6. परिवहन एवं संचार 


51. एचर इण्डिया इन्टरनेशनल लिमिटेड का सार्वजनिक क्षेत्र निगम के रूप में राष्ट्रीयकरण हुआ था?

(a) 29 जुलाई, 1946 को

(b) 1 अगस्त, 1948 की

(c) 1 अगस्त, 1953 को

(d) 2 अक्टूबर, 1959 को

Ans:-(c)


52. नागरिक विमान एयरबस बनाने वाली कम्पनी किस देश की है?

(a) सं.रा.अ.

(b) यू.के.

(c) फ्रास

(d) जर्मनी

Ans:-(c)


53. भारत में राष्ट्रीय जलमार्गों की सख्या कितनी है?

(a) 100

(b) 111

(c) 211

(d) 311

Ans:-(b)


54. भारत में बड़े बन्दरगाहों की संख्या है

(a) 11

(b) 12

(c) 13

(d) 15

Ans:-(c)


55. किस बन्दरगाह पर कोयले के लदान हेतु यन्त्रीकृत सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है?

(a) विशाखापत्तनम

(b) पारादीप

(c) मारमुगाओ

(d) एन्नोर

Ans:-(b)


56. बेलाडीला से प्राप्त होने वाला लौह-अयस्क किस बन्दरगाह से निर्यात किया जाता है?

(a) पारादीप

(b) कोलकाता

(c) विशाखापत्तनम

(d) चेन्नई

Ans:-(c)


57. ‘जवाहरलाल नेहरू बन्दरगाह’ कहाँ स्थित है?

(a) मुम्बई

(b) कोलकाता

(c) चेन्नई

(d) काण्डला

Ans:-(a)


58. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है-

(a) विशाखापत्तनम

(b) मुम्बई

(c) तूतीकोरिन

(d) काण्डला

Ans:-(b)


59. कोच्चि बंदरगाह स्थित है-

(a) कोंकण तट पर

(b) उत्तरी सरकार तट पर

(c) मालावार तट पर

(d) कोरोमण्डल तट पर

Ans:-(c)


60. भारत में सूती वस्त्र एवं मशीनरी का सर्वाधिक निर्यात निम्न में से किस बन्दरगाह से होता है?

(a) मुम्बई

(b) कोलकाता

(c) काण्डला

(d) चेन्नई

Ans:-(a)


61. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृत्रिम पोताश्रय है?

(a) कोच्चि

(b) कोलकाता

(c) काण्डला

(d) चेन्नई

Ans:-(d)


62. देश का सबसे गहरा बन्दरगाह है-

(a) काण्डला

(b) कोच्चि

(c) कोलकाता

(d) विशाखापत्तनम

Ans:-(d)


63. कोझीकोड बन्दरगाह कहाँ स्थित है?

(a) ओडिशा

(b) केरल

(c) आन्ध्र प्रदेश

(d) तमिलनाडु

Ans:-(b)


64. पारादीप बंदरगाह कहां है?

(a) तमिलनाडु

(b) ओडिशा

(c) आन्ध्र प्रदेश

(d) केरल

Ans:-(b)


65. भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने वाला परिवहन का मुख्य साधन क्या है

(a) रेलवे

(b) जलयान

(c) साइकिल

(d) बैलगाड़ी

Ans:-(a)


66. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना क्या है?

(a) यह विश्व के चार महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्रों को वायु-मार्ग से जोड़ने की योजना है

(b) यह देश के चार केन्द्रों की विकसित करने की योजना है जिससे कि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके

(c) यह देश के चार महत्वपूर्ण महानगरों को द्रुतगामी चार लेन वाले मार्ग से जोड़ने की योजना है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:-(c)


67. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तहत कितने राज्यों की राजधानियों को जोड़ा जाना है?

(a) 13

(b) 16

(c) 25

(d) 28

Ans:-(b)


68. भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?

(a) 1,00,475 किमी

(b) 1,03,933 किमी

(c) 1,32,500 किमी

(d) 1,36,440 किमी

Ans:-(d)


69. निम्नलिखित में से कौन-सा विमानपत्तन पूरी तरह सौर शक्ति से चालित विश्व का प्रथम विमानपत्तन बन गया है?

(a) लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोली अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन

(b) नेताजी सुभाषचन्द्र बोस अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन

(c) अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन

(d) कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन लि. (केरल)

Ans:-(d)


70. पारादीप बन्दरगाह का विकास किस बंदरगाह का भार कम करने के लिए किया गया है?

(a) कोलकाता - विशाखापत्तनम

(b) कोलकाता - मुम्बई

(c) विशाखापत्तनम - कोच्चि

(d) चेन्नई - विशाखापत्तनम

Ans:-(a)


71. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) मुम्बई देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह है

(b) काण्डला एक ज्वारीय बन्दरगाह है

(c) मारमुगाओ देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह है

(d) चेन्नई देश का सबसे प्राचीन बन्दरगाह है

Ans:-(c)


72. उत्तर से दक्षिण की ओर चलते हुए निम्नलिखित बन्दरगाहों में कौन-सा समूह सही कम में है?

(a) चेन्नईतूतीकोरिनविशाखापत्तनमपारादीप

(b) पारादीपचेन्नईविशाखापत्तनमतूतीकोरिन

(c) विशाखापत्तनमपारादीपचेन्नईतूतीकोरिन

(d) पारादीपविशाखापत्तनम, चेन्नईतूतीकोरिन

Ans:-(d)


73. भारत के बड़े बहरगाहों में से किसका नाम बदलकर ‘दीनदयाल पोर्टके नाम से फिर से रखा गया है?

(a) न्हावाशेवा

(b) एन्नौर

(c) काण्डला

(d) तूतीकोरिन

Ans:-(c)


74. भारत में अन्तः स्थलीय जलमार्ग के लिए प्रयोग की जाने वाली नदी कौन-सी है?

(a) गगा

(b) कावेरी

(c) माही

(d) लूनी

Ans:-(a)


75. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा एक ओडिशा तट पर स्थित है?

(a) हल्दिया

(b) मुम्बई

(c) पारादीप

(d) विशाखापतनम 

Ans:-(c)


76. एन्नौर बन्दरगाह का विकास किस बन्दरगाह पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिये किया गया है?

(a) काण्डला

(b) विशाखापत्तनम

(c)चेन्नई

(d) कोच्चि

Ans:-(c)


77. वह पत्तन जिसे देश का पहला कार्पोरेट पत्तन का दर्जा प्रदान किया गया हैहै-

(a) मुम्बई पत्तन

(b) पारादीप पत्तन

(c) तूतीकोरिन पत्तन

(d) एन्नौर पत्तन

Ans:-(d)


78. निम्नलिखित में से कौन-सा गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है?

(a) जामनगर

(b) ओखा

(c) पोरबंदर

(d) वेरावल

Ans:-(a)


79. राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है-

(a) पटना में

(b) कोलकाता में 

(c) गोवा में

(d) गोमुख में

Ans:-(a)


80. निम्नलिखित में से देश का सबसे लम्बा आन्तरिक जलमार्ग कौन-सा है?

(a) काकीनाड़ा-मरक्कम

(b) कोल्लम-कोट्टापुरम

(c) सादिया-धुबरी

(d) इलाहाबाद-हल्दिया 

Ans:-(b)


81. वर्तमान मुम्बई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन-से पत्तन का निर्माण किया गया?

(a) एन्नोर

(b) हल्दिया

(c) पारादीप

(d) न्हावाशेवा 

Ans:-(d)


82. निम्नलिखित में से गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है?

(a) इलाहाबाद से हल्दिया

(b) हरिद्वार से कानपुर तक

(c) कानपुर से इलाहाबाद तक

(d) नरोरा से पटना तक

Ans:-(a)


83. निम्नलिखित में से किस राज्य में दो से अधिक प्रमुख बंदरगाह है?

(a) महाराष्ट्र

(b) प. बंगाल 

(c) ओडिशा

(d) तमिलनाडु 

Ans:-(d)


84. टेलीफोन नेटवर्क की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Ans:-(c)


85. मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या किस देश में है।

(a) चीन

(b) सिंगापुर

(c) अमेरिका

(d) भारत

Ans:-(a)


86. विश्व में प्रति हजार व्यक्तियों पर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की सर्वाधिक संख्या किस देश में पायी जाती है?

(a) हांगकांग

(b) सिंगापुर

(c) लक्जमबर्ग

(d) द कोरिया

Ans:-(c)


87. विश्व में सेलफोन (Cellphone) का सबसे बड़ा उत्पादक देश है

(a) सं. रा. अ.

(b) चीन

(c) जापान

(d) द. कोरिया

Ans:-(b)


88. भारत का पहला ग्लोबल टेलीकॉम सिटी (Global Telecom City) कौन है?

(a) नई दिल्ली

(b) नोएडा

(c) बेंगलुरु

(d) हैदराबाद

Ans:-(c)


89. कुरियर सेवा से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने 'द्रुत डाक सेवा’ का आरम्भ कब किया?

(a) 1988 ई.

(b) 1987 ई.

 (c) 1989 ई.

(d) 1986 ई.

Ans:-(d)


90. 'प्रोजेक्ट एरोका संबंध निम्नलिखित में से किसके आधुनिकीकरण से है?

(a) विमानपत्तन

(b) डाकघर

(c) सड़क परिवहन

(d) रेलवे

Ans:-(b)


91. रासायनिक उत्पादों के आयात निर्यात हेतु भारत का प्रथम रसायन बंदरगाह कहाँ स्थापित किया जा रहा है?

(a) गोपालपुर

(b) काकीनाडा

(c) दाहेज

(d) सिक्का

Ans:-(c)


92. टेलीफोन सेवा कम्पनियों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए संशोधित ऊपरी सीमा निम्नलिखित में से क्या है?

(a) 49%

(b) 51%

(c) 74%

(d) 100%

Ans:-(c)


93. देश-विदेश के टेलीफोन ट्रैफिक के बेहतरीन संचालन के लिए देश का पहला टेलीपोर्ट (Teleport) कहाँ स्थापित किया गया है?

(a) कोलकाता

(b) हैदराबाद

(c) बेंगलुरु

(d) चेन्नई

Ans:-(c)


94. 'ट्राई' (TRAI) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की नियामक संस्था है?

(a) यातायात

(b) पर्यटन

(c) तकनीकी शिक्षा

(d) दूरसंचार

Ans:-(d)


95. विश्व में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस देश में है?

(a) सं. रा. अ.

(b) चीन

(c) भारत

(d) सिंगापुर

Ans:-(b)


96. विश्व का एकमात्र तैरता डाकघर किस झील पर स्थित है?

(a) चिल्का झील

(b) डल झील

(c) वुलर झील

(d) लोकटक झील

Ans:-(b)


97. निम्नलिखित में से भारत का सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट कौन-सा है?

(a) एन्नौर पोर्ट

(b) जवाहर लाल नेहरू पोर्ट

(c) छत्रपति शिवाजी पोर्ट

(d) पारादीप पोर्ट

Ans:-(b)


98. भारतीय रेलवे ने अपने हेल्पलाइन नंबरों को एक ही नंबर में एकीकृत किया है। यह नम्बर क्या है?

(a) 160

(b) 139

(c) 150

(d) 145

Ans:-(b)


99. सुप्रसिद्ध 'विक्टोरिया टर्मिनल स्टेशन' (वर्तमान में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल) मुम्बई किस कालावधि में बनाया गया था?

(a) 1911 से 1921 के बीच

(b) 1843 से 1853 के बीच

(c) 1933 से 1943 के बीच

(d) 1978 से 1988 के बीच

Ans:-(d)


100. 'दक्षिण-पूर्व रेलवे' (SER) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) बिलासपुर

(b) सिकंदराबाद

(c) कोलकाता

(d) भुवनेश्वर

Ans:-(c)


101. 'भारतमाला परियोजनाकिससे संबंधित है?

(a) उत्तर और दक्षिण भारतीय नदियों को माला के आकार में परस्पर जोड़ना

(b) भारत के सभी औद्योगिकी क्षेत्रों को पाइपलाइनों के द्वारा परस्पर जोड़ना

(c) भारत के सभी शहरों को रेलवे के माध्यम से परस्पर जोड़ना

(d) भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क

Ans:-(d)


102. भारत में निर्मित प्रथम कच्चे तेल के पाइपलाइन का नाम क्या है?

(a) कांडला-भटिंडा पाइपलाइन

(b) मुम्बई हाई-मुम्बई-अंकलेश्वर-कोयली पाइपलाइन

(c) नहरकटिया-नूनमाटी-बरौनी पाइपलाइन

(d) हजीरा-विजयपुर जगदीशपुर गैस पाइपलाइन

Ans:-(c)


103. भारत में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पहला हवाई अड्‌डा है-

(a) चेन्नई

(b) कोच्चि

(c) अहमदाबाद

(d) नई दिल्ली

Ans:-(b)




1 2 3 ...
NEXT