4. भारत के उद्योग
|
51. अप्रैल 1990 में IDBI के सहायक के रूप में निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गई?
(a) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
(b) भारतीय औद्योगिक ऋण एवं निवेश निगम
(c) भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक
(d) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
Ans:- (d)
52. कुछ समय पहले भारत सरकार ने 'व्हाइट गुड्स' (White Goods) उद्योग को लाइसेंस मुक्त करने का निर्णय लिया है। 'व्हाइट गुड्स' में सम्मिलित है-
(a) स्टेनलेस स्टील एवं ऐलुमिनियम के बर्तन
(b) दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद
(c) प्रदर्शन उपभोग के लिए खरीदी गई वस्तुएँ
(d) साबुन, डिटर्जेन्ट तथा अन्य आम उपभोग की वस्तुएँ
Ans:- (c)
53. 'दुर्गापुर इस्पात संयंत्र' किसके सहयोग से स्थापित किया गया?
(a) जर्मनी
(b) सोवियत संघ
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) सं. रा. अ.
Ans:- (c)
54. स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (SAIL) की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1954 ई.
(b) 1964 ई.
(c) 1974 ई.
(d) 1984 ई.
Ans:- (c)
55. भारत के किस उद्योग में सर्वाधिक संख्या में महिलाएँ कार्यरत हैं?
(a) चाय उद्योग
(b) जूट उद्योग
(c) वस्त्र उद्योग
(d) रबड़ उद्योग
Ans:- (a)
56. भारत के उवर्रक उद्योग के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) अभी हाल के वर्षों में यह देश का तेजी से विकसित होने वाला उद्योग है
(b) भारत विश्व में नाइट्रोजन उर्वरकों का तीसरा बड़ा उत्पादक है
(c) रासायनिक उर्वरकों के सम्बन्ध में भारत आत्मनिर्भर है
(d) निवेश एवं निर्मित उत्पादों के मूल्य के आधार पर यह देश का दूसरा प्रमुख उद्योग है
Ans:- (c)
57. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान पेट्रो रसायन से सम्बन्धित है?
(a) कोरबा
(b) नेपानगर
(c) कोयली
(d) नासिक
Ans:- (c)
58. निम्नलिखित में से किस बन्दरगाह पर तेलशोधनशाला स्थापित नहीं है
(a) मंगलौर
(b) कोच्चि
(c) चेन्नई
(d) डायमण्ड हार्बर
Ans:- (d)
59. मध्य प्रदेश में 'नेपानगर' किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) वस्त्र उद्योग
(b) अखबारी कागज
(c) हौजरी
(d) वनस्पति तेल
Ans:- (b)
60. 'फिरोजाबाद' किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) वस्त्र सामग्री
(b) सिलाई मशीन
(c) काँच की चूड़ियों
(d) कृत्रिम रेशम
Ans:- (c)
61. निम्न में कौन तेलशोधनशाला खनिज तेल क्षेत्र के समीप ही स्थापित की गई है?
(a) विशाखापत्तनम
(b) बरौनी
(c) नूनमाटी
(d) मथुरा
Ans:- (c)
62. भारत में कागज उद्योग का प्रथम सफल कारखाना सन् 1879 में निम्न में से किस स्थान पर लगाया गया?
(a) ट्रंकुवार
(b) बालीगंज
(c) लखनऊ
(d) सीरामपुर
Ans:- (b)
63. ESSAR OIL द्वारा तेल रिफायनरी की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) हजीरा
(b) दाहेज
(c) कोझिकोड
(d) वादीनगर
Ans:- (d)
64. अशोक लीलेण्ड नाम से ट्रकों का उत्पादन किस औद्योगिक घराने द्वारा किया जा रहा है?
(a) टाटा
(b) बिड़ला
(c) गोदरेज
(d) हिन्दुजा
Ans:- (d)
65. इकोमार्क (Ecomark) किसी उत्पाद पर दिए गए इस प्रमाणन का चिह्न होता है कि वह उत्पाद-
(a) किफायती कीमत वाला है
(b) पर्यावरणीय दृष्टि से अनुकूल है
(c) नष्ट होने वाला नहीं है
(d) अच्छी किस्म का है
Ans:- (b)
66. बोगाईगाँव रिफायनरी अब किस तेलशोधक संस्था की अनुषंगी इकाई बन गयाहै?
(a) H.P.C.L.
(b) B.P.C.L.
(c) C.P.C.L.
(d) L.O.C.
Ans:- (d)
67. 'ऑयल' (O.I.L.) एक उपक्रम है जो संलग्न है-
(a) तेल आयात में
(b) तेल शोधन में
(c) तेल अनुसंधान में
(d) तेल विपणन में
Ans:- (c)
68. किस नगर को 'इलेक्ट्रॉनिक सिटी' के रूप में जाना जाता है?
(a) गुडगाँव
(b) बंगलौर
(c) जयपुर
(d) सलेम
Ans:- (b)
69. भारत में खादी और ग्रामोद्योग सहकारी उत्पादक संघ लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1954 ई.
(b) 1948 ई.
(c) 1947 ई.
(d) 1950 ई.
Ans:- (a)
70. निम्नलिखित में से किसकी दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था में कुटीर तथा लघु उद्योग आवश्यक है?
(a) आय सृजन
(b) बड़े पैमाने पर उत्पादक
(c) अल्प लागत प्रौद्योगिकी
(d) रोजगार सृजन
Ans:- (d)
71. खादी और ग्रामोद्योग आयोग अधिनियम वर्ष …….. में पारित किया गया था।
(a) 1956
(b) 1948
(c) 1964
(d) 1965
Ans:- (a)
72. भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र की नीति घोषित की गई थी?
(a) अप्रैल 2000 में
(b) अप्रैल 2001 में
(d) अप्रैल, 2003 में
(c) अप्रैल, 2002 में
Ans:- (a)
73. डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी अब बनाता/प्रदान करता है-
(a) डीजल इंजन
(b) बिजली इंजन
(c) डीजल एवं बिजली इंजन दोनों
(d) डीजल इंजन एवं बिजली आपूर्ति
Ans:- (c)
74. चीजों की मांग में कमी या पूर्ति में वृद्धि होने से क्या होता है?
(a) चीजों की कीमतें बढ़ती जाती हैं
(b) चीजों की कीमतें कम हो जाती हैं
(c) कीमतों में स्थिरता आ जाती है
(d) कीमतों का उतार-चढ़ाव निर्धारित होता है
Ans:- (b)
75. 1818 में पहला सूती वस्त्र कारखाना निम्नलिखित क्षेत्र में शुरू हुआ-
(a) प. बंगाल में फोर्ट ग्लास्टर में
(b) महाराष्ट्र के मुम्बई में
(c) गुजरात के अहमदाबाद में
(d) उत्तर प्रदेश के कानपुर में
Ans:- (a)
76. दोराबजी टाटा द्वारा 'टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी' (TISCO) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(a) 1919
(b) 1907
(c) 1913
(d) 1911
Ans:- (b)
77. 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिन्दुओं पर आलोचना हुई थी। निम्नलिखित में से कौन सा एक बिन्दु उनमें से नहीं था?
(a) अनिश्चित औद्योगिक विकास
(b) विदेशी प्रतियोगिता से खतरा
(c) कृषि सेक्टर की अपेक्षा
(d) विदेशी निवेश में गलत विश्वास
Ans:- (c)
78. स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति जिस वर्ष घोषित की गई, यह थी
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1951
(d) 1956
Ans:- (b)
79. यह कौन-सा वित्तीय वर्ष है, जिससे सार्वजनिक उद्यमों में विनिवेश आरंभ हुआ?
(a) 1990-91
(b) 1991-92
(c) 1992-93
(d) 1993-94
Ans:- (b)
80. भारत में 'लघु उद्योग' की परिभाषा किस पर आधारित है?
(a) किसी इकाई की बिक्री की मात्रा पर
(b) किसी इकाई में संयंत्रों और यंत्रों के लिए निवेश का मान
(c) किसी इकाई की दूर-दूर तक बाजार में पहुँच पर
(d) विनिर्मित उत्पाद का उद्योग मंत्रालय द्वारा बनायी गई सूची में होना या न होना
Ans:- (b)
81. योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है
(a) कृषि
(b) रक्षा
(c) लौह इस्पात
(d) चयनित आधारभूत उद्योग
Ans:- (d)
82. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) के पूर्ण स्वामित्व वाली एक संस्था के रूप में की गई थी। किस वर्ष इसे भारतीय रिजर्व बैंक से मुक्त कराकर भारत सरकार ने अपने हाथों में ले लिया?
(a) 1972 में
(b) 1976 में
(c) 1978 में
(d) 1980 में
Ans:- (b)
83. देश में रेशम उद्योग का सर्वाधिक स्थानीयकरण किस राज्य में हुआ है?
(a) मणिपुर
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) झारखण्ड
Ans:- (b)
84. सीमेन्ट के उत्पादन में किस राज्य का देश में प्रथम स्थान है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार
Ans:- (c)
85. देश में चीनी मिलों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
Ans:- (b)
86. भारत में सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कहाँ स्थित है?
(a) बरौनी
(b) जामनगर
(c) मुम्बई में
(d) कोयली
Ans:- (b)
87. सिन्दरी के विशाल उर्वरक संयंत्र की स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त कारण है-
(a) कोयले तथा कोक की स्थानीय प्राप्ति
(b) सल्फेट संयंत्र के लिए राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर से जिप्सम की प्राप्ति
(c) समीपवर्ती दामोदर नदी से जल की सुलभता
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
88. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य औद्योगिक दृष्टि से अग्रणी है?
(a) प. बंगाल
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
Ans:- (c)
89. पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र कहां पर स्थित है?
(a) जामनगर
(b) अंकलेश्वर
(c) नूनमाटी
(d) ट्राम्बे
Ans:- (a)
90. 'भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान' कहाँ स्थित है?
(a) नागपुर
(b) पटना
(c) भदोही
(d) जोधपुर
Ans:- (c)
91. भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य है-
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans:- (b)
92. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्र उर्वरक के साथ इस्पात उद्योग के लिए भी जाना जाता है?
(a) गोरखपुर
(b) नेवेली
(c) राउरकेला
(d) नाहरकटिया
Ans:- (c)
93. भारत का औद्योगिक वित्त निगम किस रूप में कार्य करता है?
(a) एक व्यापारिक बैंक के रूप में
(b) एक विकास बैंक के रूप में
(c) एक औद्योगिक बैंक के रूप में
(d) इनमें से किसी भी रूप में नहीं
Ans:- (c)
94. भारत में उदार औद्योगिक नीति जिस वर्ष अपनायी गई, वह था-
(a) 1948
(b) 1956
(c) 1985
(d) 1991
Ans:- (d)
95. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में चीनी का प्रमुख उत्पादक है?
(a) गोवा
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans:- (d)
96. 'भारत निर्माण योजना का सम्बन्ध है-
(a) अवस्थापन विकास से
(b) खाद्यान्न उत्पादन आत्मनिर्भरता से
(c) पारिवारिक कल्याण कार्यक्रम से
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (a)
97. भारत में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देना बढ़ावा देना है-
(a) निजीकरण नीति को
(b) वैश्वीकरण नीति को
(c) उदारीकरण नीति को
(d) उपरोक्त सभी नीतियों को
Ans:- (d)
98. भारत में मिल निर्मित कपड़े का सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त होता है?
(a) दादर नगर हवेली से
(b) गुजरात से
(c) महाराष्ट्र से
(d) पंजाब से
Ans:- (b)
99. भारत में जूट का अधिकतम क्षेत्र कहाँ पर है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) प. बंगाल
Ans:- (d)
100. निम्नलिखित में से कौन-सी एक भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है?
(a) इन्फोसिस
(b) टी. सी. एस
(c) विप्रो
(d) एच. सी. एल टेक.
Ans:- (b)
1 | 2 | 3 | .... |
0 Comments