📑हिन्दी (V.V.I Questions 2024-25)📑
|
1. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है
(a) उर्वशी
(b) रेणुका
(c) कुरुक्षेत्र
(d) इनमे से कोई नही
Ans. (a)
2. 'सम्पूर्ण क्रांति' के रचनाकार है-'
(a) जे० कृष्णमूर्ति
(b) भगत सिंह
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
3. 'उसने कहा था' किस प्रकार की कहानी है?
(a) चरित्र प्रधान
(b) कर्म प्रधान
(c) धर्म प्रधान
(d) वात्सल्य प्रधान
Ans. (b)
4. 'बातचीत' शीर्षक निबन्ध के निबन्धकार हैं-
(a) नामवर सिंह
(b) बालकृष्ण भट्ट
(c) जे० कृष्णमूर्ति
(d) उदय प्रकाश
Ans. (b)
5. तुलसीदास के दीक्षा गुरु थे-.
(a) अग्रदास
(b) नरहरिदास
(c) सूरदास
(d) महादास
Ans. (b)
6. "फौजी वहाँ लड़ने के लिए हैं, वे भाग नहीं सकते। जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती है।" उपर्युक्त उदाहरण किस पाठ से लिया गया है?
(a) सिपाही की माँ
(b) उसने कहा था
(c) ओ सदानीरा
(d) प्रगीत और समाज
Ans. (a)
7. 'सूरसागर' के कवि है-
(a) कबीरदास
(b) सूरदास
(c) नामादास
(d) कुम्भनदास
Ans. (b)
8. 'मलयज' की रचना नहीं है-
(a) न आने वाला कल
(b) सदियों का संताप
(c) बकलम खुद
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d)
9. हार-जीत' कविता किस कविता-संग्रह से ली गई है?
(a) कहीं नहीं वहीं
(b) अधिनायक
(c) दस तस्वीरें
(d) जिन्होंने जीना जाना
Ans. (a)
10. 'जन-जन का चेहरा एक' शीर्ष कविता के कवि है-
(a) ज्ञानेन्द्रपति
(b) गजानन माधव मुक्तिबोध
(c) नामवर सिंह
(d) अशोक वाजपेयी
Ans. (b)
11. 'भूषण' किस काल के कवि माने जाते है?
(a) रीतिकाल
(b) आधुनिक काल
(c) आदिकाल
(d) भक्तिकाल
Ans. (a)
12. 'तुलसीदास' किस काल के कवि है?
(a) भक्तिकाल
(b) आदिकाल
(c) रीतिकाल
(d) आधुनिक काल
Ans. (a)
13. कड़बक किनकी रचना है?
(a) तुलसीदास
(b) मलिक मुहम्मद जायसी
(c) कबीरदास
(d) केशवदास
Ans. (b)
14. 'गाँव का घर' शीर्षक कविता किस कविता-संग्रह की है?
(a) मातृभूमि
(b) पुत्र-वियोग
(c) संशयात्मा
(d) उषा
Ans. (c)
15. 'रोज' कहानी के कहानीकार है-
(a) अज्ञेय
(b) मोहन राकेश
(c) मलयज
(d) बालकृष्ण भट्ट
Ans. (a)
16. मालती के पति का नाम है-
(a) चन्देश्वर
(b) समेश्वर
(c) महेश्वर
(d) रामनाथ
Ans. (c)
17. रंगून कहाँ है?
(a) नेपाल में
(b) वर्मा में
(c) जापान में
(d) चीन में
Ans. (b)
18. ‘उसने कहा था' कहानी का नायक है-
(a) लहना सिंह
(b) बोधा सिंह
(c) वजीरा सिंह
(d) हजारा सिंह
Ans. (a)
19. रघुवीर सहाय का जन्म-स्थान है—
(a) आगरा
(b) मेरठ
(c) लखनऊ
(d) प्रयास
Ans. (c)
20. शिवाजी के पुत्र का नाम था-
(a) शेरा जी
(b) वीरा जी
(c) शाहू जी
(d) भानु जी
Ans. (c)
21. जयशंकर प्रसाद की नाट्यकृति है-
(a) ध्रुवस्वामिनी
(b) आषाढ़ का एक दिन
(c) लहरों के राजहंस
(d) कोणार्क
Ans. (a)
22. 'सुकून की तलाश' किसकी रचना है?
(a) इकबाल की
(b) शमशेर बहादुर सिंह की
(c) गालिब की
(d) ज्ञानेंद्रपति की
Ans. (b)
23. 'हार-जीत' शीर्षक कविता में 'मशकवाला' क्या कर रहा है?
(a) सड़क सींच रहा है
(b) गीत गा रहा है
(c) रोशनी कर रहा है
(d) पानी भर रहा है
Ans. (a)
24. सुभद्रा कुमारी चौहान के पिता का नाम क्या था?
(a) ठाकुर रामनाथ सिंह
(b) ठाकुर हरिनाथ सिंह
(c) ठाकुर राजनाथ सिंह
(d) ठाकुर जगमोहन सिंह
Ans. (a)
25. बालकृष्ण भट्ट के पिता का क्या नाम था?
(a) देनी प्रसाद भट्ट
(b) बेनी प्रसाद भट्ट
(c) टेनी प्रसाद भट्ट
(d) सैनी प्रसाद भट्ट
Ans. (b)
26. 'दमयंती स्वयंवर' किस लेखक की रचना है?
(a) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(b) मलयज
(c) बालकृष्ण भट्ट
(d) भगत सिंह
Ans. (c)
27. 'उसने कहा था' कहानी है-
(a) युद्ध की कहानी
(b) दिव्य-प्रेम की कहानी
(c) प्रेम पर बलिदान होने की कहानी
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
28. निम्न में से कौन-सी रचना गुलेरी जी की नहीं है?
(a) सुखमय जीवन
(b) बुद्ध का काँटा
(c) उसने कहा था
(d) हारे को हरिनाम
Ans. (d)
29. 'जयप्रकाश नारायण' के बचपन का नाम क्या था?
(a) ददन
(b) बबन
(c) बाउल
(d) दीना
Ans. (c)
30. अशोक बाजपेयी का जन्म कब हुआ था?
(a) 1940 ई० में
(b) 1942 ई० में
(c) 1941 ई० में
(d) 1944 ई० में
Ans. (c)
31. 'कवि ने कहा’ क्या है?
(a) कहानी-संग्रह
(b) नाट्य-संग्रह
(c) कविता-संग्रह
(d) निबंध-संग्रह
Ans. (c)
32. विनोद कुमार शुक्ल का निवास स्थान कहाँ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) रायपुर, छतीसगढ़
(c) बिहार
(d) पंजाब
Ans. (b)
33. 'लोग भूल गए हैं' किसकी रचना है?
(a) ज्ञानेंद्रपति
(b) भूषण
(c) सूरदास
(d) रघुवीर सहाय
Ans. (d)
34. 'अधिनायक' शीर्षक कविता किस पुस्तक से ली गयी है?
(a) लोग भूल गए हैं
(b) आत्महत्या के विरुद्ध
(c) हँसो हँसो जल्दी हँसो
(d) मुक्तिबोध रत्नावली
Ans. (b)
35. जयप्रकाश नारायण ने छात्र-आंदोलन का नेतृत्व कब किया?
(a) सन् 1974 में
(b) सन् 1967 में
(c) सन् 1976 में
(d) सन् 1977 में
Ans. (a)
36. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था?
(a) पद्म श्री
(b) पद्म भूषण
(c) पद्म विभूषण
(d) पद्म
Ans. (b)
37. रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी' नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) भगत सिंह
(b) महात्मा गाँधी
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) लोकमान्य तिलक
Ans. (c)
38. अर्द्धनारीश्वर कल्पित रूप है-
(a) राधा-कृष्ण का
(b) शंकर और पार्वती का
(c) राम और सीता का
(d) गणेश और लक्ष्मी का
Ans. (b)
39. अज्ञेय के पिता का नाम था-
(a) डॉ० अभयानन्द शास्त्री
(b) डॉ० दयानन्द शास्त्री
(c) डॉ० हीरानन्द शास्त्री
(d) डॉ० अच्युतानन्द शास्त्री
Ans. (c)
40. 'एक लेख और एक पत्र' शीर्षक पाठ के लेखक कौन है?
(a) उदय प्रकाश
(b) जे० कृष्णमूर्ति
(c) भगत सिंह
(d) चन्द्रशेखर आजाद
Ans. (c)
41. बहुजन सम्प्रेषण के माध्यम' पुस्तक किसने लिखी है?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) जगदीशचंद्र माथुर
(c) मलयज
(d) मोहन राकेश
Ans. (b)
42. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है-
(a) उत्तर प्रियदर्शी
(b) पहला राजा
(c) सत्य हरिश्चन्द्र
(d) आषाढ़ का एक दिन
Ans. (d)
43. तुलसीदास की पत्नी का क्या नाम था?
(a) विभावरी
(b) रत्नावली
(c) प्रभावली
(d) गीतावली
Ans. (b)
44. हार-जीत किस प्रकार की रचना है?
(a) पद्य-गीत
(b) गद्य-कविता
(c) शोक-गीत
(d) हर्ष-गीत
Ans. (b)
45. 'अर्धनारीश्वर' शीर्षक पाठ के लेखक कौन हैं?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) मोहन राकेश
Ans. (C)
46. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी है-
(A) जूठन
(B) रोज
(C) तिरिछ
(D) उसने कहा था
Ans. (D)
47. 'शिक्षा' शीर्षक निबंध के रचनाकार कौन हैं?
(A) जे० कृष्णमूर्ति
(B) मलयज
(C) मोहन राकेश
(D) उदय प्रकाश
Ans. (A)
48. निम्न में से किस कहानी में 'गैंग्रीन' का उल्लेख है?
(A) उसने कहा था
(B) रोज
(C) तिरिछ
(D) रस्सी का टुकड़ा
Ans. (B)
49. 'सिपाही की माँ' के रचयिता कौन हैं?
(A) मोहन राकेश
(B) रामकुमार वर्मा
(C) अज्ञेय
(D) जगदीश चंद्र माथुर
Ans. (A)
50. 'ओ सदानीरा' किस विधा के अन्तर्गत है?
(A) नाटक
(B) निबन्ध
(C) आत्मकथा
(D) कहानी
Ans. (B)
51. जयप्रकाश नारायण रचित पाठ का नाम है-
(A) प्रगीत और समाज
(B) बातचीत
(C) संपूर्ण क्रांति
(D) तिरिछ
Ans. (C)
52. बालकृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार हैं?
(A) भारतेन्दु युग
(B) प्रेमचंद युग
(C) द्विवेदी युग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
53. 'बरवै रामायण' किनकी रचना है?
(A) नंददास
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) कबीरदास
Ans. (C)
54. 'बीजक' के रचयिता कौन है
(A) तुलसीदास
(B) कबीरदास
(C) सूरदास
(D) जायसी
Ans. (B)
55. 'पंचायती राज' में क्या खो गया है?
(A) ईमान
(B) धर्म
(C) पंच परमेश्ववर
(D) विश्व-बंधुत्व
Ans. (C)
56. अंतोन चेखव की कहानी है-
(A) क्लर्क की मौत
(B) पेशगी
(C) रस्सी का टुकड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
57. 'एक लेख और एक पत्र में भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था?
(A) सुखदेव
(B) राजगुरु
(C) बिस्मिल
(D) अशफाक खाँ
Ans. (A)
58. तेरी कुड़माई हो गई' का किस कहानी से संबंध है?
(A) रोज
(B) उसने कहा था
(C) तिरिछ
(D) जूठन
Ans. (B)
59. ज्ञानेन्द्रपति किस प्रशासनिक पद पर थे?"
(A) जिलाधिकारी
(B) पुलिस अधिकारी
(C) कारा अधीक्षक
(D) सेना अधिकारी
Ans. (C)
60. लीडबेटर की नजर में जे० कृष्णमूर्ति क्या थे
(A) राज्य शिक्षक
(B) देश शिक्षक
(C) विश्व शिक्षक
(D) गाँव शिक्षक
Ans. (C)
61. उदय प्रकाश का जन्म कब हुआ था?
(A) 1952
(B) 1942
(C) 1930
(D) 1960
Ans. (A)
62. 'तिरिछ' किस प्रकार की रचना है?
(A) आधुनिक त्रासदी
(B) सुखान्त की
(C) हँसी लाने वाली
(D) आधुनिक कामेडी
Ans. (A)
63. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था?
(A) मदन मोहन मुगलानी
(B) कृष्णमोहन मुगलानी
(C) राधाकृष्ण मुगलानी
(D) रामकृष्ण मुगलानी
Ans. (A)
64. कवि रघुवीर सहाय के पिता का क्या नाम था?
(A) हरदेव सहाय
(B) हरहरदेव सहाय
(C) हरेराम सहाय
(D) राम प्यारे सहाय
Ans. (A)
65. 'प्रकृति वर्णन' से संबंधित कविता है-
(A) गाँव का घर
(B) हार-जीत
(C) उषा
(D) साकेत
Ans. (C)
66. 'कवियों का कवि' किस कवि को कहा जाता है?
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) निराला
(C) प्रसाद
(D) पंत
Ans. (A)
67. 'भूषण' की कविता में कौन रस पाया जाता है?
(A) श्रृंगार रस
(B) भक्ति रस
(C) वीर रस
(D) वात्सल्य रस
Ans. (C)
68. "जहाँ भय है, वहाँ मेधा नहीं हो सकती।" किस पठित पाठ की उक्ति है?
(A) अर्धनारीश्वर
(B) ओ सदानीरा
(C) सिपाही की माँ
(D) शिक्षा
Ans. (D)
69. जे॰ कृष्णमूर्ति का पूरा नाम क्या है?
(A) जद कृष्णमूर्ति
(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति
(C) जिद्द कृष्णमूर्ति
(D) सज्जद कृष्णमूर्ति
Ans. (B)
70. 'सूरदास' किस भाषा के कवि है?
(A) संस्कृत
(B) ब्रजभाषा
(C) अवधी
(D) मैथिली
Ans. (B)
71. 'दलित साहित्य का सौंदर्य शास्त्र' नामक आलोचना पुस्तक किसे लिखी है?
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) मलयज
(C) दिनकर
(D) नामवर सिंह
Ans. (A)
72. 'ओ सदानीरा' शीर्षक निबंध में वर्णित मन कैसे ताल हैं?
(A) गहरे
(B) छोटे और विशाल
(C) उथले और छिछले
(D) गहरे और विशाल
Ans. (D)
73. किसकी विजय हुई सेना की, कि नागरिकों की?' पंक्ति किस पाठ से ली गई है?
(A) हार-जीत
(B) अधिनायक
(C) गाँव का घर
(D) जन-जन का चेहरा एक
Ans. (A)
74. 'अशोक वाजपेयी' का मूल निवास स्थान कहाँ है?
(A) सागर, मध्य प्रदेश
(B) महासागर, मद्रास
(C) हिन्द, हिन्द महासागर
(D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
Ans. (A)
75. 'क्लर्क की मौत' शीर्षक कहानी में क्लर्क का क्या नाम है?
(A) इवान द्मीत्रिच चेख्यकोव
(B) होशेकम
(C) फैंक्वा
(D) ब्रोत
Ans. (A)
76. हिन्दी कहानी के विकास में 'मील का पत्थर' कहानी मानी जाती है?
(A) उसने कहा था
(B) पंच परमेश्वर
(C) पुरस्कार
(D) मंगर
Ans. (A)
77. जयशंकर प्रसाद का महाकाव्य है-
(A) कामायनी
(B) साकेत
(C) उर्वशी
(D) मुकुल
Ans. (A)
78. 'पुत्र वियोग' शीर्षक कविता की कवयित्री कौन हैं?
(A) महादेवी वर्मा
(B) जयंती
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) मीराबाई
Ans. (C)
79. 'मालती' किस कहानी की पात्रा है?
(A) सिपाही की माँ
(B) रोज
(C) तिरिछ
(D) गौरा
Ans. (B)
80. 'ज्ञानेन्द्रपति' की कविता कौन है?
(A) गाँव का घर
(B) हार-जीत
(C) अधिनायक
(D) प्यारे नन्हे बेटे को -
Ans. (A)
81. हिन्दी साहित्य का 'सूर्य' किसे कहा जाता है?
(A) सूरदास
(B) कबीरदास
(C) तुलसीदास
(D) जायसी
Ans. (A)
82. 'नाभादास' का काव्य रचना क्षेत्र था-
(A) हरिद्वार
(B) काशी
(C) वृन्दावन
(D) मथुरा
Ans. (C)
83. सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब हुआ था?
(A) 1904 ई०
(B) 1900 ई०
(C) 1901 ई०
(D) 1899 ई०
Ans. (A)
84. 'मुक्तिबोध' का जन्म स्थल कहाँ है?
(A) रामगढ़
(B) श्योपुर
(C) वाराणसी
(D) भोपाल
Ans. (B)
bihar board 12th objective. bihar board 12th objective question 2024. bihar board 12th objective 2025. bihar board 12th objective 2024. physics objective 12th 2024 bihar board. chemistry objective 12th 2024 bihar board. bihar board 12th biology objective question 2024. bihar board 12th physics objective question 2024. english objective question 12th 2024 bihar board. bihar board 12th chemistry objective question 2024. bihar board class 12th physics chapter 1 objective. bihar board 12th arts objective question 2024. bihar board 12th arts objective question 2025. bihar board 12th history objective question 2024 answer key. 12th v.v.i questions.
physics v.v.i. objective questions for 12th class. chemistry v.v.i. objective questions for 12th class. biology v.v.i. objective questions for 12th class. hindi v.v.i. objective questions for 12th class. english v.v.i. objective questions for 12th class. mathematics v.v.i. objective questions for 12th class. history v.v.i. objective questions for 12th class. philosophy v.v.i. objective questions for 12th class. home science v.v.i. objective questions for 12th class. science v.v.i. objective questions for 12th class. commerce v.v.i. objective questions for 12th class. arts v.v.i. objective questions for 12th class. physics v.v.i. objective questions for 12th class.
0 Comments