3. मुद्रा एवं बैंकिंग


1. 'मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है' - यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की?

(a) मार्शल

(b) क्राउथर

(c) क्रोउमर

(d) हैन्सन

Ans:- (c)


2. 'ग्रेशम का नियमनिम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?

(a) उपभोग एवं माँग

(b) आपूर्ति एवं माँग

(c) मुद्रा के प्रचलन

(d) घाटे की अर्थव्यवस्था

Ans:- (c)


3. निम्नलिखित में कौन मुद्रा का कार्य नहीं है?

(a) मूल्य का मापन

(b) मूल्य का हस्तान्तरण

(c) मूल्य का संचय

(d) मूल्य का स्थिरीकरण

Ans:- (d)


4. ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति होवह कहलाती है-

(a) दुर्लभ मुद्रा

(b) सुलभ मुद्रा

(c) स्वर्ण मुद्रा

(d) गर्म मुद्रा

Ans:- (d)


5. 'हवाला' (Hawala) क्या है?

(a) विदेशी मुद्रा का अवैध कारोबार

(b) कर वंचन

(c) शेयरों का अवैध व्यापार

(d) किसी विषय का पूर्ण विवरण

Ans:- (a)


6. 'सस्ती मुद्राका अर्थ है-

(a) ब्याज की कम दर

(b) बचत का निम्न स्तर

(c) आय का निम्न स्तर

(d) निम्न जीवन स्तर

Ans:- (a)


7. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति होउसे कहते हैं-

(a) दुर्लभ मुद्रा

(b) सुलभ मुद्रा

(c) स्वर्ण मुद्रा

(d) गरम मुद्रा

Ans:- (b)


8. 'दुर्लभ मुद्राकिसे कहते हैं?

(a) ऐसी मुद्रा जो ऋण के बदले चुकायी जाती हो

(b) ऐसी मुद्रा जो सोने के रूप में हो

(c) ऐसी मुद्रा जो आसानी से उपलब्ध हो

(d) ऐसी मुद्रा जो आसानी से सुलभ न हो

Ans:- (d)


9. किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है?

(a) विकासशील देशों की

(b) विकसित देशों की

(c) अर्द्धविकसित देशों की

(d) अल्प विकसित देशों की

Ans:- (b)


10. जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता हैउसे कहते हैं- 

(a) विधिग्राह्य मुद्रा

(b) दुर्लभ मुद्रा

(c) सुलभ मुद्रा

(d) गर्म मुद्रा

Ans:- (a)


11. भारत की विधिग्राह्य मुद्रा है-

(a) यूरो

(b) रुपया

(c) डॉलर

(d) पाउण्ड स्टर्लिंग

Ans:- (b)


12. निम्नलिखित में कौन मुद्रा आपूर्ति नियन्त्रण में सहायक नहीं है?

(a) मुक्त बाजार नीति

(b) मुद्रा आरक्षित अनुपात

(c) बैंक दर नीति

(d) मार्जिन आवश्यकता में परिवर्तन

Ans:- (a)


13. वह अवस्था जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती हैकहलाती

(a) मुद्रा स्फीति

(b) मुद्रा अवस्फीति

(c) रिसेशन

(d) एमोर्टाइजेशन

Ans:- (a)


14. अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमें मुद्रा स्फीति के साथ मन्दी की स्थिति होती है, कहलाती है-

(a) इन्फ्लेशन 

(b) स्टेगफ्लेशन

(c) एमोर्टाइजेशन

(d) रिफ्लेशन

Ans:- (b)


15. मुद्रा स्फीति से बाजार की वस्तुएँ-

(a) सस्ती हो जाती है,

(b) महँगी हो जाती है

(c) बिल्कुल नहीं मिलती है

(d) प्रचुरता से मिलती है

Ans:- (b)


16. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया होती है-

(a) मन्दी

(b) अति उत्पादन

(c) मुद्रा स्फीति

(d) मुद्रा अवस्फीति

Ans:- (c)


17. घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अन्तर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास हैपरन्तु यदि यह विफल हुईतो इससे कौन-सी स्थिति उत्पन्न होती है?

(a) मुद्रा संकुचन

(b) मुद्रा अवमूल्यन

(c) मुद्रा स्फीति

(d) मुद्रा अवस्फीति 

Ans:- (c)


18. निम्नलिखित में वह वर्ग कौन है जिसको मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है?

(a) देनदार

(b) लेनदार

(c) वास्तविक परिसम्पत्तियों के धारक 

(d) व्यापारी वर्ग

Ans:- (a)


19. मुद्रा स्फीति को इनमें से किसके द्वारा रोका जा सकता है?

(a) बचत का बजट

(b) प्रत्यक्ष कराधान में वृद्धि

(c) सरकारी व्यय में कटौती

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


20. निम्नलिखित में कौन मुद्रा-स्फीति के नियन्त्रण की विधि नहीं है?

(a) माँग पर नियन्त्रण

(b) मुद्रा की पूर्ति पर नियन्त्रण

(c) ब्याज दर में कमी

(d) वस्तुओं की राशनिंग

Ans:- (c)


21. भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

(b) उत्पादन मूल्य सूचकांक

(c) थोक मूल्य सूचकांक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


22. भारत में मुद्रा स्फीति मापी जाती है-

(a) थोक मूल्य सूचकांक द्वारा

(b) शहरी गैर कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा

(c) कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा

(d) राष्ट्रीय आय अवस्फीति द्वारा

Ans:- (a)


23. मुद्रा स्फीति की शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती हैजब-

(a) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रा स्फीति की वार्षिक दर शून्य हो

(b) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रा स्फीति की वार्षिक दर घटती जाए

(c) वर्ष में मुद्रा स्फीति की दर बढ़े भी और घंटे भी

(d) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रा स्फीति की वार्षिक दर स्थिर रहे 

Ans:- (a)


24. मुद्रा स्फीति को स्थायी रूप से किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है

(a) कर में वृद्धि कर

(b) मूल्यों में कमी कर

(c) मुद्रा आपूर्ति की वृद्धि कर नियन्त्रण कर

(d) निर्यात में वृद्धि कर

Ans:- (c)


25. मुद्रास्फीति किस कारण से होती है?

(a) उत्पादन में ह्यस

(b) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि तथा उत्पादन में ह्यस

(c) मुद्रापूर्ति में वृद्धि

(d) उत्पादन में वृद्धि

Ans:- (c)


26. 'स्टैगफ्लेशनस्थिति है-

(a) गतिरोध और अवस्फीति की

(b) गतिरोध और मन्दी की

(c) गतिरोध और मुद्रास्फीति की

(d) गतिरोध और पुनरुत्थान की

Ans:- (c)


27. मुद्रा स्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते हैं?

(a) गतिरोध

(b) स्टैगफ्लेशन 

(c) चलस्फीति 

(d) अवस्फीति

Ans:- (b)


28. भारत में मुद्रा स्फीति दर की माप किस आधार पर होती है?

(a) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

(b) थोक मूल्य सूचकांक

(c) श्रमिकों का जीवन निर्वाह लागत सूचकांक

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (b)


29. 'हार्ड करेन्सी' (Hard Currency) से तात्पर्य है-

(a) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम हो

(b) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा अधिक हो

(c) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति तथा माँग दोनों स्थिर हो

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (a)


30. 'सॉफ्ट करेन्सी' (Soft Currency) से तात्पर्य है-

(a) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम हो

(b) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा अधिक हो

(c) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति तथा माँग दोनों स्थिर हो

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (b)


31. 'सस्ती मुद्रासे अभिप्राय है-

(a) देश की मुद्रा का अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में आसानी से उपलब्ध होना

(b) देश में उद्योगोंव्यवसायों और उपभोक्ताओं को कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध होना

(c) देश में उद्योगोंव्यवसायों और उपभोक्ताओं को अधिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होना

(d) विदेशी मुद्रा का देशीय मुद्रा के पूर्व के सापेक्ष में सस्ते में उपलब्ध होना

Ans:- (a)


32. सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा चलाना कहलाता है-

(a) अवमूल्यन

(b) विमुद्रीकरण

(c) मुद्रा संकुचन 

(d) मुद्रा स्फीति

Ans:- (b)


33. मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है-

(a) बचतकर्ता

(b) ऋणदाता

(c) ऋणी

(d) पेंशन प्राप्तकर्ता

Ans:- (c)


34. मुद्रास्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते हैं?

(a) गतिरोध

(b) स्टैगफ्लेशन

(c) चल स्फीति 

(d) अवस्फीति

Ans:- (b)


35. निम्नलिखित में से मुद्रा आपूर्ति की सर्वाधिक तरल माप है-

(a) M1

(b) M2

(c) M3

(d) M4

Ans:- (a)


36. किस संघटक को मुद्रा पूर्ति में विस्तृत मुद्रा कहा जाता है?

(a) M1

(b) M2

(c) M3

(d) M4

Ans:- (c)


37. मुद्रा आपूर्ति की माप M3 में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?

(a) जनता के पास नकद मुद्रा

(b) डाकखानों की माँग जमा

(c) बैंकों की माँग जमा

(d) बैंकों की सावधि जमा

Ans:- (b)


38. आर्थिक विकास सामान्यतः युग्मित होता है-

(a) अवस्फीति के साथ

(b) स्फीति के साथ

(c) स्टैगफ्लेशन के साथ

(d) अतिस्फीति के साथ 

Ans:- (b)


39. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में मुद्रास्फीति के प्राक्कलन का सबसे प्रचलित माप है?

(a) मूल्य सूचकांक

(b) थोक मूल्य सूचकांक

(c) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

(d) औद्योगिक वस्तुओं का मूल्य सूचकांक

Ans:- (b)


40. किसी अर्थव्यवस्था में सामान्य मूल्य स्तर में निरंतर वृद्धि को क्या कहा जाता है?

(a) विस्फीति

(b) मुद्रा स्फीति

(c) मुद्रास्फीतिजनित मंदी

(d) अपस्फीति

Ans:- (b)


41. भारतीय मुद्रा 'रुपयाकी आधिकारिक विनिमय दर सम्बन्धित है-

(a) पाउण्ड स्टर्लिग से

(b) डॉलर से

(c) एस. डी. आर. से

(d) चुनी हुई विदेशी मुद्राओं के समूह से

Ans:- (d)


42. भारत में सर्वप्रथम पत्र-मुद्रा का चलन कब प्रारम्भ हुआ था?

(a) 1542 ई.

(b) 1601 ई.

(c) 1680 ई.

(d) 1806 ई.

Ans:- (d)


43. भारत की विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग खर्च होता है-

(a) खाद्यान्नों के आयात पर

(b) लौह-इस्पात के आयात पर

(c) पेट्रोलियम के आयात पर

(d) तकनीकी ज्ञान के आयात पर

Ans:- (c)


44. 'काली मुद्रा की सबसे मान्य परिभाषा है-

(a) यह गैर कानूनी आय है

(b) यह बिना बतायी गई एवं छिपायी गई आय है

(c) यह ऐसी आय है जिसका औचित्य नहीं है

(d) यह वह आय है जिसपर कर अपवंचन नहीं हुआ है

Ans:- (d)


45. निम्नलिखित में कौन सा कथन सही है?

(a) अवमूल्यन से विदेशी बाजार में निर्यात सस्ता हो जाता है

(b) अवमूल्यन से घरेलू बाजार में आयात महंगा हो जाता है

(c) उपर्युक्त में से दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


46. भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने की दशा में निम्नलिखित में से कौन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होगा?

(a) अधिमूल्यन

(b) अवमूल्यन

(c) विमुद्रीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)


47. मुद्रा के अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है-

(a) निर्यात व्यापार का प्रसार

(b) आयात व्यापार का संकुचन

(c) आयात स्यानापत्ति का प्रसार

(d) उपर्युक्त सभी 

Ans:- (d)


48. अब तक भारतीय रुपए का कितनी बार अवमूल्यन किया जा चुका है?

(a) एक बार 

(b) दो बार 

(c) तीन बार 

(d) चार बार

Ans:- (c)


49. भारत में रुपए का अवमूल्यन पहली बार जिस वर्ष किया गया था. वह था- 

(a) 1949 

(b) 1966 

(c) 1972 

(d) 1990

Ans:- (a)


50. भारतीय रुपये का अन्तिम बार अवमूल्यन किस वर्ष किया गया? 

(a) 1966 में 

(b) 1991 में 

(c) 1994 में 

(d) 2000 में

Ans:- (b)




BACK
1 2 3 ....