4. भारत के उद्योग
|
1. पहली औद्योगिक क्रांति किस देश में हुई थी?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) ग्रेट ब्रिटेन
Ans:- (d)
2. भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी?
(a) 1 अप्रैल, 1942 को
(b) 6 अप्रैल, 1948 को
(c) 30 अप्रैल, 1956 को
(d) 1 जनवरी, 1951 को
Ans:- (b)
3. भारत सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई?
(a) 24 जुलाई, 1991 को
(b) 2 अगस्त, 1991 को
(c) 15 अगस्त, 1991 को
(d) 23 दिसम्बर, 1991 को
Ans:- (a)
4. लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था?
(a) 1948 की औद्योगिक नीति में
(b) 1956 की औद्योगिक नीति में
(c) 1977 की औद्योगिक नीति में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
5. भारत सरकार की औद्योगिक नीति के अन्तर्गत सरकारी क्षेत्र के लिए आरक्षित उद्योगों की संख्या हैं-
(a) 2
(b) 5
(c) 6
(d) 9
Ans:- (a)
6. सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में हैं?
(a) 5
(b) 9
(c) 14
(d) 16
Ans:- (c)
7. 'सार्वजनिक क्षेत्र' से तात्पर्य है-
(a) वाणिज्य एवं व्यापार पर सरकार का नियंत्रण
(b) वाणिज्य एवं व्यापार पर निजी स्वामित्व
(c) वाणिज्य एवं व्यापार पर धनिकों का स्वामित्व
(d) वाणिज्य एवं व्यापार पर मौलिक रूप से निजी स्वामित्व जिन्हें सरकार ने ले लिया है
Ans:- (a)
8. निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम नहीं है?
(a) NTPC
(b) SAIL
(c) BHEL
(d) TISCO
Ans:- (d)
9. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों में अनिवेश का दौर कब से प्रारम्भ हुआ?
(a) 1980-81 ई.
(b) 1985-88 ई.
(c) 1990-91 ई
(d) 1991-92 ई.
Ans:- (d)
10. निम्नलिखित में कौन सामान्यतया मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है?
(a) प्रतिरक्षा उद्योग
(b) खान एवं धातुकर्म उद्योग
(c) उघु वाहन उद्योग
(d) मशीनरी उद्योग
Ans:- (c)
11. भारत के कुल औद्योगिक निर्यातों में लघु उद्योगों का योगदान लगभग है-
(a) एक-तिहाई
(c) 50%
(b) एक-चौथाई
(d) दो-तिहाई से अधिक
Ans:- (a)
12. एक शीर्ष संस्था के रूप में लघु उद्योगों की निरन्तर प्रगति के लिए 'लघु उद्योग विकास संगठन' (SIDO) की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1954 ई
(b) 1956 ई.
(c) 1964 ई.
(d) 1980 ई.
Ans:- (a)
13. लघु उद्योग विकास संगठन (SIDO) द्वारा पंजीकृत लघु औद्योगिक इकाइयों की अखिल भारतीय गणना कितनी बार की जा चुकी है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार
Ans:- (c)
14. निम्न में से लघु उद्योगों की क्या समस्याएँ है?
(a) पूँजी का अभाव
(b) विपणन जानकारी का अभाव
(c) कच्चे माल का अभाव
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
15. लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि-
(a) ये बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं
(b) वे पारम्परिक हैं
(c) उनका प्रबन्ध करना आसान है
(d) सरकार उनकी सहायता करती है
Ans:- (a)
16. निम्नलिखित में कौन-सी संस्था उद्योगों को दीर्घकालीन वित्त उपलब्ध कराती है?
(a) U.T.I
(b) L.I.C.
(c) G.I.C.
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
17. औद्योगिक वित्त उपलब्ध कराने वाली निम्नलिखित संस्थाओं में सबसे पहले किसकी स्थापना की गई थी?
(a) I.D.B.I.
(b) I.F.C.I.
(c) S.I.D.B.I.
(d) I.C.I.C.I
Ans:- (b)
18. 'औद्योगिक एवं वित्तीय विनिर्माण बोर्ड' की स्थापना कब की गई थी?
(a) जनवरी 1986
(b) जनवरी 1992
(c) जनवरी 1987
(d) जनवरी 1983
Ans:- (b)
19. निम्न में से कौन-सा बैंक मुख्यतः लघु उद्योगों के सम्बन्ध में कार्य करता है?
(a) SIDBI
(b) IDBI
(c) ICICI
(d) NABARD
Ans:- (a)
20. लघु उद्योग के लिए संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश की ऊपरी या उच्चतम सीमा वर्तमान में कितनी निर्धारित की गई है?
(a) ₹35 लाख
(b) ₹45 लाख
(c) ₹60 लाख
(d) ₹1 करोड़
Ans:- (d)
21. भारत में 'विनिवेश आयोग' की स्थापना की गई थी-
(a) अगस्त, 1992 ई. में
(b) अगस्त, 1995 ई. में
(c) अगस्त, 1996 ई. में
(d) मार्च, 1998 ई. में
Ans:- (c)
22. भारत में नए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का आधार वर्ष है-
(a) 1993-94
(b) 1994-95
(c) 1980-81
(d) 2004-05
Ans:- (d)
23. विनिर्माण क्षेत्र के कुल उत्पादन में लघु उद्योगों का अंश लगभग कितना है?
(a) 15%
(b) 25%
(c) 45%
(d) 50%
Ans:- (c)
24. वर्तमान में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक का आधार वर्ष है-
(a) 1980
(b) 1981
(c) 1991
(d) 2001
Ans:- (d)
25. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सर्वाधिक भार किस क्षेत्र का है?
(a) विनिर्माण
(b) खनन
(c) विद्युत्
(d) कृषि
Ans:- (a)
26. 'लिमिटेड कम्पनी' से अभिप्राय है
(a) जिसमें शेयर होल्डरों का दायित्व उनकी चुकता पूँजी को सीमा तक सीमित हो
(b) जिसमें निश्चित शेयर निर्गमित किए गए हो
(c) सरकारी स्वामित्व की कम्पनी
(d) पंजीकृत कम्पनी
Ans:- (a)
27.'सूर्योदय उद्योग' (Sunrise Industry) से क्या तात्पर्य है?
(a) प्रकाश से सम्बन्धित लेंस उद्योग
(b) वे उद्योग जिनमें उत्पादन सूर्य के प्रकाश में किया जाता है
(c) वे उद्योग जिनमें सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है
(d) कम्प्यूटर, दूर-संचार तथा माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग
Ans:- (d)
28. निम्नलिखित में से कौन-सा 'फूटलूज उद्योग' का एक उदाहरण है?
(a) तेलशोधक
(b) चीनी
(c) सॉफ्टवेयर
(d) एल्युमिनियम
Ans:- (c)
29. निवेश की दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था का निम्नलिखित में से सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है?
(a) चाय
(b) सीमेन्ट
(c) लौह-इस्पात
(d) पटसन
Ans:- (c)
30. 'राउरकेला इस्पात संयंत्र' की स्थापना हुई थी-
(a) यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से
(b) रूस के सहयोग से
(c) यू. एस. ए. के सहयोग से
(d) जर्मनी के सहयोग से
Ans:- (d)
31. 'बोकारो स्टील प्लान्ट' किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) ग्रेट बिटेन
(d) सं . रा. अ.
Ans:- (a)
32. भारत के निम्नलिखित लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में कौन कोयला क्षेत्र से काफी दूर स्थित है?
(a) बोकारो
(b) दुर्गापुर
(c) कुल्टी
(d) भद्रावती
Ans:- (d)
33. भारत का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है?
(a) खनन उद्योग
(b) विद्युत् उद्योग
(c) बैंकिंग उद्योग
(d) कपड़ा उद्योग
Ans:- (d)
34. भारत में निम्नलिखित में से किस उद्योग में सर्वाधिक श्रम शक्ति कार्यरत हैं?
(a) सीमेन्ट उद्योग
(b) लौह-इस्पात उद्योग
(c) जूट उद्योग
(d) कपड़ा उद्योग
Ans:- (d)
35. शुद्ध विदेशी मुद्रा उपार्जन में सर्वाधिक योगदान किस उद्योग का है?
(a) कपड़ा उद्योग
(b) हस्तशिल्प उद्योग
(c) आभूषण उद्योग
(d) विनिर्माण उद्योग
Ans:- (a)
36. भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है
(a) सूती वस्त्र उद्योग
(b) लौह-इस्पात उद्योग
(c) जूट उद्योग
(d) कागज उद्योग
Ans:- (a)
37. पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) गुरुदासपुर
(b) अमृतसर
(c) जालंधर
(d) लुधियाना
Ans:- (d)
38. भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग कौन-सा है?
(a) गुड़ एवं खांडसारी उद्योग
(b) हथकरघा उद्योग
(c) बर्तन निर्माण उद्योग
(d) चमड़ा उद्योग
Ans:- (b)
39. किस क्षेत्र में सहकारी इकाइयों ने तीव्र गति से विकास किया है?
(a) चीनी उद्योग
(b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) सीमेन्ट उद्योग
(d) जूट उद्योग
Ans:- (a)
40. भारत में गन्ने की पिराई से कुल गन्ने के वजन का लगभग कितना प्रतिशत चीनी प्राप्त की जाती है?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 20%
(d) 30%
Ans:- (b)
41. चीनी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्य
Ans:- (b)
42. मुद्रा उपार्जन में सर्वाधिक योगदान कपड़ा उद्योग का है, क्योंकि-
(a) इसके निर्यातों के लिए आयातों पर निर्भरता बहुत अधिक है
(b) इसके निर्यातों के लिए आयातों पर निर्भरता बहुत कम है
(c) इसके निर्यातों के लिए देश को किसी भी प्रकार के आयात पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है
(d) इसकी लागत न्यूनतम रहती है
Ans:- (b)
43. उदारीकरण तथा अनियन्त्रणों की नीति अपनाते हुए सरकार ने अधिकांश उद्योगों के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। वर्तमान नीति में कितने उद्योगों के लिए औद्योगिक लाइसेंस अनिवार्य है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 9
Ans:- (a)
44. किस उद्योग को लाइसेंस की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया गया है?
(a) मोटरकार उद्योग
(b) एयर कंडीशनर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, आदि से सम्बन्धित उद्योग
(c) कुछ विशेष प्रकार के चमड़ा उद्योग
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
45. किस उद्योग में निवेश के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है?
(a) सीमेन्ट उद्योग
(b) कागज उद्योग
(c) मशीन टुल्स उद्योग
(d) सिगरेट निर्माण उद्योग
Ans:- (d)
46. भारत में औद्योगिक वित्त का शिखर संगठन है-
(a) I.D.B.I
(b) R.B.I.
(c) I.C.I.C.I.
(d) I.F.C.I
Ans:- (a)
47. 'भारतीय औद्योगिक वित्त निगम' (I.F.C.I.) की स्थापना कब की गई?
(a) 1948 ई.
(b) 1956 ई.
(c) 1976 ई.
(d) 1982 ई.
Ans:- (a)
48. भारत में एक रूग्ण औद्योगिक इकाई वह है-
(a) जिसको वर्तमान वर्ष में तथा पिछले पाँच वित्तीय वर्षों में हानि उठानी पड़ रही है
(b) जिसकी कुल हानि शुद्ध मूल्य के बराबर या उससे अधिक हो गई है
(c) जो ऋण की लगातर तीन किस्ते देने में असमर्थ है
(d) उपर्युक्त में से सभी
Ans:- (a)
49. केन्द्र सरकार द्वारा गठित विनिवेश आयोग ने सार्वजनिक क्षेत्र की किस कम्पनी के शत-प्रतिशत शेयर बेचने की संस्तुति की थी?
(a) आईटीडीसी
(b) मॉडर्न फुड इण्डस्ट्रीज
(c) भारतीय गैस प्राधिकरण
(d) भारतीय खाद्य निगम
Ans:- (b)
50. राष्ट्रीय नवीनीकरण कोष की स्थापना किस उद्देश्य से की गई थी?
(a) खानों के नवीनीकरण हेतु
(b) उद्योगों के आधुनिकीकरण हेतु
(c) लघु इकाइयों की स्थापना हेतु
(d) उद्योगों के आधुनिकीकरण के पश्चात् विस्थापित श्रमिकों के पुनर्स्थापना हेतु
Ans:- (d)
BACK
|
1 | 2 | 3 | .... |
0 Comments