4. भारत के उद्योग


101. 'नवरत्न स्टेट्ससम्बन्धित है-

(a) संयुक्त उद्यम कम्पनी से

(b) निजी कमानी से

(c) सार्वजनिक कम्पनी से

(d) पावर सेक्टर कन्पनी से

Ans:- (c)


102. निम्नलिखित में से कौन-से सार्वजनिक उपक्रम को 'महारत्नका दर्जा नहीं दिया गया है?

(a) SAIL

(b) BEL 

(c) ONGC

(d) CIL 

Ans:- (b)


103. भारत में 'महारत्नतथा 'नवरत्नसार्वजनिक उपक्रमों की संख्या (मई, 2023 के अंत तक) कितनी थी?

(a) 4 और 15 

(b) 4 और 17

 (c) 12 और 13 

(d) 10 और 17

Ans:- (c)


104. 'भिलाई इस्पात संयत्रकिसकी मदद से स्थापित किया गया है?

(a) यू. के.

(b) यू. एस. ए. 

(c) रूस

(d) जर्मनी 

Ans:- (c)


105. 19वीं शताब्दी में भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के पतन का कारण बताया गया था-

(a) केवल ब्रिटिश निर्माण उद्योगों से प्रतिस्पर्द्धा

(b) केवल भारतीय रियासतों का समाप्त हो जाना

(c) केवल विदेशी शासन की स्थापना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)


106. विशेष आर्थिक क्षेत्र की अवधारणा सबसे पहले कहाँ शुरू की गई थी?

 (a) चीन में 

(b) भारत में 

(c) जापान में 

(d) पाकिस्तान में

Ans:- (a)


107. निम्नलिखित में से कौन-सा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है?

(a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि.

(b) भारती एयरटेल

(c) HDFC बैंक

(d) ग्रासिम इण्डस्ट्रीज

Ans:- (a)


108. निम्न में से कौन-सी भारत की एक प्रमुख आई. टी. (I.T.कम्पनी नहीं है?

(a) CMC लि.

(b) रेमण्ड्स

(c) HCL टेक्नोलॉजीस

(d) इन्फोसिस

Ans:- (b)


109. निम्न में से कौन-सा भारत में संयुक्त क्षेत्र उद्यम का उदाहरण है?

(a) मारुति उद्योग लिमिटेड 

(b) इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन

(c) हिन्दुस्तान एन्टिबायोटिक्स लिमिटेड 

(d) भारत एल्युमीनियम लिमिटेड

Ans:- (a)


110. शर्करा फैक्टरियों की अधिकतम संख्या कहाँ पर है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार

(c) तमिलनाडु

(d) असम

Ans:- (a)


111. मध्य प्रदेश में 'पीतमपुरकिसके लिए जाना जाता है?

(a) कागज

(b) जूट

(c) ऑटोमोबाइल

(d) एल्यूमिनियम

Ans:- (c)


112. 'हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेडका मुख्यालय कहां है?

(a) उदयपुर

(b) जोधपुर

(c) जैसलमेर

(d) जयपुर 

Ans:- (a)


113. तातीपाका तेलशोधनशालाकिस राज्य में स्थित है?

(a) असम

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) कर्नाटक

(d) आन्ध्र प्रदेश 

Ans:- (d)


114. अखिल भारतीय औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) की गणना के लिए आधार वित्त वर्ष क्या है?

(a) 2010-11 

(b) 2004-05 

(c) 2005-06

(d) 2011-12 

Ans:- (d)


115. भारत में तेलशोधक कारखाने बहुधा वृहद बंदरगाहों के समीप संस्थापित हैक्योंकि-

(a) तेल क्षेत्र अधिकतर तट के समीप स्थित है 

(b) आयातित कच्चे माल पर निर्भरता है

(c) शोधित उत्पाद बाजार से सरलता से जुड़े हैं

(d) तकनीकी क्षमता सुलभ है

Ans:- (b)


116. भारत की अधिकांश कागज मिलें पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित होने का उपयुक्त कारण क्या है?

(a) कच्चे माल की पर्याप्त मात्रा में प्राप्ति

(b) कोलकाता की विशाल जनसंख्या द्वारा देश के सबसे बड़े कागज बाजार की उपलब्धता

(c) रानीगंज एवं झरिया से शक्ति के साधन के रूप में कोयले की प्राप्ति

(d) उपर्युक्त में से सभी

Ans:- (d)


117. भारत में उर्वरक उद्योग का प्रारम्भ निम्न में से किस स्थान पर स्थापित किए गए सुपर फॉस्फेट कारखाने से माना जाता है?

(a) रानीपेट

(b) बेलेगुला

(c) रामागुण्डम

(d) पानीपत 

Ans:- (a)


118. भारत का सबसे पुराना तेल क्षेत्र कौन-से राज्य में स्थित है?

(a) पंजाब

(b) असम

(c) महाराष्ट्र

(d) गुजरात

Ans:- (b)


119. भारत के किस राज्य को 'चीनी का कटोराकहा जाता है?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) पंजाब 

(c) आन्ध्र प्रदेश 

(d) बिहार

Ans:- (a)


120. अब पैकेजिंग (संवेष्टन) की महत्ता बढ़ गई है क्योंकि

(a) यह उत्पादों को सुरक्षा प्रदान करता है

(b) यह उत्पादों को आर्कषक बनाता है

(c) यह उत्पादों की विश्वसनीयता बढ़ाता है

(d) उपरोक्त सभी प्रदान करता है

Ans:- (d)


121. भारतीय जूट उद्योग के लिए मुख्य प्रतिद्वन्द्वी कौन है?

(a) चीन

(b) नेपाल

(c) बांग्लादेश

(d) जापान

Ans:- (c)


122. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सा भारत में पानी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है?

(a) अभियांत्रिकी

(b) कागज और पल्प

(c) टेक्सटाइल्स

(d) तापीय ऊर्जा

Ans:- (d)


123. भारत में पूँजी प्रधान उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण है

(a) वस्त्र उद्योग

(b) इस्पात उद्योग

(c) खेलकूद के सामान का उद्योग

(d) पर्यटन उद्योग

Ans:- (b)


124. 'बहुराष्ट्रीय कम्पनीसे क्या तात्पर्य है?

(a) ऐसा व्यक्ति जो कई देशों में जा चुका हो

(b) ऐसी कम्पनी जो कई देशों में अपना कार्य संचालन करती है

(c) ऐसा व्यक्ति जिसके पास कई देशों की नागरिकता है

(d) विकासशील देशों की सहायता के लिए स्थापित संगठन

Ans:- (b)


125. भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं-

(a) आन्ध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र

(b) पंजाब एवं हरियाणा

(c) उत्तर प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश

(d) पंजाब एवं उत्तर प्रदेश

Ans:- (b)


126. निम्नलिखित में से कौन-सी महारत्न कम्पनी नहीं है?

(a) SAIL

(b) HAL

(c) NTPC

(d) CIL

Ans:- (b)


127. निम्नलिखित में से कौन-सा तेलशोधन कारखाना असम में स्थित नहीं है?

(a) तातीपाका

(b) नुमालीगढ़

(c) बोंगाईगाँव

(d) डिगबोई

Ans:- (a)


128. निम्नलिखित में से किस बृहत् सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को 'नवरत्नका दर्जा दिया गया?

(a) IOCL

(b) GAIL

(c) BPCL

(d) BEL 

Ans:- (d)


129. किस वर्ष में भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड (BHEL) को महारत्ना उद्यम का दर्जा मिला?

(a) 2011

(b) 2012

(c) 2013

(d) 2014 

Ans:- (c)


130. जब 1991 की औद्योगिक नीति का शुभारंभ हुआउस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

(a) राजीव गांधी

(b) पी.वी. नरसिम्हा राव

(c) वी.पी. सिंह

(d) चन्द्रशेखर

Ans:- (b)


131. कौन-सी कम्पनी नवरत्न कम्पनी में शामिल है?

(a) ONGC

(b) NTPC

(c) MTNL

(d) SAIL

Ans:- (c)


132. राज्य वितीय निगमों ने मुख्य रूप से ........ को विकसित करने के लिए सहायता दी है।

(a) कृषि फार्म

(b) कुटीर उद्योग

(c) मध्यम और लघु उद्योग

(d) बड़े पैमाने पर उद्योग

Ans:- (c)


133 निम्नलिखित में से कौन-सा स्टील संयंत्र भारत में 1965 में प. जर्मनी के सहयोग से शुरू हुआ था?

(a) जमशेदपुर टाटा स्टील संयंत्र

(b) बोकारो स्टील संयंत्र

(c) दुर्गापुर स्टील संयंत्र

(d) राउरकेला स्टील संयंत्र 

Ans:- (d)


134. 1956 के औद्योगिक नीति प्रस्ताव ने ....... का आधार बनाया।

(a) पांचवी पंचवर्षीय योजना

(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(c) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

(d) तृतीय पंचवर्षीय योजना

Ans:- (b)


135. वो कौन-सा सफल भारतीय उद्योगपति था/ हैजिसने रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना की थी?

(a) अनंत अंवानी

(b) आकाश अंवानी

(c) मुकेश अंवानी

(d) धीरूभाई अंवानी

Ans:- (d)


136. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड  - नवरत्न

(b) इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड  - महारत्न

(c) एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया  - नवरल

(d) भारत संचार निगम लिमिटेड  -  मिनीरत्न

Ans:- (c)


137. भारत में किसे 'सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के जनकके रूप में जाना जाता है

(a) अशोक देसाई

(b) प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस

(c) शशि शिवरामकृष्णा

(d) वी. कृष्णमूर्ति

Ans:- (d)


138. 1991 की औद्योगिक नीति की महत्वपूर्ण विशेषता निम्नलिखित में से कौन-सी नहीं है?

(a) विदेशी प्रौद्योगिकी समझौते

(b) कोई विदेशी व्यापार नीति नहीं

(c) औद्योगिक लाइसेंसिंग नीति

(d) सार्वजनिक क्षेत्र की नीति

Ans:- (b)




1 2 3 ....
NEXT