COMPUTER GK


326. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ?

(A) अमेरिका

(B) भारत

(C) यूनान

(D) चीन

Ans:- (D)


327. चिंहात्मक डाटा (Alphanumeric Data) में प्रयोग किया जाता है?

(A) चिन्हों का

(B) अंको का

(C) अक्षरों का

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)


328. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था?

(A) चार्ल्स बैबेज

(B) जोसेफ मेरी

(C) जॉन माउक्ली

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


329. विंडोज एक्सप्लोरर के एक पेन से दूसरे पेन में जाने के लिए कौन-सी की का इस्तेमाल होता है?

(A) F1

(B) F2

(C) F3

(D) F6

Ans:- (D)


330. डेस्कटॉप पर आने के लिए शॉर्टकट कुंजी है?

(A) Windows Key + E

(B) Windows Key + W

(C) Windows Key + D

(D) Ctrl + O

Ans:- (D)


331. विंडोज + एल की का प्रयोग होता है?

(A) डेस्कटॉप लॉक करने के लिए

(B) शटडाउन

(C) रिस्टार्ट

(D) लॉग ऑफ़

Ans:- (A)


332. रिबूट की शॉटकट कुंजी क्या है?

(A) Ctrl + Alt + Del

(B) Ctrl + B + T

(C) Ctrl + C

(D) Ctrl + X

Ans:- (A)


333. स्टार्ट मेन्यू को खोलने का शॉर्टकट है?

(A) Window Logo

(B) Window Logo + @

(C) Window Logo + M

(D) Window Logo + F

Ans:- (A)


334. Windows 10 को किस वर्ष लॉन्च किया गया था?

(A) 2012

(B) 2014

(C) 2015

(D) 2013

Ans:- (C)


335. Cortana का नाम एक चरित्र के नाम पर रखा गया है, जो निम्न वीडियो गेम श्रृंखला में है?

(A) Final Fantasy

(B) Table

(C) Halo

(D) Destiny

Ans:- (C)


336. Windows 10 संबंध विंडोज के किस परिवार से है?

(A) Windows AP

(B) Windows NET

(C) Windows NT

(D) Windows 9X

Ans:- (C)


337. Windows 10 में नए अंतर्निहित ब्राउजर का नाम क्या है?

(A) Super Internet Explorer Pro

(B) Opera

(C) Edge

(D) Cortana

Ans:- (C)


338. फोल्डर व फाइलों के प्रबंध में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे?

(A) Explorer

(B) Office

(C) Control Panel

(D) Accessories

Ans:- (A)


339. विंडोज शटडाउन विकल्प पॉप-अप करने की शॉटकट कुंजी क्या है?

(A) Ctrl + F4

(B) Ctrl + Shift + F4

(C) Alt + F4

(D) Win + F4

Ans:- (C)


340. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध विंडोज डेस्कटॉप पेन नहीं है?

(A) सिस्टम ट्रे

(B) टास्क बार

(C) मेन्यू बार

(D) क्विक लॉन्च टूलबार

Ans:- (A)


341. निम्नलिखित में से कौन-सी विंडोज की एक वैध फाइल सिस्टम नहीं है?

(A) NTFS

(B) exFAT

(C) FAT8

(D) FAT32

Ans:- (C)


342. प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लू-प्रिन्ट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?

(A) हरमन होलोरिथ

(B) चार्ल्स बैबेज

(C) ब्लेज पास्कल

(D) विलियम बुरोस

Ans:- (B)


343. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर का आविष्कार कब हुआ?

(A) 1946 ई. में

(B) 1950 ई. में

(C) 1960 ई. में

(D) 1965 ई. में

Ans:- (A)


344. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है?

(A) सॉफ्टवेयर

(B) हार्डवेयर

(C) फर्मवेयर

(D) ह्यूमनवेयर

Ans:- (B)


345. कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या चिप में दज) सामग्री को कहा जाता है?

(A) सॉफ्टवेयर

(B) हार्डवेयर

(C) नेटवर्क

(D) फर्मवेयर

Ans:- (A)


346. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है?

(A) सी. पी. यू.

(B) की -बोर्ड

(C) डिस्क

(D) प्रिंटर

Ans:- (A)


347. माइक्रो प्रोसेसर के आविष्कारक का नाम है/हैं?

(A) रॉबर्ट नोयस

(B) गार्डन मूर

(C) a एवं b दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


348. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है?

(A) चार्ल्स बैबेज ने

(B) जे. एस. किल्बी ने

(C) सी. वी. रमन ने

(D) रॉबर्ट नायक ने

Ans:- (B)


349. संगणकों (Computers) में आई. सी. चिप प्रायः बने होते हैं?

(A) सिलिकन के

(B) लेड के

(C) क्रोमियम के

(D) सोने के

Ans:- (A)


350. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?

(A) आयरन ऑक्साइड

(B) फॉस्फोरस पेटाक्साइड

(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड

(D) सोडियम पेरोक्साइड है

Ans:- (A)