1. भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू


1. भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी है?

(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(b) साम्यवादी अर्थव्यवस्था

(c) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था

(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था

Ans:- (d) 


2. 'मिश्रित अर्थव्यवस्थाका क्या अभिप्राय है?

(a) अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग दोनों को बढ़ावा देना

(b) सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व

(c) अमीर एवं गरीब का सहअस्तित्व

(d) छोटे और बड़े उद्योगों का सहअस्तित्व

Ans:- (b) 


3. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है-

(a) पिछड़े राष्ट्र के रूप में

(b) विकसित राष्ट्र के रूप में

(c) विकासशील राष्ट्र के रूप में

(d) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में

Ans:- (c) 


4. ऐसी अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैंजिसका शेष विश्व से कोई सम्बन्ध नहीं होता?

(a) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(b) संवृत्त/बंद अर्थव्यवस्था

(c) मुक्त अर्थव्यवस्था

(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था

Ans:- (b) 


5. यह सत्य होगा कि भारत को परिभाषित किया जाए -

(a) एक खाद्य की कमी वाली अर्थव्यवस्था के रूप में

(b) एक श्रम आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में

(c) एक व्यापार आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में

(d) एक पूँजी आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में

Ans:- (b) 


6. किसी देश का आर्थिक विकास निर्भर किस पर करता है?

(a) प्राकृतिक संसाधन

(b) पूँजी निर्माण

(c) बाजार का आकार

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d) 


7. 'वैश्वीकरण' (Globalisation) का अर्थ है-

(a) अर्थव्यवस्था का एकीकरण

(b) वित्तीय बाजार का एकीकरण

(c) घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण

(d) अर्थव्यवस्था के विभिन्न खण्डों का एकीकरण

Ans:- (c) 


8. भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है

(a) 43%

(b) 49%

(c) 54%

(d) 65%

Ans:- (c) 


9. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है-

(a) तकनीकी

(b) चक्रीय

(c) घर्षणात्मक

(d) संरचनात्मक

Ans:- (d) 


10. भारत में बेरोजगारी के आँकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है-

(a) नीति आयोग

(b) वित्त आयोग

(c) एन. एस. एस. ओ.

(d) यू. एन. ओ.

Ans:- (c) 


11. भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है-

(a) ग्रामीण अल्प रोजगार

(b) चक्रीय बेरोजगारी

(c) संरचनात्मक बेरोजगारी

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d) 


12. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है?

(a) संरचनात्मक बेरोजगारी

(b) खुली बेरोजगारी

(c) अदृश्य बेरोजगारी

(d) घर्षणात्मक बेरोजगारी

Ans:- (c) 


13. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन-सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है?

(a) मौसमी बेरोजगारी

(b) अदृश्य बेरोजगारी

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


14. वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है?

(a) ग्रामीण बेरोजगारी

(b) शहरी बेरोजगारी

(c) शिक्षित बेरोजगारी

(d) खुली बेरोजगारी

Ans:- (c) 


15. 'संरचनात्मक बेरोजगारीका कारण है-

(a) अवस्फीति की अवस्था

(b) भारी उद्योग की अभिनति

(c) कच्चे माल की कमी

(d) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

Ans:- (d) 


16. भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता है?

(a) प्राथमिक क्षेत्र

(b) द्वितीयक क्षेत्र

(c) तृतीयक क्षेत्र

(d) सार्वजनिक क्षेत्र

Ans:- (c) 


17. 'बन्द अर्थव्यवस्था' (Closed economy) वह अर्थव्यवस्था हैजिसमें -

(a) मुद्रापूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है

(b) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है

(c) केवल निर्यात होता है

(d) नतो निर्यातन ही आयात होता है

Ans:- (d) 


18. 'वैश्वीकरण' (Globalisation) की प्रक्रिया से अभिप्राय है-

(a) वैश्विक व्यापार गुटों की स्थापना करना

(b) अंतराष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना

(c) विश्व में एकल करेंसी लागू करना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (b) 


19. भारतीय अर्थव्यवस्था के वैश्वीकरण (Globalisation) का अर्थ है-

(a) बाह्य ऋण का बढ़ना

(b) भारतीय व्यापारिक इकाईयों को विदेशों में स्थापित करना

(c) दूसरे देशों के साथ आर्थिक सम्बन्धों पर लगे प्रतिबन्धों को यथासम्भव कम से कम करना

(d) आयात प्रतिस्थापन के कार्यक्रमों को त्याग देना

Ans:- (c) 


20. कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप देखने को मिलता है-

(a) संरचनात्मक बेरोजगारी

(b) मौसमी बेरोजगारी

(c) घर्षणात्मक बेरोजगारी

(d) इनमें सें सभी

Ans:- (d) 


21. 'प्रच्छन्न बेरोजगारीका अर्थ है-

(a) काम करने के इच्छुक होना और काम न मिलना

(b) पूरे वर्ष भर प्रत्येक दिन काम न मिलना

(c) विशाल श्रमिक शक्ति को नियोजित करने के लिए पूँजी संरचना का अपर्याप्त होना

(d) आवश्यकता से अधिक लोगों का कार्यरत होना

Ans:- (d) 


22. शहरी क्षेत्रों में आमतौर पर किस प्रकार की बेरोजगारी दिखायी देती है

(a) शिक्षित बेरोजगारी

(b) मौसमी बेरोजगारी

(c) प्रच्छन्न बेरोजगारी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


23. 'प्रच्छन्न बेरोजगारीका अर्थ सामान्यतः हैजहाँ …….. |

(a) बड़ी संख्या में लोग बोरोजगार रहते है

(b) वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं है

(c) श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य

(d) श्रमिकों की उत्पादकता कम है

Ans:- (c) 


24. किस प्रकार के बेरोजगारी में स्नातक तथा स्नातकोत्तर डिग्री वाले युवा नौकरियां प्राप्त नहीं कर पाते हैं?

(a) मौसमी बेरोजगारी

(b) प्रच्छन्न बेरोजगारी

(c) शैक्षिक बेरोजगारी

(d) कोई विकल्प सही नहीं है

Ans:- (c) 


25. …….. बेरोजगारी तब होती है जब लोगों को वर्ष के कुछ महीनों के दौरान रोजगार नहीं मिल पाता है। 

(a) शिक्षित

(b) संरचनात्मक

(c) मौसमी

(d) पूर्ण

Ans:- (c) 


26. 'प्रच्छन्न बरोजगारीको और किस नाम से जाना जाता है?

(a) अल्प रोजगार

(b) संघर्ष सम्बम्धी बेरोजगारी

(c) मौसमी बेरोजगारी

(d) चक्रीय बेरोजगारी

Ans:- (a) 


27. 'प्रच्छन्न बेरोजगारीनिम्न में से किसकी एक विशेषता है?

(a) उद्योग

(b) व्यापार

(c) कृषि

(d) यातायात 

Ans:- (c) 


28. वर्ष के अधिकांश हिस्से में बेरोजगार रहने वाले व्यक्तियों की संख्या की कहा जाता है-

(a) सामान्य स्थिति बेरोजगारी

(b) दैनिक स्थिति बेरोजगारी

(c) साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (a) 


29. निम्नांकित में से कौन भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण करता है?

(a) केंद्रीय मंत्रिमण्डल

(b) लोक सभा

(c) राज्य सभा

(d) नीति आयोग

Ans:- (d) 


30. अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है-

(a) स्वैच्छिक निष्क्रियता

(b) आय में असमानता

(c) सांस्कृतिक गतिविधियों का अभाव

(d) लोगों में बुद्धि का अभाव 

Ans:- (b) 


31. भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है-

(a) विभिन्न राज्यों मे प्रति व्यक्ति आय के आधार पर

(b) परिवार की औसत आय के आधार पर

(c) परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर

(d) देश की मलिन बस्तियों की जनसंख्या के आधार पर

Ans:- (c) 


32. मुख्यतः गरीबी उन्मूलन हेतु निम्नलिखित में से किस प्रधानमंत्री ने मूल रूप से 'बीस सूत्री कार्यक्रमप्रारम्भ किया था?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) लालबहादुर शास्त्री

(c) विश्वनाथ प्रताप सिंह

(d) इन्दिरा गाँधी

Ans:- (d) 


33. किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण 'भारत का इथियोपियाकहा जाता है?

(a) बिहार

(b) मध्य प्रदेश 

(c) झारखण्ड

(d) ओडिशा 

Ans:- (b) 


34. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सूचकांक भारत में गरीबी की तीव्रता की माप के लिए सबसे उपयुक्त है?

(a) मानव विकास सूचकांक

(b) लिंग असमानता सूचकांक

(c) मानव गरीबी सूचकांक

(d) बहुआयामी गरीबी सूचकांक

Ans:- (d) 


35. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था?

(a) IRDP

(b) TRYSEM 

(c) NREP 

(d) इनमें सभी

Ans:- (d) 


36. भारत में निर्धनता अनुपात घट रहा हैक्योंकि-

(a) 0-14 वर्ष की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है

(b) 60 वर्ष और अधिक की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है।

(c) 15-59 वर्ष की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है

(d) 0-14 वर्ष और 60 वर्ष व अधिक की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है।

Ans:- (c) 


37. 'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्टकिसका वार्षिक प्रकाशन है?

(a) I.B.R.D.

(b) I.M.F.

(c) U.N.D.P.

(d) W.T.O.

Ans:- (a) 


38. 'मानव विकास सूचकांक' (HDI) किसने बनाया था?

(a) UNCTAD

(b) ASEAN

(c) IBRD

(d) UNDP 

Ans:- (d) 


39. मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किसके द्वारा दी गई है?

(a) अमर्त्य सेन

(b) महबूब-उल-हक

(c) सुखमोय चक्रवर्ती

(d) जी. एस. चड्ढा

Ans:- (b) 


40. निम्नलिखित में से कौन-सा 'मानव विकास सूचकांकका हिस्सा नहीं है?

(a) स्वास्थ्य एवं पोषण

(b) प्रति व्यक्ति आय

(c) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा

(d) सकल नाम निवेश दर

Ans:- (d) 


41. 'मानव विकास सूचकांक' (HDI) का आधार क्या है?

(a) स्वास्थ्यशिक्षारोजगारजीवन स्तर 

(b) स्वास्थ्यशिक्षारोजगार

(c) स्वास्थ्यशिक्षा जीवन स्तर

(d) शिक्षारोजगारजीवन स्तर

Ans:- (c) 


42. निम्नलिखित में से कौन-सा 'मानव विकास सूचकांकका माप नहीं है?

(a) जीवन प्रत्याशा

(b) लिंग अनुपात

(c) साक्षरता दर

(d) सकल नामांकन

Ans:- (b) 


43. निम्नलिखित में से कौन-सा एक असमानता घटाने का उपाय नहीं है?

(a) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम

(b) अर्थव्यवस्था का उदारीकरण

(c) करारोपण

(d) भूमि सुधार

Ans:- (b) 


44. राज्यस्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य है-

(a) केरल 

(b) राजस्थान 

(c) मध्य प्रदेश 

(d) उत्तर प्रदेश

Ans:- (c) 


45. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की मानव विकास रिपोर्ट की तर्ज पर भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी किया गया?

(a) अप्रैल, 2000 

(b) अप्रैल, 2001 

(c) अप्रैल, 2002

(d) अप्रैल, 2003

Ans:- (c) 


46. UNDP की 'मानव विकास रिपोर्टमें भारत को किस श्रेणी में रखा गया है?

(a) उच्च मानव विकास श्रेणी

(b) मध्यम मानव विकास श्रेणी

(c) निम्न मानव विकास श्रेणी

(d) अति निम्न मानव विकास श्रेणी

Ans:- (b)