3. मुद्रा एवं बैंकिंग 


51. किस वर्ष भारतीय रुपये का दो चरणों में अवमूल्यन किया गया?

(a) 1949 में

(b) 1966 में 

(c) 1991 में 

(d) 1994 में

Ans:- (c)


52. जुलाई 1991 में भारतीय भारतीय रुपये के दो चरणों में अवमूल्यन किया गया। प्रथम चरण में रुपये का अमेरिकी डॉलर में अवमूल्यन हुआ-

(a) 20%

(b) 21%

(c) 22%

(d) 23%

Ans:- (a)


53. रुपए को चालू खातों में पूर्ण परिवर्तनीय कब घोषित किया गया?

(a) 19 अगस्त, 1992 को

(b) 19 अगस्त, 1994 को

(c) 30 मार्च, 1994 को

(d) 30 मार्च, 1995 को

Ans:- (b)


54. वर्तमान में भारत में रुपए की पूर्ण परिवर्तनीयता लागू है भुगतान सन्तुलन के-

(a) केवल व्यापार खाते पर

(b) पूँजी खाते पर

(c) चालू खाते पर

(d) इनमें से सभी पर

Ans:- (c)


55. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है?

(a) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(b) बैंक ऑफ इण्डिया

(c) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया

(d) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Ans:- (d)


56. भारत का सबसे बड़ा बैंक है-

(a) भारतीय रिजर्व बैंक

(b) भारतीय स्टेट बैंक

(c) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(d) बैंक ऑफ इण्डिया

Ans:- (a)


57. संकुचन का कारण होता है-

(a) मुद्रा पूर्ति की तुलना में माल एवं सेवाओं की पूर्ति में कमी

(b) निर्यात की तुलना में आयात में कमी 

(c) माल एवं सेवाओं की पूर्ति की तुलना में मुद्रा की पूर्ति में कमी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (C)


58. मुद्रा प्रसार' (Inflation) के बारे में जो असत्य है, उसे चिह्नित कीजिए-

(a) मुहा प्रसार इंगित करता हैपरन्तु समूह की कीमतों में वृद्धि बिन्दु-से-बिन्दु आधार पर

(b) भारत में मुद्रा प्रसार की दर की गणना थोक कीमत सूचकांक के आधार पर की जाती है

(c) मुद्रा प्रसार की माप के लिए कुछ वस्तुओं की खुदरा कीमतों को भी ध्यान में रखा जाता है

(d) मुद्रा प्रसार की दर के नीचे जाने का तात्पर्य कीमतों का घटना नहीं है

Ans:- (a)


59. किस घटक में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार की वृद्धि में प्रमुख योगदान दिया है?

(a) रुपये का अवमूल्यन

(b) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश

(c) रुपये की पूर्ण परिवर्तनीयता

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


60. देश के विदेशी मुद्रा भण्डार में किस घटक को सम्मिलित किया जाता है?

(a) RBI की विदेशी मुद्रा परिसम्पत्तियाँ

(b) RBI के स्वर्ण भण्डार

(c) रुपये की पूर्ण परिवर्तनीयता

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


61. 'अवमूल्यन शब्दका अर्थ है-

(a) अन्य मुद्रा की तुलना में स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटाना

(b) स्वदेशी मुद्रा के मूल्य में बढ़ोतरी करना

(c) स्वदेशी मुद्रा के बदले में नई मुद्रा जारी करना

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:- (a)


62. अवमूल्यन का उद्देश्य होता है-

(a) निर्यात को हतोत्साहित करना

(b) आयात को प्रोत्साहित करना

(c) विदेशी मुद्राओं का महत्व घटाना 

(d) निर्यात को प्रोत्साहित करना

Ans:- (d)


63. निम्न में से किस वित्तीय वर्ष में भारतीय रुपये का दो बार अवमूल्यन किया गया?

 (a) 1966-67 

(b) 1991-92 

(c) 1990-91

(d) 1989-90

Ans:- (b)


64. भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय बनाया गया-

(a) 1992-93 के केन्द्रीय बजट में

(b) 1993-94 के केन्द्रीय बजट में

(c) 1994-95 के केन्द्रीय बजट में

(d) 1995-96 के केन्द्रीय बजट में

Ans:- (b)


65. भारत में किसे 'बैंकों का बैंक कहा जाता है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक

(b) भारतीय स्टेट बैंक

(c) बैंक ऑफ इण्डिया

(d) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

Ans:- (a)


66. बैंक की नई शाखाएँ खोलने के लाइसेंस .......... द्वारा दिये जाते हैं।

(a) वित्त मंत्रालय

(b) भारतीय बैंक संघ

(c) आर. बी. आई

(d) राज्यस्तरीय बैंकर समिति

Ans:- (c)


67. आर. बी. आई (RBI) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(a) दिल्ली 

(b) कोलकाता 

(c) मुम्बई

(d) चेन्नई 

Ans:- (c)


68. देश के केंद्रीय बैंक का निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं है?

(a) यह देश की मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करता है

(b) यह जनता से जमा स्वीकार करता है

(c) यह सरकार के लिए एक बैंकर के रूप में कार्य करता है

(d) यह देश की मुद्रा जारी करता है

Ans:- (b)


69. व्यापारिक बैंकों द्वारा जनित साख का नियन्त्रण कौन करता है?

(a) भारतीय स्टेट बैंक

(b) भारतीय रिजर्व बैंक

(c) वित्त मंत्रालय

(d) भारत सरकार

Ans:- (b)


70. भारत में कौन-सा बैंक मुद्रा नोट छापता है?

(a) नाबार्ड

(b) आईसीआईसीआई बैंक

(c) भारतीय स्टेट बैंक

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

Ans:- (d)


71. भारत के विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक है

(a) विदेश मन्त्रालय

(b) वित्त मन्त्रालय

(c) भारतीय स्टेट बैंक

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

Ans:- (d)


72. भारत का केन्द्रीय मुद्रा जारी करने वाला बैंक है-

(a) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(b) भारतीय स्टेट बैंक

(c) भारतीय रिजर्व बैंक

(d) बैंक ऑफ इण्डिया

Ans:- (c)


73. 'भारतीय रिजर्व बैंक' (RBI) का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था?

(a) 1945

(b) 1947

(c) 1948

(d) 1949

Ans:- (d)


74. भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है-

(a) करेंसी नोट जारी करना

(b) मुद्रा योजना बनाना

(c) भारत के सभी बैंकों पर नियन्त्रण रखना

(d) निर्यात-कर्ताओं को ऋण देना

Ans:- (d)


75. भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है?

(a) भारत सरकार

(b) वित्त आयोग

(c) रिजर्व बैंक

(d) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया 

Ans:- (c)


76. भारत में सिक्कों को जारी करने के लिए कौन अधिकृत है?

(a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(b) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(c) वित्त मंत्रालय

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (c)


77. भारत में केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौन-सा बैंक सम्पादित करता है?

(a) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(b) बैंक ऑफ इण्डिया

(c) भारतीय स्टेट बैंक

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

Ans:- (d)


78. इनमें से कौन भारत सरकार का मुख्य बैंकर है?

(a) बैंक ऑफ इण्डिया

(b) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(c) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(d) पंजाब नेशनल बैंक

Ans:- (b)


79. निम्न में से किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना खाता नहीं खोल सकता है?

(a) शहरी सहकारी बैंक

(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(c) भारतीय रिजर्व बैंक

(d) अनुसूचित व्यापारिक बैंक

Ans:- (c)


80. भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनायी और लागू की जाती है?

(a) केन्द्र सरकार

(b) एसोचैम

(c) भारतीय रिजर्व बैंक

(d) फिक्की

Ans:- (c)


81. भारतीय रिजर्व बैंक की मुद्रा नीति का उद्देश्य नहीं है-

(a) आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना

(b) वांछनीय दिशा में सीधा क्रेडिट

(c) मुद्रा-स्फीति के दबाव को नियन्त्रित करना

(d) सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना

Ans:- (d)


82. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लेखा वर्ष की अवधि क्या है?

(a) अप्रैल से मार्च

(b) जुलाई से जून

(c) जनवरी से दिसम्बर

(d) अगस्त से जुलाई

Ans:- (a)


83. रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम-से-कम कितने मूल्य का स्वर्णकोष रहना चाहिए?

(a) ₹ 85 करोड़

(b) ₹ 115 करोड़

(c) ₹ 200 करोड़

(d) ₹ 300 करोड़

Ans:- (b)


84. भारतीय रिजर्व बैंक करेंसी नोट जारी करता है-

(a) नियत प्रत्ययी प्रणाली के अंतर्गत 

(b) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली के अंतर्गत

(c) नियत न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत

(d) अनुपाती आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत

Ans:- (c)


85. एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

(a) वित्त मंत्री

(b) RBI के गवर्नर

(c) वित्त मंत्रालय के सचिव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


86. 10 रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

(a) वित्त सचिव भारत सरकार

(b) वित्त मंत्रीभारत सरकार

(c) गवर्नरभारतीय स्टेट बैंक

(d) गर्वनरभारतीय रिजर्व बैंक

Ans:- (d)


87. भारत में 50 रुपये के करेंसी नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

(a) भारत के राष्ट्रपति

(b) RBI के गवर्नर

(c) वित्त मंत्री

(d) भारत के प्रधानमंत्री

Ans:- (b)


88. भारतीय करेंसी नोटों के पिछले भाग पर कितनी भाषाएँ मुद्रित होती है?

(a) 12

(b) 13

(c) 14

(d) 15

Ans:- (d)


89. ₹2000 के भारतीय बैंक नोट पर छपा मंगलयान क्या दर्शाता है?

(a) अंतरिक्ष में भारत का पहला उद्यम

(b) भारतीय अंतरिक्ष यान शक्ति

(c) भारतीय आर्थिक विकास

(d) भारत का तकनीकि विकास

Ans:- (a)


90. हाल ही में RBI द्वारा जारी ₹50 के मूल्य के नोट के पृष्ठ भाग में निम्नलिखित में से किसका रूपांकन किया गया है?

(a) मंगलयान

(b) हम्पी का पत्थर से बना रथ

(c) लाल किला

(d) सांची स्तूप

Ans:- (b)


91. नवम्बर 2016 में जारी किए गए किस भारतीय नोट के पीछे मंगलयान का चित्र है?

(a) ₹200

(b) ₹500

(c) ₹2,000

(d) ₹100

Ans:- (c)


92. भारत में नोट जारी करने की कौन-सी प्रणाली अपनायी जाती है?

(a) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली

(b) न्यूनतम आरक्षित प्रणाली

(c) आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली

(d) नियत प्रत्ययी प्रणाली

Ans:- (b)


93. मध्य प्रदेश में करेंसी प्रिंटिंग प्रेस कहाँ है?

(a) देवास

(b) नीमच

(c) होशंगाबाद 

(d) गुना

Ans:- (a)


94. भारत में 20 रुपये एवं इससे उच्च मूल्य वर्ग के नोटों की छपाई किस प्रेस में होती है?

(a) करेंसी नोट प्रेसनासिक रोड

(b) करेंसी नोट प्रेसदेवास

(c) सिक्योरिटी प्रिन्टिंग प्रेसहैदराबाद

(d) उपर्युक्त सभी में

Ans:- (b)


95. निम्नलिखित में कौन भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नहीं है?

 (a) I.D.B.I. 

(b) I.C.I.C.I

(c) U.T.I 

(d) R.B.I.

Ans:- (d)


96. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ किस राज्य में है?

 (a) उत्तर प्रदेश 

(b) महाराष्ट्र 

(c) बिहार 

(d) गुजरात

Ans:- (a)


97. राष्ट्रीयकरण से पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का क्या नाम था?

(a) इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया

(b) कम्पनी बैंक ऑफ इण्डिया

(c) बैंक ऑफ मद्रास

(d) बैंक ऑफ बम्बई 

Ans:- (a)


98. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) मुम्बई

(b) नई दिल्ली 

(c) अहमदाबाद 

(d) चेन्नई

Ans:- (a)


99. "With You All The Way" किस बैंक की विज्ञापन पंक्ति है?

 (a) भारतीय रिजर्व बैंक

(b) भारतीय स्टेट बैंक

(c) पंजाब नेशनल बैंक

(d) बैंक ऑफ इण्डिया

Ans:- (b)


100. 'चमकता हुआ सिताराकिस राष्ट्रीयकृत बैंक का प्रतीक है?

(a) केनरा बैंक

(b) इण्डियन बैंक

(c) बैंक ऑफ इण्डिया

(d) बैंक ऑफ बड़ौदा

Ans:- (c)




1 2 3 ....