COMPUTER GK


376. कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है?

(A) स्मृति

(B) कुंजी

(C) सी. पी. यू.

(D) हार्ड डिस्क

Ans:- (C)


377. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है?

(A) बाइट

(B) मिलीमीटर

(C) बिट

(D) मीटर

Ans:- (C)


378. कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आँकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता है?

(A) डिस्क

(B) चुम्बकीय टेप

(C) a एवं b दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


379. सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते हैं?

(A) बहुत अधिक कीमत

(B) वातानुकूलन की समस्या

(C) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार

(D) बहुआयामी उपयोग

Ans:- (C)


380. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?

(A) द्विआधारी अंक पद्धति

(B) अनुरूप गणना पद्धति

(C) दशमलव अंक पद्धति

(D) इनमें कोई नहीं

Ans:- (A)


381. ई-मेल (E-mail) का फुल फॉर्म क्या है?

(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल

(B) इलेक्ट्रिक मेल

(C) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मेल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


382. अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है?

(A) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश

(B) BASIC

(C) कोई भी भाषा

(D) इनमें कोई नहीं

Ans:- (A)


383. कम्प्यूटर ग्रिड होता है?

(A) कम्प्यूटर का एक हार्डवेयर घटक

(B) एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुड़े होते हैं

(C) सुपर कम्प्यूटर का एक आदि प्रारूप

(D) नाभिकीय अनुसंधान हेतु दीर्घ हैड्रान संघट्टनी का एक हार्डवेयर घटक

Ans:- (B)


384. विण्डोज (Windows) सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया?

(A) एप्पल द्वारा

(B) IBM द्वारा

(C) विप्रो द्वारा

(D) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा

Ans:- (D)


385. ओरेकल (Oracle) है?

(A) एक प्रचालन तंत्र

(B) शब्द संसाधाक सॉफ्टवेयर

(C) डेटाबेस सॉफ्टवेयर

(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Ans:- (C)


386. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रोप्राइटरी ऑपरेटिंग सिस्टम है?

(A) React OS

(B) Ubuntu

(C) Free BSD

(D) Windows 7

Ans:- (D)


387. 'कम्प्यूटर का जनक' किसे कहा जाता है?

(A) लॉर्ड वैलिंगटन

(B) जैक किलबी

(C) बिल गेट्स

(D) चार्ल्स बैबेज

Ans:- (D)


388. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है?

(A) प्रिन्टर

(B) कुंजी पटल

(C) सी. पी. यू.

(D) हार्ड डिस्क

Ans:- (C)


389. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है?

(A) FORTRAN

(B) PASCAL

(C) COBOL

(D) C++

Ans:- (C)


390. निम्नलिखित में कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?

(A) पेजमेकर

(B) वर्ड स्टार

(C) एम.एस. वर्ड

(D) उपर्युक्त में सभी

Ans:- (D)


391. वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है?

(A) मोडेम

(B) मॉनीटर

(C) माउस

(D) ओ.सी.आर.

Ans:- (A)


392. वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं?

(A) ग्राफिक्स

(B) वीडियो क्लिप्स

(C) वीडियो मैसेज

(D) ये सभी

Ans:- (D)


393. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है?

(A) सं.रा.अ.

(B) रूस

(C) जापान

(D) ब्रिटेन

Ans:- (A)


394. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस (Computer Literacy Day) कब मनाया जाता है?

(A) 1 दिसम्बर

(B) 22 दिसम्बर

(C) 2 दिसम्बर

(D) 19 दिसम्बर

Ans:- (C)


395. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है?

(A) एनीयक

(B) डीप

(C) सिद्धार्थ

(D) परम

Ans:- (A)


396. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) है?

(A) माइक्रोचिप निर्माण करने की एक संस्था

(B) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था

(C) माइक्रोइंजीनियरिंग वाली एक संस्था

(D) कम्प्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था

Ans:- (B)


397. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं?

(A) बिल गेटस

(B) सबीर भाटिया

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

Ans:- (A)


398. www का पूर्ण रूप है?

(A) वर्ल्ड वाइड वेब

(B) वेब वर्किंग विन्डो

(C) विन्डो वर्ल्ड वाइड

(D) वर्ल्ड वर्किंग वेब

Ans:- (D)


399. कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करती है?

(A) हार्डवेयर के पुराने पड़ने से

(B) सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से

(C) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans:- (C)


400. NASA द्वारा विकसित सर्वाधिक तेज सुपर कम्प्यूटर है?

(A) कल्पना चावला

(B) कोलम्बिया

(C) ब्लू जीन

(D) परम

Ans:- (B)