II. नरमपंथी/उदारवादी चरण (1885 ई. - 1905 ई.)
|
1. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1885-1905 की अवधि को कहा जाता है-
(a) उदारवादी चरण
(b) उग्रवादी चरण
(c) गांधी युग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
2. भारतीय इतिहास में वर्ष 1885 ई० प्रसिद्ध है-
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के कारण
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पतन के कारण
(c) प्लासी के युद्ध के कारण
(d) बक्सर के युद्ध के कारण
Ans:- (a)
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी?
(a) कलकत्ता
(b) बंबई
(c) अहमदाबाद
(d) इलाहाबाद
Ans:- (b)
4. निम्नलिखित कांग्रेसी नेताओं में से किसको 'भारत का महान वृद्ध व्यक्ति' (Grand Old Man of India) कहा जाता है?
(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) मदन मोहन मालवीय
Ans:- (c)
5. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी?
(a) लार्ड रिपन
(b) लार्ड विलियम बैंटिक
(c) लार्ड डफरिन
(d) लार्ड कर्जन
Ans:- (c)
6. भारतीय सिविल सेवा (ICS) में चुने गए पहले भारतीय का नाम था-
(a) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
(b) सरोजनी नायडू
(c) लाला लाजपत राय
(d) सी.आर.दास
Ans:- (a)
7. इंडियन नेशनल कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(a) व्यामेश चन्द्र बनर्जी
(b) माइकल ह्यूम
(c) एलन ओक्टोवियन ह्यूम
(d) महात्मा गांधी
Ans:- (c)
8. 'हरमिट ऑफ शिमला' किसे कहा जाता है?
(a) जार्ज यूल
(b) विलियम वेडरबर्न
(c) ए० ओ० हयूम
(d) रवीन्द्रनाथ टैगौर
Ans:- (c)
9. 'ए नेशन इन द मेकिंग' नाम पुस्तक किसने लिखी?
(a) दीनबंधु मित्रा
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Ans:- (c)
10. 19वीं सदी के अंतिम चतुर्थांश में वह कौन-सा तत्व था जिसने भारत में एक समान राष्ट्रीय दृष्टिकोण के उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी?
(a) देश का प्रशासनिक एवं आर्थिक एकीकरण
(b) पाश्चात्य विचार एवं शिक्षा
(c) प्रेस एवं साहित्य की भूमिका एवं भारतीय अतीत का पुनर्जन्वेषण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
11. 1885 ई० में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के पीछे कुछ तात्कालिक कारण थे। निम्नलिखित में से कौन-सा कारण उसमें शामिल नहीं था?
(a) 1878 का शस्त्र अधिनियम और भारतीय भाषा प्रेस अधिनियम
(b) 1870-80 का द्वितीय आंग्ल-अफगान युद्ध
(c) 1877 ई० में दिल्ली में आयोजित शाही दरबार, जब संपूर्ण भारत अकाल के चपेट में था
(d) 1883 ई० का इल्बर्ट विधेयक विवाद
Ans:- (b)
12. लिटन द्वारा प्रस्तावित वैधानिक जनपद सेवा (Statutory Civil Services), जिसके तहत परीक्षा की आयु 21 वर्ष से घटाकर 19 वर्ष कर दी गयी थी, कब लागू हुआ था?
(a) 1875 ई.
(b) 1878 ई.
(c) 1880 ई.
(d) 1882 ई.
Ans:- (b)
13. इलबर्ट बिल विवाद किस वायसराय के कार्यकाल में उभरा था?
(a) रिपन
(b) लिटन
(c) डफरिन
(d) नार्थब्रुक
Ans:- (a)
14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की?
(a) गणेश अगरकर
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता
Ans:- (c)
15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में निम्न में से किसको नरमदलीय नेता के तौर पर नहीं जाना जाता था?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) एम.जी. राणाडे
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans:- (a)
16. 1885-1905 के काल के भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में उदारवादी नेताओं का प्रभुत्व था। उनके आंदोलन का मुख्य ढंग क्या था?
(a) प्रतिगामी राष्ट्रवाद
(b) संवैधानिक आंदोलन
(c) सैद्धान्तिक प्रजातंत्रीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
17. भारतीय विश्वविद्यालय अधियिनम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था?
(a) लार्ड लिटन
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड रिपन
(d) लार्ड हार्डिंग
Ans:- (b)
18. वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ?
(a) एस. एन. बनर्जी
(b) जी. के. गोखले
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता
Ans:- (c)
19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन लगभग आखिरी समय पर पूना से बंबई स्थानांतरित किया गया, क्योंकि-
(a) बंबई प्रेसीडेंसी संघ के नेतागण कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन के पूना में संपन्न होने के विरोधी थे।
(b) बंबई के गवर्नर कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष बनने के लिए ए. ओ. ह्यूम के सुझाव से सहमत थे।
(c) प्रेसीडेंसी की राजधानी होने के कारण बंबई अधिवेशन में अधिक ध्यान आकर्षित करने में सहायक होता ।
(d) पूना में हैजा फैलने के कारण संयोजक कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन का स्थान पूना से बंबई बदलने पर विवश हुए थे।
Ans:- (d)
20. किस ब्रिटिश वायसराय ने 1880 के दशक के प्रारंभ में विदेशी शासन के विरुद्ध भारतीय असंतोष को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी?
(a) रिपन
(b) लिटन
(c) डफरिन
(d) नार्थब्रुक
Ans:- (b)
21. आधुनिक भारतीय इतिहास में गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय क्यों प्रसिद्ध है?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन यहीं हुआ था
(b) सुरेंन्द्रनाथ बनर्जी और दादाभाई नौरोजी इसके छात्र रहे थे
(c) ए. ओ. ह्यूम इसके प्राचार्य थे
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
22. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) ए.ओ. ह्यूम
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Ans:- (d)
23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई वर्ष-
(a) 1865 में
(b) 1867 में
(c) 1885 में
(d) 1887 में
Ans:- (c)
24. निम्न में से कौन नरमपंथियों में नहीं थे?
(a) जी.के. गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) आर.सी. दत्त
(d) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
Ans:- (b)
25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे एक-
(a) असैनिक सेवक
(b) मिलिट्री कमांडर
(c) सामाजिक कार्यकर्ता
(d) विज्ञानी
Ans:- (a)
26. अधिकतर नरमपंथी नेता थे-
(a) ग्रामीण क्षेत्रों से
(b) शहरी क्षेत्रों से
(c) दोनों ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से
(d) पंजाब से
Ans:- (b)
27. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?
(a) लार्ड हार्डिंग
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड लिटन
(d) लाई मिण्टो
Ans:- (b)
28. आधुनिक भारतीय इतिहास में गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय क्यों प्रसिद्ध है?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन यहीं हुआ था
(b) सुरेंन्द्रनाथ बनर्जी और दादाभाई नौरोजी इसके छात्र रहे थे
(c) ए. ओ. ह्यूम इसके प्राचार्य थे
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
29. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) ए.ओ. ह्यूम
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Ans:- (d)
30. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई वर्ष-
(a) 1865 में
(b) 1867 में
(c) 1885 में
(d) 1887 में
Ans:- (c)
31. निम्न में से कौन नरमपंथियों में नहीं थे?
(a) जी.के. गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) आर.सी. दत्त
(d) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
Ans:- (b)
32. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे एक-
(a) असैनिक सेवक
(b) मिलिट्री कमांडर
(c) सामाजिक कार्यकर्ता
(d) विज्ञानी
Ans:- (a)
33. अधिकतर नरमपंथी नेता थे-
(a) ग्रामीण क्षेत्रों से
(b) शहरी क्षेत्रों से
(c) दोनों ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से
(d) पंजाब से
Ans:- (b)
34. ब्रिटिश हाउस ऑफ कामन्स का चुनाव जिस प्रथम भारतीय ने लड़ा था, वह थे-
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
Ans:- (a)
35. किसने कहा था 'कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक में भारत में हूँ, कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है'-
(a) लार्ड हैमिल्टन
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड डफरिन
(d) लार्ड मिण्टो
Ans:- (b)
36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) दिनशा वाचा
Ans:- (c)
37. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
38. भारत के पहले लोक संघ 'लैंड होल्डर्स सोसायटी' की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1835 ई.
(b) 1836 ई.
(c) 1837 ई.
(d) 1838 ई.
Ans:- (c)
39. लैंड होल्डर्स सोसायटी की स्थापना किसके कल्याण के लिए की गयी थी?
(a) जमींदार
(b) किसान
(c) शिल्पकार
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (a)
40. निम्नलिखित भारतीय नेताओं में से कौन एक ब्रिटिश द्वारा इंडियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया गया था?
(a) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) 'आर. सी. दत्त
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Ans:- (b)
41. लैंड होल्डर्स सोसाइटी, कलकत्ता के संस्थापक थे-
(a) राजा राममोहन राय
(b) द्वारकानाथ टैगोर
(c) हरिश्चन्द्र विद्यासागर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
42. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी और आनंद मोहन बोस ने कांग्रेस के जन्म के पहले किस राष्ट्रवादी पार्टी की स्थापना की, जो कांग्रेस के पूर्ववर्ती संगठनों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण थी?
(a) मद्रास महाजन सभा
(b) इंडियन एसोसिएशन
(c) बंगाल यंग एसोसिएशन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
43. इंडियन एसोसिएशन द्वारा कलकत्ता में आयोजित 'अखिल भारतीय राष्ट्रीय सम्मेलन' (Indian National Conference) कब हुआ था?
(a) 1881 ई.
(b) 1882 ई.
(c) 1883 ई.
(d) 1884 ई.
Ans:- (c)
44. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ इंडियन एसोसिएशन का विलय कब हुआ था?
(a) 1885 ई.
(b) 1886 ई.
(c) 1892 ई.
(d) 1895 ई.
Ans:- (b)
45. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की बैठक में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था?
(a) 72
(b) 86
(c) 93
(d) 101
Ans:- (a)
46. किसने कहा: 'ब्रिटिश शासन एक स्थायी, बढ़ता हुआ तथा लगातार बढ़ता हुआ विदेशी आक्रमण है जो धीरे-धीरे ही सही मगर पूरी तरह देश को नष्ट कर रहा है'?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(d) ए. ओ. ह्यूम
Ans:- (a)
47. निम्नलिखित में किसने एक सार्वजनिक भाषण में राष्ट्रीय कांग्रेस पर हमला किया तथा उसे 'जनता के एक बहुत सूक्ष्म भाग' (Microscopic Minority) का प्रतिनिधि बताकर उसकी हँसी उड़ाई?
(a) डफरिन
(b) कर्जन
(c) नार्थब्रुक
(d) लिटन
Ans:- (a)
48. किसने कहा: 'मुझे खुशी है कि कांग्रेस बराबर नीचे की ओर जा रही है क्योंकि यह राजद्रोही संस्था है और इसके नेता संदिग्ध चरित्र के लोग हैं'?
(a) डफरिन
(b) एल्गिन II
(c) लैंसडाउन
(d) कर्जन
Ans:- (b)
49. ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत स्वशासन की मांग सबसे पहले किसने और कब की?
(a) दादाभाई नौरोजी ने 1904 ई. में
(b) गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 ई. में
(c) दादाभाई नौरोजी ने 1906 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
50. उदारवादियों का सबसे प्रमुख योगदान था-
(a) ब्रिटिश शोषण नीति की ओर जनता का ध्यान खींचना
(b) जन आंदोलन
(c) हिंसक कार्यपद्धति
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
51. किसने कहा था 'हमें मर्दों की तरह खुलकर कहना चाहिए कि हम अपनी मज्जा तक राजभक्त हैं, हमें अंग्रेजी राज्य से हुए फायदों का ज्ञान है'?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) एस. एन. बनर्जी
(c) फीरोजशाह मेहता
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
52. किस उग्रवादी नेता ने उदारवादियों के संबंध में कहा था 'यदि हम साल में एक बार मेंढकों की तरह टर्रा-टर्रा करके चुप होते रहे तो हमें कभी अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिलेगी'?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) विपिन चन्द्र पाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
53. 1897 में किसकी गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस में एक नया मोड़ आया?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
Ans:- (a)
54. निम्नलिखित में से किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्यवस्थित आलोचना 'न्यू लैंप्स फॉर ओल्ड' शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की?
(a) अरविंद घोष
(b) आर.सी. दत्त
(c) वीर राघवाचार्य
(d) सैयद अहमद खान
Ans:- (a)
55. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?
(a) लार्ड हार्डिंग
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड लिटन
(d) लाई मिण्टो
Ans:- (b)
56. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था-
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) रफी अहमद किदवई
(c) एम.ए. अंसारी
(d) बदरुद्दीन तैयबजी
Ans:- (d)
57. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं थे-
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) जी. सुब्रमण्यम अय्यर
(c) जस्टिस राणाडे
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Ans:- (d)
58. 1870 ई. में पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना किसने की थी?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) महादेव गोविंद राणाडे
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (b)
59. निम्नलिखित में से किस एक ने सन् 1875 में हाउस ऑफ कॉमन्स में एक याचिका प्रस्तुत करते हुए ब्रिटिश संसद में भारत के प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व की मांग की?
(a) दि डक्कन एसोसिएशन
(b) दि इंडियन एसोसिएशन
(c) मद्रास महाजन सभा
(d) पूना सार्वजनिक सभा
Ans:- (a)
60. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता दो बार की?
(a) जॉर्ज यूले
(b) वेडरबर्न
(c) कादंबिनी गांगुली
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
61. किसने कहा था 'भारतवर्ष तलवार के बल पर जीता गया था और तलवार के बल पर ही उसे ब्रितानी कब्जे में रखा जाएगा'?
(a) डफरिन
(b) एल्गिन
(c) लैंसडाउन
(d) कर्जन
Ans:- (b)
62. किसने उदारवादियों के संबंध में कहा 'अपनी शिकायतों का निवारण करने तथा रियायत पाने के लिए उन्होंने 20 साल से अधिक समय कमोबेश जो आंदोलन चलाया उसमें उन्हें रोटियों के बजाय पत्थर मिले'?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) अरविंद घोष
(d) बिपिन चन्द्र पाल
Ans:- (a)
63. भारत में लॉर्ड कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) एनी बेसेंट
Ans:- (a)
64. "राजा जनता के लिए बने हैं, जनता राजा के लिए नहीं बनी है।" राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने यह वक्तव्य दिया था?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
(b) गोपाल कृष्ण गोखले ने
(c) दादाभाई नौरोजी ने
(d) आर.सी. दत्त ने
Ans:- (c)
65. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन होने के तुरन्त बाद ब्रिटिश, राष्ट्रवादियों के प्रति संशयालु हो गए। निम्नलिखित में से किसने कहा कि कांग्रेस केवल विशिष्ट वर्ग - 'सूक्ष्म अल्पसंख्या' का ही प्रतिनिधित्व करती है?
(a) लॉर्ड नेपियर
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड लिटन
Ans:- (b)
66. दादाभाई नौरोजी ने 1866 ई. में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना कहाँ की?
(a) लंदन
(b) ग्लासगो
(c) अबरदीन
(d) बंबई
Ans:- (a)
67. इंडियन एसोसिएशन ने किस मुद्दे पर सर्वप्रथम आंदोलन शुरू किया?
(a) भारतीय प्रशासनिक सेवा के नियम में सुधार और परीक्षा में बैठने की अधिकतम उम्र बढ़ाने के लिए
(b) शस्त्र अधिनियम और भारतीय भाषा प्रेस अधिनियम
(c) जमींदारों द्वारा प्रताड़ित काश्तकारों के साथ सहयोग
(d) अंग्रेजों द्वारा चाय की खेती में लगाये गये मजदूरों की दयनीय स्थिति
Ans:- (a)
68. उदारवादियों की कार्यपद्धति के साधन थे-
(a) प्रार्थना, याचना व विरोध
(b) हिंसा
(c) जन आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
69. उदारवादियों की कार्यपद्धति को किसने 'भिखमंगी राजनीति' (Political Mendicancy) की संज्ञा दी?
(a) उग्रवादियों ने
(b) वामपंथियों ने
(c) गांधीवादियों ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
70. गोपाल कृष्ण गोखले ने किस वर्ष में भारत सेवक मण्डल की स्थापना की?
(a) 1902
(b) 1903
(c) 1904
(d) 1905
Ans:- (d)
71. इनमें से किसने यह लिखा कि कांग्रेस का जन्म एक षड्यंत्र के तहत हुआ जिसका उद्देश्य था भारत में एक लोकप्रिय जनउभार को पहले से रोकना और पूँजीवादी नेता इसमें शामिल थे?
(a) आर. पी. दत्त
(b) आर. सी. दत्त
(c) जे. पी. नारायण
(d) बी. जी. तिलक
Ans:- (a)
0 Comments