5. भारत की कृषि
|
51. निम्न में से कौन हरित क्रांति के परिणामस्वरूप नहीं हुआ है?
(a) भारत के विभिन्न राज्यों के बीच असमानता में वृद्धि
(b) भारत में अमीरों एवं निर्धनों के बीच असमानता में वृद्धि
(c) खाद्यान्नों की प्रति व्यक्ति उपलब्धता में वृद्धि
(d) मोटे अनाजों के अधीन क्षेत्रफल में वृद्धि
Ans:- (d)
52. वर्ष 1966 में भारतीय कृषि के प्रति हेक्टेयर उत्पादकता को बढ़ाने के उद्देश्य से निम्न में से कौन-सी एक महत्वपूर्ण योजना चलायी गयी?
(a) IADP
(b) ΙAΑΡ
(c) HYVP
(d) IRDP
Ans:- (c)
53. प्रो. नॉर्मन बोरलॉग का भारतीय कृषि में क्या योगदान रहा है?
(a) उन्होंने भारत के लिए सिंचाई परियोजनाओं को विस्तृत योजना बनायी
(b) उन्होंने प्रति हेक्टेयर उर्वरक उपभोग को बढ़ाने के लिए सुझाव दिए
(c) उन्होंने भारत में अधिक उपज देने वाली किस्मों के उपयोग की युक्ति बतायी
(d) उन्होंने कृषि मशीनरी के अधिकाधिक उपयोग की योजना तैयार की
Ans:- (c)
54. 'ऑपरेशन फ्लड' कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था?
(a) 1957 ई.
(b) 1970 ई.
(c) 1975 ई.
(d) 1985 ई.
Ans:- (b)
55. देश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से ‘सघन पशु विकास कार्यक्रम’ (ICDP) कब चलाया गया?
(a) 1964-65 ई.
(b) 1965-66 ई.
(c) 1966-67 ई.
(d) 1970-71 ई.
Ans:- (a)
56. पंजाब में प्रति व्यक्ति दूध की दैनिक उपलब्धता है-
(a) 640 ग्राम
(b) 750 ग्राम
(c) 1221 ग्राम
(d) 1500 ग्राम
Ans:- (c)
57. उर्वरकों के प्रति हेक्टेयर खपत की दृष्टि से प्रथम तीन अग्रणी राज्य है-
(a) बिहार, पंजाब, हरियाणा
(b) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र
(d) पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु
Ans:- (a)
58. भारत में प्रति हेक्टेयर उर्वरक की खपत कितनी है?
(a) 165 kg
(b) 174 kg
(c) 133.44 kg
(d) 191 kg
Ans:- (c)
59. उर्वरक उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Ans:- (c)
60. भारत फॉस्फेटिक उर्वरकों की अपनी कुल खपत का कितना प्रतिशत हिस्सा घरेलू उत्पादन में पूरा करता है?
(a) 40%
(b) 60%
(c) 82%
(d) 90%
Ans:- (c)
61. भारत नाइट्रोजनी उर्वरकों को अपनी कुल खपत का कितना प्रतिशत हिस्सा घरेलू उत्पादन से पूरा करता है?
(a) 60%
(b) 70%
(c) 94%
(d) 100%
Ans:- (c)
62. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार कृषि में विभिन्न किस्मों (नाइट्रोजनी, फॉस्फेटिक तथा पोटैशिक-NPK) का उपयोग एक सन्तुलित अनुपात में किया जाना चाहिए। भारत के लिए यह मानक अनुपात माना जाता है-
(a) 1 : 2 : 4
(b) 2 : 1 : 4
(c) 4 : 1 : 2
(d) 4 : 2 : 1
Ans:- (d)
63. वर्तमान में भारत में नाइट्रोजनी, फॉस्फेटिक और पोटैशिक उर्वरकों के खपत का अनुपात है-
(a) 1 : 2.5 : 64
(b) 2.5 : 1.5 : 6.4
(c) 8.2 : 3.2 : 1.0
(d) 6.7 : 2.4 : 1.0
Ans:- (d)
64. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य देश की 70% से अधिक कॉफी अकेले पैदा करता है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
Ans:- (d)
65. भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन किस राज्य में होता है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans:- (c)
66. चावल का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-
(a) उत्तर प्रदेश
(b) प. बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans:- (b)
67. भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
Ans:- (c)
68. मूंगफली उत्पादन में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans:- (a)
69. चावल उत्पादक राज्यों का अवरोही क्रम है
(a) उ. प्र., प.बंगाल, आ. प्र.
(b) प. बंगाल, उत्तर प्रदेश, आ. प्र.
(c) प. बंगाल, उ. प्र., पंजाब
(d) प. बंगाल, उ. प्र., तमिलनाडु
Ans:- (c)
70. कपास उत्पादक राज्यों का अवरोही क्रम है-
(a) गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना
(b) आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश
(c) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, उ. प्र., राजस्थान
Ans:- (a)
71. दलहन उत्पादक राज्यों का अवरोही कम है-
(a) उ. प्र., मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
(c) उ. प्र., मध्य प्रदेश, राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्यान
Ans:- (b)
72. भारत का सर्वप्रमुख रबड़ उत्पादक राज्य है-
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans:- (b)
73. भारत में उर्वरकों का प्रति हेक्टेयर उपभोग बहुत कम होने का कारण है-
(a) कृषकों की निर्धनता
(b) कृषकों की अज्ञानता
(c) अपर्याप्त एवं अनियमित जलापूर्ति
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
74. देश में उर्वरकों का उपभोग बढ़ाकर कृषि उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने क्या कदम उठाये हैं?
(a) उर्वरकों पर भारी सब्सिडी देना
(b) उर्वरकों की उपलब्धता बनाये रखने के लिए उनका आयात करना
(c) उर्वरकों के वितरण की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
75. भारत में उत्तर प्रदेश राज्य का स्थान किसके उत्पादन में प्रथम है?
(a) खाद्यान्न उत्पादन
(b) दुग्ध उत्पादन
(c) गन्ना उत्पादन
(d) इनमें से सभी में
Ans:- (d)
76. मोटे अनाजों का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
Ans:- (a)
77. सबसे अधिक प्याज उत्पादन करने वाला राज्य है-
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
Ans:- (c)
78. भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
Ans:- (d)
79. भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) मध्य प्रदेश
Ans:- (d)
80. निम्नलिखित फसलों में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य नहीं है?
(a) आलू
(b) गन्ना
(c) गेहूँ
(d) तिलहन
Ans:- (d)
81. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है-
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) गन्ना
(d) चना
Ans:- (a)
82. भारत में विश्व के संदर्भ में सर्वाधिक उत्पादन होता है-
(a) कॉफी का
(b) तम्बाकू का
(c) तिलहन का
(d) गेहूँ का
Ans:- (c)
83. चाय निर्यात के मामले में विश्व में अग्रणी देश है-
(a) भारत
(b) चीन
(c) कीनिया
(d) श्रीलंका
Ans:- (b)
84. विश्व में कॉफी का अधिकतम उत्पादन किस देश में होता है?
(a) चीन
(b) ब्राजील
(c) मेक्सिको
(d) कोलम्बिया
Ans:- (b)
85. भारत के किस राज्य में आलू का सर्वाधिक उत्पादक होता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) प. बंगाल
Ans:- (a)
86. भारत में फलों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans:- (d)
87. भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Ans:- (c)
88. विश्व में कॉफी उत्पादन में भारत का स्थान है-
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) आठवाँ
Ans:- (d)
89. विश्व के नारियल उत्पादक देशों में भारत का स्थान है-
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Ans:- (c)
90. विश्व के चाय निर्यातक देशों में भारत का स्थान है-
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Ans:- (d)
91. मोटे अनाजों का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) भारत
(b) चीन
(c) रूस
(d) जापान
Ans:- (a)
92. चाय के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Ans:- (b)
93. कौन-सा देश लूट का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) भारत
(b) कोलंबिया
(c) ब्राजील
(d) चीन
Ans:- (a)
94. कौन-सा देश विश्व में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) कनाडा
Ans:- (b)
95. विश्व में आम तथा केला उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) भारत
(c) सिंगापुर
(d) मलेशिया
Ans:- (b)
96. तम्बाकू उत्पादन में भारत विश्व में कौन-सा स्थान रखता है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Ans:- (b)
97. चावल निर्यात के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Ans:- (a)
98. भारत प्रमुख आयातक है-
(a) दलहनों का
(b) तिलहनों का
(c) इनमें से दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
99. भारत अपने कुल चाय उत्पादन का कितना हिस्सा निर्यात कर देता है?
(a) 20%
(b) 40%
(c) 45%
(d) 50%
Ans:- (a)
100. भारत अपने कुल घरेलू कॉफी उत्पादक का कितना प्रतिशत हिस्सा विदेशों को निर्यात कर देता है?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 60%
(d) 70%
Ans:- (d)
1 | 2 | 3 | ... |
NEXT
|
0 Comments