9. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार


1. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का मूल आधार है-

(a) निरपेक्ष लाभ तथा तुलनात्मक लाभ दोनों

(b) केवल निरपेक्ष लाभ

(c) केवल सापेक्ष लाभ

(d) विनिमय दर

Ans:- (a)


2. मुक्त व्यापार से क्या तात्पर्य है?

(a) आयात को कम किया जाता है

(b) आयात एवं निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है

(c) आयात और निर्यात पर कोई शुल्क नहीं होता

(d) आयातित वस्तुएँ कर मुक्त होती है

Ans:- (b)


3. डंकल ड्राफ्ट था-

(a) उरुग्वे चक्क समझौते से सम्बन्धित

(b) नाभिकीय शक्ति से युक्त देशों पर आर्थिक प्रतिवधों से सम्बन्धित

(c) विश्व सांस्कृतिक धरोहर के भवनों को सुरक्षित रखने से सम्बन्धित

(d) मादक औषधि के व्यापार को रोकने से सम्बन्धित

Ans:- (a)


4. सुपर 301 क्या है?

(a) यह भारत द्वारा विकसित एक सुपर कम्प्यूटर का ब्राण्ड नाम है

(b) चावल की नई विकसित किस्म है

(c) अमेरिकी व्यापार कानून की वह धारा है जो उन्हें अपने आयात पर उच्च सीमा शुल्क लगाने की शक्ति देती है

(d) यह एड्स से निपटने के लिए खोजी गई नई औषधि है 

Ans:- (c)


5. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी है-

(a) I.M.F.

(b) I.B.R.D.

(c) W.T.O.

(d) I.F.C.

Ans:- (c)


6. ई. सी. जी. सी. (E.C.G.C.) सम्बन्धित है-

(a) निर्यात संवर्द्धन से

(b) निर्यात वित्तीयन एव बीमा से

(c) निर्यात गुणवत्ता के प्रमापान से

(d) निर्यात ऑकड़ों के प्रकाशन से

Ans:- (a)


7. ट्रेड प्वाइण्ट (Trade point) की स्थापना का उद्देश्य है-

(a) आयात-निर्यात का आदान-प्रदान करने वाले देश

(b) आयात-निर्यात सम्बन्धी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने वाले देश

(c) विदेशी बैंकिंग व्यापार का आदान-प्रदान केन्द्र

(d) सीमा शुल्क एकत्रित करने का केन्द्र

Ans:- (b)


8. बौद्धिक सम्पदा अधिकार से सम्बन्धित व्यापार पहलू T.R.I.P.S. तथा व्यापार से सम्बन्धित निवेश उपाय T.R.I.M.S. निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?

(a) प्रेस्टन प्रस्ताव

(b) डंकल प्रस्ताव

(c) चेलैया समिति

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (b)


9. नियोजन काल में भारत का विदेशी व्यापार-

(a) केवन मात्रा में बढ़ा है

(b) केवल मूल्य में बढ़ा है

(c) मात्रा व मूल्य दोनों में बढ़ा है

(d) मात्रा व मूल्य दोनों में घटा है

Ans:- (c)


10. निम्नलिखित में से किन वर्षों में व्यापार संतुलन भारत के अनुकूल था

(a) 1970-71 और 1974-75

(b) 1972-73 और 1976-77

(c) 1972-73 और 1975-76

(d) 1971-72 और 1976-77

Ans:- (b)


11. विगत कुछ वर्षों में भारत के विदेशी व्यापार के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) आयात कम हुआ है

(b) निर्यात कम हुआ है

(c) आयात कम हुआ है किन्तु निर्यात बढ़ा है

(d) आयात और निर्यात दोनों बढ़ा है

Ans:- (d)


12. योजनावधि में कितनी बार भारत का विदेशी व्यापार शेष अनुकूल रहा है?

(a) एक बार

(b) दो बार

(c) तीन बार

(d) चार बार

Ans:- (b)


13. भारतीय निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए ‘इण्डिया ब्राण्ड इक्विटी फण्ड’ किस मन्त्रालय द्वारा स्थापित किया गया?

(a) वाणिज्य मन्त्रालय 

(b) उद्योग मन्त्रालय

(c) वित्त मन्त्रालय

(d) गृह मन्त्रालय

Ans:- (a)


14. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा निर्यात मद है?

(a) रत्न एवं आभूषण

(b) सिले-सिलाए वस्त्र

(c) चमड़ा एवं जूते

(d) रसायन

Ans:- (a)


15. हाल में निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक तीव्र वृद्धि हुई है?

 (a) रत्न-आभूषण

(b) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

(c) इस्पात

(d) तेलशोधन

Ans:- (b)


16. समुदाय / संगठन के अनुसार भारत के निर्यात का सबसे बड़ा भाग किसको जाता है?

(a) यूरोपीय आर्थिक समुदाय

(b) स्वतंत्र देशों का राष्ट्रमण्डल

(c) दक्षेस

(d) ओपेक

Ans:- (a)


17. भारत के किस नकदी फसल से निर्यात के द्वारा अधिकतम विदेशी मुद्रा की आय प्राप्त होती है?

(a) जूट

(b) तम्बाकू

(c) चाय

(d) कॉफी

Ans:- (c)


18. भारत के निर्यात की वस्तु है-

(a) पेट्रोलियम

(b) औषधियाँ

(c) चाय

(d) उर्वरक

Ans:- (c)


19. किस क्षेत्र के निर्यात मूल्यों ने विगत वर्षों में निर्यात व्यापार में सर्वाधिक योगदान दिया है?

(a) हस्तशिल्प

(b) टेक्सटाइल

(c) समुद्री उत्पाद

(d) इलेक्ट्रॉनिक्स

Ans:- (b)


20. 1950 में विश्व निर्यात में भारत का योगदान 1.85% था, वर्तमान में यह है लगभग-

(a) 0.80%

(b) 1.5%

(c) 2.00%

(d) 2.50%

Ans:- (c)


21. कौन-सी वस्तु भारत में आयात की वस्तु नहीं है?

(a) रसायन व रासायनिक समान

(b) अबरख

(c) औषधियाँ

(d) लौह धातु

Ans:- (b)


22. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में आयात की एक वस्तु है?

(a) वस्त्र

(b) मोती

(c) अभियांत्रिकी वस्तु

(d) हस्तशिल्प

Ans:- (c)


23. LNG के आयात के लिए भारत में पहला एल. एन. जी. टर्मिनल कहाँ स्थापित किया गया है?

(a) विजाग

(b) कोच्ची

(c) दाहेज

(d) भुवनेश्वर

Ans:- (c)


24. भारत के आयात का अधिकतम भाग कहाँ से आता है?

(a) उ. अमेरिका

(b) यूरोपियन समुदाय

(c) ओपेक

(d) अफ्रीकी एवं एशियाई विकासशील देश

Ans:- (c)


25. भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती है?

(a) पेट्रोलियम पदार्थ

(b) विद्युत् गृह मशीनरी

(c) रक्षा उपकरण

(d) उर्वरक

Ans:- (a)


26. भारत का अधिकतम विदेशी व्यापार किसके साथ है?

(a) जापान

(b) चीन

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) यु. ए. ई.

Ans:- (c)


27. विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्रों की स्थापना किस देश की तर्ज पर की गई है?

(a) सं.रा.अ.

(b) रूस

(c) चीन

(d) इस्त्रालय

Ans:- (c)


28. दृश्य निर्यात और दृश्य आयात के मूल्य में अंतर को क्या कहते हैं?

(a) वस्तु शेष

(b) व्यापार शेष

(c) लेखा शेष

(d) भुगतान संतुलन

Ans:- (b)


29. उत्तर प्रदेश में निर्यात प्रोसेसिंग क्षेत्र कहाँ है?

(a) मुरादाबाद

(b) कानपुर

(c) नोएडा

(d) अलीगढ़

Ans:- (c)


30. कौन-सा संगठन विदेश व्यापार का संवर्द्धन करता है?

(a) ECGC

(b) MMTC

(c) STC

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (a)


31. देश की आयात-निर्यात नीति के अन्तर्गत आयातित वस्तुओं पर मात्रात्मक नियंत्रण को कब से समाप्त किया गया है?

(a) 15 अगस्त, 2000

(b) 1 अप्रैल, 2001

(c) 1 जुलाई 2001

(d) 1 अगस्त 2001

Ans:- (b)


32. निजी क्षेत्र में देश का प्रथम निर्यात प्रोसेसिंग क्षेत्र (EPZ) कहाँ स्थापित किया गया था?

(a) कांडला

(b) विशाखापत्तनम

(c) नोएडा

(d) सूरत

Ans:- (d)


33. नए गैट समझौते के अन्तर्गत वस्त्र व्यापार से सम्बन्धित बहुदेशीय व्यवस्था को कितने वर्षों में पूर्णत: समाप्त करने की व्यवस्था है?

(a) 5

(b) 10

(c) 15

(d) 20

Ans:- (b)


34. गिल्ट एज्ड बाजार किससे सम्बन्धित है?

(a) कटे-फटे पुराने करेंसी नोट से

(b) सोना-चाँदी/सर्राफा

(c) सरकारी प्रतिभूतियों से

(d) निगम ऋण पत्र से 

Ans:- (c)


35. ब्रेक इवन (Break even) बिन्दु क्या है?

(a) वह स्थिति जब फर्म लाभ उठा रही है

(b) वह स्थिति जब फर्म को हानि हो रही है

(c) वह स्थिति जब फर्म को न लाभ और न ही हानि हो रही हो

(d) इसका लाभ-हानि से कोई संबंध नहीं है

Ans:- (c)


36. निर्यात मूल्क इकाइयों वे फर्म होती है जिनसे आशा की जाती है कि वह-

(a) केवल निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्रों में ही क्रियाशील होती है

(b) आयातों की प्रतिस्थापित करेंगी

(c) I.S.O.- 9000 के अत्तर्गत खरी उतरती है

(d) उत्पादन का बड़ा भाग निर्यात करती है

Ans:- (d)


37. भारत के नियोजन काल में व्यापार संतुलन की दृष्टि से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) सभी वर्षों में अनुकूल रहा है

(b) सभी वर्षों में प्रतिकूल रहा है

(c) केवल दो वर्षों में अनुकूल रहा है

(d) केवल दो वर्षों में प्रतिकूल रहा है

Ans:- (c)


38. ‘इण्डिया ब्राण्ड इक्विटी फण्ड’ की स्थापना कब की गई?

(a) 1992 ई.

(b) 1996 ई.

(c) 1999 ई.

(d) 1998 ई.

Ans:- (b)


39. मूल्यानुसार भारत का निर्यात विश्व के कुल निर्यात व्यापार का-

(a) 1% से कम है

(b) 2% से कम है

(c) 2% से अधिक है

(d) 3% है

Ans:- (b)


40. किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है?

(a) कृषि उत्पादों का

(b) रत्न एवं आभूषणों का

(c) मशीनरी का

(d) कपड़ा एवं सिले-सिलाए वस्त्रों का

Ans:- (b)


41. निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के देशों के साथ भारत का सर्वाधिक आयात व्यापार है?

(A) O.E.C.D.

(b) O.P.E.C.

(c) पूर्वी यूरोप

(d) विकासशील देश 

Ans:- (b)


42. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) अमेरिका के साथ भारत का विदेशी व्यापार सुपर 301 के कारण बढ़ा है

(b) अमेरिका के साथ भारत का विदेशी व्यापार सुपर 301 के कारण घटा है

(c) सुपर 301 के कारण भारत का अमेरिका के साथ व्यापार अप्रभावित रहा है

(d) सुपर 301 के कारण भारत ने अमेरिका से व्यापारिक सौदे रद्द कर दिए हैं

Ans:- (c)


43. भारत का विदेशी व्यापार में व्यापार की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण देश है?

(a) रूस

(b) जापान

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) ब्रिटेन

Ans:- (c)


44. दक्षिण विनियोग व्यापार तथा तकनीकी आँकड़ा विनिमय केन्द्र ‘सिटडेक' (SITTDEC) निम्नलिखित में से किसकी योजना है?

(a) SAARC

(b) ASEAN

(c) G-7

(d) G-15 

Ans:- (d)


45. कालिनों के निर्यात के संदर्भ में 'कालीन चिह्न’ किस तथ्य का परिचायक है?

(a) यह द्योतक है कि वस्तु कालीन है

(b) यह द्योतक है कि वस्तु हस्तकला का नमूना है

(c) यह द्योतक है कि वस्तु बनाने में बाल श्रम का उपयोग नहीं हुआ है

(d) यह किसी भी तथ्य का द्योतक नहीं है

Ans:- (c)


46. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) नई दिल्ली

(b) हैदराबाद

(c) मुम्बई

(d) अहमदाबाद

Ans:- (a)


47. भारतीय निर्यात के तीव्र प्रसार में सहयोग देने वाला एक मुख्य कारक है- 

(a) आयात शुल्क लगाया जाना

(b) अर्थव्यवस्था का उदारीकरण

(c) अन्य देशों में मन्दी

(d) निर्यात का विविधीकरण

Ans:- (d)


48. विश्व व्यापार संगठन (WTO) किस वर्ष में कार्यान्वित हुआ?

(a) 1995

(b) 1997 

(c) 1990

(d) 1993

Ans:- (a)


49. भुगतान संतुलन में निहित होता है-

(a) दृश्य व्यापार

(b) अदृश्य व्यापार

(c) ऋण

(d) उपरोक्त सभी 

Ans:- (d)


50. किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ?

(a) 2003

(b) 2002

(c) 2000

(d) 1999

Ans:- (a)


51. भारत में FERA का स्थान ले लिया है

(a) FEMA ने

(b) FETA ने

(c) FENA ने

(d) FELA ने

Ans:- (a)


52. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में किस चीज की आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है?

(a) लोहा

(b) अभ्रक

(c) बॉक्साइट

(d) ताँबा

Ans:- (b)


53. ‘भुगतान सन्तुलन’ शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके सन्दर्भ में किया जाता है?

(a) एक कारखाने के वार्षिक विक्रय से

(b) कर संग्रह से

(c) आयात-निर्यात से

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (c)


54. विदेशी व्यापार का भुगतान सम्बन्धित है-

(a) आयात के गुणों से

(b) निर्यात के गुणों से

(c) विदेशी व्यापार गुणक से

(d) भुगतान सन्तुलन से 

Ans:- (d)


55. निम्नलिखित में से किस देश के साथ वर्ष 2014-15 से भारत का निरन्तर व्यापार अधिशेष रहा है?

(a) चीन

(b) सऊदी अरब

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) जर्मन

Ans:- (c)


56. भारत के विदेशी व्यापार के सम्बन्ध में किस वर्ष को ‘विभाजन का वर्षकहा जाता है?

(a) 2010

(b) 1991

(c) 1981

(d) 1996

Ans:- (b)


57. हाल के वर्षों में भारत में आयात के सबसे बड़े मद है

(a) पेट्रोलियम पदार्थ एवं अनाज

(b) पूँजीगत वस्तुएँ एवं पेट्रोलियम पदार्थ

(c) पेट्रोलियम पदार्थ एवं रासायनिक उर्वरक

(d) जवाहरात एवं पेट्रोलियम पदार्थ

Ans:- (b)


58. निम्न में से किस एक जगह मुक्त व्यापार क्षेत्र नहीं है?

(a) कांडला

(b) मुंबई

(c) विशाखापत्तनम

(d) तिरुअनन्तपुरम

Ans:- (d)


59. निम्नलिखित में से कौन मुक्त व्यापार को सबसे अच्छे से परिभाषित करता है?

(a) आयात को हतोत्साहित किया जाता है।

(b) निर्यात और आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है

(c) निर्यात पर कोई शुल्क नहीं है

(d) आयातित सामान ड्यूटी फ्री बनाये जाते हैं

Ans:- (b)


60. यदि सूरत में बनी वस्तुएँ मुन्बई या दिल्ली में बेची जाएँ तो यह है

(a) प्रादेशिक व्यापार

(b) आंतरिक व्यापार

(c) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार

(d) मुक्त व्यापार

Ans:- (a)


61. विश्व व्यापार संगठन (WTO) जिसका अंग हैवह है-

(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

 (b) संयुक्त राष्ट्र संघ

(c) एक अमेरिकी व्यापार संगठन

(d) गैट सदस्यों द्वारा स्थापित एक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन 

Ans:- (d)


62. किसी देश का भुगतान सन्तुलन किसका व्यवस्थित अभिलेख है?

(a) किसी निर्धारित समय के दौरानसामान्यत 1 वर्ष में आयात और निर्यात का लेनदेन

(b) किसी वर्ष में एक देश द्वारा निर्यात की गई वस्तुएँ

(c) एक देश की सरकार और दूसरे देश की सरकार के बीच आर्थिक लेन-देन

(d) एक देश से दूसरे देश को पूँजी का संचलन

Ans:- (a)


63. दो देशों के बीच वस्तु विनिमय को क्या कहा जाता है?

(a) व्यापार शेष

(b) द्विपक्षीय व्यापार

(c) व्यापार परिमाण

(d) बहुपक्षीय व्यापार

Ans:- (b)


64. भारतीय निर्यात की मंद प्रगति का/के क्या कारण हैं?

(a) ऊँचे मूल्य

(b) विदेशी प्रतियोगिता

(c) निम्न स्तर का माल

(d) उपर्युक्त समस्त

Ans:- (d)