COMPUTER GK


351. मेगाबाइट (Mega Byte) में मापते हैं?

(A) भूकम्प की तीव्रता

(B) जनसंख्या घनत्व

(C) शक्ति व्यय की क्षमता

(D) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता

Ans:- (D)


352. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है?

(A) बाइट

(B) बग

(C) घन मीटर

(D) बिट

Ans:- (A)


353. 1 किलोबाइट (KB) होता है बराबर?

(A) 1,00,000 बाइट्स के

(B) 1,024 बाइट्स के

(C) 10,000 बाइट्स के

(D) 1,000 बाइट्स के

Ans:- (B)


354. कम्प्यूटर आँकड़ों में अशुद्धि को कहा जाता है?

(A) चिप

(B) बाइट

(C) बिट

(D) बग

Ans:- (D)


355. मेमोरी (Memory) शब्द किससे संबंधित है?

(A) लॉजिक से

(B) कंट्रोल से

(C) इनपुट से

(D) स्टोरेज से

Ans:- (D)


356. सिम (SIM) का पूरा रूप है?

(A) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल

(B) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन

(C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन

(D) सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूल

Ans:- (A)


357. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?

(A) मापन

(B) विद्युत्

(C) लॉजिकल

(D) गणना

Ans:- (D)


358. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर (Printer) है?

(A) लेजर प्रिन्टर

(B) जेट प्रिन्टर

(C) थर्मल प्रिन्टर

(D) डेजी ह्वील प्रिन्टर

Ans:- (A)


359. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?

(A) BASIC

(B) COBOL

(C) FORTRAN

(D) PASCAL

Ans:- (C)


360. पद एम. बी. (MB) का प्रयोग किया जाता है?

(A) मैग्नेटिक बिट्स के लिए

(B) मेगा बाइट्स के लिए

(C) मेगा बिट्स के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


361. कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिये उपयोगी है?

(A) व्यावसायिक कार्य

(B) ग्राफिक कार्य

(C) वैज्ञानिक कार्य

(D) इनमें कोई नहीं

Ans:- (A)


362. एक पेन ड्राइव (Pen Drive) है?

(A) एक स्थिर द्वितीय भंडारण एकक

(B) एक चुंबकीय भंडारण एकक

(C) एक हटाये जाने वाली द्वितीय भंडारण एकक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


363. प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है?

(A) FORTRAN

(B) PASCAL

(C) COBOL

(D) BASIC

Ans:- (A)


364. किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेन्टेशन संभव है?

(A) FORTRAN

(B) COBOL

(C) PASCAL

(D) C++

Ans:- (B)


365. FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को 'नींव का पत्थर' कहा जाता है?

(A) C++

(B) BASIC

(C) COBOL

(D) इनमें कोई नहीं

Ans:- (B)


366. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए किस प्रोग्रामन भाषा का प्रयोग किया जाता है?

(A) BASIC

(B) FORTRAN

(C) COBOL

(D) PASCAL

Ans:- (B)


367. BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है?

(A) वाणिज्यिक कार्यों के लिए

(B) वैज्ञानिक गणना हेतु

(C) बच्चों को सिखाने हेतु

(D) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु

Ans:- (D)


368. भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है, व निष्पादित करता है, कहलाती है?

(A) अमरीकन भाषा

(B) मशीनी भाषा

(C) गुप्त/प्रच्छन्न भाषा

(D) इनमें कोई नहीं

Ans:- (B)


369. भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था

(A) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली

(B) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु

(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता

(D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली

Ans:- (B)


370. निम्न में से कोनसा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है?

(A) फायरफॉक्स

(B) सफारी

(C) गूगल प्लस

(D) क्रोम

Ans:- (C)


371. निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है?

(A) गूगल प्लस

(B) फेसबुक

(C) ऑरकुट

(D) जीमेल

Ans:- (D)


372. ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ है?

(A) हाई लेवल लैंग्वेज को लो लेवल लैंग्वेज में बदलना

(B) प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है

(C) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव जिस तरह ऑपरेट करती है

(D) एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के काम करने का तरीका

Ans:- (B)


373. विंडोज में निम्न में से कौन-सी माउस तकनीक का प्रयोग नहीं होता है?

(A) Lifting

(B) Dragging

(C) Double Clicking

(D) Clicking

Ans:- (A)


374. विंडोज में खुले हुए प्रोग्राम्स के बीच में अदला-बदली के लिए किसका प्रयोग होता है?

(A) Alt + Tab

(B) Ctrl + Tab

(C) Shift + Tab

(D) Shift + Alt

Ans:- (B)


375. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?

(A) हरमन होलोरिथ

(B) चार्ल्स बैबेज

(C) ब्लेज पास्कल

(D) वॉन न्यूमान

Ans:- (D)