5. भारत की कृषि 


1. भारत की कुल भूमि का कितना प्रतिशत कृषि कार्यों में संलग्न है?

(a) 52.7%

(b) 56.3%

(c) 65.3%

(d) 70.7%

Ans:- (a)


2. भारत की लगभग कितनी प्रतिशत कार्यकारी आबादी कृषि कायों में संलग्न है?

(a) 48.9%

(b) 54%

(c) 64%

(d) 70%

Ans:- (a)


3. वर्तमान में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना है?

(a) 13.9%

(b) 26.1%

(c) 28.3%

(d) 55.40%

Ans:- (a)


4. 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना था?

(a) 26.1%

(b) 24.1%

(c) 40.55%

(d) 55.40%

Ans:- (d)


5. भारत में कृषि क्षेत्र के GDP का कितना प्रतिशत भाग कृषि शोध पर व्यय किया जाता है?

(a) 0.3%

(b) 0.5%

(c) 2%

(d) 4%

Ans:- (a)


6. प्रथम कृषि गणना कब की गई थी?

(a) 1950 ई.

(b) 1960 ई.

(c) 1970 ई.

(d) 1991 ई.

Ans:- (c)


7. भारत में सीमान्त किसानों में निम्नलिखित में से कितनी धारिता वाले किसानों को सम्मिलित किया जाता है?

(a) 1 हेक्टेयर तक

(b) 2 हेक्टेयर तक 

(c) 3 हेक्टेयर तक

(d) 4 हेक्टेयर तक

Ans:- (a)


8. भारत की कितनी प्रतिशत जोतें 1 हेक्टेयर या उससे छोटी है

(a) 33%

(b) 56% 

(c) 65% 

(d) 86%

Ans:- (c)


9. जनसंख्या में निरन्तर वृद्धि के परिणामस्वरूप भारत में जोतों का औसत आकार घटकर रह गया है-

(a) 1.08 हेक्टेयर 

(b) 1.84 हेक्टेयर 

(c) 2.30 हेक्टेयर 

(d) 1.69 हेक्टेयर

Ans:- (a)


10. किस समिति ने कृषि जोत पर कर लगाने की संस्तुति की थी?

(a) भूतलिंगम समिति

(b) नायक समिति

(c) ज्ञान प्रकाश समिति

(d) राज समिति

Ans:- (d)


11. भारत में सिंचाई का सर्वप्रथम स्रोत है

(a) नहरें

(d) तालाब

(c) कुआँ व नलकूप

(d) अन्य स्रोत

Ans:- (c)


12. भारत में सिंचाई के स्रोतों का वृहत मध्यम और लघु तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। वृहत सिंचाई परियोजना के निर्धारण का आधार है-

(a) वह कम-से-कम 5000 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई करती हो

(b) वह कम-से-कम 10000 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई करती हो

(c) वह कम-से-कम 15000 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई करती हो

(d) वह कम-से-कम 20000 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई करती हो

Ans:- (b)


13. लघु सिंचाई योजनाओं का कृषि कमान क्षेत्र कितने हेक्टेयर तक होता है?

(a) 3000 हेक्टेयर

(b) 1500 हेक्टेयर

(c) 2000 हेक्टेयर

(d) 2500 हेक्टेयर

Ans:- (c)


14. देश से होने वाले कुल निर्यात में कृषि तथा कृषि उत्पाद से निर्मित वस्तुओं का योगदान कितना है-

(a) 11.76%

(b) 13.8%

(c) 15.6%

(d) 20.6%

Ans:- (a)


15. वर्तमान में खाद्यान्न के अन्तर्गत आने वाला क्षेत्र है-

(a) 114.3 मि. हेक्टेयर

(b) 118.7 मि. हेक्टेयर

(c) 156.5 मि. हेक्टेयर

(d) 178.5 मि. हेक्टेयर

Ans:- (c)


16. भारत की कृषि भूमि का लगभग कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?

(a) एक-तिहाई 

(b) एक-चौथाई 

(c) आधा

(d) सम्पूर्ण

Ans:- (c)


17. भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन है-

(a) नहरें

(b) कुएँ

(c) नलकूप

(d) तालाब

Ans:- (a)


18. कितने सिंचाई कमान क्षेत्र वाली परियोजनाओं को वृहत सिंचाई परियोजना के रूप में वर्गीकृत किया जाता है?

(a) 2000 हेक्टेयर से अधिक

(b) 5000 हेक्टेयर से अधिक

(c) 10000 हेक्टेयर से अधिक 

(d) 20000 हेक्टेयर से अधिक

Ans:- (c)


19. दक्षिण-पश्चिम मानसून किस राज्य में सर्वप्रथम प्रवेश करता है?

(a) तमिलनाडु

(b) महाराष्ट्र

(c) गोवा

(d) केरल

Ans:- (d)


20. भारत में हरित क्रांति किस क्षेत्र में सर्वाधिक सफल रही?

(a) गेहूँ और आलू

(b) गेहूँ और चावल

(c) गेहूँ और ज्वार

(d) चाय और कॉफी

Ans:- (b)


21. भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा?

(a) गेहूँ

(b) धान

(c) मक्का

(d) ज्वार

Ans:- (a)


22. हरित क्रांति के फलस्वरूप देश में कुल खाद्यान्न में निम्नलिखित में से किसका अंश कम हो गया है?

(a) गेहूँ

(b) चावल

(c) मोटा अनाज एवं दलहन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)


23. हरित क्रांति के दौरान भारत में चावल का उत्पादन-

(a) आंशिक बढ़ा

(b) आंशिक घटा

(c) अपरिवर्तित रहा

(d) तेजी से बढ़ा

Ans:- (c)


24. भूमिगत जल के सिंचाई हेतु उपयोग को संभव बनाने हेतु सर्वाधिक उपयोग निम्न में से किसका किया जाता है?

(a) लघु सिंचाई परियोजना

(b) मध्यम सिंचाई परियोजना

(c) वृहत सिंचाई परियोजना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


25. सिंचाई विशेषज्ञों के अनुसार भारत की कितनी भूमि पर अधिकतम सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जा सकता है?

(a) 100 मि. हेक्टेयर

(b) 1500 मि. हेक्टेयर

(c) 130 मि. हेक्टेयर

(d) 136 मि. हेक्टेयर

Ans:- (b)


26. ‘कमान क्षेत्र विकास कार्यक्रम (CADP) का मौलिक उद्देश्य है-

(a) भारत में सिंचाई सुविधाओं का विकास

(b) भारत में सिंचाई के साधनों की गुणवत्ता का विकास

(c) भारत में सिंचाई के साधनों में कुओं और नलकूपों के उपयोग में वृद्धि

(d) भारत में सिंचाई के साधनों की क्षमता और उनके सदुपयोग के मध्य अन्तर को न्यूनतम करना

Ans:- (d)


27. 'कमान क्षेत्र विकास कार्यक्रम' (CADP) के अन्तर्गत शामिल नहीं है-

(a) नहरों से जल के वितरण हेतु पक्की नालियों का निर्माण

(b) खेतों की ढ़ाल को मन्द करना तथा समतल बनाना

(c) व्यक्तिगत कृषि जोतों को न्याय संगत तरीके से जल उपलब्ध कराने हेतुजल वितरण की चक्रीय आपूर्ति की व्यवस्था करना

(d) उपर्युक्त में से सभी

Ans:- (d)


28. हरित क्रांति के दौरान मोटे अनाजों और दलहन का उत्पादन-

(a) तेजी से बढ़ा

(b) घटा

(c) अपरिवर्तित रहा

(d) तीन गुना बढ़ा

Ans:- (b)


29. भारतीय कृषि के क्षेत्र में अधिक उपज वाली किस्मों का कार्यक्रम कब शुरू किया गया था?

(a) 1968 ई.

(b) 1967 ई.

(c) 1966 ई.

(d) 1965 ई.

Ans:- (c)


30. हरित क्रांति का सर्वाधिक निराशाजनक परिणाम किस फसल में देखने को मिला?

(a) मक्का

(b) दलहन

(c) तिलहन

(d) सोयाबीन

Ans:- (b)


31. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन थे?

(a) प्रकाश सिंह कैरो

(b) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

(c) एम. एस. स्वामीनाथन

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (c)


32. 'हरित क्रांतिशब्द के प्रतिपादक कौन हैं?

(a) नॉर्मन बोरलॉग

(b) विलियम गॉड

(c) वर्गीज कुरियन

(d) एम. एस. स्वामीनाथन

Ans:- (b)


33. 'गहन कृषि जिला कार्यक्रम (IADP) कब प्रारम्भ किया गया था?

(a) 1960-61 ई. 

(b) 1964-65 ई.

(c) 1966-67 ई.

(d) 1970-71 ई.

Ans:- (a)


34. 'गहन कृषि क्षेत्रीय कार्यक्रम' (IAAP) कब प्रारम्भ किया गया था?

(a) 1960-61 ई. 

(b) 1964-65 ई.

(c) 1966-67 ई.

(d) 1970-71 ई.

Ans:- (b)


35. भारत में हरित क्रांति की शुरुआत हुई- 

(a) 1960-61 ई. 

(b) 1964-65 ई. 

(c) 1966-67 ई. 

(d) 1967-68 ई.

Ans:- (c)


36. भारत के दुग्ध उत्पादन में भैंसगाय और बकरी का हिस्सा क्रमशः है-

(a) 46%, 50%, 4% 

(b) 50%, 46%, 4% 

(c) 55%, 40%, 5%

(d) 52%, 46%, 2%

Ans:- (b)


37. भारत में श्वेत क्रांति के जनक माने जाते हैं-

(a) डॉ. वी. कुरियन

(b) श्री एस. एच. राव

(c) श्री एस. के. भारद्वाज

(d) श्री मोरारजी देसाई

Ans:- (a)


38 भारत में दूध की प्रति व्यक्ति दैनिक उपलब्धता वर्तमान में कितनी है?

(a) 217 ग्राम

(b) 290 ग्राम

(c) 351 ग्राम 

(d) 427 ग्राम

Ans:- (d)


39. भारतीय राज्यों में दूध की प्रति व्यक्ति सर्वाधिक दैनिक उपलब्धता है-

(a) केरल में

(b) पंजाब में

(c) हरियाणा में

(d) उत्तर प्रदेश में

Ans:- (b)


40. मत्स्य उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) पाँचवाँ

Ans:- (b)


41. एशियाई मत्स्य उत्पादक देशों में भारत का स्थान है-

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Ans:- (b)


42. एशियाई मत्स्य उत्पादक देशों में प्रथम स्थान किस देश का है?

(a) भारत

(b) बांग्लादेश

(c) चीन

(d) जापान

Ans:- (c)


43. भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरक की खपत सर्वाधिक है?

(a) नाइट्रोजनी

(b) फॉस्फेटिक

(c) पोटैशिक

(d) तीनों की बराबर

Ans:- (a)


44. किस प्रकार के उर्वरकों की पूर्ति के लिए भारत पूर्णतः आयातों पर निर्भर है?

(a) नाइट्रोजनी 

(b) फास्फेटिक 

(c) पोटैशिक 

(d) इनमें से सभी

Ans:- (c)


45. कुछ उर्वरकों के प्रयोग की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है-

(a) पहला

(b) तीसरा

(c) चौथा

(d) पाँचवाँ

Ans:- (b)


46. ‘नीली क्रांतिका सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?

(a) नील की कृषि

(b) मुर्गी पालन

(c) मत्स्य पालन

(d) पीने योग्य जल की उपलब्धता

Ans:- (c)


47. विश्व में उर्वरकों का सर्वाधिक प्रयोग कहाँ होता है?

(a) रूस में 

(b) चीन में 

(c) अमेरिका में 

(d) भारत में

Ans:- (b)


48. आलू उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) पाँचवाँ

(d) आठवीं

Ans:- (b)


49. भारत की मिट्टी में दो तत्वों की कमी उर्वरकों के उपभोग को अधिक आवश्यक बनाती है। ये दो तत्व है

(a) नाइट्रोजन एवं लौह

(b) फॉस्फोरस एवं नाइट्रोजन

(c) ऐलुमिनियम एवं लौह

(d) पोटैशियम एवं फॉस्फोरस

Ans:- (b)


50. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किसे आधुनिक भारत के मन्दिर की उपमा प्रदान की?

(a) लौह-इस्पात उत्पादक इकाइयों को

(b) विशालकाय नदी घाटी परियोजनाओं को

(c) प्राचीन काल के मन्दिरों के आधुनिक रूपों को

(d) देश के महापुरुषों के समाधियों की

Ans:- (b)




BACK
1 2 3 ...