7. राजस्व
|
1. भारत का वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होता है-
(a) 1 जनवरी
(b) 1 मार्च
(c) 1 अप्रैड
(d) 1 दिसम्बर
Ans:-(c)
2. 'बजट' एक लेख-पत्र है-
(a) सरकार की मौद्रिक नीति का
(b) सरकार की वाणिज्य नीति का
(c) सरकार की राजकोषीय नीति का
(d) सरकार की मुद्रा बचत नीति का
Ans:-(c)
3. शून्य आधारित बजट का क्या अर्थ है?
(a) असीमित घाटे की वित्त व्यवस्था
(b) अनुत्पादक व्यय की कटौती न करना
(c) नए कार्यक्रमों का मूल्यांकन न करना
(d) हर बार बिल्कुल नए सिरे से बजट तैयार करना
Ans:-(d)
4. शून्य आधारित बजट तकनीक किस देश की देन मानी जाती है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) भारत
Ans:-(a)
5. संयुक्त राज्य अमेरिका में शून्य आधारित बजट तकनीक को सर्वप्रथम कब अपनाया गया?
(a) 1877 ई.
(b) 1917 ई.
(c) 1967 ई.
(d) 1977 ई.
Ans:-(d)
6. भारत में शून्य आधारित बजट की किस वर्ष के वार्षिक बजट में अपनाया गया था?
(a) 1986-87
(b) 1987-88
(c) 1988-89
(d) 1989-90
Ans:-(b)
7. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया गया?
(a) तमिलनाडु
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
Ans:-(b)
8. केन्द्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है
(a) प्रतिरक्षा व्यय
(b) केंद्रीय आयोजना
(c) सामाजिक योजनाओं पर व्यय
(d) ब्याज भुगतान
Ans:-(b)
9. भारत को अधिकतम कर आय प्राप्त होती है-
(a) निगम कर से
(b) आय कर से
(c) आयात शुल्क से
(d) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से
Ans:-(a)
10. केन्द्र सरकार का गैर योजना व्यय का अंग नहीं है
(a) प्रतिरक्षा व्यय
(b) परिदान का भुगतान
(c) ब्याज भुगतान
(d) विज्ञान एवं तकनीकी विकास हेतु आवंटन
Ans:-(d)
11. भारत सरकार की कुल कर आय में सर्वाधिक योगदान होता है-
(a) आय कर का
(b) प्रशुल्क कर का
(c) केन्द्रीय आबकारी कर का
(d) सम्पत्ति कर का
Ans:-(c)
12. संघीय बजट को अधिकतम आय प्राप्त होती है
(a) आप कर से
(b) कस्टम ड्यूटी से
(c) एक्साइज ड्यूटी से
(d) कॉर्पेरेट कर से
Ans:-(d)
13. निम्नलिखित में से कौन-सा स्रोत संघ सरकार का स्रोत नहीं है?
(a) उत्पाद शुल्क
(b) आयकर
(c) व्यापार कर
(d) कॉर्पोरेट कर
Ans:-(c)
14. भारत सरकार के बजट के कुछ घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है?
(a) प्राथमिक घाटा
(b) राजकोषीय घाटा
(c) राजस्व घाटा
(d) आय व्ययक घाटा
Ans:-(b)
15. निम्न में से कौन-सा एक साधन केन्द्र सरकार को राजस्व का स्रोत्र नहीं है?
(a) आयकर
(b) कार्पोरेट कर
(c) कृषि आय कर
(d) उत्पाद शुल्क
Ans:-(c)
16. भारत सरकार के बजट के आँकड़ों में कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच अंतर को कहते हैं-
(a) राजकोषीय घाटा
(b) बजटीय घाटा
(c) राजस्व घाटा
(d) चालू घाटा
Ans:-(b)
17. हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है-
(a) रखा व्यय
(b) ब्याज की अदायगी
(c) बड़े उत्पादन
(d) पूँजी व्यय
Ans:-(b)
18. संघ सरकार द्वारा किस कर की वसूली नहीं की जाती है?
(a) निगम कर
(b) कृषि भूमि पर आय कर
(c) सीमा शुल्क
(d) आयकर
Ans:-(b)
19. यदि सरकार का बजट 1 अप्रैल तक न पारित हो सके, तो सरकारी व्यय किस आधार पर किया जाता है
(a) साख अनुदान
(b) अनुपूरक अनुदान
(c) लेखा अनुदान
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-(c)
20. भारत के संविधान में बजट को कहा जाता है-
(a) वार्षिक बजट स्टेटमेंट
(b) वार्षिक व्यय स्टेटमेट
(c) वार्षिक राजस्व स्टेटमेंट
(d) वार्षिक वित्त स्टेटमेंट
Ans:-(a)
21. भारत में किसने आमदनी पर कर की शुरुआत की थी?
(a) विलियम जोन्स
(b) लॉर्ड मैकहेल
(c) जेम्स विल्सन
(d) चाल्स वुड
Ans:-(c)
22. संघ सरकार के कर राजस्व में सबसे महत्वपूर्ण स्रोत्र है-
(a) आय कर
(b) सीमा शुल्क
(c) निगम कर
(d) संघ उत्पाद शुल्क
Ans:-(c)
23. निम्नलिखित में से कौन-सा कर भारत सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता है?
(a) सेवा कर
(b) शिक्षा कर
(c) सीमा कर
(d) मार्ग कर
Ans:-(d)
24. भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली कब अस्तित्व में आया?
(a) चौथी पंचवर्षीय योजना में
(b) छठी पंचवर्षीय योजना में
(c) सातवीं पंचवर्षीय योजना में
(d) नौवीं पंचवर्षीय योजना में
Ans:-(c)
25. वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) संसद के दोनों सदनों के समक्ष पहुँचाया जाता है-
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) अध्यक्ष द्वारा
(c) उपराष्ट्रपति द्वारा
(d) वित्त मंत्री द्वारा
Ans:-(a)
26. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है?
(a) सार्वजनिक ऋण
(b) राजस्व घाटा
(c) प्राथमिक पाटा
(d) मूल्य ह्यस
Ans:-(a)
27. भारत जैसा अविकसित देश जो गतिहीनता और मुद्रास्फीति दोनों से बचने को कृतसंकल्प है, को अधिक और वृद्धिशील मात्रा में जिसकी प्राप्ति के उपाय करने होगे, वह है
(a) कर आय
(b) गैर कर आय
(c) ऋण
(d) अनुदान
Ans:-(a)
28. निम्नलिखित में से कौन सा समूह केन्द्रीय कर से सम्बन्धित है?
(a) उत्पाद शुल्क, बिक्री कर तथा सीमा शुल्क
(b) उत्पादक शुल्क, सीमा शुल्क तथा आय कर
(c) आय कर, सीमा शुल्क तथा गृह कर
(d) सीमा शुल्क, मनोरंजन कर तथा आय कर
Ans:-(b)
29. भारत में कृषि आय कर लगाया जा सकता है
(a) राज्य सरकारों द्वारा
(b) केन्द्र सरकार द्वारा
(c) स्थानीय सरकार द्वारा
(d) केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा
Ans:-(a)
30. भारत की राजकोषीय नीति में निम्न में से कौन-सा उद्देश्य शामिल नहीं है?
(a) पूर्ण रोजगार
(b) कीमत स्थिरता
(c) सम्पत्ति व आय का न्यायोचित वितरण
(d) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का विनिवमन
Ans:-(d)
31. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर में सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है?
(a) निगम कर
(b) आय कर
(c) सम्पत्ति कर
(d) दान कर
Ans:-(a)
32. राजकोषीय घाटे से तात्पर्य है-
(a) कुल व्यय (राजस्व प्राप्तियाँ + ऋणों की वसूली + विनिवेश से प्राप्तियां)
(b) कुल व्यय - कुल प्राप्तियाँ
(c) कुल व्यय - (राजस्व प्राप्तियाँ + विनिवेश से प्राप्तियाँ)
(d) कुल व्यय - विनिवेश से प्राप्तियाँ
Ans:-(a)
33. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर है?
(a) विक्रय कर
(b) एक्साइज ड्यूटी
(c) कस्टम ड्यूटी
(d) सम्पदा कर
Ans:-(d)
34. कराधान एक उपकरण है
(a) मौद्रिक नीति का
(b) राजकोषीय नीति का
(c) कीमत नीति का
(d) मजदूरी नीति का
Ans:-(b)
35. भारत सरकार का व्यय किस पर इमदाद (Subsidy) के कारण अधिकतम है?
(a) एल.पी.जी.
(b) खाद्यान्न
(c) उर्वरक
(d) तेल
Ans:-(d)
36. निम्नलिखित में से कौन भारत के आर्थिक सर्वेक्षण को प्रकाशित करता है?
(a) राष्ट्रीय विकास परिषद
(b) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(c) वित्त संस्थान
(d) वित्त मंत्रालय
Ans:-(d)
37. कौन-सी संस्था भारत में राजकोषीय नीति तैयार करती है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) आर.बी.आई
(d) एस.बी.आई
Ans:-(a)
38. घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) मुद्रा आपूर्ति में कमी
(b) मजदूरी में बढ़ोतरी
(c) मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोतरी
(d) करो में कमी
Ans:-(c)
39. .......... एक भुगतान है, जो सरकार किसी उत्पादक को किसी वस्तु के बाजार मूल्य के पूरक के रूप में देती है।
(a) शुल्क
(b) सब्सिडी
(c) सम्पत्ति कर
(d) निगम कर
Ans:-(b)
40. वस्तु और सेवा कर कब से लागू हुआ?
(a) 1 जुलाई, 2017
(b) 1 अप्रैल, 2016
(c) 1 अप्रैल, 2017
(d) 1 मई, 2016
Ans:-(a)
41. सामान और सेवा कर (GST) लागू करने वाला पहला देश कौन था?
(a) कनाडा
(b) फ्रांस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जर्मनी
Ans:-(b)
42. वस्तु एवं सेवा कर में निम्नांकित में से कौन-सा कर शामिल नहीं किया गया है।
(a) उत्पादन शुल्क
(b) सीमा शुल्क
(c) मूल्यवर्धित कर
(d) सेवा कर
Ans:-(b)
43. 1 जुलाई, 2017 को भारत में GST का औपचारिक शुभारम्भ हुआ था-
(a) संसद भवन से
(b) इण्डिया गेट से
(c) प्रधानमंत्री कार्यालय से
(d) राष्ट्रपति भवन से
Ans:-(a)
44. भारत के केन्द्रीय बजट में राजकोषीय घाटे का तात्पर्य होता है
(a) मुद्रीकृत घाटे और बजटीय घाटे का जोड़
(b) भारतीय रिजर्व बैंक से केन्द्र सरकार के उधार में शुद्ध वृद्धि
(c) चालू खर्च और चालू आय के बीच का अंतर
(d) राजकोषीय घाटा बताता है कि सरकार को अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कितने और पैसों की जरूरत है
Ans:-(d)
45. स्वतंत्र भारत का प्रथम बजट ....... में प्रस्तुत किया गया था।
(a) 1947
(b) 1952
(c) 1955
(d) 1950
Ans:-(a)
46. भारत में किस वर्ष रेल बजट को आम बजट में मिला दिया गया था?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
Ans:-(c)
47. संघ सरकार द्वारा अर्जित कौन-से राजस्व को राज्य सरकारों में वितरित नहीं किया जाता है?
(a) उत्पाद शुल्क
(b) आय कर
(c) सीमा शुल्क
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:-(c)
48. वंशागत संपत्ति के बिक्री पर ......... कर लगता है।
(a) आय कर
(b) पूँजी लाभ कर
(c) भूमि कर
(d) संपत्ति कर
Ans:-(b)
49. भारतीय संसद द्वारा हाल ही में पारित जीएसटी (GST) संविधान संशोधन विधेयक को स्वीकृति देने वाला पहला भारतीय राज्य कौन-सा है?
(a) विहार
(b) प. बंगाल
(c) असम
(d) मेघालय
Ans:-(c)
50. निम्नलिखित में कौन-सा अप्रत्यक्ष कर नहीं है?
(a) संपत्ति कर
(b) सीमा शुल्क
(c) वस्तु और सेवा कर
(d) उत्पाद कर
Ans:-(a)
51. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अप्रत्यक्ष कर है?
(a) वस्तु एवं सेवा कर
(b) पूंजीगत लाभ कर
(c) उपहार कर
(d) सम्पत्ति कर
Ans:-(b)
52. सकल प्राथमिक घाटा ....... के बीच का अंतर है।
(a) सकल राजकोषीय घाटा और ब्याज प्राप्तियाँ
(b) सकल राजकोषीय घाटा और शुद्ध ब्याज देयताओं
(c) राजस्व घाटा और ब्याज प्राप्तियाँ
(d) राजस्व घाटा और ब्याज भुगतान
Ans:-(b)
53. जब व्यय राजस्व से अधिक हो जाता है, तो इसे बजट ....... कहा जाता है।
(a) ऋण
(b) घाटा
(c) आरक्षित
(d) अधिशेष
Ans:-(b)
54. निम्नलिखित में किसे पुजीगत व्यय माना जाता है?
(a) पेंशन
(b) सब्सिडी
(c) स्कूल की इमारत का निर्माण
(d) वेतन का भुगतान
Ans:-(c)
0 Comments