8. भारत में आर्थिक नियोजन 


101. केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेन्सी है

(a) सर्वोच्च न्यायालय

(b) न्याय मंत्री

(c) वित्त मंत्री

(d) वित्त आयोग

Ans:- (d)


102. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का अभिगम-पत्र (Approach Paper) किसने तैयार किया था?

(a) बी. एन. गाडगिल

(b) अशोक मेहता

(c) डी. पी. धर

(d) अमर्त्य सेन

Ans:- (c)


103. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (N.A.B.A.R.D.की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई?

(a) चौथी

(b) पाँचवीं

(c) छठी

(d) आठवीं

Ans:- (c)


104. योजना आयोग के स्थान पर नया नीति आयोग जनवरी 2015 से अस्तित्व में आया है। नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) वित्त मंत्री

(c) योजना मंत्री

(d) कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री

Ans:- (a)


105. निम्न में से किसे नवगठित नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष बनाया गया?

(a) राजीव महर्षि

(b) अरविन्द मायाराम

(c) अरविन्द पनगढ़िया

(d) एस. एस. मूंदड़ा

Ans:- (c)


106. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन जिस तिथि को हुआ थावह थी-

(a) 16 अगस्त, 1950

(b) 1 अप्रैल, 1951

(c) 6 अगस्त, 1952

(d) 16 अगस्त, 1952

Ans:- (c)


107. वित्त आयोग के अध्यक्ष के लिए जरूरी है कि वह-

(a) वित्त एवं बैंकिंग क्षेत्र का व्यक्ति हो

(b) उच्च योग्यता वाला अर्थशास्त्री हो

(c) न्यायपालिका का विशेषज्ञ हो उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के स्तर का

(d) सार्वजनिक मामलों में अनुभव वाला व्यक्ति हो

Ans:- (d)


108. राष्ट्रीय नियोजन में 'रोलिंग प्लानकी अवधारणा लागू की गयी थी-

(a) इन्दिरा गांधी के द्वारा

(b) राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा

(c) जनता सरकार के द्वारा

(d) राजीव गांधी के द्वारा

Ans:- (c)


109. भारत में योजना अवकाश की अवधि थी-

(a) 1962-65 

(b) 1966-69 

(c) 1969-72

(d) 1972-75 

Ans:- (b)


110. 'ग़्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था-

(a) निर्धनता का उन्मूलन

(b) समाविष्ट आर्थिक वृद्धि

(c) सामाजिक न्याय के साथ विकास

(d) अल्पसंख्यकों का विकास

Ans:- (b)


111. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था?

(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

Ans:- (b)


112. किस पंचवर्षीय योजना में ‘भारी उद्योग’ को प्राथमिकता दी गई थी?

(a) दूसरी

(b) पहली

(c) सातवीं

(d) चौथी

Ans:- (a)


113. नीति आयोग के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) इसका गठन योजना आयोग के स्थान पर किया गया है

(b) इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है

(c) इसका गठन जनवरी, 2015 में किया गया था

(d) यह सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर आधारित है

Ans:- (b)


114. योजना काल में सर्वाधिक संवृद्धि दर किस योजना में प्राप्त की गई थी?

(a) आठवीं

(b) दसवीं

(c) नौवीं

(d) सातवीं

Ans:- (b)


115. नेहरू-महालनोबिस विकास की युक्ति निम्नलिखित में से किस एक पंचवर्षीय योजना द्वारा पहली बार कार्यान्वित की गई थी?

(a) पहली पंचवर्षीय योजना

(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना

(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(d) चौथी पंचवर्षीय योजना

Ans:- (b)


116. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?

(a) प्रथम योजना - 1951-56

(b) तृतीय योजना - 1966-71

(c) ग्यारहवीं योजना - 2007-12

(d) छठी योजना - 1980-85

Ans:- (b)


117. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि थी-

(a) 2007-12

(b) 2008-13

(c) 2012-17

(d) 2002-07

Ans:- (c)


118. भारत में नियोजित विकास का विरोध किसने किया था?

(a) महात्मा गांधी

(b) जवाहरलाल नेहरु

(c) इंदिरा गांधी

(d) राजीव गांधी

Ans:- (a)


119. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

 (a) प्रथम योजना – 1951-56

(b) द्वितीय योजना – 1956-61

(c) तृतीय योजना – 1961-66

(d) चौथी योजना – 1966-71

Ans:- (d)


120. डी. आर. गाडगिल द्वारा निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना की रूप रेखा बनायी गई थी ?

(a) चतुर्थ

(b) पांचवाँ

(c) तृतीय

(d) छठी

Ans:- (c)


121. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि के लिए निम्न में से कौन-सा सही है?

(a) 01-01-2005 से 31-12-2010 

(b) 01-01-2006 से 31-03-2010

(c) 01-01-2006 से 31-12-2011

(d) 01-04-2007 से 31-03-2012

Ans:- (d)


122. निम्नलिखित में से कौन-सी पंचवर्षीय योजना सही नहीं है?

(a) प्रथम - 1951-56

(b) द्वितीय - 1956-61

(c) तृतीय - 1961-66

(d) चतुर्थ - 1966-71

Ans:- (d)


123. भारत की पंचवर्षीय योजना के संदर्भ में औद्योगीकरण के ढाँचे में परिवर्तन के अन्तर्गत भारी उद्योग का महत्व कम करते हुए आधारिक संरचनाओं पर बल देने की शुरुआत किस योजना से की गई?

(a) चौथी योजना 

(b) छठी योजना

(c) आठवीं योजना

(d) दसवीं योजना

Ans:- (b)


124. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष होता है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) उपराष्ट्रपति

(c) वित्त मंत्री

(d) योजना मंत्री

Ans:- (a)


125. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(a) के. सी. नियोगी

(b) के. सन्थानम

(c) ए. के. चन्दा

(d) जे. एम. शेलेट

Ans:- (a)


126. वित्त आयोग-

(a) पंचवर्षीय योजना बनाता है

(b) मौद्रिक नीति तैयार करता है

(c) केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन की सिफारिश करता है

(d) संसाधनों के केन्द्र तथा राज्यों के बीच बंटवारे पर निर्णय लेता है

Ans:- (d)


127. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विकास कार्य नीति के नेहरु-महालनोबिस मॉडल का अभिलक्षण नहीं है?

(a) पूंजीगत माल के उद्योगों का विकास

(b) अर्थव्यवस्था में राज्य की प्रमुख अन्तभावितता

(c) सार्वजनिक क्षेत्रक में औद्योगिक निर्विनियमन और विनिवेश

(d) सार्वजनिक क्षेत्रक के विस्तार और महत्व में वृद्धि करना 

Ans:- (c)


128. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लगाया गया था, नए चुनाव हुए थे और जनता पार्टी चुनी गई थी?

(a) तीसरी

(b) चौथी

(c) पाँचवीं

(d) छठी

Ans:- (c)


129. निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में कौन-सी योजना अनावृष्टि और दो युद्धों के कारण प्रभावित हुई?

(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(b) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(c) पंचम पंचवर्षीय योजना

(d) छठी पंचवर्षीय योजना 

Ans:- (b)


130. 20 सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम प्रथम बार किस वर्ष प्रारंभ किया गया था?

(a) 1969 में

(b) 1975 में

(c) 1977 में

(d) 1980 में

Ans:- (b)


131. निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है?

(a) दसवीं योजना - 2002-07

(b) तीसरी योजना - 1966-71

(c) प्रथम योजना - 1951-56

(d) छठी योजना - 1980-85

Ans:- (b)


132. भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना .......... पर केंद्रित थी।

(a) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

(b) त्वरित औद्योगिकीकरण

(c) अदायगी सन्तुलन

(d) परिवार नियोजन कार्यक्रम

Ans:- (b)


133. भारत में पंचवर्षीय योजनाओं के प्रमुख उद्देश्य क्या थे?

(a) सामाजिक कल्याणस्वावलंबनसमानता तथा औद्योगिक विकास

(b) औद्योगीकरणशहरीकरणविकास तथा आत्मनिर्भरता

(c) निर्धनता उन्मूलनशहरीकरणस्वावलंबन तथा आधुनिकीकरण

(d) संवृद्धिआधुनिकीकरणआत्मनिर्भरता तथा समानता

Ans:- (d)


134. भारतीय अर्थव्यवस्था के सदर्भ में योजना बनाने के लक्ष्य के रूप में ‘आधुनिकीकरण’ का उद्देश्य ........ नहीं था।

(a) सामाजिक दृष्टिकोण में परिवर्तन

(b) पश्चिमी जीवन शैली अपनाना

(c) नई तकनीक का प्रयोग

(d) वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन में वृद्धि

Ans:- (b)


135. 'पंचवर्षीय योजनापहली बार कहाँ शुरू की गई थी?

(a) चीन

(b) USSR

(c) भारत

(d) भूटान

Ans:- (b)


136. अभी तक कुल कितने वित्त आयोग का गठन किया जा चुका है?

(a) 12

(b) 13

(c) 14

(d) 15

Ans:- (d)


137. निम्नलिखित में से कौन-सी बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) की कथित व्यापाक दृष्टि तथा आकांक्षाओं को सर्वोत्तम व्याख्या है?

(a) तीव्रताधारणीय और अधिक समावेशी सम्वृद्धि

(b) उद्योगों का आधुनिकीकरण तथा आधारिक संरचना का विकास

(c) कृषि तथा ग्रामीण आय को बढ़ाना

(d) मुद्रास्फीति को रोकना तथा पोषण आवश्यकताओंस्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन जैसे गैर-आर्थिक परिवर्तों को मजबूत बनाना

Ans:- (a)


138. निम्नलिखित में से कौन-सा एक द्वितीय पंचवर्षीय योजना के उद्देश्यों में नहीं है?

(a) बुनियादी और भारी उद्योगों के विकास पर विशेष बल के साथ तेजी से औद्योगीकरण

(b) रोजगार के अवसरों का व्यापक विस्तार

(c) खाद्यान्नों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना तथा उद्योग और निर्यात की जरूरतों को पूरा करने के लिए कृषि उत्पादक को बढ़ाना

(d) आय और सम्पत्ति में असमानताओं को घटाना और आर्थिक शक्ति का अपेक्षाकृत अधिक समरूप वितरण

Ans:- (c)


139. स्वतंत्र भारत में योजना बनाने का विचार कहाँ से लिया गया था?

(a) बाँम्बे प्लान

(b) किसानों द्वारा की गई माँग

(c) कामगार संघों (वर्कर्स यूनियनों) द्वारा की गई माँग

(d) भारत के भविष्य के संबंध में गाँधीवादी दृष्टिकोण

Ans:- (a)




1 2 3 ...
NEXT