2. परमाणु संरचना
|
1. परमाणु अभाज्य है, यह निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावित किया था?
(a) डाल्टन
(b) बर्जीलियस
(c) रदरफोर्ड
(d) आवोगाद्रो
Ans:- (a)
2. पदार्थ का परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया?
(a) रदरफोर्ड
(b) डाल्टन
(c) यॉमसन
(d) नील्स बोर
Ans:- (b)
3. परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था?
(a) रदरफोर्ड
(b) डॉल्टन
(c) आइन्सटीन
(d) थॉमसन
Ans:- (a)
4. परमाणु के नाभिक का आकार होता है-
(a) 10-5 m
(b) 10-9 m
(c) 10-10 m
(d) 10-15 m
Ans:- (d)
5. रदरफोर्ड के α-कणों के प्रयोग ने सर्वप्रथम दिखाया कि परमाणु में होता है-
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) नाभिक
(d) न्यूट्रॉन
Ans:- (c)
6. रदरफोर्ड का पतले स्वर्ण पर्ण पर अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में से किसकी खोज के लिए उत्तरदायी है?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोट्रॉन
(c) परमाणु नाभिक
(d) न्यूट्रॉन
Ans:- (c)
7. रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध किया?
(a) सभी पदार्थ में परमाणु
(b) परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन
(c) परमाणुओं में न्यूट्रॉन
(d) परमाणुओं में न्यूक्लियस
Ans:- (d)
8. नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी-
(a) थॉमसन
(b) रदरफोर्ड
(c) बोहर
(d) जेम्स चैडविक
Ans:- (b)
9. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन-से हैं?
(a) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा आयन
(b) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोटियम, ड्यूटिरियम तथा ट्राइटियम
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रिनोस तथा आयन
Ans:- (b)
10. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं-
(a) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन एवं α-कण
(c) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
Ans:- (a)
11. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इनमें सभी
Ans:- (c)
12. निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) पॉजिट्रॉन
Ans:- (c)
13. वर्ष 1897 में इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?
(a) जे. जे. थॉमसन
(b) टी. ए. एडिसन
(c) निकोलस टेस्ला
(d) आइजक न्यूटन
Ans:- (a)
14. सबसे पहले इलेक्ट्रॉन के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया?
(a) थॉमसन
(b) मिलीकन
(c) रदरफोर्ड
(d) कूलॉम
Ans:- (b)
15. निम्नलिखित में से वह कण कौन-सा है जो ऋणात्मक रूप से आवेशित होता है?
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) पोजिट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन
Ans:- (d)
16. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?
(a) थॉमसन
(b) डी ब्रोग्ली
(c) रदरफोर्ड
(d) बोहर
Ans:- (b)
17. किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा-
(a) ऋणात्मक नहीं हो सकती
(b) का शून्य से अधिक कोई भी मूल्य हो सकता है
(c) कभी धनात्मक नहीं हो सकती
(d) सदा धनात्मक होती है
Ans:- (d)
18. प्रोटॉन की खोज किसने की?
(a) गोल्डस्टीन
(b) चैडविक
(c) थॉमसन
(d) फैराडे
Ans:- (a)
19. प्रोटॉन पर आवेश ……. पर आवेश के बराबर है।
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) एल्फा कण
(c) न्यूट्रॉन
(d) पॉजीट्रॉन
Ans:- (b)
20. न्यूट्रॉन का पता लगाने वाले वैज्ञानिक का नाम है-
(a) चैडविक
(b) बोहर
(c) फर्मी
(d) रदरफोर्ड
Ans:- (a)
21. निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है?
(a) लीथियम
(b) हाइड्रोजन
(c) ट्राइटियम
(d) हीलियम
Ans:- (a)
22. पोजिट्रॉन के खोजकर्ता हैं-
(a) चैडविक
(b) युकावा
(c) एण्डरसन
(d) रदरफोर्ड
Ans:- (c)
23. परमाणु संरचना का मॉडल किसने विकसित किया?
(a) एल्फ्रेड नोबेल
(b) फैराडे
(c) बोह्र तथा रदरफोर्ड
(d) वोल्टा
Ans:- (c)
24. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है?
(a) α-कण
(b) β-कण
(c) γ-किरण
(d) X- किरण
Ans:- (a)
25. स्वर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की?
(a) α
(b) β
(c) γ
(d) X-किरण
Ans:- (a)
26. किसी पतली स्वर्ण पर्णिका (पन्नी) से α-कणों का प्रकीर्णन किसकी उपस्थिति का संकेत करता है?
(a) किसी परमाणु के अंदर इलेक्ट्रॉन
(b) किसी परमाणु के अंदर प्रोटॉन
(c) किसी परमाणु के केन्द्र में धनावेशित नाभिक
(d) स्वर्ण के समस्थानिक
Ans:- (c)
27. परमाणु में कौन से मूल कण समान संख्या में स्थित होते हैं?
(a) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
Ans:- (b)
28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी तत्व के परमाणु क्रमांक को सबसे सही निर्धारित करता है?
(a) प्रोटॉनों की संख्या
(b) प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(c) आयनों की संख्या
(d) न्यूक्लिऑनों की संख्या
Ans:- (a)
29. एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?
(a) -1.6 x 10-19C
(b) +1.6 x 10-19C
(c) -1.6 x 1019C
(d) +1.6 x 1019C
Ans:- (a)
30. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायन) में प्रोटॉनों की संख्या क्या है?
(a) तत्व के परमाणु क्रमांक से अधिक
(b) तत्व के परमाणु क्रमांक से कम
(c) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से अधिक
(d) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से कम
Ans:- (d)
31. 'मेसॉन' के खोजकर्ता हैं-
(a) पाउली
(b) चैडविक
(c) युकावा
(d) थॉमसन
Ans:- (c)
32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक परमाणु का भाग नहीं है?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) फोटॉन
Ans:- (d)
33. किसी तत्व की परमाणु संहति, निम्नलिखित में से किसकी संख्या के योग के बराबर होती है?
(a) केवल इलेक्ट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या के
(b) केवल प्रोटॉनों और न्यूटोंनों की संख्या के
(c) केवल इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या के
(d) इलेक्ट्रॉनों, प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या के
Ans:- (b)
34. किसी तत्व का सर्वाधिक मौलिक अभिलक्षण निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) गलनांक
(b) परमाणु क्रमाक
(c) रंग
(d) परमाणु भार
Ans:- (b)
35. परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है-
(a) O-16
(b) N-14
(c) C-12
(d) H-1
Ans:- (c)
36. किसी तत्व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं-
(a) परमाणु द्रव्यमान पर
(b) परमाणु संख्या पर
(c) द्रव्यमान संख्या पर
(d) परमाणु भार पर
Ans:- (b)
37. एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वान्टम संख्याएँ आपस में समान नहीं हो सकती है। यह नियम निम्न में से किस वैज्ञानिक से सम्बन्धित है?
(a) हुण्ड
(b) पाऊली
(c) फैराडे
(d) आरहेनियस
Ans:- (b)
38. आण्विक कक्षा का अभिन्यास किससे नियंत्रित होता है?
(a) दिगंशी क्वान्टम संख्या
(b) प्रचक्रण क्वान्टम संख्या
(c) चुम्बकीय क्वान्टम संख्या
(d) मुख्य क्वान्टम संख्या
Ans:- (c)
39. जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्या पाया जाता है?
(a) एक जैसा चक्रण
(b) विपरीत चक्रण
(c) एक जैसा अथवा विपरीत चक्रण
(d) कोई चक्रण नहीं
Ans:- (b)
40. "इलेक्ट्रॉन तब तक युग्मित नहीं होते, जब तक कि उनके लिए प्राप्त रिक्त कक्षक समाप्त न हो जाय" यह सिद्धान्त कहलाता है-
(a) हुण्ड का नियम
(b) पाउली का नियम
(c) ऑफबाऊ का सिद्धान्त
(d) हाइजेनबर्ग का सिद्धान्त
Ans:- (a)
41. अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया-
(a) आइन्सटीन
(b) हाइजेनबर्ग
(c) रदरफोर्ड
(d) पाउली
Ans:- (b)
42. किसी नाभिक का परमाणु क्रमांक Z है तथा इसकी द्रव्यमान संख्या M है। नाभिक में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होगी?
(a) M + Z
(b) M - Z
(c) M × Z
(d) M ÷ Z
Ans:- (b)
43. परमाण्विक संख्या Z एवं द्रव्यमान संख्या A के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है-
(a) Z
(b) A + Z
(c) A
(d) A - Z
Ans:- (a)
44. एक तत्व में इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमशः 18 तथा 20 है। इस तत्व की द्रव्यमान संख्या है-
(a) 22
(b) 2
(c) 38
(d) 20
Ans:- (c)
45. एक परमाणु में 9 इलेक्ट्रॉन, 9 प्रोटॉन व 10 न्यूट्रॉन हैं। उसकी द्रव्यमान संख्या होगी-
(a) 9
(b) 10
(c) 18
(d) 19
Ans:- (d)
46. एक तत्व के परमाणु में 19 प्रोटॉन व 20 न्यूट्रॉन हैं। इसकी द्रव्यमान संख्या होगी-
(a) 39
(b) 19
(c) 20
(d) 12
Ans:- (a)
47. 88Ra226 के नाभिक में न्यूट्रॉन और प्रोटॉन की संख्या क्रमशः हैं
(a) 138 एवं 88
(b) 88 एवं 138
(c) 226 एवं 88
(d) 88 एवं 226
Ans:- (a)
48. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं?
(a) 6
(b) 12
(c) 18
(d) 0
Ans:- (a)
49. तत्व A की परमाणु संख्या 13 है। इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी-
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Ans:- (d)
50. परमाणु संख्या 17 एवं द्रव्यमान संख्या 35 के एक क्लोरीन परमाणु के नाभिक में होते हैं-
(a) 18 प्रोटॉन
(b) 18 न्यूट्रॉन
(c) 35 प्रोटॉन
(d) 35 न्यूट्रॉन
Ans:- (b)
BACK
|
1 | 2 | 3 | ... |
0 Comments