📑 हिन्दी व्याकरण 📑


1. खरा का विलोम है 

(a) खोटा

(b) परा

(c) लेटा

(d) बैठा

Ans. (a)


2. 'समाजका विशेषण है-

(a) सामाजिक 

(b) सामजिक 

(c) समाजयोग्य

(d) असामाजिक

Ans. (a)


3. 'विद्यालयका संधि-विच्छेद है-

(a) विद्या + लय 

(b) विद्या + आलय

(c) विद्या + अलय

(d) विद्या आलाय

Ans. (b)


4. घुटने टेकना मुहावरेका अर्थ है- 

(a) हार मानना

(b) योगा करना 

(c) अभिवादन करना 

(d) लज्जित होना

Ans. (a)


5. उदण्ड का विलोम है-

(a) विनम्र 

(b) खूँखार 

(c) कठोर

(d) कर्कश

Ans. (a)


6. 'आनन्दितमें कौन-सा प्रत्यय है?

(a) दित

(b) इत

(c) ति

(d) इत्

Ans. (b)


7. 'आजकलकौन-सा समास है?

(a) तत्पुरुष 

(b) अव्ययीभाव 

(c) कर्मधारय

(d) द्वन्द्व

Ans. (d)


8. 'पंचवटीकौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय 

(b) द्वन्द्व

(c) द्विगु

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)       


9. 'खून पसीना एक करनामुहावरे का अर्थ है-

(a) युद्ध करना

(b) बहुत परिश्रम करना 

(c) उल्टा काम करना

(d) बहुत क्रोधित करना

Ans. (b)


10. 'उपवासमें कौन-सा उपसर्ग है

(a) उप

(b) उत 

(c) उप्

(d) अप

Ans. (a)


11. 'साकारका विलोम है- 

(a) निराकार

(b) आकार

(c) बेकार 

(d) अतिकार

Ans. (a)


12. हाथ-पैर कौन सा समास है?

(a) द्वन्द्व

(b) द्विगु 

(c) तत्पुरुष

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


13. कामचोर कौन-सा समास है

(a) बहुब्रीहि

(b) तत्पुरुष

(c) अव्ययीभाव 

(d) कर्मधारय

Ans. (b)


14. आत्मा का विशेषण है-

(a) आत्मजा

(b) आत्मीय 

(c) आत्मिक 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


15. 'नयनका संधि-विच्छेद है-

(a) ने + अन 

(b) न + यन

(c) ने + एन

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (a)


16. जिसने गुरु से दीक्षा ली होएक शब्द में कहा जाता है-

(a) शिक्षित 

(b) दीक्षित 

(c) पंडित

(d) आचार्य

Ans. (b)


17. 'निन्दाका विलोम है-

(a) स्तुति 

(b) पूजा

(c) प्रशंसा

(d) आराधना

Ans. (c)


18. 'लम्बोदरकौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय 

(b) अव्ययीभाव 

(c) बहुब्रीहि

(d) द्विगु

Ans. (c)


19. 'धरतीका विलोम है-

(a) आकाश

(b) पाताल

(c) भूमि

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


20. 'निश्चयका संधि-विच्छेद है -

(a) निः + चय 

(b) निश् + चय 

(c) निश + चय 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


21. 'उद्घाटनका सन्धि-विच्छेद है—

(a) उद् + घाटन

(b) उत + घाटान 

(c) उत् + घाटन 

(d) उद् + घाटन

Ans. (c)


22. 'देवताका पर्यायवाची शब्द है-

(a) देव

(b) पुरुषोत्तम 

(c) विप्र

(d) अवनी

Ans. (a)


23. 'आपे से बाहर होनामुहावरे का अर्थ है- 

(a) घर से बाहर हो जाना 

(b) भला-बुरा न समझना 

(c) बहुत क्रोधित होना

(d) व्यर्थ की बातें करना

Ans. (c)


24. 'अक्ल का अन्धामुहावरे का अर्थ है-

(a) दृष्टिहीन होना 

(b) मूर्ख होना

(c) चालाक होना 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (b)


25. 'जगन्नाथका सन्धि-विच्छेद है-

(a) जगत् + नाथ 

(b) जगत + नाथ

(c) जग + नाथू

(d) जगत + नाथ

Ans. (a)


26. 'वैद्यका विलोम है-

(a) नवैद्य

(b) अवैद्य

(c) कुवैद्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b) 


27. 'ज्ञातका विलोम है-

(a) अनजान

(b) अज्ञात 

(c) नासमझ 

(d) बेज्ञात

Ans. (b)


28. 'पृथ्वीका पर्यायवाची शब्द है

(a) भूमि 

(b) मिट्टी

(c) पाताल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


29. ‘अपना उल्लू सीधा करनामुहावरे का अर्थ है-

(a) चापलूसी करना 

(b) अपना काम निकालना

(c) चालाकी करना

(d) मूर्ख बनाना

Ans. (b)


30. 'भारतका विशेषण है-

(a) भारतीय

(b) भरतीया

(c) भरत

(d) अभारतीय

Ans. (a)


31. 'कपड़ाशब्द का पर्यायवाची होगा-

(a) वसन 

(b) पदम

(c) उदक

(d) मृगांक

Ans. (a)


32. 'समाजशब्द का लिंग-निर्णय करें-

(a) स्त्रीलिंग

(b) पुल्लिंग

(c) उभयलिंग

(d) कोई नहीं

Ans. (b)


33. 'सब धन बाईस पसेरीमुहावरे का अर्थ है-

(a) बहुत सस्ती होना

(b) बाईस पसेरी अनाज होना

(c) बहुत महंगा सोना

(d) अच्छा-बुरा सबको एक समझना

Ans. (d)


34. 'प्रतिदिनशब्द कौन समास है

(a) तत्पुरुष 

(b) बहुव्रीहि

(c) अव्ययीभाव 

(d) द्विगु

Ans. (c)


35. 'शिवशब्द का विशेषण होगा-

(a) शिवा

(b) शैव

(c) शाक्त

(d) शंकर

Ans. (b)


36. 'धनहीनशब्द कौन-सा समास है?

(a) तत्पुरुष

(b) कर्मधारय

(c) बहुव्रीहि

(d) द्वन्द्व

Ans. (a)


37. 'चतुराईमें कौन-सा प्रत्यय है-

(a) राई

(b) 

(c) 

(d) आई

Ans. (d)


38. 'जड़शब्द का विलोम होगा—

(a) जंगम

(b) जन्म

(c) चेतन

(d) नश्वर

Ans. (c)


39. 'सूक्तिशब्द का संधि-विच्छेद है

(a) स + उक्ति

(b) सु + उक्ति 

(c) सू + उक्ति

(d) सू ऊक्ति

Ans. (b)


40. 'अग्निशब्द का पर्यायवाची शब्द है-

(a) वाजि 

(b) हय

(c) पावक 

(d) व्योम

Ans. (c)


41. 'चूँ न करनामुहावरे का अर्थ है- 

(a) आवाज नहीं करना

(b) नहीं बोलना

(c) सह जाना

(d) व्यर्थ निंदा करना

Ans. (c)


42. 'आकाशशब्द का विलोम होगा—-

(a) अम्बर 

(b) पाताल

(c) व्योम

(d) गगन

Ans. (b)


43. 'कौन आता है?' कौन सा सर्वनाम है?

(a) प्रश्नवाचक 

(b) संबंधवाचक

(c) निश्चयवाचक

(d) अनिश्चयवाचक

Ans. (a)


44. 'सुबहशब्द कौन लिंग है?

(a) स्त्रीलिंग

(b) पुल्लिंग

(c) उभयलिंग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


45. 'तीव्र बुद्धि वालाकहलाता हैं 

(a) समझदार 

(b) कुशाग्र

(c) आज्ञाकारी

(d) बुद्धिमान

Ans. (b)


46. 'काजालशब्द कौन लिंग है?

(a) स्त्रीलिंग

(b) पुल्लिंग

(c) उभयलिंग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


47. 'इतिहासशब्द का विशेषण होगा-

(a) इतिहासिक 

(b) एतिहासिक 

(c) इतिहासक

(d) ऐतिहासिक

Ans. (d)


48. 'बालशब्द कौन लिंग है?

(a) स्त्रीलिंग

(b) पुल्लिंग

(c) उभयलिंग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b)


49. 'हिमालयशब्द का संधि-विच्छेद है- 

(a) हिम + आलय

(b) हिमाल + य 

(c) हि + मालय

(d) हिमा + लय

Ans. (a)


50. 'लोकशब्द का विशेषण होगा 

(a) लौकिक 

(b) लौकिक 

(c) लोकपरक 

(d) लोकेश

Ans. (a)


51. 'अतिरिक्तशब्द में उपसर्ग है- 

(a) अ 

(b) अति 

(c) अतिरि

(d) अतिरिक्

Ans. (b)


52. 'गंगाशब्द का पर्यायवाची है- 

(a) सुरनदी 

(b) कालिन्दी 

(c) जमुना 

(d) नरेश

Ans. (a)


53. 'दाँत गिननामुहावरे का अर्थ है-

(a) उम्र पता लगाना 

(b) दाँत की गिनती करना 

(c) चकित होना

(d) लज्जित होना

Ans. (a)


54. 'विकासशब्द में उपसर्ग है-

(a) वि 

(b) विक 

(c) विका

(d) वी

Ans. (a)


55. 'रामानुजशब्द कौन-सा समास है?

(a) बहुव्रीहि 

(b) तत्पुरुष 

(c) कर्मधारय 

(d) द्वन्द्व 

Ans. (b)


56. 'शब्दका पर्यायवाची है- 

(a) नाद 

(b) निनाद

(c) ध्वनि

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)


57. 'चायशब्द कौन लिंग है?

(a) स्त्रीलिंग 

(b) पुल्लिंग 

(c) उभयलिंग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)


58. 'पुरस्कारशब्द का विलोम है-

(a) दण्ड 

(b) पारिश्रमिक 

(c) सम्मान 

(d) अपमान 

Ans. (a)


59. 'वर्णके आधार पर संधि के कितने भेद होते हैं

(a) दो

(b) तीन 

(c) चार

(d) पाँच

Ans. (b)


60. 'दक्षिणशब्द कौन-सी संज्ञा है?

(a) जातिवाचक

(b) व्यक्तिवाचक

(c) भाववाचक

(d) गुणवाचक

Ans. (b)


61. 'जीवन भरका एक शब्द होगा- 

(a) जीवनार 

(b) जिन्दगी

(c) आजीवन

(d) सजीवन

Ans. (c)


62. जिससे किसी बात के न होने का बोध होउसे कहते हैं- 

(a) विधिवाचक वाक्य 

(b) आज्ञावाचक वाक्य 

(c) निषेधवाचक वाक्य

(d) संदेहवाचक वाक्य

Ans. (c)


63. 'आगामीशब्द का विलोम है-

(a) आगत 

(b) विगत

(c) पूर्तगत

(d) निर्गत

Ans. (b)


64. 'संवत्का संधि-विच्छेद है 

(a) सम् + वत् 

(b) सं + वत 

(c) स् + मवत

(d) सन् + वत

Ans. (a)


65. 'आदरशब्द का विशेषण है-

(a) सादर 

(b) आदरपूर्वक 

(c) आदरणीय 

(d) आदरीय

Ans. (c)


66. जो खाने योग्य होवह है-

(A) शुद्ध 

(B) स्वच्छ 

(C) खाद्य

(D) ग्रहणीय

Ans. (C)


67. 'अनलशब्द का पर्यायवाची होगा-

(A) आग

(B) हवा

(C) पानी

(D) सूखा

Ans. (A)


68. 'आयुष्मानशब्द का पर्यायवाची होगा-

(A) पुत्र

(B) शिष्य

(C) चिरंजीव

(D) धनवान

Ans. (C)


69. 'झंझटशब्द का पर्यायवाची होगा-

(A) दुःख

(B) परेशानी

(C) बवाल

(D) आसानी

Ans. (C)


70. 'डरावनाशब्द का पर्यायवाची होगा-

(A) भय

(B) लुंठक

(C) क्रोध

(D) भयानक

Ans. (D)


71. 'यात्राशब्द है-

(A) पुल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


72. 'चमकशब्द है- 

(A) पुल्लिंग 

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


73. 'संधिके कितने भेद है

(A) पाँच

(B) दो

(C) तीन 

(D) चार

Ans. (C)


74. 'पुराणशब्द का विशेषण है-

(A) पौराणिक 

(B) धार्मिक 

(C) पुराणीक 

(D) पुराना

Ans. (A)


75. 'भीड़शब्द संज्ञा है-

(A) जातिवाचक संज्ञा

(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(C) द्रव्यवाचक संज्ञा

(D) समूहवाचक संज्ञा

Ans. (D)


76. 'ग्रामशब्द का विशेषण है- 

(A) गाँव 

(B) ग्रामवासी

(C) ग्रामीण

(D) गँवई

Ans. (C)


77. 'कारकके कितने भेद हैं?

(A) पाँच 

(B) छ: 

(C) तीन

(D) आठ

Ans. (D)


78. 'यह नया माल हैं। इस वाक्य में 'नया शब्द है-

(A) संज्ञा 

(B) सर्वनाम 

(C) विशेषण

(D) क्रिया 

Ans. (C)


79. 'जिसने गुरु से दीक्षा ली होको एक शब्द में कहा जाता है—- 

(A) दीक्षित 

(B) शिक्षित

(C) पंडितत्य 

(D) आचार्य

Ans. (A)


80. 'शिवका उपासक कहलाता है- 

(A) शिवम्

(B) शैव

(C) शिवत्त्व 

(D) शंकर

Ans. (B)


81. 'गोद में सोने वालाकहलाता है-

(A) बालक 

(B) पुत्र 

(C) अंकशायी 

(D) अंकस्थ 

Ans. (C)


82. 'गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थीकहलाता है-

(A) बजबटुक 

(B) ब्रह्मचारी 

(C) अंतेवासी.

(D) गुरुकुल

Ans. (C)


83. जिसका खंडन न किया जा सके', वह है- 

(A) ध्वनि 

(B) प्रकाश

(C) वायु

(D) अखंडनीय

Ans. (D)


84. जिसका जन्म पहले हुआ हो (बड़ा भाई)वह है-

(A) बड़ा

(B) पूर्वज 

(C) अग्रज 

(D) अनुज

Ans. (C)


85. 'जिसके बिना काम न चल सकेके लिए एक शब्द है- 

(A) अपरिहार्य 

(B) आवश्यक 

(C) जरूरी 

(D) अवरोधक

Ans. (A)


86. 'रक्षकशब्द में प्रत्यय है- 

(A) र 

(B) रक्ष 

(C) अक 

(D) रंअ

Ans. (C)


87. 'परलोकशब्द में उपसर्ग है-

(A) पर

(B) 

(C) ओक

(D) परल

Ans. (A)


88. 'अज्ञानशब्द में उपसर्ग है-

(A) अज्ञ 

(B) अन् 

(C) 

(D) 

Ans. (C)


89. 'नकलचीशब्द में प्रत्यय है-

(A) 

(B) नक

(C) अची

(D) ची

Ans. (D)


90. 'यशोदाशब्द का संधि-विच्छेद है- 

(A) यश: + दा 

(B) यश + दा 

(C) यशो + दा 

(D) यसा + दा

Ans. (A)


91. 'संसारशब्द का संधि-विच्छेद है-

(A) सम् + सार 

(B) सं + सर 

(C) सम् + र 

(D) स + सार 

Ans. (A)


92. 'पवनशब्द का संधि-विच्छेद है- 

(A) पो + अन 

(B) प + वन 

(C) पा + वन 

(D) प + वान

Ans. (A)


93. 'उद्योगशब्द का संधि-विच्छेद है-

(A) उद् + योग 

(B) उत् + योग 

(C) उ + दयोग 

(D) उद् + योग

Ans. (B)


94. 'कुहासा शब्द है-

(A) पुल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)


95. 'घीशब्द है- 

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)


96. 'कृष्णशब्द का विलोम है-

(A) सफेद 

(B) उजला 

(C) काला

(D) शुक्ल

Ans. (D)


97. 'स्तुतिशब्द का विलोम है- 

(A) निंदा 

(B) शिकायत

(C) घृणा

(D) द्वेष

Ans. (A)


98. 'संध्याशब्द का विलोम है- 

(A) प्रात: 

(B) निशा

(C) रात्रि

(D) दोपहर

Ans. (A)


99. 'दूषितशब्द का विलोम है- 

(A) प्रदूषित 

(B) गंदा

(C) स्वच्छ

(D) मलिन

Ans. (C)


100. 'शेषशब्द का विलोम है- 

(A) विशेष

(B) अशेष 

(C) द्वेष

(D) अवशेष

Ans. (B)


101. 'ईमानदारशब्द का विलोम होगा- 

(A) शरीफ 

(B) बेईमान 

(C) भला मानुष 

(D) दुर्जन

Ans. (B)


102. 'आवरणशब्द का विलोम होगा- 

(A) पर्दा

(B) कपड़ा

(C) संरक्षण

(D) अनावरण

Ans. (D)


103. 'ऊँचशब्द का विलोम होगा-

(A) प्रमुख

(B) नीच

(C) गौड़

(D) मध्यम

Ans. (B)


104. 'कठोरशब्द का विलोम होगा-

(A) कुसुम

(B) कली 

(C) मुकुल

(D) कोमल 

Ans. (D)


105. 'आलस्यशब्द का विशेषण क्या है?

(A) आलस 

(B) अलस 

(C) आलसीपन 

(D) आलसी 

Ans. (D)


106. 'अधपकाशब्द में उपसर्ग है- 

(A) अघ 

(B) अधि 

(C) अभि 

(D) अति

Ans. (A)


107. 'सपरिवारशब्द में उपसर्ग है-

(A) स 

(B) सहित 

(C) सप् 

(D) सपरि

Ans. (A)


108. 'अंकुरितशब्द में प्रत्यय है- 

(A) अ 

(B) रित

(C) इत

(D) 

Ans. (C)


109. 'महिमाशब्द में प्रत्यय है- 

(A) मा 

(B) अमा 

(C) इमा

(D) 

Ans. (C)


110. 'आनन्दमयशब्द कौन समास है?

(A) तत्पुरुष 

(B) अव्ययीभाव 

(C) कर्मचारय 

(D) द्वन्द्व

Ans. (A)


111. नवरत्न शब्द कौन समास है?

(A) अव्ययीभाव 

(B) तत्पुरुष 

(Cद्विगु

(Dद्वन्द्व 

Ans. (C)


112. 'चन्द्रमौलिशब्द कौन समास है

(A) बहुव्रीहि 

(B) तत्पुरुष 

(C) द्वन्द्व 

(D) द्विगु

Ans. (A)


113. 'आकाश पाताल एक करनामुहावरे का अर्थ है- 

(A) उत्पात करना

(B) अत्याचार करना 

(C) निरंतर अन्याय करना 

(D) कठिन परिश्रम करना

Ans. (D)


114. 'मुट्ठी में करनामुहावरे का अर्थ है-

(A) भ्रम में रखना 

(B) मनमानी करना

(C) वश में करना

(D) वश में न करना

Ans. (C)


115. 'भक्तमालकिसकी रचना है

(A) नाभादास 

(B) सूरदास

(C) तुलसीदास 

(D) कबीरदास

Ans. (A)


116. 'आस्तीन का साँप होनामुहावरे का अर्थ है- 

(A) साँप खोजना 

(B) शत्रुता करना 

(C) दोस्ती करना 

(D) घर में छिपा शत्रु

Ans. (D)


117. 'हाथ का मैल होनामुहावरे का अर्थ है- 

(A) गंदा होना

(B) कीमती होना 

(C) तुच्छ होना

(D) सच होना

Ans. (C)


118. 'माथा ठनकनामुहावरे का अर्थ है- 

(A) कठिन होना

(B) झटका लगना

(C) आशंका होना 

(D) चिंता होना

Ans. (C)


119. 'तूती बोलनामुहावरे का अर्थ है- 

(A) बदल जाना

(B) धाक जमना

(C) दुःखी होना 

(D) आवाज बिगड़ जाना

Ans. (B)


120. 'उल्टी गंगा बहानामुहावरे का अर्थ है-

(A) लांछन लगाना 

(B) विचलित होना

(C) विपरीत कार्य करना 

(D) रहस्य होना

Ans. (C)


121. 'रसोई घरशब्द कौन समास है

(A) तत्पुरुष 

(B) कर्मधारय 

(C) द्वन्द्व

(D) अव्ययीभाव

Ans. (A)


122. 'चन्द्रशेखरशब्द कौन समास है

(A) बहुव्रीहि 

(B) द्विगु

(C) तत्पुरुष 

(D) द्वन्द्व

Ans. (A)


123. 'वनमानुषशब्द कौन समास है?

(A) तत्पुरुष 

(B) बहुव्रीह

(C) द्विगु 

(D) द्वन्द्व

Ans. (A)


124. 'त्रिफलाशब्द कौन समास है

(A) द्विगु 

(B) तत्पुरुष 

(C) द्वन्द्व 

(D) कर्मधारय

Ans. (A)


125. 'धीरे-धीरेशब्द कौन समास है?

(Aअव्ययीभाव

(Bद्विगु 

(C) द्वन्द्व 

(D) कर्मधारय

Ans. (A)