8. भारत में आर्थिक नियोजन
|
51. आत्मनिर्भरता को प्राप्त करना तथा गरीबी उन्मूलन किस पंचवर्षीय योजना के दोहरे उद्देश्य थे?
(a) पाँचवीं
(b) चौथी
(c) दूसरी
(d) तीसरी
Ans:- (a)
52. सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी-
(a) 1987-92
(b) 1986-91
(c) 1985-90
(d) 1988-94
Ans:- (c)
53. सातवीं पंचवर्षीय योजना का प्रारूप तैयार करने का श्रेय किसे जाता है?
(a) वी. पी. सिंह
(b) चन्द्रशेखर
(c) मधुलिमये
(d) रामकृष्ण हेगड़े
Ans:- (d)
54. सातवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ किया गया एक महत्वपूर्ण रोजगार कार्यक्रम था-
(a) JRY
(b) NREP
(c) IRDP
(d) TRYSEM
Ans:- (a)
55. आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी-
(a) 1980-85
(b) 1982-87
(c) 1985-90
(d) 1992-97
Ans:- (d)
56. आठवीं पंचवर्षीय योजना का नवीन प्रारूप किसके निर्देशन में तैयार किया गया था?
(a) मोहन धारिया
(b) प्रणव मुखर्जी
(c) सुब्रह्मण्यम स्वामी
(d) कमल मोरारका
Ans:- (b)
57. नौवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी-
(a) 1 अप्रैल, 1997 से 31 मार्च, 2002
(b) 1 अप्रैल, 1999 से 31 मार्च, 2004
(c) 1 जनवरी 1997 से 31 मार्च, 2002
(d) 1 जनवरी 1999 में 31 मार्च, 2004
Ans:- (a)
58. नौवीं पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता दी गई थी-
(a) न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास
(b) ग्रामीण विकास
(c) औद्योगिक विकास
(d) यातायात विकास
Ans:- (a)
59. नौवीं योजना के प्राथमिकता के क्षेत्र थे-
(a) पर्याप्त उत्पादक रोजगार पैदा करना
(b) मूल्यों में स्थायित्व रखते हुए आर्थिक विकास की गति को तीव्र करना
(c) न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास
(d) इनमें से सभी
Ans:- (d)
60. दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थे-
(a) 2000-05
(b) 2001-06
(c) 2002-07
(d) 2003-08
Ans. (c)
61. 1944 में कुछ उद्योगपतियों ने एक योजना का प्रारूप प्रस्तुत किया था। उस योजना का क्या नाम था?
(a) बम्बई प्लान
(b) जन योजना
(c) गाँधीवादी योजना
(d) सर्वोदय योजना
Ans:- (a)
62. जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था?
(a) सर आर्देशिर दलाल
(b) श्री मन्न नारायण
(c) एम. एन. राय
(d) जयप्रकाश नारायण
Ans:- (c)
63. योजना आयोग द्वारा अब तक कितनी वार्षिक योजनाएँ बनायी जा चुकी है?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 10
Ans:- (c)
64. निम्नलिखित विकल्पों में सही युग्म का चयन करें-
(a) दूसरी पंचवर्षीय योजना - कृषि पर फोकस
(b) तीसरी पंचवर्षीय योजना - तीव्र औद्योगीकरण और बुनियादी उद्योग
(c) पहली पंचवर्षीय योजना - महालिनोबिस मॉडल
(d) चौथी पंचवर्षीय योजना - परिवार नियोजन कार्यक्रम
Ans:- (d)
65. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आर्थिक संवृद्धि दर लक्ष्य से अधिक नहीं थी?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) पाँचवीं
(d) छठी
Ans:- (b)
66. कौन-सी पंचवर्षीय योजना महालनोबिस के विचारों पर आधारित थी?
(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(b) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(c) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(d) तृतीय पंचवर्षीय योजना
Ans:- (a)
67. द्वितीय पंचवर्षीय योजनावधि में स्थापित तीन लौह-इस्पात संयंत्रों में कौन शामिल नहीं था?
(a) दुर्गापुर
(b) बोकारो
(c) भिलाई
(d) राउरकेला
Ans:- (b)
68. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र के विकास पर सर्वाधिक बल दिया गया था।
(a) उद्योग
(b) कृषि
(c) विद्युत्
(d) अध:संरचना
Ans:- (d)
69. तृतीय पंचवर्षीय योजना की कार्यनीति में सर्वाधिक बल किस क्षेत्र के विकास को दिया गया था?
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) रोजगार निर्माण
(d) अधः संरचना
Ans:- (a)
70. भारत की किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित कर दिया था?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पाँचवीं
(d) छठी
Ans:- (a)
71. किस पंचवर्षीय योजना में योजनागत परिव्यय के प्रतिशत के रूप में विद्युत् उत्पादन पर सर्वाधिक बल दिया गया था?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पाँचवीं
(d) छठी
Ans:- (d)
72. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही?
(a) चौथी
(b) पाँचवीं
(c) आठवीं
(d) नौवीं
Ans:- (c)
73. वह पंचवर्षीय योजना जिसका चार सरकारों ने अपने-अपने तरीके से प्रारूप तैयार किया था, कौन थी?
(a) चौथी
(b) पाँचवीं
(c) सातवीं
(d) आठवीं
Ans:- (d)
74. दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) के दौरान किस वर्ष भारत में आर्थिक वृद्धि दर सबसे कम रही?
(a) 2002-03
(b) 2003-04
(c) 2004-05
(d) 2005-06
Ans. (a)
75. दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) के दौरान किस वर्ष भारत में आर्थिक वृद्धि दर सबसे अधिक रही?
(a) 2003-04
(b) 2004-05
(c) 2005-06
(d) 2006-07
Ans:- (d)
76. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1951
(d) 1953
Ans:- (b)
77. आत्मनिर्भरता किसका मुख्य उद्देश्य था?
(a) चौथी योजना
(b) सातवीं योजना
(c) तीसरी योजना
(d) छठी योजना
Ans:- (b)
78. किस पंचवर्षीय योजना में भारत की कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही है?
(a) नवीं पंचवर्षीय योजना
(b) दसवीं पंचवर्षीय योजना
(c) चौथी पंचवर्षीय योजना
(d) तृतीय पंचवर्षीय योजना
Ans:- (c)
79. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि में रोजगार के कितने नए अवसर सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?
(a) 4 करोड़
(b) 5 करोड़
(c) 7 करोड़
(d) 10 करोड़
Ans:- (c)
80. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निरूपित समावेशी विकास निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नहीं करता?
(a) गरीबी में कमी लाना
(b) रोजगार अवसरों का विस्तार करना
(c) पूँजी बाजार का सशक्तिकरण करना
(d) लिंग असमता में कमी लाना
Ans:- (c)
81. निम्नलिखित योजनाओं में से भारत में उच्चतम वृद्धि दर किस योजना में रही?
(a) आठवीं योजना में
(b) नवीं योजना में
(c) दसवीं योजना में
(d) ग्यारहवीं योजना में
Ans:- (d)
82. अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया?
(a) पूर्व सोवियत संघ
(b) पोलैण्ड
(c) चीन
(d) भारत
Ans:- (a)
83. भारत में योजनावधि में कितनी बार योजनावकाश आया है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans:- (b)
84. भारतीय नियोजनकाल का कौन-सा दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सर्वाधिक सफल माना जाता है?
(a) 1950 का दशक
(b) 1960 का दशक
(c) 1970 का दशक
(d) 1980 का दशक
Ans:- (d)
85. 'नीति आयोग' का गठन किस वर्ष में किया गया था?
(a) 2017
(b) 2012
(c) 2018
(d) 2015
Ans:- (d)
86. भारत में योजना आयोग का गठन हुआ-
(a) मार्च 1948
(b) मार्च 1949
(c) मार्च 1950
(d) मार्च 1951
Ans:- (c)
87. नीति आयोग का प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (C.E.O.) किसे बनाया गया?
(a) सिंधु श्री खुल्लर
(b) अरविन्द पनगढ़िया
(c) वी. के. सारस्वत
(d) विवेक देवराय
Ans:- (a)
88. नीति आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम में महत्व का दर्जा दिया गया है
(a) भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान
(b) सुप्रीम कोर्ट के जज के समान
(c) संसदीय समिति के अध्यक्ष के समान
(d) भारत सरकार के सचिव के समान
Ans:- (a)
89. भारत के नीति आयोग के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
(a) नीति आयोग का संविधान में कोई उल्लेख नहीं है
(b) इसके सदस्यों एवं उपाध्यक्ष का कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता
(c) इसके सदस्यों के लिए कोई निश्चित योग्यता नहीं होती
(d) उपर्युक्त में से सभी
Ans:- (d)
90. नीति आयोग की स्थापना की गई-
(a) राष्ट्रपति के द्वारा अध्यादेश जारी करके
(b) संसद द्वारा एक कानून बनाकर
(c) संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (c)
91. निम्नलिखित में से क्या नीति आयोग का एक उद्देश्य नहीं है?
(a) ग्राम स्तर पर विश्वसनीय योजनाएँ तैयार करने के लिए तंत्र विकसित करना
(b) राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं का एक साझा दृष्टिकोण विकसित करना
(c) नये करेंसी नोटों का डिजाइन और प्रिन्ट करना और उन्हें वजन में लाना
(d) हमारे समाज के उन वर्गों पर विशेष रूप से ध्यान देना जिनपर आर्थिक प्रगति से उचित प्रकार से लाभान्वित ना हो पाने का जोखिम होगा
Ans:- (c)
92. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1947 में
(b) 1948 में
(c) 1950 में
(d) 1952 में
Ans:- (d)
93. राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव होता है
(a) वित्त मंत्रालय का सचिव
(b) नीति आयोग का सचिव
(c) लोकसभा का महासचिव
(d) नीति आयोग का उपाध्यक्ष
Ans:- (b)
94. राष्ट्रीय विकास परिषद में शामिल नहीं होता है
(a) राज्यों के मुख्यमंत्री
(b) नीति आयोग के सदस्य
(c) वित्त आयोग के सदस्य
(d) प्रधानमंत्री
Ans:- (c)
95. राष्ट्रीय विकास परिषद सम्बन्ध है-
(a) राज्य योजनाओं को लागू करने से
(b) भारत में मुख्य विकास योजनाओं के मूल्यांकन तथा अनुमोदन करने से
(c) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन करने से
(d) सामुदायिक विकास कार्यक्रमों को लागू करने से
Ans:- (c)
96. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुछेद-263
(b) अनुच्छेद-280
(c) अनुच्छेद-293
(d) अनुच्छेद-356
Ans:- (b)
97. वित्त आयोग के संबंध में सही कथन है-
(a) यह एक संवैधानिक संस्था है
(b) इसका गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के अन्तर्गत किया जाता है.
(c) 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह है
(d) उपर्युक्त में से सभी
Ans:- (d)
98. निम्नलिखित में कौन अभी तक गठित किये गये किसी भी वित्त आयोग के अध्यक्ष नहीं रहे हैं?
(a) अमरीश बागची
(b) महावीर त्यागी
(c) के. सी. पंत
(d) ब्रह्यानन्द रेड्डी
Ans:- (a)
99. वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि के लिए किया जाता है?
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 10 वर्ष
Ans:- (b)
100. 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष है-
(a) ए. एम. खुसरो
(b) के. सी. पन्त
(c) विजय केलकर
(d) एन. के. सिंह
Ans:- (d)
1 | 2 | 3 | ... |
0 Comments