6. परिवहन एवं संचार


1. भारत में रेलवे तंत्र कब स्थापित किया गया था?

(a) 1969 ई.

(b) 1753 ई.

(c) 1953 ई.

(d) 1853 ई. 

Ans:-(d)


2. भारत में प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण कहाँ हुआ था?

(a) मुम्बई और थाणे के बीच

(b) हावड़ा और सेरामपुर के बीच

(c) चेन्नई और गुन्टूर के बीच

(d) दिल्ली और आगरा के बीच

Ans:-(a)


3. भारतीय रेलवे कितने जोन में विभाजित है?

(a) 9

(b) 16

(c) 17

(d) 18

Ans:-(d)


4. भारतीय रेलवे किस प्रकार के रेलवे लाइन का प्रयोग करती है?

(a) ब्रॉड गेज
 (b) 
मीटर गेज

(c) नैरो गेज

(d) इनमें से सभी

Ans:-(d)


5. 31 मार्च, 2022 तक भारत में रेलमार्ग की कुल लम्बाई कितनी थी?

(a) 64,403 km

(b) 65,705 km

(c) 67,423 km

(d) 68,103 km

Ans:-(d)


6. 'शताब्दी एक्सप्रेसगाड़ी का नाम किसकी शतवार्षिकी को सम्बोधित करता है?

(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(b) महात्मा गाँधी

(c) भारत का स्वतंत्रता युद्ध

(d) जवाहरलाल नेहरू

Ans:-(d)


7. 'कोंकण रेलवेजोड़ता है-

(a) मुम्बई से मनमाड को

(b) रोहा से मंगलुरु को

(c) मंगलुरु से कोच्चि को

(d) मुम्बई से पुणे को 

Ans:-(b)


8. विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?

(a) मास्को में

(b) न्यूयॉर्क में

(c) हुब्बल्लि में

(d) टोरन्टो में

Ans:-(c)


9. 'कोंकण रेलमार्गनहीं जोड़ता है-

 (a) बेलगाम को

(b) मडगाँव को

(c) रत्नागिरि को

(d) उडुपी को

Ans:-(a)


10. बिना विराम चलने वाली पहली वातानुकूलित रेलगाड़ी 'दूरन्तो' निम्नलिखित में से किन स्थानों के बीच चलायी गई?

(a) सियालदह - नई दिल्ली

(b) मुम्बई - हावड़ा

(c) बेंगलुरु - हावड़ा

(d) चेन्नई - नई दिल्ली

Ans:-(a)


11. पहली उदय एक्सप्रेस ट्रेन किन स्टेशनों के बीच चली?

(a)दिल्ली और कालका

(b) बेंगलुरु और कोयम्बटूर

(c) चेन्नई और विशाखापट्टनम

(d) चेन्नई और बेंगलुरु

Ans:-(b)


12. 'मैत्री एक्सप्रेसरेल सेवा का संबंध किससे है?

(a) भारत - पाकिस्तान

(b) भारत - बांग्लादेश

(c) भारत - नेपाल

(d) भारत - भूटान 

Ans:-(b)


13. 'पैलेस ऑन व्हील्सकी तर्ज पर नई रेलगाड़ी 'डेक्कन आडिसीमुख्यतः किस राज्य में चलती है?

(a) तमिलनाडु

(b) ओडिशा

(c) महाराष्ट्र

(d) कर्नाटक

Ans:-(c)


14. भारत के रेल मंत्रालय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है-

(a) मुम्बई - अहमदाबाद के बीच

(b) मुम्बई - हैदराबाद के बीच

(c) मुम्बई - नई दिल्ली के बीच

(d) मुम्बई - पुणे के बीच

Ans:-(a)


15. हावड़ा से हुगली के मध्य प्रथम रेलगाड़ी कब चली थी?

(a) 1 अप्रैल, 1851 ई.

(b) 14 अप्रैल, 1853 ई.

(c) 16 अगस्त, 1854 ई.

(d) 16 अगस्त, 1856 ई.

Ans:-(c)


16. भारत में निम्नलिखित में से किस शहर में एक से अधिक रेलवे अंचलों के मुख्यालय है?

(a) कोलकाता और मुम्बई दोनों

(b) न कोलकाता और न मुम्बई

(c) कोलकाता

(d) मुम्बई

Ans:-(a)


17. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम है-

(a) भारतीय रेलवे

(b) भारतीय वाणिज्य बैंकिंग तंत्र

(c) भारतीय विद्युत् क्षेत्र

(d) भारतीय दूरसंचार तंत्र 

Ans:-(a)


18. भारत में बॉड गेज में दो रेल पटरियों के बीच मानक दूरी क्या रखी जाती है?

(a) 2.323 m

(b) 2.0 m

(c) 1.676 m

(d) 1.0 m

Ans:-(c)


19. भारत में यात्री पातायात में लड़क यातायात का हिस्सा लगभग कितना है?

(a) 20%

(b) 40%

(c) 60%

(d) 87%

Ans:-(d)


20. भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है-

(a) राष्ट्रीय राजमार्ग से

(b) राजकीय राजमार्ग से

(c) जिला मार्ग में

(d) ग्रामीण सड़कों से

Ans:-(a)


21. राज्यों में सड़क मार्ग की लम्बाई में प्रथम स्थान किसका है?

(a) महाराष्ट्र

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) राजस्थान

Ans:-(a)


22. पिछले चार दशकों में माल परिवहन में सड़क परिवहन का हिस्सा-

(a) घटा है

(b) बढ़ा है

(c) स्थिर बना हुआ है

(d) कभी बढ़ा तथा कभी कम हुआ है

Ans:-(b)


23. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तहत प्रस्तावित स्वर्णिम चतुर्भुज के मार्ग में कौन-सा शहर नहीं है

(a) लखनऊ

(b) जयपुर

(c) विजयवाड़ा

(d) बेलगाँव

Ans:-(a)


24. निम्नलिखित में कौन-सा नगर स्वर्णिम चतुर्भुज पर नहीं है

(a) अजमेर

(b) जबलपुर

(c) जसमदाबाद

(d) गया

Ans:-(b)


25. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?

(a) NH-44

(b) NH-48

(c) NH-53

(d) NH-27

Ans:-(a)


26. उत्तर-दक्षिण गलियारा परियोजना किन्हे आपस में जोड़ेगी?

(a) दिल्ली को मदुरै से 

(b) दिल्ली को कन्याकु‌मारी से

(c) श्रीनगर को कन्याकुमारी से

(d) श्रीनगर को तिरुअनंतपुरम में

Ans:-(c)


27. स्वर्णिम चतुर्भुज का पूर्वी-पश्चिमी गलियारा निम्नलिखित में से किन केंद्रों को जोड़ती है?

(a) सिलचर एवं पोरबंदर को

(b) गुवाहाटी एवं अहमदाबाद को

(c) कांडला एवं तिनसुकिया को

(d) ईटानगर एक जामनगर को

Ans:-(a)


28. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?

(a) 1999 में

(b) 2000 में

(c) 2001 में

(d) 2002 में

Ans:-(b)


29. मार्च, 2021 के अंत तक भारत के कुल रेलमार्ग का लगभग कितना भाग विद्युतीकृत था?

(a) 60%

(b) 65%

(c) 70%

(d) 75%

Ans:-(d)


30. भारतीय रेलवे को सर्वाधिक राजस्व किससे प्राप्त होती है?

(a) यात्री किराया

(b) माल ढुलाई

(c) पथ कर

(d) यात्री कर . 

Ans:-(b)


31. विश्व में सर्वाधिक तेज गति से रेलगाड़ी चलाने का श्रेय किस देश को प्राप्त है?

(a) चीन

(b) द. कोरिया 

(c) स्विट्‌जरलैंड 

(d) फ्रांस

Ans:-(a)


32. भारत एवं पाकिस्तान के मध्य चलने वाली 'समझौता एक्सप्रेसचलती है-

(a) दिल्ली - लाहौर के बीच

(b) अमृतसर - लाहौर के बीच

(c) अटारी - लाहौर के बीच

(d) अटारी - करांची के बीच

Ans:-(c)


33. मुगलसराय जंक्शन रेलवे स्टेशन का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर क्या रखा गया है?

(a) जयप्रकाश नारायण स्टेशन

(b) राममनोहर लोहिया स्टेशन 

(c) दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

(d) सरदार पटेल स्टेशन

Ans:-(c)


34. राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल सड़क आवागमन का 40% यातायात होता है जबकि राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई कुल सड़क मार्ग का लगभग कितना है?

(a2.21%

(b) 4.21%

(c) 5.15%

(d) 10.07%

Ans:-(a)


35. सड़कों की कुल लम्बाई के हिसाब से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Ans:-(b)


36. भारत में सड़कों के जाल की कुल लम्बाई कितनी है?

(a) 52.32 लाख किमी

(b) 54.72 लाख किमी

(c) 58.98 लाख किमी

(d) 62.16 लाख किमी

Ans:-(d)


37. उत्तर-दक्षिण एवं पूर्व पश्चिम कोरिडोर सुपर हाइवे का मिलन कस्बा है- 

(a) दिल्ली

(b) नागपुर

(c) झाँसी

(d) हैदराबाद

Ans:-(c)


38. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (NHDP) के तहत कितने महानगरों को आपस में जोड़ने की योजना है?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 6

Ans:-(c)


39. देश के महत्वपूर्ण शहरों और राजधानियों को जोड़ने वाले राजमार्ग है-

(a) राष्ट्रीय राजमार्ग

(b) एक्सप्रेस राजमार्ग

(c) अतर्राष्ट्रीय राजमार्ग

(d) राज्यीय राजमार्ग

Ans:-(a)


40. देश में 'राष्ट्रीय नई सड़क नीति कब बनायी गई?

(a) 1995 ई.

(b) 1997 ई.

(c) 1999 ई.

(d) 2000 ई.

Ans:-(b)


41. दिल्लीमुम्बईचेन्नई और कोलकाता को जोड़ने वाला स्वर्ण चतुर्भुज कहां-कहां से गुजरता है?

(a) अमृतसर – अहमदाबाद – पुणे - पटना

(b) जयपुर – पोरबन्दर – हैदराबाद - वाराणसी

(c) वडोदरा - पुणे - विशाखापत्तनम - वाराणसी

(d) नागपुर - भोपाल - सूरत - अमृतसर

Ans:-(c)


42. किस एक्प्रेस वे का नाम 'अटल पथ’ घोषित किया गया है?

(a) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे

(b) पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

(c) बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे

(d) यमुना एक्सप्रेस वे 

Ans:-(c)


43. राष्ट्रीय राजमार्ग-66 को पहले किस नाम से जाना जाता था?

(a) NH-8

(b) NH-5

(c) NH-2

(d) NH-17 

Ans:-(d)


44. निम्नलिखित में से किन भारतीय शहरों को उनकी स्थिति के कारण 'जीरो माइल सिटीके रूप में जाना जाता है?

(a) नागपुर

(b) हैदराबाद

(c) दिल्ली

(d) अहमदाबाद

Ans:-(a)


45. 1990 ई. में प्रारम्भ की गई एयर टैक्सी सेवा किसके द्वारा उपलब्ध करायी जाती है?

(a) निजी क्षेत्र द्वारा

(b) सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा

(c) उपर्युक्त दोनों द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(a)


46. किस हवाई अड्डे के मार्ग से 1994-95 के दौरान सर्वाधिक मात्रा में स्वर्ण आयात होने के कारण उसे 'स्वर्णिम द्वारकहा गया?

(a) नई दिल्ली

(b) कोझीकोड

(c) चेन्नई

(d) तिरुअनन्तपुरम्

Ans:-(b)


47. किस भारतीय राज्य में सबसे अधिक हवाई अड्डे हैं?

(a) महाराष्ट्र

(b) प. बंगाल

(c) गुजरात

(d) दिल्ली

Ans:-(c)


48. स्वदेश निर्मित प्रथम बहुउद्देश्यीय यात्री विमान है-

(a) जगुआर

(b) नागार्जुन

(c) सारस

(d) त्रिशूल

Ans:-(c)


49. भारत सरकार की एक प्रमुख योजना उड़ान' (Udan) किससे सम्बन्धित है?

(a) कृषि

(b) नागर विमानन

(c) रक्षा

(d) सामाजिक न्याय

Ans:-(b)


50. भारत की निजी विमान सेवा कम्पनियों ने सर्वप्रथम किस देश के लिए उड़ानें प्रारम्भ की है?

(a) पाकिस्तान

(b) भूटान

(c) नेपाल

(d) श्रीलंका

Ans:-(d)




BACK
1 2 3 ...