3. रेडियोसक्रियता
|
1. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी?
(a) रदरफोर्ड
(b) हेनरी बेक्वेरेल
(c) रोएंटजेन
(d) आइंस्टाइन
Ans:- (b)
2. रेडियोसक्रियता किसका गुण है?
(a) इलेक्ट्रानों का
(b) प्रोटॉनों का
(c) न्यूट्रॉनों का
(d) नाभिक का
Ans:- (d)
3. रेडियोसक्रिय परिवर्तन में भाग लेता है-
(a) परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रॉन
(b) परमाणु के कोर इलेक्ट्रॉन
(c) परमाणु का नाभिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
4. रेडियोधर्मिता का यूनिट क्या है?
(a) एंग्स्ट्रम
(b) कैंडेला
(c) फर्मी
(d) क्यूरी
Ans:- (d)
5. रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन करते हैं?
(a) पराबैंगनी किरणों का
(b) α, β तथा γ का विकिरण
(c) रेडियो तरंगें
(d) अवरक्त तरंगें
Ans:- (b)
6. अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की?
(a) डाल्टन
(b) रॉन्टजन
(c) रदरफोर्ड
(d) विलार्ड
Ans:- (c)
7. नाभिक से निकलने वाले विकिरणों में किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है?
(a) अल्फा किरणों की
(b) बीटा किरणों की
(c) गामा किरणों की
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
8. अल्फा (α) किरणें हैं-
(a) H+ आयन
(b) He++ आयन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) प्रोटॉन
Ans:- (b)
9. अल्फा किरणों पर उपस्थित आवेश है-
(a) दो इकाई धन आवेश
(b) इकाई ऋण आवेश
(c) इकाई धन आवेश
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
10. β-किरणें बनी होती है-
(a) धन आवेशित कणों से
(b) ऋण आवेशित कणों से
(c) उदासीन कणों से
(d) इनमें से किसी से नहीं
Ans:- (b)
11. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है?
(a) अल्फा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) एक्स किरण
Ans:- (b)
12. इलेक्ट्रॉन का समरूप कौन है?
(a) α-कण
(b) β-कण
(c) γ-कण
(d) H-परमाणु
Ans:- (b)
13. β-किरणें किस प्रकार का आवेश वहन करता है?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य आवेश
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
14. γ-किरणें किससे बनी होती हैं?
(a) मेसॉन कण
(b) न्यूट्रिनों कण
(c) हिग्स बोसॉन
(d) विद्युत् चुंबकीय तरंगें
Ans:- (d)
15. गामा किरणें क्या होती है?
(a) बाहरी अन्तरिक्ष से आने वाले आवेशित कण
(b) बाहरी अन्तरिक्ष से आने वाले अनावेशित उच्च ऊर्जा युक्त किरणें
(c) रेडियोसक्रिय पदार्थों द्वारा उत्सर्जित उच्च ऊर्जा युक्त किरणें
(d) रेडियोसक्रिय पदार्थों द्वारा उत्सर्जित अनावेशित कण
Ans:- (c)
16. निम्नलिखित में से किस किरण की वेधन क्षमता सबसे अधिक है?
(a) α-किरणों की
(b) β-किरणों की
(c) γ-किरणों की
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
17. समस्त रेडियोसक्रिय पदार्थ क्षय होने के पश्चात् किसमें अंतिम रूप से बदल जाते हैं?
(a) कोरेण्डम
(b) सीसा
(c) कैडमियम
(d) जस्ता
Ans:- (b)
18. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन-सी है?
(a) α-किरण
(b) X-किरण
(c) γ-किरण
(d) β-किरण
Ans:- (a)
19. किस रेडियोएक्टिव तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के देश के नाम पर रखा गया है?
(a) रेडियम
(b) यूरेनियम
(c) पोलोनियम
(d) पेलेडियम
Ans:- (c)
20. निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है?
(a) एस्टेटिन
(b) फ्रान्सियम
(c) ट्राइटियम
(d) जर्कोनियम
Ans:- (d)
21. विघटनाभिक (रेडियोधर्मी) वस्तुओं को किससे बने पात्र में रखना चाहिए?
(a) Pb
(b) इस्पात
(c) Fe
(d) Al
Ans:- (a)
22. किसी परमाणु के स्थायी नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या होती है-
(a) न्यूट्रॉन की संख्या के बराबर
(b) न्यूट्रानों की संख्या से अधिक
(c) न्यूट्रॉनों की संख्या से कम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
23. किस वैज्ञानिक ने गामा किरणों की खोज की?
(a) विलार्ड
(b) रदरफोर्ड
(c) रॉन्टजन
(d) डाल्टन
Ans:- (a)
24. निम्न में कौन रेडियोसक्रिय किरण हीलियम नाभिक के समकक्ष होता है?
(a) अल्फा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
25. निम्न में से किसके उत्सर्जन से समभारिक (Isobars) का निर्माण होता है?
(a) अल्फा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) एक्स किरण
Ans:- (b)
26. निम्नलिखित में से किस किरण की आयनन क्षमता सबसे कम होती है?
(a) α-किरणों की
(b) β-किरणों की
(c) γ-किरणों की
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
27. निम्नलिखित में से किस किरण की आयनन क्षमता सबसे अधिक होती है?
(a) α-किरणों की
(b) β-किरणों की
(c) γ-किरणों की
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
28. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्राकृतिक रेडियोसक्रियता नहीं दर्शाता है?
(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) एलुमिनियम
(d) पोलोनियम
Ans:- (c)
29. नाभिकीय विखंडन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) बोरॉन
(b) भारी पानी
(c) यूरेनियम
(d) प्लूटोनियम
Ans:- (a)
30. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से किसी तत्व का परमाणु क्रमांक एक बढ़ता है?
(a) अल्फा कण
(b) बीटा कण
(c) प्रोटॉन
(d) न्यूट्रॉन
Ans:- (b)
31. समान ऊर्जा की अल्फा किरणों की तुलना में बीटा किरणों की वेधन क्षमता अधिक होती है, क्योंकि-
(a) β-किरणें ऋण आवेशित इलेक्ट्रॉनों की बनी होती है।
(b) β-किरणों का द्रव्यमान नगण्य होने से उनका वेग अधिक होता है।
(c) α-किरणें धन आवेशित होती है तथा उन पर 2 मात्रक आवेश होता है।
(d) इलेक्ट्रॉन अभ्र (Electron Cloud) द्वारा β-किरणें प्रतिकर्षित होती है, जबकि α-किरणें आकर्षित होती है।
Ans:- (b)
32. एक β-कण के उत्सर्जन से परमाणु संख्या तथा परमाणु द्रव्यमान में क्या परिवर्तन होता है?
(a) परमाणु क्रमांक में 1 की वृद्धि व परमाणु द्रव्यमान अपरिवर्तित
(b) परमाणु क्रमांक में 1 की कमी व परमाणु द्रव्यमान अपरिवर्तित
(c) परमाणु क्रमांक अपरिवर्तित व परमाणु द्रव्यमान में 1 की वृद्धि
(d) परमाणु क्रमांक अपरिवर्तित व परमाणु द्रव्यमान में 1 की कमी
Ans:- (a)
33. एक α-कण के उत्सर्जन से परमाणु क्रमांक और परमाणु द्रव्यमान में क्या परिवर्तन होता है?
(a) परमाणु क्रमांक में 1 की वृद्धि व परमाणु द्रव्यमान अपरिवर्तित
(b) परमाणु क्रमांक में 1 की कमी व परमाणु द्रव्यमान अपरिवर्तित
(c) परमाणु क्रमांक में 2 की कमी व परमाणु द्रव्यमान में 4 की वृद्धि
(d) परमाणु क्रमांक में 2 तथा परमाणु द्रव्यमान में 4 की कमी
Ans:- (d)
0 Comments