2. परमाणु संरचना


51. किसी तत्व का द्रव्यमान संख्या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्ट्रॉन हैंतो उसमें प्रोटोनों की संख्या होगी-

(a) 17

(b) 18

(c) 20

(d) 15

Ans:- (b) 


52. 19K40 में इलेक्ट्रॉन की संख्या है-

(a) 18

(b) 19

(c) 20

(d) 40

Ans:- (b) 


53. तत्व 92U235 में प्रोटॉनों की संख्या है-

(a) 92

(b) 146

(c) 235

(d) 135

Ans:- (a) 


54. 92U238 में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी-

(a) 146

(b) 234

(c) 90

(d) 148

Ans:- (a) 


55. सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है-

(a) 1

(b) 2

(c) 8

(d) 10

Ans:- (d) 


56. निम्नलिखित में से 20 न्यूट्रॉन व 18 इलेक्ट्रॉन वाला कण कौन सा है?

(a) 17Cl37

(b) 18Ar38

(c) 19K39

(d) 16S36

Ans:- (b) 


57. …….. के परमाणु के संदर्भ में सभी तत्वों के सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान खोजे गए हैं।

(a) O16

(b) S32

(c) N15

(d) C12

Ans:- (d) 


58. परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है-

(a) 2, 8, 10

(b) 2, 6, 8, 4

(c) 2, 8, 8, 2 

(d) 2, 10, 8

Ans:- (c) 


59. 1s2, 2s22p6 किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है?

(a) Na  Ne 

(b) Ne व Na

(c) Ne व F

(d) Na+ व F

Ans:- (b) 


60. निम्नलिखित में से कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्त्व के लिए है?

(a) 2, 8

(b) 2, 8, 7

(c) 2, 8, 8

(d) 2, 8, 8, 2 

Ans:- (d) 


61. निम्नलिखित में से कौन-सा इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होता है?

(a) 2, 8

(b) 2, 8, 7

(c) 2, 8, 18

(d) 2, 8, 18, 2

Ans:- (d) 


62. 13Al27 की इलेक्ट्रॉनिक संरचना है-

(a) 2, 8, 2, 1

(b) 2, 8, 3

(c) 2, 8, 1, 2

(d) 3, 8, 2

Ans:- (b) 


63. परमाणु के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास का फॉर्मूला 2n² में 'n' किसको संदर्भित करता है?

(a) प्रोटॉन की संख्या

(b) नाभिक से दी गई कक्षा की संख्या

(c) इलेक्ट्रॉन की संख्या

(d) संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या

Ans:- (b) 


64. किसी परमाणु की वाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं?

(a) 2

(b) 8

(c) 18

(d) 16

Ans:- (b) 


65. यदि परमाणु की तीसरी कक्षा सबसे बाहरी कक्षा होतो इसमें इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?

(a) 8

(b) 16

(c) 18

(d) 36

Ans:- (c) 


66. M कोश में अधिकतम कितने इलेक्ट्रॉन हो सकते हैं?

(a) 18

(b) 2

(c) 8

(d) 1

Ans:- (a) 


67. N कोश (Shell) में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी होती है?

(a) 2

(b) 8

(c) 18

(d) 32

Ans:- (d) 


68. परमाणु विद्युततः होते हैं-

(a) धनात्मक रूप से

(b) ऋणात्मक रूप से

(c) द्विधनात्मक रूप से

(d) उदासीन रूप से

Ans:- (d) 


69. फोटॉन की ऊर्जा (E), संवेग (p) तथा वेग (c) में सही सम्बन्ध है-

(a) p = Ec²

(b) p = Ec

(c) p = c/E

(d) p = E/c

Ans:- (d) 


70. परमाणु की प्रभावी त्रिज्या होती है-

(a) 10-6m

(b) 10-10 m

(c) 10-14 m

(d) 10-15 m

Ans:- (b) 


71. आर्गन की द्रव्यमान संख्या 40 है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) आर्गन में प्रोटॉनों की संख्या 22 है

(b) आर्गन में प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्याओं का योग 40 है

(c) आर्गन में इलेक्ट्रॉनों की संख्या 18 है

(d) आर्गन में न्यूट्रॉनों की संख्या 18 है

Ans:- (c) 


72. एक तत्त्व जिसका परमाणु क्रमांक 35 हैपरमाणु के बोर मॉडल पर आधारित इसके संयोजकता कोश में इलेक्ट्रॉनों की सही संख्या निम्न में से क्या होगी?

(a) 1

(b) 3

(c) 5

(d) 7 

Ans:- (d) 


73. 'हिग्स बोसॉनको इससे भी जाना जाता है:

(a) गॉड कण के नाम से

(b) इलेक्ट्रॉन के नाम से

(c) प्रोटॉन के नाम से

(d) न्यूट्रॉन के नाम से 

Ans:- (a) 


74. निम्नलिखित में से कौन इलेक्ट्रॉनिक विन्यास संभव नहीं है?

(a) 1s2

(b) 1s², 2s22p62d10, 3s2

(c) 1s2,2s2 2p5

(d) 1s2, 2s22p6, 3s1

Ans:- (b) 


75. निम्नलिखित में से कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरचना सोडियम आयन की है?

(a) 2, 8, 1

(b) 2, 8

(c) 2, 8, 8

(d) 2, 8, 7

Ans:- (b) 


76. किसी परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 2 है। इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या है-

(a) 10

(b) 12

(c) 8

(d) 2

Ans:- (d) 


77. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्लोरीन का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है?

(a) 2, 7, 8

(b) 2, 8, 7

(c) 2, 8, 8

(d) 7, 8, 2

Ans:- (b) 


78. किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है-

(a) 8

(b) 32

(b) 2

(c) 18

Ans:- (a) 


79. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ट मूल कण के साथ जुड़ा है-

(a) रमन

(b) बोस

(c) चन्द्रशेखर

(d) साहा

Ans:- (b) 


80. किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होताकिन्तु प्रचक्रण होता है?

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रीनो

(d) मेसॉन

Ans:- (c) 


81. वह कण जो न्यूक्लिऑन को बाँधे रखने का कार्य करता है-

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) पॉजिट्रॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) मेसॉन

Ans:- (d) 


82. 'न्यूट्रिनोके खोजकर्ता हैं-

(a) एण्डरसन

(b) पाउली

(c) युकावा

(d) गोल्डस्टीन

Ans:- (b) 


83. क्वान्टम संख्या जो किसी कक्षा में अन्तरिक्ष में अभिविन्यास की दिशा विनिर्दिष्ट करता हैहै-

(a) मुख्य क्वान्टम संख्या 

(b) कक्षीय क्वान्टम संख्या

(c) चुम्बकीय क्वान्टम संख्या

(d) प्रचक्रण क्वान्टम संख्या

Ans:- (c) 


84. "इलेक्ट्रॉन जैसे छोटे कणों की स्थिति तथा वेग का युगपत निर्धारण नहीं किया जा सकता" यह कथन है-

(a) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धान्त का

(b) पाउली के अपवर्जन सिद्धान्त का

(c) ऑफबाऊ सिद्धान्त का

(d) इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की डी ब्राग्ली धारणा का

Ans:- (a) 


85. किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता हैउसके-

(a) न्यूक्लियस में प्रोटॉनों की संख्या पर

(b) न्यूक्लियस में न्यूट्रॉनों की संख्या पर

(c) न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर

(d) न्यूक्लियस में न्यूक्लियनों की संख्या पर

Ans:- (c) 


86. किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, 2 न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन होंतो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 8

Ans:- (b) 


87. एक परमाणु की द्रव्यमान संख्या 23 और परमाणु क्रमांक 11 है। प्रोटॉनों की संख्या ज्ञात कीजिए। 

(a) 23 

(b) 22

(c) 12

(d) 11

Ans:- (d) 


88. एकधा आयनित कार्बन परमाणु के नाभिक में क्या होता है?

(a) 6 प्रोटॉनों और 6 न्यूट्रॉन

(b) 5 प्रोटॉन और 6 न्यूट्रॉन

(c) 6 प्रोटॉन, 6 न्यूट्रॉन और 6 इलेक्ट्रॉन 

(d) 12 प्रोटॉन, 6 न्यूट्रॉन और 6 इलेक्ट्रॉन

Ans:- (a) 


89. सोडियम का परमाणु संख्या 11 तथा परमाणु द्रव्यमान 23 है। इसमें इलेक्ट्रॉनन्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्याएँ क्रमशः होंगी-

(a) 11, 11, 12

(b) 12, 11, 12

(c) 12, 12, 11

(d) 11, 12, 11

Ans:- (d) 


90. रासायनिक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वान्टम संख्या का सम्बन्ध है-

(a) अभिविन्यास से 

(b) आवृति से 

(c) आमाप से 

(d) चक्रण से

Ans:- (a) 


91. जब कोई इलेक्ट्रॉन उच्च कक्षा से निम्न कक्षा में जाता हैतो-

(a) ऊर्जा का उत्सर्जन होता है 

(b) ऊर्जा का अवशोषण होता है

(c) परमाणु का आकार कम हो जाता है 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (a) 


92. नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्फा (αकणों की बौछार कीतो-

(a) अधिकांश एल्फा कण धातु की पन्नी को बिना विक्षेपण के पार करके चले गए। 

(b) सभी एल्फा कण धातु की पन्नी को पार कर गए।

(c) अधिकांश एल्फा कण छोटे कोण बनाकर विचलित हो गए।

(d) अधिकांश एल्फा कण वापस विचलित हो गए।

Ans:- (a) 


93. निम्नलिखित किन कणों में कणीय तरंग की द्विप्रकृति पायी जाती है?

(a) मेसॉन 

(b) प्रोटॉन

(c) इलेक्ट्रॉन

(d) न्यूट्रॉन

Ans:- (c) 


94. पोजिट्रॉन किसका प्रतिकण (Anti particle) है?

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) मेसॉन

Ans:- (a) 


95. न्यूक्लियस की 'द्रव्यमान संख्या' -

(a) सदा उसके परमाणु क्रमांक से कम होता है

(b) सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होता है

(c) सदा उसके परमाणु क्रमांक के बराबर होता है

(d) कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होता है 

Ans:- (b) 


96. किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान और द्रव्यमान संख्या के अंतर को कहते हैं

(a) परमाणु क्रमांक 

(b) परमाणु संख्या 

(c) द्रव्यमान क्षति

(d) इलेक्ट्रॉन की संख्या

Ans:- (c) 


97. निम्न युग्मों में से कौन-सा एक कण प्रतिकण युग्म है?

(a) इलेक्ट्रॉन - पोजिट्रॉन

(b) प्रोटॉन न्यूट्रॉन

(c) फोटॉन - इलेक्ट्रॉन

(d) न्यूट्रॉन न्यूट्रिनो

Ans:- (a) 


98. किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति निर्भर करती है-

(a) आवेश पर

(b) इलेक्ट्रॉन पर

(c) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर

(d) प्रोटॉन पर

Ans:- (c) 


99. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार परमाणु ......... को बनाने के लिए लघु पूर्ण संख्याओं के अनुपात में संयोजित होते हैं।

(a) प्रोटॉनों

(b) अणुओं

(c) न्यूट्रॉनों

(d) यौगिकों

Ans:- (d) 




1 2 3 ...
NEXT