2. भारत की राष्ट्रीय आय 


1. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है-

(a) कृषि क्षेत्र का

(b) विनिर्माण क्षेत्र का

(c) व्यापार क्षेत्र का

(d) बैंकिंग क्षेत्र का

Ans:- (b) 


2. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत है

(a) कृषि क्षेत्र

(b) सेवा क्षेत्र

(c) उद्योग क्षेत्र

(d) व्यापार क्षेत्र

Ans:- (b) 


3. योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान घटा है?

(a) कृषि

(b) विनिर्माण

(c) परिवहन

(d) बैंकिग

Ans:- (a) 


4. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र का अंश-

(a) घटता है तत्पश्चात बढ़ता है

(b) बढ़ता है तत्पश्चात घटता है

(c) बढ़ता जाता है

(d) घटता जाता है

Ans:- (c) 


5. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S.) की स्थापना कब हुई?

(a) 1949 ई०

(b) 1950 ई०

(c) 1951 ई०

(d) 1956 ई०

Ans:- (b) 


6. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (C.S.O.) की स्थापना कब हुई?

(a) 1950 ई०

(b) 1951 ई०

(c) 1952 ई०

(d) 1956 ई०

Ans:- (b) 


7. राष्ट्रीय आय है-

(a) बाजार मूल्य पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद

(b) उत्पादन लागत पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद

(c) बाजार मूल्य पर निबल देशीय उत्पाद

(d) उत्पादन लागत पर निबल देशीय उत्पाद

Ans:- (b) 


8. भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है-

(a) योजना आयोग द्वारा

(b) वित्त मंत्रालय द्वारा 

(c) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा

(d) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा

Ans:- (c) 


9. निम्न में से किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?

(a) गोवा

(b) पंजाब

(c) महाराष्ट्र

(d) गुजरात 

Ans:- (a) 


10. 1867-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपए थीयह सर्वप्रथम अभिनिश्चित किया-

(a) एम० जी० रानाडे ने

(b) सर डब्ल्यू हण्टर ने

(c) आर० सी० दत्त ने

(d) दादा भाई नौरोजी ने 

Ans:- (d) 


11. 'ड्रेन का सिद्धान्त' (The theory of Drain) किसने प्रतिपादित किया था

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) दादा भाई नौरोजी

(c) गोपालकृष्ण गोखले

(d) गोविन्द राणाडे 

Ans:- (b) 


12. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में किस विधि का प्रयोग किया जाता है?

(a) उत्पत्ति गणना विधि

(b) आय विधि

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


13. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है?

(a) प्रति व्यक्ति आय से

(b) राष्ट्रीय आय से

(c) साक्षरता से

(d) जनसंख्या से

Ans:- (b) 


14. स्वतंत्रता के पश्चात् देश की राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाने के लिए भारत ने राष्ट्रीय आय समिति की स्थापना कब की थी?

(a) 4 अगस्त, 1949

(b) 4 अगस्त, 1956

(c) 4 अगस्त, 1961

(d) 4 अगस्त, 1966

Ans:- (a) 


15. स्वतंत्रता के बाद की समयावधि के किये राष्ट्रीय आय अनुमानों को किस श्रृंखला के अन्तर्गत रखा गया था?

(a) परम्परागत श्रृंखला

(b) पुनरीक्षित श्रृंखला

(c) नवीन श्रृंखला

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 


16. वर्तमान में राष्ट्रीय आय समंकों की गणना किस आधार वर्ष पर की जा रही है।

(a) 1970-71

(b) 1980-81

(c) 1993-94

(d) 2004-05

Ans:- (d) 


17. भारत में राष्ट्रीय आय की सही संगणना में आने वाली एक कठिनाई है-

(a) अमौद्रिक क्षेत्र का अस्तित्व

(b) बचत की निम्न दरें

(c) अर्द्ध बेरोजगारी

(d) मुद्रा स्फीति

Ans:- (a) 


18. भारत में राष्ट्रीय आय की सही संगणना में कौन सी समस्या सामने नहीं आती है?

(a) पर्याप्त एवं सही सांख्यिकीय विधियों की कमी

(b) जनसहयोग की प्रचुरता

(c) अमौद्रिक क्षेत्र का विसमानता

(d) निर्यात उत्पादन में कमी

Ans:- (a) 


19. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का किसने आकलन किया था?

(a) दादा भाई नौरोजी ने

(b) आर० सी० वी० राव

(c) वी० के० आर० वी० राव ने

(d) डी० आर० गाडगिल ने

Ans:- (a) 


20. दादा भाई नौरोजी ने अपने 'धन का पलायनसिद्धांत का किस पुस्तक में वर्णन किया है?

(a) नेचर ऑफ ब्रिटिश कॉलोनियल रूल

(b) पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया

(c) एक्सप्लॉयटेटिव नेचर ऑफ ब्रिटिश रूल इन इण्डिया

(d) ब्रिटिश रूल एण्ड इट्स कान्सीक्वेन्सेज

Ans:- (b) 


21. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किसका है?

(a) प्राथमिक क्षेत्र

(b) द्वितीयक क्षेत्र

(c) तृतीयक क्षेत्र

(d) सभी का बराबर

Ans:- (c) 


22. किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है-

(a) सकल घरेलू उत्पाद (GDP)

(b) शुद्ध घरेलू उत्पाद (NDP)

(c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNP)

(d) प्रति व्यक्ति उत्पाद

Ans:- (a) 


23. राष्ट्रीय आय का परिकलन निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर अन्य सभी तरीकों से किया जा सकता है?

(a) सभी प्रकार की बचत का योग

(b) सभी प्रकार के निर्गतों का योग

(c) सभी व्ययों का योग

(d) सभी प्रकार की आय का योग 

Ans:- (a) 


24. निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है

(a) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया

(b) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय

(c) लाटरी जीतना

(d) किसी मकान की बिक्री के लिए एजेंट को दिया गया कमीशन 

Ans:- (c) 


25. प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है 

(a) देश की कुल जनसंख्या से

(b) कुल कार्यशील जनसंख्या है

(c) देश के क्षेत्रफल से

(d) प्रयुक्त पूँजी के परिमाण से 

Ans:- (a) 


26. वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?

(a) कृषि

(b) उद्योग

(c) अवस्थापना

(d) सेवाएँ

Ans:- (d) 


27. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य है- 

(a) बिहार

(b) ओडिशा 

(c) राजस्थान

(d) गुजरात 

Ans:- (a) 


28. 1949 में गठित राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(a) डी० आर० गाडगिल

(b) पी० सी० महालनोबिस

(c) वी० के० आर० वी० राव

(d) बी० नटराजन

Ans:- (b) 


29. स्वतंत्रता पूर्व भारत की राष्ट्रीय आय के सम्बन्ध में किसने अनुमान लगाये थे?

(a) नेशनल सेम्पुल सर्वे ने

(b) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन ने

(c) नौरोजी व शिराज ने

(d) उपर्युक्त सभी ने

Ans:- (c) 


30. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस आधार पर की जाती है?

(a) चालू मूल्यों के आधार पर

(b) स्थिर मूल्यों के आधार पर

(c) उपर्युक्त दोनों के आधार पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


31. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है?

(a) प्राथमिक क्षेत्र

(b) द्वितीयक क्षेत्र

(c) तृतीयक क्षेत्र

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


32. भारत की राष्ट्रीय आय के बारे में कौन-सा कथन सही है?

(a) सेवाओं की अपेक्षा कृषि का प्रतिशत हिस्सा अधिक है

(b) कृषि की अपेक्षा उद्योग का प्रतिशत हिस्सा अधिक है 

(c) उद्योग की अपेक्षा सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा अधिक है

(d) संयुक्त रूप से कृषि और उद्योग की अपेक्षा सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा अधिक है

Ans:- (d) 


33. अभीरों की तुलना में गरीब बचत करते हैं-

(a) अपनी आय के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से की 

(b) अपनी आय के बराबर हिस्से की

(c) अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की

(d) अपनी पूरी आय की

Ans:- (c) 


34. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में नीचे दिए गए विभिन्न क्षेत्रों के योगदान का कौन-सा एक सही हासवान क्रम है?

(a) सेवा-उद्योग-कृषि

(b) सेवा-कृषि-उद्योग

(c) उद्योग-सेवा-कृषि

(d) उद्योग-कृषि-सेवा

Ans:- (a) 


35. भारत में स्थिर मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के प्राक्कलन के लिए वर्तमान में आधार वर्ष है-

(a) 2004-2005

(b) 2005-2006

(c) 2006-2007

(d) 2011-2012

Ans:- (d) 


36. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को सर्वाधिक योगदान देता है?

(a) प्राथमिक क्षेत्र

(b) द्वितीयक क्षेत्र

(c) तृतीयक क्षेत्र

(d) सभी तीनों बराबर योगदान

Ans:- (c) 


37. मूल्य हास किसके बराबर होता है-

(a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद-निबल राष्ट्रीय उत्पाद

(b) निबल राष्ट्रीय उत्पाद-सकल राष्ट्रीय उत्पाद

(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद-वैयक्तिक आय

(d) वैयक्तिक आय-वैयक्तिक कैर

Ans:- (a) 


38. निम्नलिखित में से कौन-सी राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है?

(a) मूल्य वर्द्धित विधि

(b) आय विधि

(c) निवेश विधि

(d) व्यय विधि

Ans:- (c) 


39. राष्ट्रीय आय निकालने के लिए NNP में से किसे घटाया जाता है

(a) अप्रत्यक्ष कर

(b) पूँजी उपभोग छूट

(c) इमदाद (Subsidy)

(d) ब्याज

Ans:- (a) 


40. GNP से NNP निकालने के लिए निम्न में से किसको घटाया जाता है?

(a) ह्यस

(b) ब्याज

(c) कर

(d) इमदाद (Subsidy)

Ans:- (a) 


41. सकल राष्ट्रीय उत्पाद मूल्य ह्यस = ?

(a) प्रति व्यक्ति आय

(b) निबल राष्ट्रीय उत्पाद

(c) वैयक्तिक आय

(d) सकल घरेलू उत्पाद

Ans:- (b) 


42. किसी देश का निबल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) होती है-

(a) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्य ह्यस भत्ते जोड़कर 

(b) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों से निबल आय जोड़कर

(c) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों से निबल आय घटाकर

(d) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्य ह्यस भत्ते घटाकर

Ans:- (d) 


43. आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता है-

(a) वर्ष-प्रति-वर्ष प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा

(b) वर्तमान कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि द्वारा

(c) बचत अनुपात में वृद्धि द्वारा

(d) भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार द्वारा

Ans:- (a) 


44. अन्तर्राष्ट्रीय समुन्द्र (पानी) में भारतीय मछुआरों द्वारा पकड़ी गई मछलियों निम्नलिखित में से किसकी जीडीपी (GDP) का हिस्सा है?

(a) श्रीलंका

(b) भारत तथा श्रीलंका

(c) भारत

(d) भारत तथा इण्डोनेशिया

Ans:- (c) 


45. आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्नलिखित में से किसको शामिल नहीं किया जाता है?

(a) किराया

(b) मिश्रित आय

(c) पेंशन

(d) अवितरित आय

Ans:- (d) 


46. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है?

(a) योजना आयोग

(b) वित्त मंत्रालय

(c) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

(d) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया 

Ans:- (c) 


47. निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति राष्ट्रीय आय आकलन की पद्धति नहीं है

(a) व्यय पद्धति

(b) उत्पाद पद्धति

(c) मैट्रिक्स पद्धति

(d) आय पद्धति

Ans:- (c) 


48. राष्ट्रीय आय अनुमान की गणना करते समय निम्न में से किसको ध्यान में रखना अपेक्षित होता है?

(a) निर्यात मूल्य को जोड़ा जाना और आयात मूल्य को घटाया जाना

(b) निर्यात मूल्य को घटाया जाना और आयात मूल्य को जोड़ा जाना 

(c) निर्यात और आयात दोनों के मूल्यों को जोड़ा जाना

(d) निर्यात और आयात दोनों के मूल्यों को घटाया जाना

Ans:- (a) 


49. नियोजन के आरम्भ में (1950-51) भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में प्राथमिक क्षेत्रद्वितीयक क्षेत्र तथा तृतीयक क्षेत्र का योगदान (1993-94 की कीमतों पर) क्रमशः 55.11, 13.34 तथा 29.55 प्रतिशत थाजो 2014-15 के दौरान परिवर्तित होकर क्रमशः हो गया-

(a) 17.5%, 31.8%, 50.7%

(b) 22.1%, 26.9%, 51.0%

(c) 22.2%, 21.8%, 56.0%

(d) 22.8%, 34.5%, 42.7%

Ans:- (a) 


50. सकल घरेलू उत्पाद इसका मुद्रा मूल्य है-

(a) वस्तुओं और सेवाओं के स्टॉक का

(b) एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का

(c) केवल बाजार के लिए उत्पादित वस्तुओं का

(d) बाजार के लिए और अपने उपयोग के लिए उत्पादित वस्तुओं का 

Ans:- (b) 


51. किसी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय होती है-

(a) सरकार का वार्षिक राजस्व

(b) उत्पादन कार्यों का योगफल

(c) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का अधिशेष

(d) निर्यात में से आयात घटाकर

Ans:- (b) 


52. व्यय विधि के माध्यम से GNP की गणना में क्या शामिल नहीं किया जाता?

(a) सकल घरेलू निजी निवेश

(b) निबल विदेशी निवेश

(c) मूल्यह्रास व्यय

(d) निजी उपभोग व्यय 

Ans:- (c) 


53. निम्न में से किस क्षेत्र से भारत में सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GDP) का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?

(a) कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों से

(b) रक्षा तथा लोक प्रशासन से

(c) सेवा क्षेत्र से

(d) विनिर्माणनिर्माणबिजली तथा गैस से

Ans:- (c)