III. गरमपंथी / उग्रवादी चरण (1905 ई. - 1917 ई.)
|
1. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1905-1917 की अवधि को कहा जाता है-
(a) उदारवादी चरण
(b) उग्रवादी चरण
(c) गांधी युग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
2. लार्ड कर्जन के शासनकाल का सबसे मूर्खतापूर्ण कार्य जिसने उग्र राष्ट्रीयता को जन्म दिया, क्या था?
(a) 1899 का कलकत्ता नगर निगम अधिनियम
(b) 1904 का भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
(c) 1904 का प्रशासकीय गोपनीयता अधिनियम
(d) 1905 का बंगाल विभाजन
Ans:- (d)
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थी-
(a) सरोजनी नायडू
(b) भीखाजी कामा
(c) ऐनी बेसेंट
(d) विजयलक्ष्मी पंडित
Ans:- (c)
4. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था?
(a) लार्ड कर्जन
(b) लार्ड डफरिन
(c) लार्ड हार्डिंग
(d) लार्ड मिण्टो
Ans:- (a)
5. गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे-
(a) पी. मित्रा
(b) हरदयाल
(c) बी.जी. तिलक
(d) बिपिन चन्द्र पाल
Ans:- (b)
6. 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा' - यह किसने कहा?
(a) अरविंद घोष
(b) महात्मा गांधी
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) बाल गंगाधर तिलक
Ans:- (d)
7. मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था?
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935
(d) 1942
Ans:- (a)
8. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य नाम है-
(a) संसद अधिनियम
(b) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(c) मॉर्ले-मिण्टो सुधार
(d) न्यायपालिका अधिनियम
Ans:- (c)
9. सांप्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई?
(a) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम
(b) 1909 का मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स
(c) 1919 का मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिफॉर्म्स
(d) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
Ans:- (b)
10. भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है?
(a) मोतीलाल नेहरु
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) बाल गंगाधर तिलक
Ans:- (d)
11. 'भारतीय क्रांति की जननी' (Mother of Indian Revolution) किसे कहा गया है?
(a) श्रीमती एनी बेसेन्ट
(b) स्नेहलता वाडेकर
(c) सरोजिनी नायडू
(d) मैडम भीखाजी रुस्तम कामा
Ans:- (d)
12. मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 ई. में हुई थी। उस समय उसके उद्देश्यों में कौन-सी बात शामिल नहीं थी?
(a) द्विराष्ट्र सिद्धान्त
(b) भारत का सांप्रदायिक विभाजन
(c) पाकिस्तान की मांग
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
13. 1916 ई. में मद्रास में होमरुल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थे?
(a) महात्मा गांधी
(b) टी. प्रकाशम
(c) एनी बेसेंट
(d) सी. राजगोपालाचारी
Ans:- (c)
14. भारतीय इतिहास में 1912 का ऐतिहासिक महत्व क्या था?
(a) महात्मा गांधी की मृत्यु
(c) राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरण
(b) बंगाल विभाजन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
15. अनुशीलन समिति संबद्ध है-
(a) वी.डी. सावरकर
(b) भगत सिंह
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) दादाभाई नौरोजी
Ans:- (a)
16. किस गवर्नर जनरल ने 1911 में भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की?
(a) लार्ड माउंटबेटन
(b) लार्ड कैनिंग
(c) लाई हार्डिंग
(d) वारेन हेस्टिंग्स
Ans:- (c)
17. लंदन में 13 मार्च को सर माईकल ओ डायर को गोली से मारा गया-
(a) मदन लाल धींगड़ा
(b) एम.पी.टी. आचार्य
(c) वी.डी. सावरकर
(d) उधम सिंह
Ans:- (d)
18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था?
(a) 1908 ई. में
(b) 1905 ई. में
(c) 1907 ई. में
(d) 1906 ई. में
Ans:- (c)
19. मुस्लिम लीग की स्थापना का श्रेय जाता है-
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) सैयद अहमद खां
(c) सलीमुल्ला
(d) खान अब्दुल गफ्फार खां
Ans:- (c)
20. बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
(b) सी.आर. दास ने
(c) सुभाष चन्द्र बोस ने
(d) अरुणा आसफ अली ने
Ans:- (a)
21. बंगाल विभाजन (1905) के पीछे ब्रिटिश सरकार का उद्देश्य क्या था?
(a) बंगाल में अकाल के कारण उत्पन्न आर्थिक अव्यवस्था को दूर करना
(b) बंगाल में मुसलमानों के हितों की रक्षा करना
(c) बंगाल में बढ़ते हुए राष्ट्रवाद को दबाना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (c)
22. कांग्रेस-लीग समझौता (लखनऊ समझौता, 1916) का दूरगामी परिणाम क्या हुआ?
(a) भारत का विभाजन तथा पाकिस्तान का निर्माण
(b) दोनों संस्थाओं ने मिलकर स्वतंत्रता के लिए प्रयास किया
(c) हिन्दू-मुस्लिम एकता को बल मिला
(d) ब्रिटिश सरकार की फूट डालो व राज करो की नीति असफल हुई
Ans:- (a)
23. 1907 में हुए कांग्रेस के उदारवादी व उग्रवादी नेताओं के बीच संघर्ष एवं मतभेद का क्या कारण था?
(a) लोकमान्य तिलक का अपमान
(b) राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव
(c) बंग-भंग विरोधी आंदोलन की असफलता
(d) बंग-भंग विरोधी आंदोलन की कार्यवाही पर मतभेद
Ans:- (b)
24. किसने कहा था: 'कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था'?
(a) लार्ड डफरिन
(b) सैयद अहमद
(c) लार्ड कर्जन
(d) लाला लाजपत राय
Ans:- (d)
25. 'निष्क्रिय विरोध' (Passive Resistance) के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(a) महात्मा गांधी
(b) विपिन चन्द्र पाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) अरविन्द घोष
Ans:- (d)
26. बंगाल 1905 में विभाजित हुआ जिसके विरोधु के फलस्वरूप यह पुनः एकीकृत हुआ-
(a) 1906 ई. में
(b) 1916 ई. में
(c) 1911 ई. में
(d) 1909 ई. में
Ans:- (c)
27. बंगाल का विभाजन हुआ-
(a) 15 अगस्त, 1905
(b) 15 सितम्बर, 1905
(c) 15 अक्तूबर, 1905
(d) 15 नवम्बर, 1905
Ans:- (c)
28. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से संबंधित था?
(a) अरविन्द घोष
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) जी. के. गोखले
(d) एस. एन. बनर्जी
Ans:- (a)
29. निम्न में कौन उग्रपंथी नहीं था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) मदन लाल
(c) ऊधम सिंह
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans:- (d)
30. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आया-
(a) 1906 के बाद
(b) 1909 के बाद
(c) 1914 के बाद
(d) 1919 के बाद
Ans:- (a)
31. भारत में उग्र राष्ट्रीयता के जन्मदाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना को प्रकट करनेवाले प्रथम भारतीय थे-
(a) लाला लाजपत राय
(b) बिपिन चन्द्र पाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Ans:- (c)
32. निम्नलिखित में से किसने गाड़ी पर यह मानकर बम फेंका था कि उसमें मुजफ्फरपुर के न्यायाधीश किंग्सफोर्ड बैठे थे?
(a) लाला लाजपत राय और अजीत सिंह
(b) बिपिन चन्द्र पाल और अरविंद घोष
(c) खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी
(d) राजनारायण बोस और अश्विनी कुमारदत्त
Ans:- (c)
33. निम्नलिखित में से कौन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए?
(a) लाला लाजपत राय
(b) अगरकर
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) अरविंदो घोष
Ans:- (d)
34. बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरु की गई साप्ताहिक पत्रिका कौन-सी थी?
(a) यंग इंडिया
(b) केसरी
(c) कामरेड
(d) अल हिलाल
Ans:- (b)
35. 'शेर-ए-पंजाब/पंजाब केसरी' किसका उपनाम है?
(a) विपिन चन्द्र पाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) सरदार भगत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
36. 'अल हिलाल' समाचार पत्र किसके द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरु किया गया था?
(a) मोहम्मद अली
(b) महात्मा गांधी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सैयद अहमद खां
Ans:- (c)
37. स्वदेशी आंदोलन शुरु किया गया था-
(a) बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में
(b) भारतीय माल के उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए
(c) जालियांवाला बाग में भारतीयों की हत्या के विरोध में
(d) भारत में एक उत्तरदायी सरकार बना सकने में ब्रिटिश सरकार की असफलता के कारण
Ans:- (a)
38. 1907 के कांग्रेस के सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) डॉ. रास बिहारी घोष
(b) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
Ans:- (a)
39. 'अनुशीलन समिति' थी-
(a) नारी उत्थान के प्रति समर्पित
(b) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
(c) मजदूरों के कल्याण में रुचि रखने वाली
(d) एक क्रांतिकारी संगठन
Ans:- (d)
40. 1906 में मिण्टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की-
(a) मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन वर्ग
(b) सुंयुक्त निर्वाचन वर्ग
(c) हिन्दुओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के लिए
(d) मुसलमानों को मनोनयन द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए
Ans:- (a)
41. निम्नलिखित में से किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) अरविन्द घोष
(d) दादाभाई नौरोजी
Ans:- (d)
42. 1908 में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई-
(a) 5 वर्ष की
(b) 6 वर्ष की
(c) 7 वर्ष की
(d) 8 वर्ष की
Ans:- (b)
43. बिहार, बंगाल से अलग हुआ-
(a) 1910 में
(b) 1912 में
(c) 1921 में
(d) 1947 में
Ans:- (b)
44. गदर पार्टी की स्थापना हुई, वर्ष-
(a) 1907 में
(b) 1913 में
(c) 1917 में
(d) 1920 में
Ans:- (b)
45. किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी?
(a) सैय्यद अहमद खां
(b) मोहम्मद इकबाल
(c) नवाब सलीमुल्लाह खां
(d) आगा खान
Ans:- (c)
46. गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण क्या था?
(a) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
(b) कामगाटामारू घटना
(c) प्रथम विश्वयुद्ध का शुरू होना
(d) कर्तार सिंह सराभा को फांसी
Ans:- (c)
47. किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके?
(a) कांग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन
(b) 1920 का बंबई में होनेवाला ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन अधिवेशन
(c) 1918 में होनेवाला यू.पी. किसान सभा
(d) 1938 में नागपुर का संयुक्त ए.आई.टी.यू.सी.
Ans:- (a)
48. वारीन्द्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने एक गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया-
(a) अनुशीलन समिति
(b) स्वदेशी बांधव समिति
(c) व्रती समिति
(d) साधना समाज
Ans:- (a)
49. किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्ष गीत बना 'वंदे मातरम्'?
(a) चम्पारण
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) स्वदेशी आंदोलन
Ans:- (d)
50. अतिवादियों व उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी निम्न में से कौन था?
(a) एनी बेसेंट
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) मैडम कामा
(d) फिरोजशाह मेहता
Ans:- (a)
51. निम्नलिखित में से किसे भारतीय 'अशांति के जनक' के रूप में जाना जाता है?
(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) महात्मा गांधी
Ans:- (c)
52. राष्ट्रीय आंदोलन की अवधि में जिस घटना ने मतभेद के बीज बोये एवं अन्ततः देश का विभाजन कराया, थी-
(a) वर्ष 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना
(b) वर्ष 1905 में बंगाल का विभाजन
(c) गांधीजी द्वारा खिलाफत आंदोलन को समर्थन
(d) विधानसभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्रों व स्थानों का आरक्षण
Ans:- (d)
53. 'अभिनव भारत' नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापना की थी?
(a) आर.जी. भण्डारकर ने
(b) वी.डी. सावरकर ने
(c) सी.आर. दास ने
(d) सरदार भगत सिंह ने
Ans:- (b)
54. किसने मोहम्मद अली जिन्ना को 'हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत' कहा था?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) अरुणा आसफ अली
(c) राजकुमारी अमृत कौर
(d) एनी बेसेंट
Ans:- (a)
55. 'लाल-बाल-पाल' त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) बिपिन चन्द्र पाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
56. वर्ष 1909 में मैडम भीकाजी रुस्तम कामा पेरिस में निम्नलिखित में से कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थी?
(a) वंदे मातरम
(b) स्वराज
(c) स्वाभिमान
(d) पैट्रियट
Ans:- (d)
57. महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरंभ करने का श्रेय किसको प्राप्त है?
(a) वल्लभभाई पटेल
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) शिवाजी
(d) विपिन चन्द्र पाल
Ans:- (b)
58. कांग्रेस की प्रार्थना और याचिका की नीति अंततोगत्वा समाप्त हो गई-
(a) अरविंद घोष के नेतृत्व में
(b) बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में
(c) लाला लाजपत राय के नेतृत्व में
(d) महात्मा गांधी के नेतृत्व में
Ans:- (b)
59. सूरत की फूट (1907) के बाद कांग्रेस किसके हाथ में आ गई?
(a) गरम दल वालों के
(b) नरम दल वालों के
(c) उग्रवादियों के
(d) निष्क्रिय हो गई
Ans:- (b)
60. 'राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है' यह कथन किसका है?
(a) मोतीलाल नेहरु
(b) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(c) अरविंद घोष
(d) महात्मा गांधी
Ans:- (c)
61. राष्ट्रीय शोक दिवस कब मनाया गया था?
(a) महात्मा गांधी की मृत्यु के दिन
(b) भारत विभाजन के दिन
(c) बंगाल विभाजन लागू होने के दिन
(d) कांग्रेस विभाजन के दिन
Ans:- (c)
62. किसने कहा था, "तिलक भारतीय अशांति के जनक हैं?
(a) वी. चिरोल
(b) लुई फिशर
(c) वेब मिलर
(d) लॉर्ड रीडिंग
Ans:- (a)
63. मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया?
(a) 1908
(b) 1909
(c) 1907
(d) 1911
Ans:- (a)
64. लॉर्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया?
(a) 1911
(b) 1904
(c) 1906
(d) 1907
Ans:- (a)
65. वर्ष 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच किसने समझौता कराया था?
(a) बी.जी. तिलक
(b) जी.के. गोखले
(c) एनी बेसेंट
(d) जे.एल. नेहरु
Ans:- (c)
66. निम्नलिखित में किस एक ने 1916 में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में अध्यक्षता की थी?
(a) अम्बिका चरण मजुमदार
(b) लाला लाजपत राय
(c) मोती लाल नेहरु
(d) एनी बेसेंट
Ans:- (a)
67. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में 16 अक्तूबर, 1905 निम्नलिखित कारणों में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) कलकत्ता के टाउन हॉल में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक घोषणा की गई थी
(b) इस दिन आधिकारिक रूप से बंग-भंग (बंगाल विभाजन) लागू हुआ
(c) नौरोजी ने घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लक्ष्य स्वराज्य है
(d) लोकमान्य तिलक ने पूना में विदेशी आंदोलन प्रारंभ किया
Ans:- (b)
68. निम्नलिखित में से कौन-सा साधन उग्रवादियों से संबंधित नहीं है?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) पाश्चात्य शिक्षा का विरोध एवं राष्ट्रीय शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना
(c) सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करना तथा शासन तंत्र को अस्त-व्यस्त कर देना
(d) विदेशी वस्तुओं, सरकारी नौकरियों, प्रतिष्ठानों, उपाधियों तथा संस्थाओं का बहिष्कार एवं सरकार के साथ असहयोग
Ans:- (a)
69. निम्नलिखित में से एक ने युद्ध के समय भारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को, जिसे 1915 में पंजाब के गदर के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया था, शांति के समय भी जारी रखना चाहा था-
(a) लार्ड कारमाइकल
(b) सर रेजिनाल्ड कैडॉक
(c) लाई हार्डिंग
(d) विलियम बैंटिक
Ans:- (c)
70. होमरूल आंदोलन, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नये चरण के आरंभ का द्योतक था, क्योंकि-
(a) इसने देश के सामने स्वशासन की एक ठोस योजना रखी
(b) आंदोलन का नेतृत्व गांधीजी के हाथ में आ गया
(c) इसने अतिवादियों और उदारवादियों के बीच पुनर्मेल स्थापित किया
(d) हिन्दुओं और मुसलमानों ने एक संयुक्त संघर्ष प्रारंभ किया
Ans:- (a)
71. निम्नलिखित में किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) एनी बेसेंट
(c) एस. सुनामणिय अय्यर
(d) टी. एस. ऑल्कॉट
Ans:- (d)
72. 1915-16 में दो होमरूल लीग आरंभ की गई थी नेतृत्व में-
(a) तिलक व एनी बेसेंट के
(b) तिलक व अरविंद घोष के
(c) तिलक व लाला लाजपत राय के
(d) तिलक व विपिन चन्द्र पाल के
Ans:- (a)
73. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a) आगा खाँ
(b) हमीद खाँ
(c) हसन खाँ
(d) एम.ए. जिन्ना
Ans:- (a)
74. 'गीता रहस्य' नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) विनोबा भावे
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans:- (b)
75. श्रीमती एनी बेसेंट कांग्रेस की अध्यक्ष कब निर्वाचित हुईं?
(a) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
(b) बंबई अधिवेशन, 1918
(c) अमृतसर अधिवेशन, 1919
(d) लखनऊ अधिवेशन, 1916
Ans:- (a)
76. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरुद्ध 'अनुनय, विनय और विरोध' की राजनीति का दोष लगाया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) एनी बेसेंट
Ans:- (a)
77. कामागाटामारू-
(a) एक राजनैतिक दल जो ताइवान आधारित था
(b) चीन का गांव जहां से माओत्सेतुंग ने अपना लॉग मार्च आरंभ किया था
(c) कनाडा की यात्रा पर निकला एक जहाज था
(d) चीन का एक किसान साम्यवादी नेता था
Ans:- (c)
78. अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया था?
(a) बी.सी. पाल
(b) मोतीलाल नेहरु
(c) मूलाभाई देसाई
(d) सी.आर. दास
Ans:- (d)
79. निम्न में वह कौन था जो काकोरी षड्यंत्र काण्ड में फाँसी की सजा से बच गया था?
(a) अशफाकुल्ला खाँ
(b) राजेन्द्र लाहिड़ी
(c) राम प्रसाद बिस्मिल
(d) चन्द्रशेखर आजाद
Ans:- (d)
80. निम्नलिखित में से किसने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक ने
(b) अजीत सिंह ने
(c) लाजपत राय ने
(d) सैयद हैदर रजा ने
Ans:- (d)
81. स्वदेशी आंदोलन (1905-08) के प्रारंभ का तात्कालिक कारण क्या था?
(a) लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
(b) लोकमान्य तिलक पर अधिरोपित 18 महीने के सख्त कारावास का दण्डादेश
(c) लाला लाजपत राय तथा अजीत सिंह की गिरफ्तारी व निर्वासन
(d) चापेकर बंधुओं को मृत्युदण्ड की सजा सुनाया जाना
Ans:- (a)
82. प्रथम महायुद्ध के दौरान कहाँ पर भारत की एक अनन्तिम सरकार बनी थी, जिसके प्रेसीडेंट राजा महेन्द्र प्रताप थे?
(a) अफगानिस्तान
(b) जर्मन
(c) सिंगापुर
(d) तुर्की
Ans:- (a)
83. निम्नलिखित में से किस आंदोलन के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन हुआ जिसके कारण 'नरम दल' और 'गरम दल' का उद्भव हुआ?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Ans:- (a)
84. 1904 में क्रांतिकारी संगठन 'अभिनव भारत' संगठित किया गया था-
(a) ओडिशा में
(b) बंगाल में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) महाराष्ट्र में
Ans:- (d)
85. उन्होंने मैजिनी, गैरिवाल्डी, शिवाजी तथा श्रीकृष्ण की जीवनी लिखी। वे अमरिका में कुछ समय के लिए रहे तथा वे केन्द्रीय सभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए। वे थे-
(a) अरविंद घोष
(b) विपिन चन्द्र पाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) मोतीलाल नेहरू
Ans:- (c)
86. इन नेताओं में से किसने भारतीय होमरूल लीग शुरू किया?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) महात्मा गाँधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) जे. बी. कृपलानी
Ans:- (c)
0 Comments