8. भारत में आर्थिक नियोजन 


1. भारत में आर्थिक नियोजन का स्वरूप है

(a) विकेंद्रीकृत

(b) निर्देशात्मक

(c) समाजवादी और पूँजीवादी

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


2. भारत में आर्थिक नियोजन के प्रमुख उद्देश्य रहे हैं-

(a) आर्थिक संवृद्धि एवं आत्मनिर्भरता

(b) पूर्ण रोजगार के साथ आर्थिक असमानताजों में कमी

(c) गरीबी उन्मूलन तथा आधुनिकीकरण

(d) उपर्युक्त में से सभी

Ans:- (d)


3. भारत में योजना से सम्बन्धित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) एम. विश्वेश्वरैया

(c) मुम्बई के उद्योगपतियों को

(d) श्री मन्न नारायण

Ans:- (b)


4. भारतीय योजना निर्माण के उद्देश्य हैं-

(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि

(b) आय और सम्पत्ति में असमानताओं को घटाना

(c) निर्धनता निर्मूलन

(d) इनमें से सभी

Ans:- (d)


5. भारत में योजना की अवधारणा कब स्वीकार की गई?

(a) 1947 ई.

(b) 1950 ई.

(c) 1951 ई.

(d) 1952 ई.

Ans:- (b)


6. भारत सरकार ने नीति आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किसका स्थान लेने के लिए की है?

(a) मानवाधिकार आयोग

(b) वित्त आयोग

(c) योजना आयोग

(d) विधि आयोग

Ans:- (c)


7. पूर्ववर्ती योजना आयोग को ‘आर्थिक मंत्रिमंण्डल’ किसने बताया था?

(a) पी. पी. अग्रवाल

(b) अशोक चंद्रा

(c) डी. आर. गाडगिल

(d) के. संथानम

Ans:- (b)


8. पूर्ववर्ती योजना आयोग का गठन निम्न में से किसकी अनुशंसा से हुआ था?

(a) राष्ट्रीय योजना समिति

(b) गोरेवाला समिति

(c) योजना सलाहकार बोर्ड

(d) संविधान सभा

Ans:- (c)


9. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए?

(a) 15 अगस्त, 1947 को

(b) 26 जनवरी, 1949 को

(c) 1 अप्रैल, 1951 को

(d) 1 मई, 1956 को

Ans:- (c)


10. 'प्लानिंग एण्ड द पुअर' (Planning and the Poor) के लेखक कौन हैं?

(a) डेविड रिकार्डो

(b) बी. एस. मिन्हास

(c) गुन्नार मिर्डल

(d) जे. के. मेहता

Ans:- (b)


11. स्वतंत्रता पूर्व डा. एम. विश्वेश्वरैया ने भारत में नियोजन की एक योजना प्रस्तुत की थी। उनकी यह योजना कितनी वर्षीय थी?

(a) 5 वर्षीय

(b) 7 वर्षीय

(c) 10 वर्षीय

(d) 15 वर्षीय

Ans:- (c)


12. राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना कब हुई?

(a) 1938 ई.

(b) 1942 ई.

(c) 1947 ई.

(d) 1951 ई.

Ans:- (a)


13. राष्ट्रीय योजना समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति थे-

(a) सुभाष चन्द्र बोस

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) वी. के. आर. वी राव

(d) पी. सी. महालनोबिस

Ans:- (b)


14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संविधानेत्तर संस्था है?

(a) वित्त आयोग

(b) अन्तर्राज्यीय परिषद

(c) निर्वाचन आयोग

(d) नीति आयोग

Ans:- (d)


15. आर्थिक आयोजन एक अनिवार्य अभिलक्षण है-

(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था का

(b) द्विविध अर्थव्यवस्था का

(c) समाजवादी अर्थव्यवस्था का

(d) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था का 

Ans:- (c)


16. ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) श्री मन्न नारायण

(b) श्री एम. एन. राय

(c) सर एम. विश्वेश्वरैया

(d) जयप्रकाश नारायण

Ans:- (c)


17. राष्ट्रीय योजना सीमित की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई?

(a) 1940 ई.

(b) 1942 ई.

(c) 1947 ई.

(d) 1949 ई.

Ans:- (d)


18. 1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था-

(a) एन. आर. सरकार ने

(b) कस्तूरी भाई लाल भाई ने

(c) जयप्रकाश नारायण ने

(d) श्रीमन नारायण अग्रवाल ने

Ans:- (d)


19. सर्वोदय योजना का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था?

(a) आर्देशिर दलाल

(b) एम. एन राय

(c) श्री मन्न नारायण

(d) जयप्रकाश नारायण

Ans:- (d)


20. भारत सरकार ने एक पृथक विभाग ‘नियोजन एवं विकास विभाग’ कब खोला था?

(a) 1934 ई.

(b) 1938 ई.

(c) 1944 ई.

(d) 1945 ई.

Ans:- (c)


21. नियोजन एवं विकास विभाग का कार्यकारी सदस्य किसे नियुक्त किया गया था?

(a) डा. विश्वेश्वरैषा

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) श्री मन्न नारायण

(d) आर्देशिर दलाल

Ans:- (d)


22. भारत में नियोजित आर्थिक विकास का शुभारम्भ कब हुआ?

(a) 1934 ई.

(b) 1938 ई.

(c) 1950 ई.

(d) 1951 ई.

Ans:- (d)


23. निम्न में से किस अर्थशास्त्री ने विकासशील देशों के लिए ‘रोलिंग प्लान’ (Rolling Plan) की अवधारणा का सर्वप्रथम समर्थन किया था?

(a) पॉल ए. सैम्युएल्सन 

(b) गुन्नार मिर्डल

(c) एच. लिचेन्स्टीन

(d) जे. के. मेहता

Ans:- (b)


24. आर्थिक नियोजन विषय है-

(a) संघ सूची का

(b) राज्य सूची का

(c) समवर्ती सूची का

(d) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है

Ans:- (c)


25. योजना आयोग द्वारा कब तक कितनी पंचवर्षीय योजनाएं बनायी जा चुकी है?

(a) 10

(b) 11

(c) 12

(d) 13

Ans:- (c)


26. अनवरत योजना (Rolling Plan) किस अवधि के लिए बनायी गई थी?

(a) 1971-78

(b) 1980-85

(c) 1978-83

(d) 1992-99

Ans:- (c)


27. भारत में योजना के आरम्भ से किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है

(a) 3

(b) 5

(C) 6

(d) 7

Ans:- (c)


28. भारत में 'योजनावकाश (Plan Holiday) था-

(a) 1962 के चीन-भारत युद्ध पश्चात्

(b) 1966 के सूखे के पश्चात्

(c) 1971 के बांग्लादेश की स्वतंत्रता के पश्चात्

(d) 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के पश्चात्

Ans:- (b)


29. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्रमुखता दी गई थी?

(a) औद्योगिक क्षेत्र को

(b) कृषि क्षेत्र को

(c) सेवा क्षेत्र को

(d) निर्यात को

Ans:- (b)


30. प्रथम पंचवर्षीय योजना विकास के किस मॉडल पर आधारित था?

(a) हैरॉड डोमर मॉडल

(b) सैन्यूलसन मॉडल

(c) महालनोबिस मॉडल

(d) आगत-निर्गत मॉडल

Ans:- (a)


31. भारत में औद्योगीकरण की प्रक्रिया किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ की गई थी?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Ans:- (b)


32. खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी?

(a) पहली

(b) दूसरी

(c) तीसरी

(d) चौथी

Ans:- (b)


33. उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी?

(a) द्वितीय

(b) तृतीय

(c) चतुर्थ

(d) सातवीं

Ans:- (a)


34. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र पर विशेष बल दिया गया?

(a) कृषि

(b) परिवहन

(c) व्यापार

(d) उद्योग

Ans:- (d)


35. भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना सोवियत संघ के 1928 ‘फेल्डमैन योजना’ का अनुसरण करके तैयार की गई थी?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Ans:- (b)


36. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में तीन लौह-इस्पात संयंत्र स्थापित किय गये थे?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Ans:- (b)


37. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था-

(a) कृषि और उद्योग का संतुलित विकास करना

(b) देश को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर करना

(c) प्रथम पंचवर्षीय योजना अधूरे उद्देश्यों को पूरा करना

(d) अर्थव्यवस्था को स्वतः विकास की गति प्रदान करने हेतु एक प्रबल प्रयास करना

Ans:- (d)


38. ‘भारत सहायता क्लब’ की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान की गई थी?

(a) द्वितीय

(b) तृतीय

(c) चतुर्थ

(d) पाँचवीं

Ans:- (a)


39. पंचवर्षीय योजना के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना किसे माना जाता है?

(a) द्वितीय योजना

(b) तृतीय योजना

(c) चौथी योजना

(d) पाँचवीं योजना

Ans:- (b)


40. तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था-

(a) आत्म पोषित विकास

(b) गरीबी उन्मूलन

(c) समाजवाद की स्थापना

(d) रोजगारोन्मुख विकास

Ans:- (a)


41. किस एक पंचवर्षीय योजना की उच्च प्राथमिकता मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और आर्थिक स्थिति में स्थिरता लाने की दी?

(a) चौथी योजना (1969-74)

(b) पांचवी योजना (1974-79)

(c) छठी योजना (1980-85)

(d) सातवीं योजना (1985-90)

Ans:- (a)


42. किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान सरकार ने वह कृषि नीति बनायी जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया?

(a) द्वितीय योजना

(b) तृतीय योजना

(c) चतुर्थ योजना

(d) पाँचवीं योजना

Ans:- (b)


43. भारत में स्वसम्पोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम अपनाया गया- 

(a) तृतीय योजना में

(b) पाँचवीं योजना में

(c) चौथी योजना में

(d) छठी योजना में

Ans:- (a)


44. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना के असफल रहने का कारण था

(a) भारत-चीन युद्धख़राब मानसून, बिगड़ती कीमत स्थिति

(b) भारत-चीन युद्धबांग्लादेशी शरणार्थियों का आनाखराब मानसून

(c) बांग्लादेशी शरणार्थियों का आनाखराब मानसून बिगड़ती कीमत स्थिति

(d) भारत-चीन युद्धबांग्लादेश से शरणार्थियों का आना, खराब मानसून बिगड़ती कीमत स्थिति

Ans:- (c)


45. चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74) को कहा जाता है-

(a) इन्दिरा योजना

(b) मेहता योजना

(c) गाडगिल योजना

(d) कामराज योजना

Ans:- (c)


46. न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम का प्रारम्भ किस पंचवर्षीय योजना में किया गया था

(a) तीसरी

(b) चौथी

(c) पाँचवीं

(d) छठी

Ans:- (c)


47. भारत में ‘न्यूनतम आवश्यकताएँ’ तथा ‘निदेशित गरीबी विरोधी कार्यक्रम’ की अवधारणाएँ किस पंचवर्षीय योजना में शामिल की गई?

(a) चौथी

(b) पाँचवीं

(c) छठी

(d) सातवीं

Ans:- (b)


48. 'गरीबी हटाओं’ का आह्वान किस पंचवर्षीय योजना में सम्मिलित किया गया था?

(a) चौथी पंचवर्षीय योजना

(b) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना

(c) छठी पंचवर्षीय योजना

(d) सातवीं पंचवर्षीय योजना

Ans:- (b)


49. पांचवीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था-

(a) गरीबी हटाओ

(b) सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार

(c) समावेशी विकास

(d) अपवर्जी विकास

Ans:- (a)


50. कौन-सी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी?

(a) तीसरी

(b) चौथी

(c) पाँचवीं

(d) सातवीं

Ans:- (c)




BACK
1 2 3 ...