II. जातिगत, जनजातीय, किसान व मजदूर आंदोलन
|
1. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना ज्योतिबा फूले ने की?
(a) सत्यशोधक समाज
(b) दलित वर्ग मिशन समाज
(c) बहुजन समाज
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
2. वर्ष 1873 ई० में महाराष्ट्र में स्थापित 'सत्यशोधक समाज' का उद्देश्य था-
(a) ब्राह्मणवाद का विरोध करना
(b) निम्न जातियों को शिक्षित करके उनका उत्थान करना
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
3. बारदोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व किसने किया?
(a) राजेन्द्र प्रसाद ने
(b) विनोबा भावे ने
(c) वल्लभ भाई पटेल ने
(d) जमनालाल बजाज ने
Ans:- (c)
4. किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया?
(a) लार्ड कर्जन
(b) लार्ट लिटन
(c) लार्ड रिपन
(d) लार्ड कैनिंग
Ans:- (c)
5. वायकोम सत्याग्रह (1924-25) कहाँ चलाया गया?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
Ans:- (a)
6. वर्ष 1902-03 ई० में आरंभ किया गया 'श्री नारायण धर्म परिपालनम योगम (S.N.D.P.) आंदोलन के प्रणेता थे-
(a) श्री नारायण गुरु
(b) ई. वी. रामास्वामी नायकर
(c) ज्योतिबा फूले
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
7. वर्ष 1906 ई० में बंबई में 'दलित वर्ग मिशन समाज' (Depressed Class Mission Society) की स्थापना किसने की?
(a) वी. आर. शिन्दे
(b) महात्मा गाँधी
(c) वी. आर. अम्बेडकर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
8. वर्ष 1914 ई० में केरल में 'नायर सर्विस सोसाइटी' की स्थापना किसने की?
(a) पद्मनाथ पिल्लई
(b) सी. एन. मुदालियार
(c) टी. एम. नायर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
9. 'अखिल भारतीय व्यापार संघ काँग्रेस (AITUC) का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a) वी. वी. गिरि
(b) एस. ए. डांगे
(c) पं. नेहरु
(d) लाला लाजपत राय
Ans:- (d)
10. 1899-1900 के मुण्डा क्रांति का नेता कौन था?
(a) सिद्धू
(b) बुद्ध भगत
(c) बिरसा मुंडा
(d) शम्भू देव
Ans:- (c)
11. 1855 में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?
(a) कैप्टन नेक फेविले
(b) लेफ्टिनेंट बास्टीन
(c) मेजर बरो
(d) कर्नल ह्वाइट
Ans:- (c)
12. बंबई में 'अखिल भारतीय व्यापार संघ काँग्रेस' (AITUC) की स्थापना कब हुई?
(a) 1920 ई०
(b) 1925 ई०
(c) 1929 ई०
(d) 1935 ई०
Ans:- (a)
13. मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया-
(a) 1885 में
(b) 1888 में
(c) 1890 में
(d) 1895 में
Ans:- (d)
14. 1908 के 'छोनानागपुर काश्त अधिनियम' ने रोक लगाई-
(a) वन-उत्पाद के स्वतंत्र उपयोग पर
(b) वनों को जलाने पर
(c) बेठबेगारी पर
(d) खूंटकटी भूमि व्यवस्था पर
Ans:- (c)
15. मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विरोध करने वाली जनजाति का नाम बताएँ-
(a) कूकी
(b) खोंड
(c) उरांव
(d) नाइकदा
Ans:- (b)
16. वर्ष 1888 ई० में अरव्विपुरम, केरल में किसने अरव्विपुरम आंदोलन चलाया?
(a) श्री नारायण गुरु
(b) ज्योतिबा फूले
(c) बी० आर० अम्बेडकर
(d) वी० आर० शिन्दे
Ans:- (a)
17. किसने नारा दिया : 'मानव के लिए एक धर्म, एक जाति व एक ईश्वर'?
(a) श्री नारायण गुरु
(b) ई. वी. रामास्वामी नायकर
(c) ज्योतिबा फूले
(d) महात्मा गाँधी
Ans:- (a)
18. 'नानू आसन' किसे कहा जाता था?
(a) श्री नारायण गुरु
(b) इ०. वी. रामास्वामी नायकर
(c) सी. एन. मुदालियार
(d) टी. एम. नायर
Ans:- (a)
19. वर्ष 1910 ई० में सतारा में 'बहुजन समाज' की स्थापना किसने की?
(a) वी. आर. शिन्दे
(b) मुकुन्द राव पाटिल
(c) नानाजी देशमुख
(d) बी. आर. अम्बेडकर
Ans:- (b)
20. 'अखिल भारतीय किसान सभा' के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?
(a) स्वामी सहजानंद
(b) इन्दुलाल याज्ञिक
(c) एन. जी. रंगा
(d) पी. सी. जोशी
Ans:- (a)
21. कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बननेवाला पहला भारतीय कौन था?
(a) एम. एन. राय
(b) मुजफ्फर अहमद
(c) एस. ए. डांगे
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
22. किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की माँग की प्रस्तुति के कारण में तिरुनेवल्ली में भयंकर दंगे हुए थे?
(a) ओकालिंग
(b) नाडार
(c) महार
(d) पल्ली
Ans:- (b)
23. किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचलन रहा था?
(a) पंजाब
(b) छोटानागपुर
(c) तराई
(d) मणिपुर
Ans:- (b)
24. बिरसा मुंडा किसके पक्ष में थे?
(a) झारखंड
(b) उत्तरांचल
(c) छत्तीसगढ़
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (d)
25. हो विद्रोह हुआ-
(a) 1620-21 के दौरान
(b) 1720-21 के दौरान
(c) 1820-21 के दौरान
(d) 1920-21 के दौरान
Ans:- (c)
26. महाराष्ट्र में 'रामोसी कृषक जत्था' किसने स्थापित की थी?
(a) न्यायमूर्ति राणाडे
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) वासुदेव बलवंत फड़के
(d) ज्योतिबा फूले
Ans:- (c)
27. छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था?
(a) 1808-09 ई० में
(b) 1820 ई० में
(c) 1858-59 ई० में
(d) 1889 ई० में
Ans:- (b)
28. गाँधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था?
(a) इजारेदारी
(b) तिनकठिया
(c) जान्मी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
29. 'उलगुलान' (महाविद्रोह) किससे जुड़ा था?
(a) संथाल
(b) कच्छा नागा
(c) कोल
(d) बिरसा मुंडा
Ans:- (d)
30. खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ?
(a) 1874 ई०
(b) 1860 ई०
(c) 1865 ई०
(d) 1870 ई०
Ans:- (a)
31. मोपला आंदोलन (1921) कहाँ हुआ था?
(a) तेलंगाना
(b) मालाबार
(c) मराठवाड़ा
(d) विदर्भ
Ans:- (b)
32. 'गुलामगिरी' का लेखक कौन था?
(a) अंबेडकर
(b) ज्योतिबा फूले
(c) महात्मा गाँधी
(d) पेरियार
Ans:- (b)
33. पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था-
(a) भीलों का
(b) गारों का
(c) गोण्डों का
(d) कोलियों का
Ans:- (b)
34. नील आंदोलन का जमकर समर्थन करनेवाले 'हिन्दू पैट्रियाट' के संपादक थे-
(a) हेम चन्द्राकर
(b) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
(c) दीनबंधु मित्र
(d) दिगम्बर विश्वास
Ans:- (b)
35. वर्ष 1925 ई. में मद्रास में 'आत्म-सम्मान आंदोलन' चलानेवाले ई. वी. रामास्वामी नायकर का लोकप्रिय नाम है-
(a) पेरियार (महान आत्मा)
(b) नानू आसन
(c) अन्ना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
36. जस्टिस पार्टी आंदोलन, मद्रास से कौन संबंधित नहीं है?
(a) सी. एन. मुदालियार
(b) टी. एम. नायर
(c) पी. त्यागराजन चेट्टी
(d) ज्योतिबा फूले
Ans:- (d)
37. निम्न में से कौन फरवरी 1918 में स्थापित यू. पी. किसान सभा की स्थापना से संबद्ध नहीं था?
(a) इंद्र नारायण द्विवेदी
(b) गौरी शंकर मिश्र
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) मदन मोहन मालवीय
Ans:- (c)
38. वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले निम्नलिखित में से किस पर्वतीय जनजाति के संपर्क में आए?
(a) गारो
(b) खासी
(c) कुकी
(d) टिप्पराह
Ans:- (b)
39. भील सेवा मंडल (1922) की स्थापना किसने की?
(a) अमृतलाल विठ्ठलदास
(b) महात्मा गाँधी
(c) सी. एफ. एण्डूज
(d) विनोबा भावे
Ans:- (a)
40. अस्पृश्यता अपराध अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1935 ई. में
(b) 1945 ई. में
(c) 1955 ई. में
(d) 1965 ई. में
Ans:- (c)
41. बी. आर. अंबेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने बड़ा सहयोग दिया?
(a) बड़ौदा के महाराज ने
(b) जूनागढ़ के नवाब ने
(c) मैसूर के महाराज ने
(d) नाभा के महाराज ने
Ans:- (a)
42. सितम्बर 1932 में 'पूना समझौता' महात्मा गाँधी व किनके बीच हुआ?
(a) बी. आर. अंबेडकर
(b) इरविन
(c) जे. एल. नेहरु
(d) तेज बहादुर सप्रू
Ans:- (a)
43. निम्नलिखित में से कौन मंदिर प्रवेश आंदोलन (निम्न जातियों के लिए मंदिरों में प्रवेश की अनुमति दिलाने का आंदोलन) नहीं था?
(a) केरल का वायकोम सत्याग्रह (1924-25)
(b) गुजरात का बारदोली सत्याग्रह (1928)
(c) महाराष्ट्र का कालाराम मंदिर सत्याग्रह (1928)
(d) केरल का गुरुवायूर सत्याग्रह (1931-33)
Ans:- (b)
44. बंकिम चन्द्र चटर्जी / चट्टोपाध्याय ने अपने उपन्यास ‘आनंदमठ’ में किस विद्रोह को कथा की आधारभूमि बनाया?
(a) संन्यासी विद्रोह
(b) पागलपंथी विद्रोह
(c) नील आंदोलन
(d) पावना विद्रोह
Ans:- (a)
45. 1836-40 के दौरान मालाबार में जान्मी (हिन्दू जमींदारों) के विरुद्ध मोप्पिलों/ मोप्पिलाओं (मुस्लिम किसानों) के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(a) सैय्यद अली व उसका पुत्र फजल अली
(b) दिगम्बर विश्वास व विष्णु विश्वास
(c) मजनूशाह व चिराग अली शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
46. दक्कन के दंगे / दक्कन उपद्रव, जो कि साहूकारों के शोषण के विरुद्ध किसानों के असंतोष की अभिव्यक्ति थे, कब आरंभ हुआ?
(a) 1872 ई. में
(b) 1875 ई. में
(c) 1885 ई. में
(d) 1895 ई. में
Ans:- (b)
47. महाराष्ट्र में वासुदेव बलवंत फड़के का विद्रोह कब हुआ?
(a) 1870 ई. में
(b) 1875 ई. में
(c) 1879 ई. में
(d) 1889 ई. में
Ans:- (c)
48. विशुद्ध गाँधीवादी तरीके से लड़ा गया पहला आदिवासी अहिंसक विद्रोह था-
(a) टाना भगत आंदोलन
(b) चंपारण का नील सत्याग्रह
(c) गुजरात का खेड़ा सत्याग्रह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
49. महात्मा गांधी के नेतृत्व में चलाया गया चंपारण का नील सत्याग्रह (1917) था-
(a) नील उत्पादक कृषकों द्वारा तिनकठिया प्रथा के विरुद्ध
(b) किसानों द्वारा साहूकारों के विरुद्ध
(c) मिल-मजदूरों द्वारा मिल मालिकों के विरुद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
50. 'अखिल भारतीय किसान सभा' का गठन कब हुआ?
(a) 1936
(b) 1937
(c) 1938
(d) 1939
Ans:- (a)
51. कौन आंदोलन कृषिजन्य असंतोष से आरंभ हुआ और असहयोग खिलाफत आंदोलन के आकस्मिक स्थगन के प्रतिक्रियास्वरूप सांप्रदायिक राजनीतिक रूप धारण कर लिया?
(a) चंपारण सत्याग्रह
(b) मोपला आंदोलन
(c) तेभागा आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
52. मोपला विद्रोह का नेता था-
(a) मुसलियार
(b) टीटू मीर
(c) मीर अली
(d) सैय्यद अली
Ans:- (a)
53. किस आंदोलन के दौरान सबसे बड़ा कृषक छापामार युद्ध देखने को मिला?
(a) तेलंगाना आंदोलन
(b) पुन्नप्रा-वायलर आंदोलन
(c) तेभागा आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
54. तेलंगाना आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(a) डोड्डी कुमारैया
(b) सुंदरैया
(c) a एवं b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
55. तेभागा आंदोलन (1946-47) था-
(a) जोतदारों के विरुद्ध बर्गादारों (बटाईदारों) का आंदोलन
(b) बर्गादारों के विरुद्ध जोतदारों का आंदोलन
(c) महाजनों के विरुद्ध किसानों का आंदोलन
(d) ब्रिटिश शासन के विरुद्ध किसानों का आंदोलन
Ans:- (a)
56. भारत के पहले मजदूर संघ-बंबई मिलहैण्ड्स एसोसिएशन (1890) - की स्थापना किसने की?
(a) नारायण मेघाजी लोखाण्डे
(b) एन. एम. जोशी
(c) पी. सी. जोशी
(d) शशिपद बनर्जी
Ans:- (a)
57. भारत का आधुनिक ढंग का प्रथम मजदूर संघ था-
(a) मद्रास लेबर यूनियन
(b) बंबई मिलहैण्ड्स एसोसिएशन
(c) सोशल सर्विस लीग
(d) अहमदाबाद कपड़ा मिल श्रमिक संघ
Ans:- (a)
58. मद्रास लेबर यूनियन (1918) की स्थापना किसने की?
(a) शशिपद बनर्जी
(b) एन. एम. लोखाण्डे
(c) बी. पी. वाडिया
(d) एन. एम. जोशी
Ans:- (c)
59. निम्नलिखित में किसने अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर यूनियन / एसोसिएशन (1918) की स्थापना की?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) एन. एम. जोशी
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) महात्मा गाँधी
Ans:- (d)
60. भारतीय राष्ट्रीय व्यापार संघ काँग्रेस (Indian National Trade Union Congress-INTUC) की स्थापना किसने की?
(a) एन. एम. लोखाण्डे
(b) एन. एम. जोशी
(c) महात्मा गाँधी
(d) वल्लभभाई पटेल
Ans:- (d)
61. 1908 में बाल गंगाधर तिलक को जेल की सजा दिए जाने पर कहाँ के मजदूरों ने भारत की पहली राजनीतिक हड़ताल की?
(a) बंबई
(b) दिल्ली
(c) कलकत्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
62. पहली बार किस कारखाना अधिनियम के तहत महिला मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित किए गए?
(a) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1881
(b) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1891
(c) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1911
(d) भारतीय मजदूर संघ अधिनियम, 1926
Ans:- (b)
63. भारत में 'ट्रेड यूनियन आंदोलन' के जन्मदाता थे-
(a) एन. एम. लोखाण्डे
(b) बी. पी. वाडिया
(c) एन. एम. जोशी
(d) एन. एम. राय
Ans:- (c)
64. 1929 ई. में अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस में पहली बार विभाजन हुआ। उस समय एटक (AITUC) के अध्यक्ष थे-
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) एन. एम. राय
(c) एन. एम. जोशी
(d) वी. पी. वाडिया
Ans:- (a)
65. अवध के 'एका आंदोलन' का उद्देश्य क्या था?
(a) सरकार को लगान देना बंद करना
(b) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना
(c) सत्याग्रह की समाप्ति
(d) खरीफ और रबी के समय सरकार को लगान बराबर देना
Ans:- (a)
66. 'नाई-धोबी बंद' सामाजिक बहिष्कार का एक रूप था, जो 1919 में-
(a) किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था
(b) साधुओं द्वारा चलाया गया आंदोलन जिससे निम्न जाति के लोगों का उद्धार हो सके
(c) जमींदारों द्वारा गांव के निम्न जाति के विरुद्ध उठाया गया कदम
(d) निम्न जाति द्वारा ठेकेदारों के विरुद्ध उठाया गया आंदोलन
Ans:- (a)
67. कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई?
(a) भील विद्रोह
(b) कोल विद्रोह
(c) रम्पा विद्रोह
(d) संथाल विद्रोह
Ans:- (a)
68. अक्टूबर 1920 में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के लिए ताशकंद में एकत्र हुए भारतीयों के समूह के मुखिया थे-
(a) एच. के. सरकार
(b) पी. सी. जोशी
(c) एम. सी. छागला
(d) एम. एन. राय
Ans:- (d)
69. 'आधुनिक युग का मनु' किसे कहा जाता है?
(a) एम. जी. राणाडे
(b) बी. आर. अंबेडकर
(c) बी. एन. राव
(d) महात्मा गाँधी
Ans:- (b)
70. महाराष्ट्र के एक महार परिवार से संबंध रखनेवाले बी. आर. अंबेडकर का जन्म वस्तुतः कहाँ हुआ था, जहाँ उनके पिताजी रामजी मालोजी सूबेदार मेजर के पद पर कार्यरत थे?
(a) महू छावनी, मध्य प्रदेश
(b) सूरत, गुजरात
(c) कलादी, केरल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
71. महात्मा गाँधी को नील-उत्पादक किसानों की दुर्दशा को देखने हेतु चंपारण आने का आमंत्रण किसने दिया था?
(a) राज कुमार शुक्ल
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) मजहरुल हक
(d) ब्रज किशोर प्रसाद
Ans:- (a)
72. गुजरात के बारदोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व किया-
(a) मेहता बंधु
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
73. किस कृषक विद्रोह के नेताओं ने यह नारा दिया- 'हम महारानी और सिर्फ महारानी की रैयत होना चाहते हैं'?
(a) पावना विद्रोह
(b) दक्कन उपद्रव
(c) चंपारण का नील सत्याग्रह
(d) गुजरात का खेड़ा सत्याग्रह
Ans:- (a)
74. 'अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस' (All India Trade Union Congrerss- AITUC) की स्थापना 1920 में किसने की?
(a) एन. एम. जोशी
(b) एन. एम. लोखाण्डे
(c) शशिपद बनर्जी
(d) बी. पी. वाडिया
Ans:- (a)
75. पहली बार किस कारखाना अधिनियम में बच्चों की सुरक्षा के उपाय के प्रावधान किए गए?
(a) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1881
(b) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1891
(c) भारतीय कारखाना अधिनियम, 1911
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
76. बिरसा मुण्डा का कार्य-क्षेत्र कौन-सा था?
(a) चम्पारण
(b) राँची
(c) बलिया
(d) अलीपुर
Ans:- (b)
77. 'अखिल भारतीय किसान सभा' सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) लखनऊ
(d) पटना
Ans:- (c)
78. द्रविड़ कड़गम / द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के संस्थापक थे-
(a) अन्नादुरै
(b) सी. एन. मुदालियार
(c) टी. एम. नायर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
79. जेलियांगसांग आंदोलन (मणिपुर) का नेतृत्व करनेवाली गौडिनलियु को किसने 'नागाओं की रानी' की उपाधि दी?
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) महात्मा गाँधी
(c) सरदार पटेल
(d) अबुल कलाम आजाद
Ans:- (a)
80. किस आंदोलन के दौरान आंदोलनकर्मियों ने 'तिभागा चाई' (हम दो-तिहाई चाहले हैं) का नारा दिया?
(a) तेभागा आंदोलन
(b) तेलंगाना आंदोलन
(c) पुत्रप्रा-वायलर आंदोलन
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (a)
81. ट्रेड यूनियन आंदोलन के क्रांतिकारी चरण का समय था-
(a) 1939-45
(b) 1926-39
(c) 1919-26
(d) 1914-18
Ans:- (b)
82. भारत में 19वीं सदी के जनजातीय विद्रोह के लिए निम्नलिखित में से कौन-से तत्व ने साझा कारण मुहैया किया?
(a) भूराजस्व की नई प्रणाली का लागू होना और जनजातीय उत्पादों पर कर का लगाया जाना
(b) जनजातीय समुदायों की प्राचीन भूमि संबंधी व्यवस्था का सम्पूर्ण विदारण
(c) जनजातीय क्षेत्रों में बिचौलियों के रूप में बड़ी संख्या में महाजनों, व्यापारियों और लगान के ठेकेदारों का बढ़ना
(d) जनजातीय क्षेत्रों में विदेशी धर्म प्रचारकों का प्रभाव
Ans:- (b)
83. भारत के निम्न राष्ट्रपतियों में से कौन ट्रेड यूनियन आंदोलन से संबद्ध रहा है?
(a) वी. वी. गिरि
(b) एन. संजीवा रेड्डी
(c) के. आर. नारायणन
(d) जाकिर हुसैन
Ans:- (a)
84. वल्लभभाई पटेल को 'सरदार' की उपाधि उनकी कुशल संगठन क्षमता के कारण किस आंदोलन के दौरान दी गई थी?
(a) खेड़ा सत्याग्रह में
(b) बारदोली सत्याग्रह में
(c) नमक सत्याग्रह में
(d) व्यक्तिगत सत्याग्रह में
Ans:- (b)
85. ब्रिटिश सरकार द्वारा 'दामिन-ए-कोह' (पर्वत का आँचल) का निर्माण निम्नलिखित में से किस समुदाय को बसाने के लिए किया गया था?
(a) संथाल
(b) मुण्डा
(c) उरांव
(d) सोरा
Ans:- (a)
86. भारत के इतिहास के संदर्भ में 'उल्गुलान' या 'महा हलचल' निम्नलिखित में से किस घटना को कहा जाता है?
(a) 1857 का विद्रोह
(b) 1921 का मप्पिला विद्रोह
(c) 1859-60 का नील विद्रोह
(d) 1899-1900 का बिरसा मुंडा का विद्रोह
Ans:- (d)
0 Comments