COMPUTER GK


301. एंड्रॉइड क्या है?

(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(B) मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

(C) प्रोग्रामिंग भाषा

(D) डाटाबेस सिस्टम

Ans:- (B)


302. अक्टूबर 2003 में किस कंपनी ने एंड्रॉइड का विकास शुरू किया था?

(A) गूगल

(B) नोकिया

(C) एंड्रॉइड Inc

(D) ऐप्पल

Ans:- (C)


303. जुलाई 2005 में किस कंपनी ने एंड्रॉइड Inc का लगभग 5 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया था?

(A) नोकिया

(B) माइक्रोसॉफ्ट

(C) एपल

(D) गूगल

Ans:- (D)


304. एंड्राइड के नए वर्जन Android 8.0 का नाम क्या है?

(A) ऑरेंज

(B) किटकैट

(C) नोगट

(D) ओरियो

Ans:- (D)


305. भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था

(A) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता

(B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु

(C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर

(D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली

Ans:- (A)


306. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है?

(A) डाटा को उपयोगी बनाना

(B) डाटा संग्रहण

(C) डाटा को सजाना

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (A)


307. सबसे तेज कंप्यूटर होता है?

(A) सुपर कंप्यूटर

(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर

(C) माइक्रो कंप्यूटर

(D) मिनी कंप्यूटर

Ans:- (A)


308. IMAC एक प्रकार का है

(A) प्रोसेसर

(B) प्रोग्राम

(C) रजिस्टर

(D) मशीन

Ans:- (D)


309. वेबसाइट नाम में में http क्या है?

(A) वेबसाइट का नाम

(B) प्रोटोकॉल

(C) टॉप लेवल डोमेन

(D) होस्ट

Ans:- (B)


310. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?

(A) मापन

(B) गणना

(C) विद्युत

(D) लॉजिकल

Ans:- (B)


311. भारत द्वारा निर्मित सुपर कंप्यूटर है-

(A) येन्हा 3

(B) जे 8

(C) परम 10000

(D) T3A

Ans:- (C)


312. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर है?

(A) सिद्धार्थ

(B) डीप

(C) परम

(D) एनीयक

Ans:- (D)


313. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नही करता है?

(A) आउटपुटिंग

(B) इनपुटिंग

(C) अंडर स्टैंडिंग

(D) कंट्रोलिंग

Ans:- (C)


314. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?

(A) प्रथम पीढ़ी

(B) द्वितीय पीढ़ी

(C) तृतीय पीढ़ी

(D) चतुर्थ पीढ़ी

Ans:- (D)


315. निम्न में से कोनसा इनपुट डिवाइस है?

(A) प्रिंटर

(B) सर्वर

(C) कीबोर्ड

(D) मॉनिटर

Ans:- (C)


316. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है?

(A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता

(B) बुद्धिहिन

(C) विविधता

(D) गोपनीयता

Ans:- (B)


317. बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है?

(A) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस

(B) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर

(C) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स

(D) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड

Ans:- (A)


318. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है?

(A) सी. वी. रमन ने

(B) चार्ल्स बैबेज ने

(C) जे. एस. किल्बी

(D) रॉबर्ट नायक ने

Ans:- (C)


319. इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है?

(A) प्रिंटर

(B) फाइल

(C) प्रिंट आउट

(D) पाथ

Ans:- (B)


320. ईथरनेट संबंधित है?

(A) RAN

(B) LAN

(C) MAN

(D) WAN

Ans:- (B)


321. निम्न में से कौन डेटाबेस से सम्बंधित है?

(A) MS Word

(B) MS Excel

(C) Notepad

(D) MS Access

Ans:- (D)


322. दचिगाम राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य रूप से पाया जाता है?

(A) बाघ

(B) हाथी

(C) तेंदुआ

(D) कोबरा

Ans:- (C)


323. फ़ाइल एक्सटेंशन .avi संबंधित है?

(A) म्यूजिक

(B) वीडियो

(C) इमेज

(D) डॉक्युमेंट्स

Ans:- (B)


324. कम्पयूटर कौनसी भाषा पर कार्य करता है

(A) कोबोल भाषा

(B) मशीनी भाषा

(C) फोरट्रान भाषा

(D) बेसिक भाषा

Ans:- (B)


325. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है

(A) i7

(B) Android

(C) Celeron

(D) Dual Core

Ans:- (B)