4. समस्थानिक, समभारिक एवं समन्यूट्रानिक
|
1. किसी तत्व के समस्यानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) फोटॉन
Ans:- (b)
2. किसी तत्व के दो समस्थानिक किन गुणों में भिन्न होते हैं?
(a) न्यूट्रॉन संख्या व द्रव्यमान संख्या
(b) न्यूट्रॉन संख्या व परमाणु संख्या
(c) प्रोटॉन संख्या व इलेक्ट्रॉन संख्या
(d) परमाणु द्रव्यमान व परमाणु संख्या
Ans:- (a)
3. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans:- (b)
4. निम्नांकित में से कौन हाइड्रोजन का आइसोटोप नहीं है?
(a) प्रोटियम
(b) डयूटीरियम
(c) ट्रीटियम
(d) ट्रेन्सियम
Ans:- (d)
5. 17Cl35 तथा 17Cl37 क्या हैं?
(a) समावयवी
(b) समस्थानिक
(c) समाकृतिक
(d) समभारिक
Ans:- (b)
6. सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं?
(a) यूरेनियम
(b) हाइड्रोजन
(c) सीजियम
(d) लेड
Ans:- (c)
7. सीजियम के समस्थानिकों की संख्या है-
(a) 15
(b) 17
(c) 23
(d) 36
Ans:- (d)
8. वैसे नाभिक जिनमें न्यूट्रॉनों की संख्या समान, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न हो, कहलाते हैं-
(a) समइलेक्ट्रॉनिक
(b) समभारिक
(c) समस्थानिक
(d) समन्यूट्रॉनिक
Ans:- (d)
9. आइसोटोन (Isotones) होते हैं-
(a) समान संख्या में प्रोटॉन
(b) समान संख्या में न्यूट्रॉन
(c) समान संख्या में न्यूक्लियान
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
10. समन्यूट्रॉनिक (Isotones) होते हैं- जिनमें-
(a) परमाणु क्रमांक समान तथा परमाणु भार भिन्न
(b) परमाणु क्रमांक भिन्न तथा परमाणु भार समान
(c) परमाणु क्रमांक एवं परमाणु भार दोनों भिन्न
(d) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार भिन्न किन्तु न्यूट्रॉन की संख्या समान
Ans:- (d)
11. 36Kr86 तथा 37Rb87 क्या कहलाते हैं?
(a) समइलेक्ट्रॉनिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) समस्थानिक
Ans:- (c)
12. 15P31 तथा 14Si30 हैं
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समइलेक्ट्रॉनिक
(d) समन्यूट्रॉनिक
Ans:- (d)
13. वे आयन जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है, कहलाते हैं-
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) समइलेक्ट्रॉनिक
Ans:- (d)
14. Al3+ किसके साथ समइलेक्ट्रॉनिक है?
(a) Cl-
(b) Al
(c) S--
(d) F-
Ans:- (d)
15. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं?
(a) अल्फा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) एक्स किरण
Ans:- (b)
16. ट्राइटियम (T) में प्रोटॉन (p) और न्यूट्रॉन (n) की संख्या क्रमशः क्या है?
(a) 1p व 1n
(b) 1p व 2n
(c) 1p व 3n
(d) 2p व 1n
Ans:- (b)
17. हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को कहते हैं-
(a) ड्यूटरियम
(b) प्रोटियम
(c) रेडियम
(d) ट्राइटियम
Ans:- (d)
18. 8O16, 8O17 तथा 8O18 की क्या कहते हैं?
(a) समस्थानिक
(b) समघटक
(c) समदाबी
(d) समन्यूट्रॉनिक
Ans:- (a)
19. चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है?
(a) यूरेनियम
(b) प्लूटोनियम
(c) थोरियम
(d) कार्बन
Ans:- (a)
20. परिसंचरण तंत्र (Circulatory system) में रक्त के थक्के की स्थिति का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है?
(a) Na-24
(b) Co-60
(c) As-74
(d) I-131
Ans:- (a)
21. रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है?
(a) फॉस्फोरस-32
(b) कोबाल्ट-60
(c) आयोडीन-131
(d) सोडियम-24
Ans:- (b)
22. 3Li7 तथा 4Be8 हैं
(a) आइसोटोप
(b) आइसोबार
(c) आइसोटोन
(d) आइसोमर
Ans:- (c)
23. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म समइलेक्ट्रॉनी आयन निरूपित करता है?
(a) Na+, K+
(b) K+, Mg2+
(c) Mg2+, Ca2+
(d) Ca2+, S²-
Ans:- (d)
24. निम्नलिखित में समन्यूट्रॉनिक समूह है-
(a) 6C12, 7N14, 8O16
(b) 6C12, 7N14, 8O18
(c) 6C12, 7N15, 8O16
(d) 6C14, 7N15, 8O16
Ans:- (d)
25. 18Ar40, 19K40 तथा 20Ca40 हैं-
(a) समइलेक्ट्रॉनिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) समस्थानिक
Ans:- (b)
26. तत्वों का कौन-सा युग्म समभारिक परमाणु वाला है?
(a) 1H1 और 1H³
(b) 1H1 और 1H²
(c) 6C12 और 6C14
(d) 18Ar40 और 20Ca40
Ans:- (d)
27. किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें-
(a) न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होती है।
(b) प्रोटॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।
(c) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या वही होती है।
(d) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या भिन्न होती है।
Ans:- (b)
28. कार्बन के कुल कितने प्राकृतिक समस्थानिक होते हैं?
(a) 3
(b) 5
(c) 2
(d) 4
Ans:- (a)
0 Comments