N.A.B.A.R.D.) की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी?
(a) लोक लेखा समिति
(b) शिवरामन समिति
(c) नरसिंहम समिति
(d) फेरवानी समिति
Ans:- (b)
127. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गई थी?
(a) चौथी पंचवर्षीय योजना
(b) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(c) छठी पंचवर्षीय योजना
(d) सातवीं पंचवर्षीय योजना
Ans:- (c)
128. प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) 1977
(b) 1976
(c) 1974
(d) 1975
Ans:- (d)
129. केलकर समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए कब से कोई नया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित नहीं किया गया है?
(a) अप्रैल, 1987
(b) अप्रैल, 1988
(c) अप्रैल, 1989
(d) अप्रैल, 1990
Ans:- (a)
130. ग्रामीण बैंकों की कार्यकारी समूह की सिफारिशों के फलस्वरूप शुरू में 5 ग्रामीण प्रादेशिक बैंक स्थापित किये गये थे, वर्ष-
(a) 1973 में
(b) 1974 में
(c) 1975 में
(d) 1976 में
Ans:- (c)
131. 'फेडरल रिजर्व' निम्नलिखित में से किस देश का एक वित्तीय संगठन है?
(a) यू. एस. ए.
(b) ब्रिटेन
(c) जर्मनी
(d) ग्रीस
Ans:- (a)
132. भारत में निजी क्षेत्र का बैंक निम्न में से कौन एक है?
(a) इंडियन बैंक
(b) कोटक महिन्द्रा बैंक
(c) आई.डी.बी.आई. बैंक
(d) केनरा बैंक
Ans:- (b)
133. हमारे देश में बैंकों द्वारा सामान्यतः अधिकतम कितनी अवधि के लिए घरेलू सावधि जमाओं को स्वीकार किया जाता है?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 10 वर्ष
Ans:- (d)
134. भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं-
(a) आर. बी आई. द्वारा
(b) राज्य सरकारों द्वारा
(c) व्यापारिक बैंकों द्वारा
(d) सेबी द्वारा
Ans:- (a)
135. भारत में व्यापारिक बैंकों की देनदारी के घटकों में निम्नलिखित में से सबसे महत्वपूर्ण कौन है?
(a) सावधि जमा धनराशि
(b) माँग जमा धनराशि
(c) अन्तर बैंक देनदारियों
(d) अन्य उधार
Ans:- (a)
136. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति पन्न को क्या कहा जाता है?
(a) शेयर
(b) डिबेंचर
(c) म्युचुअल फंड
(d) ट्रेजरी बिल
Ans:- (d)
137. 'रानी की बाव' की आकृति निम्नलिखित में से किस करेंसी नोट पर मौजूद है?
(a) 50 रुपये का नोट
(b) 200 रुपये का नोट
(c) 10 रुपये का नोट
(d) 100 रुपये का नोट
Ans:- (d)
138. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जा रहे ₹ 100-100 के नए नोटों पर निम्नलिखित में से किस विरासत स्थल का चित्र प्रकाशित किया गया है?
(a) वृहदेश्वर मंदिर, थंजावुर
(b) बौद्ध स्मारक, सांची
(c) महाबोधि मंदिर, बोधगया
(d) रानी की वाव, पाटन गुजरात
Ans:- (d)
139. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ए.टी.एम. (ATM) कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) कोच्चि
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d) विशाखापत्तनम
Ans:- (a)
140. भारत में 'राष्ट्रीय आवास बैंक' निम्नलिखित में से किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुआ?
(a) भारतीय जीवन बीमा निगम
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
Ans:- (b)
141. 'राष्ट्रीय आवास बैंक' किसका नियंत्रित उपक्रम है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) नाबार्ड
(c) भारतीय यूनिट ट्रस्ट
(d) भारतीय जीवन बीमा निगम
Ans:- (a)
142. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विदेशी बैंक है, जिसके कार्यालय शाखाएँ भारत में हैं?
(a) YES बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) IDBI बैंक
(d) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
Ans:- (d)
143. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) Ε.Χ.Ι.Μ.-- आयात-निर्यात हेतु वित्त
(b) R.B.I. -- बैंकों का बैंक
(c) I.D.B.I. -- औद्योगिक वित्त
(d) F.C.I -- कॉमर्शियल संस्थाओं को वित्तीय मदद
Ans:- (d)
144. निजी क्षेत्र के बैंक में अधिकतम कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है?
(a) 26%
(b) 33%
(c) 49%
(d) 74%
Ans:- (c)
145. I.B.A. से तात्पर्य है-
(a) इंटरनेशनल बैंकिंग एसोसिएशन
(b) इंटरनेशनल बैंकिंग एजेन्सी
(c) इण्डियन ब्यूरोक्रेट्स एसोसिएशन
(d) इण्डियन बैंक्स एसोसिएशन
Ans:- (d)
146. भारत में नए निजी बैंकों की स्थापना के लिये कितनी न्यूनतम चुकता पूँजी होना आवश्यक है?
(a) ₹ 50 करोड़
(b) ₹ 200 करोड़
(c) ₹ 250 करोड़
(d) ₹ 500 करोड़
Ans:- (d)
147. 'नरसिंहम समिति' ने किस सम्बन्ध में सुझाव केन्द्र सरकार को दिया था?
(a) उच्च शिक्षा सुधार सम्बन्धी
(b) कर संरचना सुधार सम्बन्धी
(c) बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी
(d) पंचवर्षीय योजना के क्रियान्वयन सुधार सम्बन्धी
Ans:- (c)
148. लाला लाजपत राय निम्नलिखित में से किस बैंक के संस्थापक थे?
(a) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) पंजाब नेशनल बैंक
Ans:- (d)
149. 'अनुसूचित बैंक' एक ऐसा बैंक है, जो-
(a) राष्ट्रीयकृत हो
(b) राष्ट्रीयकृत नहीं हो
(c) दूसरे देश में स्थापित हो
(d) RBI की दूसरी अनुसूची में शामिल हो
Ans:- (d)
150. 2007 में UTI बैंक का नाम बदलकर ……… कर दिया गया था।
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईडीबीआई बैंक
(c) सेंचुरियन बैंक
(d) एक्सिस बैंक
Ans:- (d)
2 | 3 | 4 | .... |
0 Comments