I. 19वीं - 20वीं सदी के सामाजिक-धार्मिक आंदोलन


1. आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आंदोलन था?

(a) ब्रह्म समाज

(b) आर्य समाज

(c) थियोसोफिकल सोसाइटी

(d) रामकृष्ण मिशन

Ans:- (a) 


2. 'ब्रह्म समाजका उद्देश्य था -

(a) हिन्दू धर्म की बुराइयों पर प्रहार करना

(b) एकेश्वरवाद का प्रचार करना

(c) a और दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


3. 'धर्म सभा' (1829-30) के संस्थापक थे -

(a) राधाकांत देव

(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(c) केशवचन्द्र सेन

(d) दयानंद सरस्वती

Ans:- (a) 


4. वर्ष 1829 ई. में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था?

(a) लार्ड कर्जन

(b) लार्ड वेलेस्ली

(c) लार्ड लिटन

(d) लार्ड विलियम बैंटिक

Ans:- (d) 


5. स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था -

(a) नरेन्द्रनाथ दत्त

(b) बटुकेश्वर दत्त

(c) कृष्ण दत्त

(d) सुरेन्द्र दत्त

Ans:- (a) 


6. मुख्यतः किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ?

(a) ब्रिटिश

(b) राजा राममोहन राय

(c) धर्म प्रचारक

(d) महर्षि कर्वे

Ans:- (b) 


7. 'युवा बंगाल आन्दोलन' (Young Bengal Movement) के नेता कौन थे?

(a) राजा राममोहन राय

(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(c) हेनरी विवियन डेरोजियो

(d) डेविड हेयर

Ans:- (c) 


8. 'थियोसोफिकल सोसाइटीने भारत में कब और कहाँ अपना मुख्य कार्यालय संस्थापित किया?

(a) 1882, अडयार

(b) 1885, बेलूर

(c) 1890, आवडी

(d) 1895, वेल्लूर

Ans:- (a) 


9. किसी समय महात्मा गाँधी के सहयोगी रह चुकेपर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आंदोलन जिसका नाम 'आत्म-सम्मान आंदोलनथाचलानेवाले कौन थे?

(a) पी. त्यागराज शेट्टी

(b) छत्रपति महाराज

(c) ई.वी. रामास्वामी नायकर

(d) ज्योतिबा फूले

Ans:- (c) 


10. 1873 ई० में 'सत्यशोधक समाजकी स्थापना की गयी

(a) राजा राममोहन राय द्वारा

(b) श्री नारायण गुरु द्वारा

(c) ज्योतिबा फूले द्वारा

(d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर द्वारा

Ans:- (c) 


11. किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी?

(a) ज्योतिबा फूले

(b) राजा राममोहन राय

(c) दयानंद सरस्वती

(d) रामकृष्ण परमहंस

Ans:- (b) 


12. 'सत्यार्थ प्रकाशपुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(b) दयानंद सरस्वती

(c) जयदेव

(d) कालिदास

Ans:- (b) 


13. भारत में दास प्रथा कब अवैध घोषित किया गया?

(a) 1843 में

(b) 1853 में

(c) 1863 में

(d) 1873 में

Ans:- (a) 


14. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी?

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) लार्ड रिपन

(c) लार्ड डलहैजी

(d) विलियम बैंटिक

Ans:- (d) 


15. 'वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित हैयह व्याख्या की गई

(a) स्वामी विवेकानंद द्वारा

(b) स्वामी दयानंद द्वारा

(c) स्वामी श्रद्धानंद द्वारा

(d) एस० राधाकृष्णन द्वारा

Ans:- (b) 


16. 'ब्रह्म समाजका विरोधी संगठन कौन था जिसका उद्देश्य सती प्रथा समेत अन्य सुधारों का विरोध करना था?

(a) धर्म सभा

(b) तत्वबोधिनी सभा

(c) आर्य समाज

(d) प्रार्थना समाज

Ans:- (a) 


17. अलीगढ़ में स्थित मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज को किसने स्थापित किया?

(a) सैय्यद अहमद खाँ

(b) बदरुद्दीन तैयबजी

(c) अबुल कलाम आजाद

(d) मुहम्मद अली जिन्ना

Ans:- (a) 


18. आर्य समाज किसके विरुद्ध है?

(a) ईश्वर के अस्तित्व

(b) धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा

(c) हिन्दुत्व

(d) इस्लाम

Ans:- (b) 


19. 'रामकृष्ण मिशनकी स्थापना किसने किया?

(a) विवेकानंद

(b) राजा राममोहन राय

(c) केशवचंद्र सेन

(d) रामकृष्ण परमहंस

Ans:- (a) 


20. 'वहाबी आंदोलनका मुख्य केन्द्र था-

(a) पटना

(b) लखनऊ

(c) तमिलनाडु

(d) मुंबई

Ans:- (a) 


21. 'महाराष्ट्र का सुकरातकिसे कहा जाता है?

(a) बाल गंगाधर तिलक 

(b) बिपिनचन्द्र पाल

(c) फिरोजशाह मेहता

(d) महादेव गोविंद राणाडे

Ans:- (d) 


22. किसे 'आधुनिक भारत का जनककहते हैं?

(a) लाला लाजपत राय

(b) महात्मा गाँधी

(c) राजा राममोहन राय

(d) भगत सिंह

Ans:- (c) 


23. राजा राममोहन राय किससे संबंधित नहीं है?

(a) विधवा पुनर्विवाह

(b) संस्कृत शिक्षा

(c) सती प्रथा

(d) अंग्रेजी शिक्षा 

Ans:- (b) 


24. कन्याकुमारी का रॉक मेमोरियल निम्नांकित में किसके लिए समर्पित है?

(a) चैतन्य महाप्रभु

(b) राजा राममोहन राय

(c) स्वामी विवेकानंद

(d) दयानंद सरस्वती

Ans:- (c) 


25. 'संवाद कौमुदीपत्र के संपादक थे?

(a) राजा राममोहन राय

(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(d) बंकिम चन्द्र चटर्जी

Ans:- (a) 


26. 'ब्रह्म समाजका प्रारंभिक नाम था

(a) ब्रह्म सभा

(b) आत्मीय सभा

(c) a और दोनों

(d) धर्म सभा

Ans:- (c) 


27. 'तत्व रंजिनी सभा', 'तत्वबोधिनी सभाएवं 'तत्व बोधिनी पत्रिकासे संबंधित है-

(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(d) बंकिम चन्द्र चटर्जी

Ans:- (a) 


28. भारत में 19वीं सदी का पुनर्जागरण निम्नलिखित में से किस वर्ग तक सीमित था?

(a) राजसी वर्ग 

(b) उच्च मध्य वर्ग 

(c) धनी किसान

(d) शहरी भूस्वामी

Ans:- (b) 


29. 'प्रार्थना समाजकी स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई

(a) केशवचन्द्र सेन

(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(c) गोपाल हरि देशमुख

(d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

Ans:- (a) 


30. राजा राममोहन राय के इंग्लैण्ड जाने के पश्चात् किसने ब्रह्म समाज की बागडोर संभाली?

(a) केशवचन्द्र सेन

(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(c) गोपाल हरि देशमुख

(d) रामचन्द्र विद्यावागीश

Ans:- (d) 


31. स्वामी विवेकानंद किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए?

(a) लंदन

(b) पेरिस

(c) शिकागो

(d) बर्लिन

Ans:- (c) 


32. राजा राममोहन राय ने अपने असाधारण काम की खातिर भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाईउनका मुख्य काम इस दिशा में था-

(a) धर्म को ऊँचा उठाना

(b) समाज सुधार

(c) शिक्षा

(d) अंग्रेजी का परिचय

Ans:- (b) 


33. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?

(a) सैयद अहमद खाँ

(b) मुहम्मद इकबाल

(c) मुहम्मद अली

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


34. राजा राममोहन राय का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) राधा नगरवर्दवान जिला

(b) हुगली जिला

(c) 24 परगना जिला

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


35. राजा राममोहन राय और डेविड हेयर निम्नलिखित की स्थापना से जुड़े हुए थे-

(a) हिन्दू कॉलेज

(b) रिपन कॉलेज

(c) एम० ए० ओ० कॉलेज

(d) संस्कृत कॉलेज

Ans:- (a) 


36. 1815 ई० में निम्नलिखित में से किसने कलकत्ता में 'आत्मीय सभाकी स्थापना की?

(a) राधाकांत देव

(b) राममोहन राय

(c) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(d) देवेन्द्रनाथ टैगोर

Ans:- (b) 


37. किसके प्रयासों के कारण ब्रह्म समाज की शाखाएँ उत्तर प्रदेशपंजाब व मद्रास में खोली गयी?

(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(b) केशवचन्द्र सेन

(c) आनंद मोहन बोस

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


38. किन मुद्दों पर विवाद होने के चलते 1866 में ब्रह्म समाज का विभाजन हो गया तथा केशव चन्द्र सेन ने 'भारतीय ब्रह्म समाजया, 'नव विधानकी स्थापना की?

(a) सामाजिक सुधार विशेषतः जाति प्रथा संबंधी सुधार

(b) हिन्दूवाद एवं ब्रह्मवाद में संबंध

(c) a और दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


39. देवबंद आंदोलन से जुड़े उस विद्वान का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?

(a) अबुल कलाम आजाद

(b) मोहम्मद अली जिन्ना

(c) बदरुद्दीन तैयबजी

(d) चिराग अली 

Ans:- (a) 


40. शारदामणी कौन थी?

(a) राजा राममोहन राय की पत्नी

(b) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी

(c) विवेकानंद की माँ

(d) केशवचन्द्र सेन की पुत्री

Ans:- (b) 


41. दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित है-

(a) ब्रह्म समाज

(b) आर्य समाज

(c) प्रार्थना समाज

(d) बहुजन समाज

Ans:- (b) 


42. 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में 'नव हिन्दूवाद (Neo-Hinduism) के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधिथे-

(a) रामकृष्ण परमहंस

(b) स्वामी विवेकानन्द

(c) बंकिमचन्द्र चटर्जी

(d) राजा राममोहन राय 

Ans:- (b) 


43. स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना कीवर्ष-

(a) 1861 में

(b) 1891 में

(c) 1893 में

(d) 1896 में

Ans:- (d) 


44. महाराष्ट्र के किस सुधारक को 'लोकहितवादीकहा जाता है?

(a) एम. जी. राणाडे

(b) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) पंडिता रमाबाई

(d) गोपाल हरिदेशमुख

Ans:- (d) 


45. 'ब्रह्म समाजकिस सिद्धांत पर आधारित है?

(a) एकेश्वरवाद 

(b) बहुदेववाद

(c) अनीश्वरवाद

(d) अद्वैतवाद

Ans:- (a) 


46. 'देव समाजका संस्थापक निम्न में से कौन था?

(a) वल्लभ भाई पटेल

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) शिवनारायण अग्निहोत्री

(d) रामकृष्ण परमहंस 

Ans:- (c) 


47. फारसी साप्ताहिक 'मिरात-उल-अखबारको प्रकाशित करते थे-

(a) लाला लाजपत राय

(b) राजा राममोहन राय

(c) सैयद अहमद खां

(d) मौलाना शिब्ली नोमानी

Ans:- (b) 


48. बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के 'सिविल मैरिज एक्टने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित किया-

(a) 14 वर्ष

(b) 16 वर्ष

(c) 18 वर्ष

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (a) 


49. 'तहजीब-उल-एखलाकके रचनाकार हैं-

(a) जाकिर हुसैन

(b) अबुल कलाम आजाद

(c) सैयद अहमद खाँ

(d) राजा राममोहन राय 

Ans:- (c) 


50. निम्नलिखित में से कौन फरायजी विद्रोह का नेता था?

(a) आगा मुहम्मद रजा

(b) दादू मियां

(c) शमशेर गाजी

(d) वजीर अली

Ans:- (b) 


51. 'वेदों की ओर लौटो'- यह नारा किसने दिया था?

(a) राजा राममोहन राय

(b) दयानंद सरस्वती

(c) विवेकानंद

(d) रामकृष्ण परमहंस 

Ans:- (b) 


52. इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है

(a) वर्ष 1829 में विलियम बैंटिक ने सती प्रथा को कानून द्वारा अपराध घोषित कर दिया

(b) वर्ष 1856 में सरकार ने कानून बनाया जिसके अनुसार हिन्दू विधवाएँ पुनर्विवाह कर सकती थी

(c) वर्ष 1875 में स्वामी दयानंद सरस्वती के द्वारा आर्य समाज की स्थापना की गई

(d) राजा राममोहन राय सती प्रथा के समर्थक थे

Ans:- (d) 


53. 'प्रार्थना समाजके संस्थापक कौन थे?

(a) दयानंद सरस्वती

(b) राजा राममोहन राय

(c) स्वामी सहजानंद

(d) आत्माराम पांडुरंग

Ans:- (d) 


54. 19वीं सदी में ज्योतिबा फूले के 'सत्यशोधक समाजने क्या प्रयास किया था?

(a) दंभी ब्राह्मणों तथा उनके अवसरवादी धर्मग्रंथों से नीची जातियों की रक्षा

(b) जाति प्रथा पर आक्रमण

(c) सतारा में जमींदार विरोधी व महाजन विरोधी विप्लव का नेतृत्व

(d) अछूतों के लिए पृथक् प्रतिनिधित्व

Ans:- (a) 


55. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था-

(a) अभिशंकर 

(b) गौरी शंकर

(c) दया शंकर

(d) मूल शंकर

Ans:- (d) 


56. किसने महिलाओं के लिए 'वामा बोधिनीपत्रिका निकाली?

(a) केशवचन्द्र सेन

(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(c) राजा राममोहन राय

(d) देवेन्द्रनाथ टैगोर

Ans:- (a) 


57. राजा राममोहन राय द्वारा 'ब्रह्म समाजकी स्थापना की गई-

(a) 1816 में

(b) 1820 में

(c) 1828 में

(d) 1830 में

Ans:- (c) 


58. 'तुहफात-उल-मोहवद्दीनके रचनाकार हैं

(a) स्वामी विवेकानन्द

(b) राजा रामामोहन राय

(c) काजी नजरुल इस्लाम

(d) दयानंद सरस्वती 

Ans:- (b) 


59. 'राधा स्वामी सत्संगके संस्थापक कौन थे?

(a) हरिदास स्वामी

(b) शिवदयाल साहव

(c) शिव नारायण अग्निहोत्री

(d) स्वामी श्रद्धानंद 

Ans:- (b) 


60. निम्न में से किसने कहा था 'अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है'?

(a) लोकमान्य तिलक

(b) स्वामी विवेकानंद

(c) स्वामी दयानंद सरस्वती

(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर 

Ans:- (c) 


61. निम्न में से किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया?

(a) कुलीन जमींदार

(b) नवीन धनाढ्य व्यापारी

(c) शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग

(d) शिक्षित मुसलमान

Ans:- (c) 


62. अलीगढ़ आंदोलन का उद्देश्य था-

(a) भारतीय इस्लाम का उदारीकरण व धार्मिक पुनर्व्याख्या

(b) समाज सुधार व आधुनिक शिक्षा के जरिए भारतीय मुसलमानों का आधुनिकीकरण

(c) a एवं दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


63. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का समर्थन एवं ब्रिटिश पक्षधर अलीगढ़ आंदोलन का विरोध करनेवाला आंदोलन था-

(a) देवबंद आंदोलन

(b) अहल-ए-हदीस

(c) अहल-ए-कुरान

(d) बरेलवी

Ans:- (a) 


64. निम्न में से कौन फेबियन आंदोलन का प्रस्तावक् था

(a) एनी बेसेंट

(b) ए. ओ. ह्यूम

(c) माइकेल मधुसूदन दत्त

(d) आर. पाम दत्त

Ans:- (a) 


65. एम. सी. शीतलवाडवी. एन. राव तथा अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य थे-

(a) स्वराज पार्टी के

(b) ऑल इंडियन नेशनल लिबरल फेडरेशन के

(c) मद्रास लेबर युनियन के

(d) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी के

Ans:- (c) 


66. अहमदिया / कादियानी आंदोलन (1889-90) किसने आरंभ किया था?

(a) मिर्जा गुलाम अहमद

(b) सर सैयद अहमद

(c) रशीद अहमद

(d) हुसैन अहमद

Ans:- (a) 


67. वर्ष 1914 ई. में बम्बई में 'सेवा समिति ब्वॉय स्काउट्स एसोसिएशनकी स्थापना किसने की?

(a) श्रीराम वाजपेयी

(b) कर्नल एच. एस. ऑलकाट

(c) मैडम कामा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


68. 'सिख गुरुद्वारा सुधार अधिनियमकब पारित हुआ?

(a) 1925 में

(b) 1930 में

(c) 1935 में

(d) 1945 में

Ans:- (a) 


69. 'अल हिलालएवं 'अल बलगजर्नल के संपादक थे-

(a) सैयद अहमद खाँ

(b) शिब्ली नोमानी

(c) अबुल कलाम आजाद

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


70. किस आंदोलन के नेता अपने को हजरत मुहम्मद के समकक्ष / बराबर मानते थे और स्वयं को 'मसीह-उल-मौउदकहते थे?

(a) अहमदिया आंदोलन

(b) वहाबी आंदोलन

(c) तायूनी आंदोलन

(d) खिलाफत आंदोलन

Ans:- (a) 


71. रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) वेलुर

(b) वेल्लौर 

(c) वेल्लारी 

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (a) 


72. किस धर्म सुधारक की मृत्यु ग्रेट ब्रिटेन के ब्रिस्टल में हुई?

(a) राजा राममोहन राय 

(b) विवेकानंद

(c) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(d) स्वामी दयानंद

Ans:- (a) 


73. 'पश्चिमी भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का अग्रदूतकिसे कहा जाता है?

(a) एम. जी. राणाडे

(b) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) महात्मा गाँधी

Ans:- (a) 


74. एनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की अध्यक्षा कब बनी?

(a) 1914 में

(b) 1915 में

(c) 1916 में

(d) 1917 में

Ans:- (d) 


75. 'हमारे धर्म रसोईघर में हैं। हमारे भगवान खाना बनाने के बर्तनों में हैं। आज हिन्दू धर्म मत-छुओवाद बन गया है'- यह किसने कहा?

(a) रामकृष्ण परमहंस

(b) स्वामी विवेकानंद

(c) स्वामी दयानंद

(d) स्वामी श्रद्धानंद

Ans:- (b) 


76. 'आधुनिक भारत का प्रथम राष्ट्रवादी कविकिसे माना जाता है?

(a) डेरोजियो

(b) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(c) मैथिलीशरण गुप्त

(d) माइकल मधुसूदन दत्त

Ans:- (a) 


77. किसने जनता को 4 सूत्रीय संदेश- स्वधर्मस्वराज्यस्वदेशी व स्वभाषा-दिया?

(a) ब्रह्म समाज ने

(b) आर्य समाज ने

(c) वेद समाज ने

(d) देव समाज ने

Ans:- (b) 


78. किसने विवेकानंद को 'आधुनिक राष्ट्रीय आंदोलन का आध्यात्मिक पिताकी संज्ञा दी?

(a) सुभाष चन्द्र बोस ने

(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने

(c) महात्मा गाँधी ने

(d) अरविंद घोष ने

Ans:- (a) 


79. भारतीय पुनर्जागरण आंदोलन के पिता कौन थे?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) दयानन्द सरस्वती

(c) श्रद्धानन्द

(d) राजा राममोहन राय 

Ans:- (d) 


80. निम्नलिखित संगठनों में से किसने शुद्धि आंदोलन का समर्थन किया?

(a) आर्य समाज

(b) ब्रह्म समाज 

(c) देव समाज

(d) प्रार्थना समाज

Ans:- (a) 


81. 19वीं सदी की महानतम पारसी समाज सुधारक थे-

(a) सर जमशेदजी

(b) सर रुस्तम बहरामजी

(c) नवलजी टाटा

(d) बहरामजी एम. मालाबारी 

Ans:- (d) 


82. निम्नलिखित में किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी विधेयक (Jury Bill of 1826) का घोर विरोध किया?

(a) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

(b) राजा राम मोहन राय

(c) महादेव गोविन्द रानाडे

(d) राज नारायण बसु 

Ans:- (b) 


83. इनमें किस प्रख्यात समाज सुधारक ने 'ज्ञान योग', 'कर्म योगतथा 'राज योगनामक पुस्तिकायें लिखी?

(a) स्वामी विवेकानंद

(b) राणाडे

(c) राजा राममोहन राय

(d) रामकृष्ण परमहंस 

Ans:- (a) 


84. अलीगढ़ आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था?

(a) मौलाना मजूर एहसान

(b) मौलाना मगजूर अहमद अज्जी

(c) मुहम्मद अली जिन्ना

(d) सैयद अहमद खान 

Ans:- (d) 


85. कूका आंदोलन को किसने संगठित किया?

(a) गुरु रामदास

(b) गुरु नानक

(c) गुरु राम सिंह

(d) गुरु गोविंद सिंह

Ans:- (c) 


86. निम्न में से किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम 'स्वराज्यशब्द का प्रयोग किया और हिन्दी को राष्ट्रभाषा माना?

(a) राजा राममोहन राय

(b) स्वामी दयानंद सरस्वती

(c) स्वामी विवेकानंद

(d) बाल गंगाधर तिलक

Ans:- (b) 


87. 20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होनेवाला आंदोलन था- 

(a) वहाबी

(b) देवबंद 

(c) अलीगढ़ 

(d) अहरार

Ans:- (d) 


88. वर्ष 1870 ई. में कलकत्ता में 'भारतीय सुधार संघ' (Indian Reform Association) की स्थापना किसने की?

(a) केशवचन्द्र सेन

(b) राधाकांत देव

(c) राजा राममोहन राय

(d) रवीन्द्र नाथ टैगोर

Ans:- (a) 


89. रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम था-

(a) गदाधर चट्टोपाध्याय

(b) गौरांग महाप्रभु

(c) नरेन्द्रनाथ दत्त

(d) निमाई पण्डित

Ans:- (a) 


90. रामकृष्ण परमहंस का जन्म स्थान था-

(a) कमारपुकुर गाँवहुगली जिला

(b) नदिया जिला

(c) वर्दवान जिला

(d) 24 परगना

Ans:- (a) 


91. वर्ष 1905 में बंबई में 'भारत सेवक समाज' (The Servants of India Society) की स्थापना किसने की?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले

(b) मदन मोहन मालवीय

(c) महात्मा गाँधी

(d) बाल गंगाधर तिलक

Ans:- (a) 


92. थियोसोफिकल आंदोलन की गतिविधियों को भारत में व्यापक रूप से फैलाने का श्रेय किसे है?

(a) एनी बेसेंट

(b) एच. एस. ऑलकाट

(c) एच. पी. ब्लावत्सकी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


93. वर्ष 1898 में बनारस में 'सेन्ट्रल हिन्दू कॉलेजकी स्थापना किसने कीजिसे बाद में 1916 में मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में परिवर्तित किया

(a) एनी बेसेंट

(b) मैडम भीखाजी कामा

(c) गोपाल कृष्ण गोखले

(d) गोविंद वल्लभ पंत

Ans:- (a) 


94. स्वामी दयानंद सरस्वती के मरणोपरांत आर्य समाज में शिक्षा की पद्धति के प्रश्न पर फूट पड़ गई। पाश्चात्य शिक्षा पद्धति के समर्थक लाला हंसराज एवं लाला लाजपत राय थे। दूसरा दल वैदिक शिक्षा पद्धति का समर्थक था। इस दूसरे दल के नेता थे-

(a) स्वामी श्रद्धानंद

(b) स्वामी विवेकानंद

(c) स्वामी अभयानंद

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


95. वर्ष 1863 ई. में कलकत्ता में 'मोहम्मडन एसोसिएशयनकी स्थापना किसने की?

(a) अब्दुल लतीफ

(b) सैयद अमीर अली

(c) सैयद अहमद खाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


96. शिकागो विश्व चर्म पार्लियामेंट जिसमें विवेकानंद ने भाग लिया थाका आयोजन हुआ-

(a) सितंबर 1890 में

(b) सितंबर 1891 में

(c) सितंबर 1892 में

(d) सितंबर 1893 में

Ans:- (d) 


97. शारदा अधिनियम (1929) के अन्तर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी

(a) 12 एवं 16 

(b) 14 एवं 18 

(c) 15 एवं 21 

(d) 16 एवं 22

Ans:- (b) 


98. किसे 'भारत का प्रथम आधुनिक व्यक्तिमाना जाता है?

(a) नाना साहेब

(b) स्वामी विवेकानंद

(c) राजा राममोहन राय

(d) ए. ओ. ह्यूम 

Ans:- (c) 


99. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरानराष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन (नेशनल सोशल कॉन्फ्रेरेन्स) का गठन किया गया था। इसके गठन के लिए उत्तरदायी कारण था-

(a) बंगाल क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक सुधार समूह/संगठन किसी एक मंच पर एकत्रित होकर व्यापक हित में माँग-पत्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते थे

(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने कार्यक्रम में सामाजिक सुधारों को नहीं रखना चाहती थी। इसीलिए प्रस्तुत उद्देश्य के लिए उसने अलग से संगठन बनाने का सुझाव दिया

(c) बहरामजी मालाबारी और एम. जी. रानाडे ने यह निश्चय किया कि देश के समस्त सामाजिक सुधार समूहों को एक संगठन के अंतर्गत लाया जाय

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)